PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

पुराना कागज़ रहस्यमय और आकर्षक होता है। सामान्य कागज़ को निपुणता से प्राचीन और बिगड़ा हुआ बनाने के कई तरीके हैं।

विधि 1
विधि 1 का 7:

मरोड़ें और गीला करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कागज़ को मरोड़ें।
  2. आप पानी, ठंडी चाय या कॉफ़ी, या ऑरेंज जूस इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. कागज़ को गीला करके काम करना आसान हो जायेगा। आप उसके किनारे फाड़ें, अपने नाखून से छोटे गोले काटें, या छोटे मोड़ या फोल्ड्स बनायें।
  4. आप उसे सूखने के लिए एक पेपर टॉवल या काउंटर टॉप पर रखें या एक हेयर ड्रायर से सुखाएं।
विधि 2
विधि 2 का 7:

पेंट करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप चाय बनाते हैं तो टी बैग को बचाकर रखें।
  2. अगर आप कॉफ़ी इस्तेमाल कर रहे हैं तो एक पेंटब्रश या एक सॉफ्ट क्लॉथ का कोना उसमें भिगोयें और कागज़ पर उसके स्ट्रोक्स लगायें। अगर आपने चाय बनाई है तो टी बैग को कागज़ पर मलें और दोबारा चाय के प्याले में डुबोकर गीला करें। चाय ज्यादा पीली दिखेगी और कॉफ़ी से ज्यादा भूरा रंग आयेगा।
  3. अपने कागज़ को सूखने के लिए एक समतल सतह पर छोड़ें या एक हेयर ड्रायर से जल्दी सुखाएं।
विधि 3
विधि 3 का 7:

सॉल्वेंट ( चाय, कॉफ़ी, ऑरेंज जूस) और बेकिंग

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कागज़ को पुराना बनाने के लिए आप उसे कॉफ़ी (ज्यादा गहरे रंग), चाय (मध्यम रंग) या ऑरेंज जूस (हलका रंग) में भिगोयें। नहीं तो आप चाय और कॉफ़ी ग्राउंड्स का सम्मिश्रण तैयार करके, उसमें कागज़ को भिगो सकते हैं। अगर आप ऑरेंज जूस इस्तेमाल कर रहे हैं तो अगला चरण छोड़ दें। नये कागज़ को भी पुराना बनाने के कुछ तरीके हैं। आप उसके ऊपर लिखकर उसे किसी दूर रहने वाले व्यक्ति को भेज सकते हैं अथवा अपने किसी पास वाले को दे सकते हैं। किसी भी चरण को आप आवश्यकता से अधिक न करें नहीं तो वह उतना बढ़िया नहीं बनेगा जितना बढ़िया आप बनाना चाहते हैं।
  2. ज्यादा हलके रंग के सॉल्वेंट के लिए बहुत कम कॉफ़ी इस्तेमाल करें या एक टी बैग को गर्म पानी के मग में दो चार बार डालकर निकालें। ज्यादा गहरे रंग के लिए सामान्य से ज्यादा कॉफ़ी ग्राउंड्स इस्तेमाल करें या टी बैग को पाँच मिनट गर्म पानी में भिगोकर रखें। चाय और कॉफ़ी बनाने के लिए गर्म पानी इस्तेमाल करते हैं इसलिए अपने सॉल्वेंट को कागज़ पर उपयोग करने से पहले थोड़ा ठंडा हो जाने दें - आप अपनी उँगलियों को जलाना नहीं चाहते हैं।
  3. ध्यान रखें कि कागज़ उसमें पूरा समा जाये और उसके किनारे बाहर न निकलें।
  4. बेकिंग शीट के एक कोने में उँडेलना शुरू करें, सीधे कागज़ पर न उँडेलें। सिर्फ इतना लिक्विड डालें जितने में कागज़ के नीचे एक छोटा सा पूल बन जाये। कागज़ को पूरी तरह सॉल्वेंट से ढकने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह नीचे के सॉल्वेंट को सोख लेगा।
  5. अवन को 200० F (90० C) पर बेक करने के लिए सेट करें। जितनी देर में आपका कागज़ सॉल्वेंट को सोखेगा उतनी देर में अवन गर्म हो जायेगा।
  6. कागज़ को सॉल्वेंट में से रंजक सोखने के लिए पर्याप्त समय दें। अगर आपको कागज़ पर कोई सूखी हुई जगह दिखे तो वहाँ एक चम्मच से थोड़ा लिक्विड डालें।
  7. अपनी एक उँगली से कागज़ को बेकिंग शीट पर रोकें और शीट को सिंक पर उलटा करके बचे हुए लिक्विड को बह जाने दें। आप चाहें तो कागज़ को धीरे से एक साफ बेकिंग शीट पर अंतरित कर सकते हैं।
  8. बेकिंग शीट और कागज़ को अवन में रखने से पहले आप कागज़ में कुछ परिवर्तन कर सकते हैं ताकि वह गीला होने के बाद और भी ज्यादा पुराना लगे। उसके किनारे से एक पतली दाँतेदार पट्टी काटें। या अपने नाखून से कागज़ में छोटे छेद बनायें। आप इन छोटे टुकड़ों को मरोड़कर कागज़ के दूसरे भागों में लगा सकते हैं। उससे वह ऊँचे नीचे पार्चमेंट जैसा लगेगा। आप कागज़ को खाने के काँटे जैसी किसी चीज से दबाकर उसके ऊपर निशान बना सकते हैं।
  9. संभव हो तो शीट को अवन में बीच के रैक पर रखें।
  10. बेक होते समय कागज़ पर नज़र रखें। जब उसके किनारे मुड़ने लगें तो आप समझ सकते हैं कि वह तैयार है।
  11. कागज़ पर लिखने से पहले उसे 10 से 15 मिनट ठंडा हो जाने दें।
विधि 4
विधि 4 का 7:

कॉफ़ी और गरमाहट (Heat)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप सामान्य रूप से जितनी कॉफ़ी डालते हैं उससे काफी ज्यादा इंस्टेंट कॉफ़ी या कॉफ़ी मेकर में ज्यादा कॉफ़ी डालें। आप जितनी ज्यादा कॉफ़ी डालेंगे, कागज़ में उतना गहरा रंग आयेगा।
  2. आप इस प्रकार पेंट करें कि कागज़ का सफेद रंग न दिखाई दे। एक कपड़े से सुखाएं और दो से पाँच बार दोहराएं (आपको जितना गहरा रंग पसंद है उसके अनुसार)।
    • अगर कागज़ को खिसकाते समय उसके कोने के छोटे टुकड़े फट जाएँ तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा, आप उस जगह को हल्का सा जलाकर छिपा सकते हैं।
  3. कागज़ के किनारे को लौ से 2-3 cm (करीब 1 इंच) दूर पकड़ें ताकि सिर्फ लौ का ऊपरी हिस्सा उसे छू सके। अगर कागज़ के किनारे पर छोटी सी आग लग जाये तो घबरायें नहीं, कागज़ को हिलाकर आग को बुझायें। जिस जगह पर आग लगी थी उस जगह पर कागज़ गहरे भूरे रंग का हो जायेगा।
  4. अब कागज़ बहुत पुराना लगेगा।
विधि 5
विधि 5 का 7:

लौ (Flame)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर गलती से कागज़ में आग लग जाये तो आप उसे सिंक में डाल सकते हैं। इस विधि के लिए आपको कागज़ पर बाद में लिखना चाहिए ताकि जलाने से आपकी लिखाई नष्ट न हो जाये।
  2. अगर आप एक लाइटर इस्तेमाल कर रहे हैं तो एक दूसरे व्यक्ति से लाइटर पकड़ने के लिए कहें और स्वयं दोनों हाथों से कागज़ को नियंत्रित करें।
  3. कागज़ को आधा या एक इंच (1 या 3 cm) मोमबत्ती की लौ के ऊपर पकड़ें और आगे पीछे ले जाएँ। इससे कागज़ समय और परिस्थितियों से बिगाड़ा गया, धुँधला नज़र आयेगा। चेतावनी : उसे मोमबत्ती के पास एक ही जगह पर ज्यादा देर न पकड़े रहें। अगर आप गलती से आग लगा हुआ कागज़ चटाई पर गिरा देंगे तो घर में आग लगने का डर है।
विधि 6
विधि 6 का 7:

इलेक्ट्रिक स्टोव (Electric Stove)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप सफेद कागज़ इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये चरण छोड़ दें। मान लीजिये आप एक रंगीन कागज़ इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको उसके और बर्नर के बीच में एक सादा कागज़ रखना पड़ेगा। नहीं तो रंगीन कागज़ का डाई बर्नर में लग जायेगा। इस विधि के लिए भी आपको कागज़ पर बाद में लिखना चाहिए।
  2. अरंजित कागज़ को दूसरे कागज़ के नीचे रखें और दोनों को इलेक्ट्रिक स्टोव पर रखें।
  3. आप जिन जगहों को जलाना चाहते हैं उनको एक चम्मच, खाने के काँटे, या लकड़ी से दबाएं।
विधि 7
विधि 7 का 7:

प्रांगण की मिट्टी

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने प्रांगण या पास के पार्क में एक गड्ढा खोदें।
  2. थोड़ा सा पानी डालें।
  3. आप कागज़ को जितना पुराना रूप देना चाहते हैं उसके अनुसार उसे तीन से चौदह दिनों तक रहने दें।

सलाह

  • चाय में थोड़ी सी हल्दी डालकर कागज़ पर दानेदार संरचना बनायें।
  • लौ की विधि का पहले एक दूसरे कागज़ पर अभ्यास करें फिर अपनी अच्छी शीट पर इस्तेमाल करें।
  • अगर आप अपने कागज़ को पुराना बनाने के लिए कॉफ़ी इस्तेमाल कर रहे हैं तो कॉफ़ी में दो चार गिलास रेड वाइन मिलाएं। दोनों भिन्न पदार्थ हैं इसलिए कॉफ़ी "बड़ी" जगहों पर और वाइन "छोटी सिलवटों" पर रहेगी। इससे कागज़ बहुत पुराना लगेगा।
  • जब कागज़ स्टेन करने के बाद हलका सा गीला हो तब अगर आप उसे जलायेंगे तो वह ज्यादा प्राचीन और परिष्कृत लगेगा।
  • अगर आप एक बालक हैं तो कागज़ के किनारों को जलाते समय किसी बड़ी उम्र वाले व्यक्ति से सहायता लें। आपको ये काम किसी सिंक के पास, और जिस जगह पर आग लगने का डर न हो, वहाँ करना चाहिए।
  • अतिरिक्त परिसज्जा के लिए, पूरी तरह से सूख जाने के बाद कागज़ पर पारदर्शी प्रलाक्षा या ट्रांसपेरेंट लैकर (transparent lacquer) स्प्रे करें।
  • आप कई विधियों को साथ में इस्तेमाल करें। जैसे कागज़ को मरोड़कर और गीला करके सुखाएं, फिर उसके किनारों को जलायें।
  • नींबू के रस से लिखें ताकि लिखाई देखने में पुरानी लगे। रस सूखने के बाद आप कागज़ को एक टोस्टर के ऊपर पकड़कर देखें, वह ताज़े काले रंग की जगह फीके भूरे रंग की देखेगी।
  • ग्रीन टी (green tea) या पतली करी हुई येलो फूड कलरिंग (yellow food coloring) से हलके से पेंट करें। उसे सूखने दें।
  • कागज़ को "फॉक्स" करें। अपने सूखे हुए कागज़ पर, पुराने कागज़ पर समय के साथ पड़ने वाले छोटे भूरे स्पॉट्स और स्ट्रीक्स बनायें। इसके लिए आप इंस्टेंट कॉफ़ी ग्राउंड्स इस्तेमाल करें या अपने सूखे कागज़ पर एक पेंटब्रश से कॉफ़ी के स्पॉट्स बनायें।

चेतावनी

  • अगर आप सोखने की विधि इस्तेमाल कर रहे हैं तो एक बार में कई कागज़ों को सोखने की कोशिश न करें वे एक दूसरे के साथ चिपक जायेंगे। उसकी जगह आप एक ही चाय से सब कागज़ों को अलग अलग भिगोयें।
  • कागज़ को लौ के बहुत पास न ले जाएँ नहीं तो उसमें आग लग जायेगी।
  • कागज़ को ज्यादा देर न सोखने दें नहीं तो वह विकृत होने लगेगा।
  • अपने माता पिता के निरीक्षण में लौ, इलेक्ट्रिक बर्नर या अवन का उपयोग करें।
  • अगर कागज़ पर इंक से कुछ लिखा हुआ है तो उसे लिक्विड में न भिगोयें। उससे इंक फैल जायेगी और लिखाई अस्पष्ट हो जायेगी। उसके लिए बॉल पॉइंट पेन या पेंसिल इस्तेमाल करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • बेक करने की विधि: कागज़, सॉल्वेंट (कॉफ़ी, चाय या ऑरेंज जूस), बेकिंग शीट, अवन।
  • पेंट करने की विधि: सॉल्वेंट (कॉफ़ी या चाय); पेंटब्रश, सॉफ्ट क्लॉथ का कोना, या टी बैग।
  • लौ की विधि: मोमबत्ती या लाइटर, काम करने के लिए एक सिंक।
  • इलेक्ट्रिक स्टोव की विधि: अरंजित कागज़ की शीट, इलेक्ट्रिक स्टोव बर्नर।
  • मरोड़ने और गीला करने की विधि: सॉल्वेंट (कॉफ़ी, चाय, ऑरेंज जूस या पानी), हेयर ड्रायर (इच्छानुसार)।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,५२५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?