PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

टेक्स्ट शिष्टाचार (text etiquette) का पालन करना, उन लोगों के लिए भी कठिन हो सकता है, जो हर समय टेक्स्ट करते रहते हैं! अगर आप, बिना अशिष्ट लगते हुए, एक टेक्स्ट बातचीत समाप्त करना चाहते हैं, या फिर एक ग्रुप मेसेज छोड़ना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ अलग अलग ऑप्शन्स हैं। अगर आप शालीनता से क्षमा मांग लेते हैं, या यह कहते हैं की इस समय आप बात करने के लिए बहुत व्यस्त हैं, तो आप, बिना किसी की भावनाओं को आहत करे, बातचीत को समाप्त कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बातचीत को शालीनता से समाप्त करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह कह कर आप क्षमा मांग ले की आप कुछ काम करने जा रहे हैं: किसी व्यक्ति को कुछ मेसेज भेजने के बाद, आप कुछ इस तरह कह कर, “मैं कुछ समय के लिए जिम जा रहा हूँ, आपसे बात करके अच्छा लगा!”, क्षमा मांग सकते हैं। इससे उनको आभास हो जाएगा की, संभवतः कुछ समय के लिए, आप उनके मेसेज का उत्तर नहीं देंगे। [१]
    • सुनिश्चित करें की आपका उत्तर इस पर निर्भर करे की आप किससे बात कर रहे हैं। अगर आप किसी सहकर्मी के साथ मेसेज कर रहे हैं, तो आप कुछ इस प्रकार से कह सकते हैं, “मैं डिनर बनाने जा रहा हूँ। मैं आपसे ऑफिस में सोमवार को मिलुंगा!”
  2. यह बताएं की आप इस समय किस कारण से बात नहीं कर पा रहे हैं: कई बार, बातचीत को समाप्त करना इतना सरल होता है जैसे कहना “मैं इस समय काम पर हूँ, मैं आपसे जल्द ही बात करूंगा!” अधिकतर लोग समझ जाएंगे की आपके पास बातचीत को समाप्त करने का असली कारण है। [२]
    • उदाहरण के लिए, यदि आप घर पर हैं, तो आप कह सकते हैं “कोई दरवाजे पर आया है – हमलोग जल्द ही और चैट करेंगे!”
    • अगर आप कार में बस बैठने जा रहे हैं, तो आप एक जल्दी का मेसेज भेज सकते हैं, जैसे “TTYL (टॉक टू यू लेटर), मैं ड्राइव कर रहा हूँ!”
    • आप क्या कर रहे हैं या आप क्यों बात नहीं कर सकते हैं, इस बारे में झूठ बोलने से बचें। ज़्यादातर, आपसे बात करने वाले व्यक्ति को पता चल जाएगा की आप झूठ बोल रहे हैं, और यह उनको परेशान कर सकता है।
  3. अधिकतर लोग इस बात को समझते हैं, यदि सोने जाने के लिए, आपको बातचीत को समाप्त करना पड़े। एक बार जब आपको लगने लगे की आप थक रहे हैं, तो टेक्स्ट करने वाले मित्र को बता दें की आप जल्द ही सोने के लिए जाएंगे। बात करते हुए सो जाने से बचिए, जो अशिष्ट लग सकता है! [३]
    • उदाहरण के लिए, आप कुछ ऐसे कह सकते हैं “मैं सोने जा रहा हूँ – आपसे कल बात होगी!” ऐसा तभी करें, जब आपको पता है की आप उनसे कल बात कर सकेंगे।
    • अगर आप उनसे अक्सर बात नहीं करते हैं, तो आप कुछ इस प्रकार कह सकते हैं “मुझे बहुत नींद आ रही है, इसी हफ्ते में, बाद में बात करते हैं!” और उनसे फोन पर बात करने का या विडियो कॉल करने का प्लान अगले कुछ दिनों में बनाएँ।
  4. जब आप किसी ऐसे से बात कर रहे हैं जो अक्सर आपसे मिलता है, इमोजी से उत्तर देना, बातचीत को समाप्त करने का एक बेहतरीन तरीका है, जब तक आप लोग अगली बार न मिलें। सेण्ड (send) को प्रेस करने से पहले, यह सुनिश्चित करने का ध्यान रखें की इमोजी, उनके स्टेटमेंट का, उचित जवाब है! [४]
    • उदाहरण के लिए, अगर आपका रूममेट, आपको यह टेक्स्ट करता है की “मैं डिनर के लिए पिज्जा लेकर आ रहा हूँ!” तो आप heart eyes इमोजी से जवाब दे सकते हैं, उनको बताने के लिए, की आपने मेसेज देख लिया है, और आप उत्साहित हैं।
    • अगर आपका कोई दोस्त या परिवारजन आपको टेक्स्ट भेजता है की “क्या आप फ्री हैं?” या “क्या आप बाद में बात कर सकते हैं?” तो आपके जवाब पर निर्भर करते हुए, आप जवाब में थम्ब्स अप (thumbs up) या थम्ब्स डाउन (thumbs down) इमोजी से जवाब दे सकते हैं।
    • यह बातचीत को शुरू होने से पहले ही समाप्त करने का एक बेहतरीन तरीका है। चूंकि आप शब्दों से जवाब नहीं दे रहे हैं, इसलिए दूसरे व्यक्ति को यह लगने की कम संभावना है की उसको इसका उत्तर देना चाहिए।
  5. अगर आपके पास कहने को कुछ नहीं है, तो मेसेज का जवाब, थोड़े इंतज़ार के बाद दें: अगर आप कुछ समय से टेक्स्ट कर रहे हों, और आपके पास अब कुछ कहने को नहीं है, तो उत्तर देने के पहले थोड़ा इंतज़ार करें। 15-30 मिनट में कुछ सोचने का प्रयास करें, जिससे यह ना लगे की आप मेसेज को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। [५]
    • अगर आप कहने के लिए कुछ नहीं सोच पा रहे हैं, तो बातचीत को भविष्य में बात करने के प्लान के साथ, या यह कहकर की आप व्यस्त हैं, समाप्त करें।
    • आप द्वारा प्राप्त किए हुए मेसेज का तुरंत जवाब देने की भावना मत रखिए। अगर आपके पास कहने के लिए कुछ नहीं है, तो कई बार यह सबसे अच्छा होता है की आप तब तक इंतज़ार करें जब तक आप कुछ महत्वपूर्ण या मज़ाकिया कहने की लिए, सोच ना लें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने क्रश (crush) से बातचीत को समाप्त करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. थोड़ा छेड़खानी वाले अंदाज़ में, एक प्यारभरे (cute) कमेंट या इमोजी से समाप्त करें: जब अपने क्रश से बातचीत खत्म करने का समय आए, तो बातों को थोड़ा हल्का और प्यारभरा रखें! kissy face या heart eyes इमोजी का इस्तेमाल करें, और उन्हें लगने दें की हालांकि आप बात नहीं कर सकते हैं, आप उन्हीं के बारे में सोच रहे हैं।
    • आपके सोने जाने के पहले, कुछ ऐसा कहें, जैसे “शुभरात्रि, मैं तुमसे कल फिर बात करने का इंतज़ार नहीं कर पा रहा हूँ! Xoxo” या “Sweet dreams!”
    • अगर आप बातचीत को दूसरी दिशा की तरफ ले जाना चाहते हैं, जब आप बात करने के लिए फ्री होंगे, तो कुछ इस प्रकार से कहने का प्रयास करें “मुझे अभी जाना पड़ेगा, लेकिन आप क्या सोचते हैं, ड्रेक के नए एल्बम के बारे में? बाद में बात करते हैं!”
  2. बाद में आमने सामने या फोन पर बात करने का प्लान करें: अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति से बात कर रहे हैं जिससे आपका अक्सर मिलना होता है, और वह कुछ समय तक जवाब नहीं दे पाएगा, तो उनसे बाद में बात करने का प्लान बनाएँ। अपने प्लान के बारे में निश्चित हों, जिससे उन्हें पता हो की किस समय पर वह आपके कॉल का इंतज़ार करें। [६]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप स्कूल में हैं, तो आप अपने पार्टनर से सुबह कह सकते हैं, “मेरे आज दिन भर क्लासेस हैं, लेकिन 4:30 बजे तक सब पूरे हो जाएंगे। क्या आप 5 बजे, डिनर के लिए, मिलना चाहेंगे?”
  3. अगर आप डेट पर गए हों, तो अच्छे समय के लिए उन्हें धन्यवाद दें: अपने क्रश से कांटैक्ट करने के लिए इंतज़ार करना, अब पुराने समय की बात हो गयी है। अगर आप अपनी डेट के बारे में टेक्स्ट करते रहे हैं, तो उनको एक बेहतरीन रात्रि के लिए धन्यवाद देकर, बातचीत को समाप्त करें, और यह सुझाव दें की आपको फिर से ऐसा करना चाहिए। [७]
    • उदाहरण के लिए, आप कुछ ऐसा कह सकते हैं “ऐसी आनन्ददायक रात्रि के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद! जल्दी ही ऐसी दूसरी के लिए, आइये प्लान करें?”
    • अगर आपको विश्वास है की वो आपको चाहते हैं, तो आप अधिक बोल्ड हो सकते हैं। कुछ इस तरह कहने का प्रयास करें “मुझे आशा है की आज रात मैं आपके बारे में सपने देखूंगा!”
  4. अगर आप उनमें रुचि नहीं रखते हैं, तो बातचीत को आराम से (casually) समाप्त करें: किसी ऐसे व्यक्ति से बात करना, जो आपको चाहता (crush) हो, एक मुश्किल स्थिति हो सकती है। दोस्ताना बनाए रखिए, लेकिन अपने जवाबों में स्पष्ट (straightforward) रहिए। अगर आप उनसे बात नहीं करना चाहते हैं, तो उनको बता दें, की आपको आगे बात करने में रुचि नहीं है, और बातचीत को वहीं समाप्त करें। [८]
    • उदाहरण के लिए, अगर वह आपको साथ चलने के लिए कहें, आप कुछ ऐसा कह सकते हैं “आप एक अच्छे व्यक्ति हैं, लेकिन मुझे उस प्रकार से आपमे कोई भी रुचि नहीं है।”
    • बातचीत को जारी रखने के संकेत न दें या ऐसा कुछ ना कहें “आपसे बाद में बात होगी,” जिससे उनको गलत आइडिया आ सकता है।
    • अगर किसी को अस्वीकार करने के बाद आपको असुरक्षित लगता है, तो किसी विश्वसनीय व्यक्ति से कहें। अगर वह व्यक्ति आपको धमकी देता है, या अजीब तरह से व्यवहार करने लग जाता है, तो जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी कानून लागू करने वालों (law enforcement) से संपर्क करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

ग्रुप आइमेसेज (iMessage) छोड़ना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बातचीत को यकायक छोड़ने से पहले, एक मेसेज भेजें, बाकी मेम्बर्स को बताने के लिए, की आप ग्रुप छोड़ रहे हैं। आपको कारण देने की जरूरत नहीं है, लेकिन उनको बताने से की आप छोड़ रहे हैं, आपको वापस ग्रुप में जोड़ने से, या भविष्य के ग्रुप मेसेजस में आपको डालने से, वह बच जाएंगे। [९]
    • आप कुछ इस तरह कह सकते हैं “मैं अपने को इस ग्रुप से हटा रहा हूँ, इतने मेसेज मिलने से मेरा फोन धीमा होता जा रहा है!”
  2. आम तौर पर यह स्क्रीन के नीचे होता है, और एक हरे रंग के स्क्वायर (square) जैसा दिखता है, जिसके अंदर एक स्पीच बबल है। अपने मेसेज थ्रेड के बीच से तबतक स्क्रोल करें, जबतक आपको वह ग्रुप न मिल जाए, जिसे आप छोड़ना चाहते हैं। [१०]
    • ग्रुप का नाम या ग्रुप में शामिल लोगों के नाम देखें: इसपर निर्भर करते हुए की किसने ग्रुप शुरू किया था, उसे मेसेज के कंटैंट के आधार पर, टाइटल किया हुआ हो सकता है।
    • अगर आपको थ्रेड नहीं मिलती है, तो मैसेज एप का इस्तेमाल, उसके सर्च फंकशन में, उस मेसेज में शामिल किसी का नाम टाइप करके, करें।
  3. सर्कल के अंदर बना हुआ “i”, आपको टेक्स्ट मेसेज के इन्फॉर्मेशन पेज पर ले जाएगा, जहां आप ग्रुप के मेम्बर्स, शेयर की गयी पिक्चर, और इससे अधिक, को देख सकेंगे। जब आप इन्फॉर्मेशन पेज पर पहुँचेंगे, तब स्क्रीन का ऊपरी भाग “Details” कहेगा। [११]
    • अगर आपको “i” ना मिले, तो मेसेज से एक्ज़िट करें और फिर से ओपन करें, उसके वापस दिखने के लिए।
  4. इन्फॉर्मेशन मेन्यू में, “Leave this Conversation” को सिलैक्ट करें: ग्रुप मेम्बर्स के नाम और आपकी लोकेशन को शेयर करने के ऑप्शन के नीचे, आपको स्क्रीन के आर पार, एक बार दिखना चाहिए, जो लाल रंग में कहता है “Leave this Conversation”। बार पर टैप करें, और फिर, स्क्रीन के नीचे से पॉप-अप करने वाले बटन पर टैप करें। [१२]
    • अगर बटन उपलब्ध नहीं है, तो इसका मतलब है की यह एक आइमेसेज (iMessage) थ्रेड नहीं है। एक आईफोन पर ही केवल आप आइमेसेज ग्रुप को छोड़ सकते हैं।
    • अगर बार का टेक्स्ट ग्रे रंग का दिखता है, तो इसका मतलब है की ग्रुप में केवल 3 लोग हैं,। 3 लोगों वाले ग्रुप को छोड़ने के लिए, आपको एक और व्यक्ति को जोड़ना होता है, जो आपकी जगह ले सके।
  5. नोटिफ़िकेशन्स को शांत (mute) करने, लेकिन ग्रुप में बने रहने के लिए, “Do Not Disturb” को ऑन करें: “Do Not Disturb” फंकशन, ग्रुप मेसेज से नोटिफ़िकेशन को बंद कर देता है, लेकिन, जब आप व्यस्त ना हों, तो आपको बातचीत देखने और जवाब देने की अनुमति देता है। “Leave this Conversation” बार के ठीक ऊपर, “Do Not Disturb” स्विच को, हरे रंग पर टॉगल करें, बजाय ग्रे रंग के। [१३]
    • अगर आप ग्रुप से फिर से नोटिफ़िकेशन प्राप्त करना चाहते हैं, तो बस स्विच को ओरिजिनल पोजीशन में वापस बदलें।
    • यह केवल एक विशिष्ट थ्रेड के लिए ही नोटिफ़िकेशन ऑफ करता है। अगर आप अपने फोन पर किसी भी नोटिफ़िकेशन को नहीं चाहते हैं, तो आप सम्पूर्ण Do Not Disturb फंकशन को ऑन कर सकते हैं।

टिप्स

  • अपने मेसेजस को भेजने के पहले हमेशा पढ़ें, विशेषकर अगर आप किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से बात कर रहे हैं, जैसे आपके बॉस। इस प्रकार, आप अपने को एक शर्मनाक टाइपिंग की गलती से, बचा सकते हैं!
  • यह मत महसूस करें की आपको प्रत्येक प्राप्त होने वाले मेसेज का जवाब देना ही देना है। आम तौर पर, केवल उसी मेसेज का जवाब दें जिस पर आपके तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है। अन्यथा, जवाब देने के लिए इंतज़ार करना ठीक है।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३११ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?