PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपको कभी अपने कंप्यूटर डिस्प्ले (display) को पलट कर उल्टा करने की ज़रूरत पड़ी है? शायद आपको ग्राफ़िक्स (graphics) को किसी दूसरे एंगल से देखने की ज़रूरत पड़ी हो, या आपको अजीब तरीके से माउंट (mount) की गई स्क्रीन को देखने के लिए एडजस्ट (adjust) करने की ज़रूरत पड़ी हो। या आप अपने किसी सहकर्मी से शरारत करना चाहते हों। चाहे जो भी मामला हो, कंप्यूटर स्क्रीन को उल्टा करना आसान है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

विंडोज़ (Windows)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके पास इंटेल ग्राफ़िक्स अडाप्टर हो तब अपने स्क्रीन को रोटेट (rotate) करने के लिए की-बोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल कर सकते हैं। निम्न शॉर्टकट्स का इस्तेमाल करके देखिये। अगर ये काम न करें, तब रोटेट करने के निर्देशों को पढ़िये।
    • Ctrl + Alt + – स्क्रीन को पलट कर उल्टा करिए।
    • Ctrl + Alt + – स्क्रीन को दाईं ओर 90° रोटेट करिए।
    • Ctrl + Alt + – स्क्रीन को बाईं ओर 90° रोटेट करिए।
    • Ctrl + Alt + – स्क्रीन को स्टैण्डर्ड ओरिएंटेशन (standard orientation) पर वापस ले जाइए।
  2. अगर आपके शॉर्टकट्स काम नहीं कर रहे होंगे, आप स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन या डिस्प्ले प्रॉपर्टीज़ विंडो में स्क्रीन को रोटेट कर सकते हैं। डेस्क टॉप पर राइट-क्लिक करके और "स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन" चुन कर, या "प्रॉपर्टीज़" चुन कर और फिर डिस्प्ले टैब (केवल एक्सपी पर) क्लिक करके आप इस विंडो को खोल सकते हैं।
    • आप अपने स्क्रीन को किस तरह डिस्प्ले कराना चाहते हैं यह चुनने के लिए "ओरिएंटेशन" ड्रॉप डाउन मेन्यू का इस्तेमाल करिए। अगर आप कुछ ही सेकंडों में परिवर्तनों को स्वीकार नहीं करेंगे, तब वह वापस डिफ़ौल्ट सेटिंग पर स्विच कर जाएगा।
  3. स्क्रीन रोटेट करने की प्रक्रिया आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ग्राफ़िक कार्ड पर निर्भर करेगी, और आपका ग्राफ़िक्स कार्ड ड्राइवर शायद विंडो के रोटेशन नियंत्रणों को ओवरराइड (override) कर रहा होगा। ग्राफ़िक्स कार्ड की ऐसी जानकारी से आपके लिए रोटेशन नियंत्रकों के बारे में जानने में आसानी हो जाएगी।
    • Win + R दबाइए और dxdiag टाइप करिए। इससे DirectX Diagnostic Tool खुल जाएगा।
    • Display टैब पर क्लिक करिए। अगर आपके पास NVIDIA कार्ड इन्स्टाल किया हुआ हो, तब अगला चरण देखिये। अगर आपके पाद AMD/ATI कार्ड इन्स्टाल किया हुआ हो, तब चरण 5 देखिये।
  4. अगर आपके पास NVIDIA ग्राफ़िक्स कार्ड हो, तब आप स्क्रीन को रोटेट करने के लिए NVIDIA कंट्रोल पैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास AMD/ATI कार्ड हो, तब अगले चरण की ओर बढ़ जाइए।
    • डेस्कटॉप पर राइट क्लिक करिए और "NVIDIA Control Panel" चुन लीजिये।
    • "Display" कैटेगरी में बाएँ मेन्यू में "Rotate display" चुनिये।
    • आप जिस डिस्प्ले को रोटेट करना चाहते हैं, उसे चुन लीजिये।
    • वह ओरिएंटेशन चुनिये जिसका इस्तेमाल आप डिस्प्ले द्वारा करवाना चाहते हैं, या एक बार में 90° रोटेट करने के लिए बटन काइस्तेमाल करिए।
  5. अगर आपके पास AMD या ATI ग्राफ़िक्स कार्ड हो तब आप स्क्रीन रोटेट करने के लिए कैटालिस्ट कंट्रोल सेंटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। [१]
    • डेस्कटॉप पर राइट क्लिक करिए और "Catalyst Control Center" को चुन लीजिये।
    • "Common Display Tasks" के अंतर्गत "Rotate Desktop" चुनिये। अगर आपको यह विकल्प न दिखाई पड़े, तब आपको अपने ड्राइवर्स को अपडेट करना होगा (अगला चरण देखिये)।
    • ड्रॉप डाउन मेन्यू में से उस डिस्प्ले को चुन लीजिये जिसे आप रोटेट करना चाहते हैं।
    • वह ओरिएंटेशन चुन लीजिये जिसे आप चाहते हों कि वह डिस्प्ले पर दिखे।
  6. अगर आप डिस्प्ले रोटेट न कर पा रहे हों, तब अपने ड्राइवर्स को अपडेट करिए: अधिकतर, आप अपने डिस्प्ले को, खराब या पुराने ड्राइवर्स के कारण रोटेट नहीं कर पाते हैं। लेटेस्ट (latest) ड्राइवर्स पर अपडेट करने से सामान्यतः यह विकल्प रेस्टोर (restore) हो जाता है, और शायद इससे आपका काम और भी अच्छी तरह से होने लगेगा।
    • अपने ग्राफ़िक्स कार्ड निर्माता के आधार पर, NVIDIA अथवा AMD वेबसाइट पर जाइए: अगर आपको पक्की जानकारी न हो तब DirectX Diagnostic Tool (चरण 3 देखिये) का इस्तेमाल करिए।
    • ग्राफ़िक्स कार्ड के लिए, वेबसाइट द्वारा अपने कंप्यूटर को स्कैन कराने के लिए ऑटो डिटेक्ट टूल को रन (run) करिए। अपने मॉडेल के लिए सीधे खोज करने के लिए आप DirectX Diagnostic Tool से प्राप्त जानकारी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • लेटेस्ट ड्राइवर्स को डाउनलोड और इन्स्टाल करिए। इन्स्टालर स्वतः आपके पुराने ड्राइवर्स को हटा देगा और अद्यतन वर्ज़न्स को इन्स्टाल कर देगा। अधिकांश यूज़र्स इन्स्टालर को अपनी डिफ़ौल्ट सेटिंग्स पर छोड़ सकते हैं।
    • डिस्प्ले को फिर से रोटेट करने का प्रयास करिए। लेटेस्ट ड्राइवर्स इन्स्टाल हो जाने के बाद, अपने डिस्प्ले को रोटेट करने की इनमें से किसी न किसी विधि का उपयोग तो कर ही सकेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

मैक ओएस एक्स (Mac OS X)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप Mavericks (10.9) या उसके पहले वाला इस्तेमाल कर रहे होंगे, तब आप अपने मैक से बलपूर्वक किसी भी कनेक्ट किए हुये डिस्प्ले को रोटेट करवा सकेंगे। अगर आप Yosemite इस्तेमाल कर रहे होंगे, तब केवल सपोर्ट (support) किए हुये डिस्प्ले ही रोटेट किए जा सकेंगे।
  2. आप इस विकल्प को रोटेशन सेटिंग दिखाने के लिए कैसे खोलेंगे, यह आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ओएस एक्स के वर्जन पर निर्भर करेगा:
    • Mavericks (10.9) और उससे पहले वाले - Command + Option को दबाये रहिए और "डिस्प्लेज़" विकल्प पर क्लिक करिए।
    • Yosemite (10.10) और उसके बाद वाले - "डिस्प्लेज़" विकल्प पर क्लिक करिए। Yosemite में डिस्प्लेज़ विकल्प खोलने के लिए Command + Option का इस्तेमाल करने से गंभीर बग (bug) समस्या उत्पन्न हो सकती है।
  3. "रोटेट" मेन्यू पर क्लिक करिए और जिस ओरिएंटेशन का इस्तेमाल करना चाहें उसे चुन लीजिये: अगर आपको Yosemite में रोटेशन मेन्यू न दिखाई पड़े, तब आपका डिस्प्ले रोटेट किए जाने को सपोर्ट नहीं कर रहा है। ऐसी स्थिति विशेष तौर पर मैकबुक्स तथा आईमैक्स के इंटर्नल (internal) डिस्प्ले के साथ होती है।
  4. जब आप Yosemite में डिस्प्ले रोटेट करते हैं, तब उसमें अनेक डिस्प्ले सम्बद्ध होते हैं और वे सभी रोटेट करेंगे। आप Arrangement टैब खोल कर और "Mirror Displays" को अनचेक (uncheck) करके इसको ठीक कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

क्रोम ओएस (Chrome OS)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Ctrl + Shift + rotate दबाइए। यह आपके स्क्रीन को 90 अंश पर रोटेट कर देगा। एक बार फिर 90 अंश घुमाने के लिए फिर से यही करिए, तब तक ऐसा ही करते रहिए, जब तक कि आप वांछित कोण पर न पहुँच जाएँ।

चेतावनी

  • सभी ग्राफ़िक्स कार्ड्स मॉनिटर के व्यू (view) को रोटेट करने के लिए सक्षम नहीं होते हैं। यह ध्यान रखिएगा कि संभव है कि ये तरीके आपके सिस्टम पर काम नहीं भी कर सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ११,६८२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?