PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ लेख आपको किसी वीडियो फाइल के साइज़ को कम करना सिखाएगा, और वो भी बिना उसकी क्वालिटी में कमी किये। यदि आप अपने वीडियो को इंटरनेट पर शेयर करना चाहते हैं, तो इस स्थिति में वीडियो को कंप्रेस (Compress) करना और भी जरूरी हो जाता है, वो इसलिए क्योंकि कंप्रेस हुए वीडियो को स्ट्रीम (stream) होने में या फिर इसको किसी व्यूअर (viewer) तक पहुँचाने में कम डेटा (Data) की जरूरत पड़ती है। आप चाहें तो आपके वीडियो को कंप्रेस करने के लिए हैंडब्रेक (Handbrake) नाम के प्रोग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर यदि आप मैक (Mac) पर अपने वीडियो फाइल की साइज़ को कम करना चाहते हैं, तो क्विकटाइम (QuickTime) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

हैंडब्रेक (Handbrake) इस्तेमाल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके वेब ब्राउज़र में https://handbrake.fr/downloads.php पर जाएँ और फिर आपके कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम के नीचे दिखने वाली Download लिंक पर क्लिक करें, उसके बाद हैंडब्रेक को इंस्टॉल करने के लिए ऐसा करें:
    • विंडोज (Windows) - हैंडब्रेक सेटअप फाइल पर डबल-क्लिक करें, उसके बाद इंस्टालेशन के लिए स्क्रीन पर आने वाले दिशा-निर्देशों का पालन करें।
    • मैक (Mac) - हैंडब्रेक डीएमजी (Handbrake DMG) फाइल पर डबल-क्लिक करें, यदि जरूरत पड़े, तो डाउनलोड को वेरीफाई (verify) करें, हैंडब्रेक आइकॉन को ड्रैग करते हुए एप्लीकेशन फोल्डर (Applications folder) पर ले जाएँ और फिर स्क्रीन पर आने वाले सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
  2. ये एक ड्रिंक (Drink) के सामने पाइनएप्पल (pineapple) जैसा एक एप आइकॉन होगा। इस पर क्लिक करते ही हैंडब्रेक विंडो खुल जाएगी।
  3. क्लिक करें: ये हैंडब्रेक विंडो के ऊपरी-बांये कोने में मौजूद होगा।
    • यदि आप पहली बार हैंडब्रेक को खोल रहे हैं, तो फिर आपको सोर्स विंडो (Sources window) को खोलने के लिए Open Source पर क्लिक करने की जरूरत नहीं है।
  4. क्लिक करें: सोर्स विंडो (Sources window) में ये फोल्डर की तरह दिखने वाला एक आइकॉन होगा।
  5. आप जिस वीडियो को कंप्रेस करना चाह रहे हैं, उस वीडियो की लोकेशन (Location) पर जाएँ वीडियो पर क्लिक करें और फिर Open क्लिक करें। इस तरह से वो वीडियो हैंडब्रेक में खुल जाएगा।
  6. पहले से मौजूद किसी क्वालिटी प्रीसेट (Preset) को निर्धारित करें: हैंडब्रेक विंडो के दांये तरफ, आपके वीडियो से मेल खाता कोई क्वालिटी और फ्रेमरेट (framerate) प्रीसेट (जैसे कि, Very Fast 720p30 ) चुनें।
    • आप जिस भी प्रीसेट को चुन रहे हैं, उसे बस इस बात का ध्यान रखकर ही चुनें कि वो आपके वीडियो की मौजूदा क्वालिटी के आसपास हो या फिर उससे थोड़ा ही कम हो। जैसे कि, मान लीजिये कि आपके मौजूदा वीडियो की क्वालिटी 1080p है, तो आप या तो 1080p विकल्प पर क्लिक करेंगे या फिर इससे जरा कम वाले विकल्प पर, और वहीं यदि आपका वीडियो 720p है, तो आप 720p विकल्प या इससे जरा कम वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।
    • मौजूदा विकल्प Fast और Very Fast कंप्रेसन करने के लिए सबसे अच्छे विकल्प हैं।
  7. हैंडब्रेक पेज के बीच में मौजूद फाइल के नाम को किसी और फाइल नेम (जैसे कि, [video name] compressed ) से बदल दें।
    • आप चाहें तो इसे सेव करने के लिए एक अलग ही सेव लोकेशन भी चुन सकते हैं, उसके लिए बस पहले Browse क्लिक करें, एक फोल्डर चुनें, और आपको जरूरत लगे तो एक नया फाइल नेम एंटर करें और फिर Save पर क्लिक करें।
  8. ये बॉक्स, हैंडब्रेक पेज के बीच में मौजूद होगा। ऐसा करके आप इस बात की पुष्टि करेंगे कि ये वीडियो, मौजूदा वेब स्टैंडर्ड (web standards) के अनुसार ही कंप्रेस होगा।
  9. टैब पर क्लिक करें: यह हैंडब्रेक विंडो में नीचे होगा।
  10. आपको वहाँ पर Video टैब के नीचे, कुछ इस तरह की सेटिंग नजर आएगी; यदि ये सेटिंग मेल नहीं खाती हैं, तो आप उनकी सेटिंग वैल्यू पर क्लिक करके और फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू से उचित विकल्प चुन के, इसे बदल सकते हैं:
    • Video Codec - ये "H.264 (x264)" होना चाहिए।
    • Framerate (FPS) - इसे "30" होना चाहिए।
    • Peak Framerate या Peak - इस बॉक्स पर चैकमार्क (check) होना चाहिए।
    • Encoder Level या Level - इसे "4.0" होना चाहिए।
  11. क्लिक करें: हरे रंग की ये "Play" बटन, हैंडब्रेक विंडो में सबसे ऊपर होनी चाहिए। अब आपका वीडियो कंप्रेस होना शुरू हो जाएगा।
    • मैक (Mac) पर, आपको यहाँ पर Start क्लिक करना होगा।
  12. आपके वीडियो के कंप्रेस हो जाने तक का इंतज़ार करें: इसमें जरा ज्यादा वक्त लग सकता है, खासकर यदि आपका वीडियो 200 मेगाबाइट (megabytes) से भी ज्यादा बड़ा हो, तब। एक बार आपका वीडियो पूरी तरह से कंप्रेस हो जाए, उसके बाद आप इसे इसकी सेव लोकेशन से प्ले (Play) कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

क्विकटाइम (QuickTime) इस्तेमाल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा करने के लिए:
    • एक वीडियो चुनें।
    • File क्लिक करें।
    • Open With चुनें।
    • QuickTime Player क्लिक करें।
  2. क्लिक करें: ये मेन्यू आइटम (menu item) मैक स्क्रीन पर ऊपरी-बांयी ओर मौजूद होगा। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
  3. चुनें: ये विकल्प आपको File ड्रॉप-डाउन मेन्यू में नीचे मिल जाएगा। इसे चुनते ही एक पॉप-आउट मेन्यू सामने आ जाएगा।
  4. आपके वीडियो की तत्कालीन क्वालिटी से मेल खाती हुई या इससे कुछ कम क्वालिटी पर क्लिक करें। इससे एक सेव विंडो (Save window) खुल जाएगी।
  5. आप ऐसा, विंडो में ऊपर मौजूद टेक्स्ट बॉक्स में कर सकते हैं।
  6. "Where" ड्रॉप-डाउन बॉक्स चुनें, फिर आप जिस लोकेशन पर आपके वीडियो को सेव करना चाहते हैं, उस एक लोकेशन (जैसे कि, Desktop ) पर क्लिक करें।
  7. क्लिक करें: ये विंडो में निचले-दांये तरफ मौजूद होगा। अब आपका वीडियो कंप्रेस होना शुरू हो जाएगा।
  8. आपके वीडियो के कंप्रेस हो जाने तक का इंतज़ार करें: एक बार आपका वीडियो पूरी तरह से कंप्रेस हो जाए, "Export" विंडो बंद हो जाएगी। अब इसके बाद से आप आपके वीडियो को सेव लोकेशन पर जाकर पा सकेंगे और इसे वहां से देख भी सकेंगे।

सलाह

  • कंप्रेस हो जाने के बाद जरूरी नहीं है कि सारे वीडियो अच्छे ही दिखें। और कुछ वीडियो को कंप्रेसन की जरूरत ही नहीं होती।
  • कुछ ऐसे वीडियो, जिन्हें फोन (मोबाइल) कैमरा के जरिये रिकॉर्ड किया गया हो, इन्हें एक बार वापस प्ले (Play) करने के बाद ये खुद ही कंप्रेस हो जाते हैं।
  • यदि मुमकिन हो तो टू-पास वीडियो एनकोडिंग (two-pass video encoding) का इस्तेमाल करें। इसमें सिंगल पास एनकोडिंग (single pass encoding) के मुकाबले ज्यादा वक्त लगता है, लेकिन इससे आपको एक बेहतर क्वालिटी की वीडियो फाइल मिलती है।

चेतावनी

  • आपके वीडियो को ओवर कंप्रेस (over-compress) ना करें। कंप्रेसन की वजह से आपकी वीडियो फाइल बहुत सारा डेटा खो देगी और हो सकता है कि ये एकदम अलग ही फाइल बन जाए।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०७० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?