PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

मॉडलिंग क्ले (Modeling clay) कई अलग-अलग फॉर्म में आती है, जिसमें पॉलीमर (polymer) और सेल्फ-हार्डनिंग (self-hardening) के नाम भी शामिल है, जिन्हें अक्सर बर्तन, ज्वेलरी और क्राफ्ट के जैसे मजेदार प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आप बस पॉलीमर क्ले को अवन में हार्ड करके या फिर क्ले को एयर ड्राय में रखकर उसे खुद से हार्ड होने देकर आसानी से अपने मॉडलिंग क्ले प्रोजेक्ट को पूरा कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

पॉलीमर क्ले को बेक करना (Baking Polymer Clay)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके मॉडल में एयर पॉकेट हैं, तो एक सुई का इस्तेमाल करके फिर से उसमें वेंट होल करें: ऐसे मॉडल्स जिनमें एयर के पॉकेट बंद होते हैं, उनमें अवन में होने वाले टेम्परेचर चेंज की वजह से होने वाली क्रेकिंग या दरार को रोकने के लिए वेंट होल होते हैं। जब तक कि आप अंदर के एयर पॉकेट तक नहीं पहुँच जाते, तब तक सुई की मदद से क्ले पर छेद करें। [१]
    • अगर आपके मॉडल में एयर पॉकेट नहीं हैं, तो फिर वेंट होल करने के बारे में चिंता न करें!
    • सही तरह से हवा का प्रवाह रहने की पुष्टि के लिए हर पॉकेट के लिए कम से कम एक छेद करें।
    • जैसे, जानवरों वाले ज़्यादातर क्ले मॉडल्स में उन्हें हल्का बनाने के लिए उनके अंदर एक एयर पॉकेट होता है। इसके साथ ही, इयरिंग्स और पेंडेंट्स के जैसी ज्वेलरी में एयर पॉकेट्स हो सकते हैं, खासतौर से अगर ये एक बहुत जटिल या मुश्किल टाइप के पीस हों।

    एक बात का ध्यान रखें कि कुछ तरह की क्ले, जैसे कि ऑयल-बेस्ड मॉडलिंग क्ले को हार्ड करना नहीं किया जा सकता है, इसलिए आप जिस क्ले का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसकी पैकेजिंग को देखकर चेक करें कि उसमें ऐसा किया जा स्ल्ता है या नहीं!

  2. बेकिंग टेम्परेचर का पता करने के लिए पैकेज पर दिए डाइरैक्शन को पढ़ें: ज़्यादातर ब्रांड पर उनके पैकेज पर टेम्परेचर की मात्रा लिखी रहती है, जिसकी रेंज 212.5 से 300 °F (100.3 से 148.9 °C) के बीच में रह सकती है। एक बार उसकी पैकेजिंग को देखकर चेक करें कि बेकिंग टेम्परेचर क्ले की मोटाई के हिसाब से बदलता है या नहीं और साथ ही अवन पर टेम्परेचर सेट करें। [२]
    • अगर आप एक मॉडल के लिए क्ले की अलग-अलग ब्रांड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर आप जिस क्ले को सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं, उसी की डाइरैक्शन को फॉलो करें। अगर आप अभी भी श्योर नहीं हैं, तो फिर टेम्परेचर को 265 °F (129 °C) पर सेट करें।
  3. Watermark wikiHow to मॉडलिंग क्ले को ठोस करें (Harden Modeling Clay)
    जब अवन गरम हो जाए, तब अपने क्ले के मॉडल को अवन-सेफ सिरेमिक के पीस पर रखें। आप चाहें तो बेकिंग डिश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं या फिर एक सिरेमिक टाइल भी यूज कर सकते हैं। [३]
    • सिरेमिक हीट को अच्छी तरह से रोकता है और अवन के डोर के खुले रहने पर टेम्परेचर को बहुत तेजी से बदलने से रोक लेता है।
    • मेटल या ग्लास का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि इनका टेम्परेचर बहुत ज्यादा बदलता है।
  4. पेंटिंग या ग्लेजिंग के तुरंत बाद क्ले को बेक करें: पॉलीमर क्ले को पेंट करने के बारे में एक सबसे अच्छी बात ये है कि ये क्ले को बेक करने से पहले पेंट को सूखने नहीं देती है। जैसे ही आप मॉडल पर पेंट के एक या दो कोट पूरे कर लें, अवन को चालू करें और बेकिंग के लिए तैयार करें।
    • ग्लेज या पेंट एड करने की वजह से आपके मॉडल के लिए बेकिंग टाइम भी बढ़ जाएगा। आमतौर पर, पेंट के हर एक कोट या ग्लेज के लिए, बेकिंग टाइम में 3 से 5 मिनट एड कर दें।
  5. क्ले की ज़्यादातर ब्रांड के लिए करीब 10 से 30 मिनट तक बेक करने की जरूरत होती है, जो क्ले की मोटाई और कलर के ऊपर डिपेंड करता है। एक आम नियम की तरह, हर 1 4  in (0.64 cm) की मोटाई के लिए क्ले के पैकेज पर दिए टाइम के अनुसार उसे उतने ही समय के लिए बेक करें। [४]
    • जैसे, अगर पैकेज पर 15 मिनट बेक करने का लिखा है और आपकी क्ले 1 2  in (1.3 cm) मोटी है, तो अपनी क्ले को 30 मिनट के लिए बेक करें।
    • अगर आप से पैकेजिंग खो गई है, तो अच्छा होगा कि आप 30 से 40 मिनट के लिए, बहुत कम टेम्परेचर पर बेक करना सेफ रहता है।
  6. क्ले के बेक होते समय एक बड़े बाउल में बर्फ और पानी भरें: एक बड़ा कुकिंग पॉट या बाल्टी लें, जिसमें आपका क्ले मॉडल फिट आ सके। फिर, उसमें बर्फ का पानी भरें, जिसमें वॉटर डिस्प्लेस्मेंट के लिए करीब 2 inches (5.1 cm) की जगह छोड़ें।
    • आपको क्ले को पूरा पानी में डुबोए रखना है, इसलिए कोशिश करें कि जहां तक हो सके एक बड़े बर्तन का ही इस्तेमाल करें।
  7. क्ले को अवन से निकालें और उसे तुरंत पानी में डालें: जैसे ही क्ले का बेकिंग टाइम पूरा हो जाए, एक स्पेचुला की मदद से उसे सिरेमिक से अलग करें। मॉडल को आराम से बर्तन से ट्रांसफर करें और उसे ज्यादा बेक होने से रोकने के लिए कम से कम 30 सेकंड के लिए आइस बाथ में डुबोए रखें। फिर अपने हाथों से या फिर चिमटे की मदद से आराम से मॉडल को निकालें।
    • जब आप क्ले को अवन ए निकालेंगे, तब ये बाहर से थोड़ी सॉफ्ट रहेगी और चिमटे के जैसे कुछ टूल्स की वजह से गरम क्ले पर नहीं और लाइन जैसी छोड़ सकते हैं। क्ले का इस्तेमाल केवल क्ले को आइस बाथ से बाहर निकालने के लिए करें, न कि आइस बाथ में डालने के लिए।
    • अगर आप मॉडल को ट्रांसफर करने को लेकर श्योर नहीं हैं, तो जब क्ले सिरेमिक में ही हो, तभी उसे डुबोकर देखें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

सेल्फ-हार्डनिंग क्ले को सुखाना (Drying Self-Hardening Clay)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्ले को एक सूखी, अच्छी हवादार जगह में रखें और उसे जरा भी टच न करें। हर 4 से 6 घंटे के बाद, क्ले में क्रेक या पपड़ी बन के उखड़ने की जांच करते जाएँ और सुनिश्चित करें कि क्ले ठोस हो रही है। सूखने का टाइम अलग भी हो सकता है, जो क्ले की मोटाई और हवा में मौजूद नमी के ऊपर निभर करेगा, लेकिन ज्यादातर टाइप की क्ले 72 घंटे के अंदर तक पूरी सूख जाती हैं। [५]
    • अगर 12 घंटे के बाद आपकी क्ले हार्ड नहीं हो रही है, तो फिर क्ले के ऊपर एक हेयर ड्रायर से हवा डालकर टेम्परेचर को बढ़ाने की कोशिश करें या फिर उसे अवन में सबसे कम टेम्परेचर पर करीब 1 से 2 घंटे के लिए रखें। क्ले को बीच-बीच में चेक करते जाएँ।
  2. Watermark wikiHow to मॉडलिंग क्ले को ठोस करें (Harden Modeling Clay)
    सूखने की प्रोसेस के दौरान दिखने वाले किसी भी क्रेक बगैरह को रिपेयर करें: क्ले के सूखने के दौरान आपको शायद उस पर छोटे-छोटे क्रेक्स या डेंट्स बनते दिखाई देंगे, जो कि उस पर पहले नहीं थे। इन्हें स्मूद करने के लिए, अपनी उँगलियों को एक ग्लास साफ पानी में सुबोएँ और दिए अपनी उँगलियों को उन जगहों पर चलाकर कुछ बार इसे स्मूद कर लें। [६]
    • अगर आपको सूखने की प्रोसेस के दौरान कोई भी बड़ी दरार दिखना शुरू हो रही है, तो आपको क्ले को बिगाड़ के अपने प्रोजेक्ट के ऊपर फिर से काम करना होगा। इसमें क्ले में थोड़ा सा पानी मिलाना और फिर उसे एक प्लास्टिक के बैग में कुछ 10 मिनट के लिए रखना शामिल है। फिर क्ले को गूँधें और जब तक वो काम करने लायक न बन जाए, तब तक उसमें थोड़ा-थोड़ा सा पानी एड करते जाएँ।
  3. Watermark wikiHow to मॉडलिंग क्ले को ठोस करें (Harden Modeling Clay)
    अगर आपका क्ले मॉडल मल्टीडाइमैन्शनल है, जैसे कि एक पॉट या फिर ज्वेलरी का एक पीस है, तो पीस को पलटकर उसके नीचे के भाग को भी सूखने का मौका दें। सूखने की प्रोसेस के आधे समय के बाद आप ऐसा करेंगे, जो कि आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली क्ले के ऊपर डिपेंड करेगा। [७]
    • क्ले को हैंडल करते समय, बहुत सावधानी रखें। अगर जरूरत न हो तो, इसे ज्यादा देर के लिए टच करने से बचें।
  4. क्ले पर पेंट करने से पहले उसके ठोस होने का इंतज़ार करें: क्ले पर कलर या डिजाइन एड करना आसान है। बस क्ले के सूखने का इंतज़ार करें और एक्रिलिक या टेम्पेरा पेंट लगाने के लिए पेंटब्रश का इस्तेमाल करें। फिर, पेंट को सूखने के लिए 24 घंटे तक रखें और क्ले के ऊपर सीलेंट पेंट करके या स्प्रे करके पेंट को प्रोटेक्ट करें। [८]
    • जैसे, अगर आप क्ले पॉट पर एक जटिल डिजाइन बना रहे हैं, तो आप एक पतले, बारीक पेंटब्रश का इस्तेमाल करेंगे और पेंट के सूखने के बाद पूरे पॉट को सील करेंगे।

सलाह

  • क्ले बेक करते समय, अवन के डोर को खोलने से बचें। ऐसा करने से हीट बाहर निकल सकती है या फिर टेम्परेचर में अचानक आने वाले बदलाव की वजह से क्ले पर दरारें पड़ सकती हैं।
  • धैर्य रखें! कुछ ब्रांड के लिए, क्ले को पूरा हार्ड होने में 72 घंटे तक का समय लग जाता है। इस समय के दौरान अगर आप इसे टच करेंगे या फिर कहीं और ले जाएंगे, तो आपकी मेहनत को बर्बाद होने का रिस्क रहेगा।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,५५० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?