PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

केप (cape) को फ़ैशन या कॉस्टयूम में यूज करने के लिए किया जा सकता है। ये कपड़ों का एक बहुत सीधा-सादा सा आइटम है, जिसे कई दशकों से एक इमोशन एड करने, अपनी ऊंचाई को बढ़ाने या फिर अपने अपीयरेंस को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाते चला आ रहा है। एक रेड राइडिंग हुड से लेकर कैटवॉक तक, एक केप बहुत अच्छा दिखता है। ये विकिहाउ गाइड आपको कई अलग-अलग स्टाइल में कुछ बेसिक केप बनाने के तरीके दिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 4:

बेसिक केप बनाना (Making a Basic Cape)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अच्छे फेब्रिक की चॉइस में: कॉटन, फ़लालैन (flannel), सेटिन (satin) और ऊनी कपड़े शामिल हैं। [१] आपको केप के मुख्य, बाहरी भाग के लिए एक फेब्रिक लगेगा और लाइनिंग के लिए के हल्का फेब्रिक लगेगा। ये एक से मैच होते कलर और पैटर्न के हो सकते हैं या फिर अलग-अलग भी हो सकते हैं।
    • एक साइड के लिए एक पैटर्न और दूसरे के लिए सॉलिड कलर इस्तेमाल करने के बारे में सोचें।
    • क्योंकि कॉटन हल्का होता है, इसलिए आप इसे केप के दोनों साइड्स के लिए यूज कर सकते हैं।
  2. अपनी गर्दन के बेस के चारों तरफ का माप लें। फिर, अपने कंधे से लेकर नीचे वहाँ तक की लंबाई का माप करें, जहां तक आप आपके केप को रखना चाहते हैं। अपने दोनों ही मेजरमेंट्स को रिकॉर्ड कर लें। [२]
    • क्लोक (cloak) जैसा बनाने के लिए, अपने एंकल्स तक या मिड-काल्व्स तक का माप करें।
    • एक केप्लेट (caplet) जैसा कुछ बनाने के लिए, नीचे ठीक अपनी कोहनी के आगे तक का माप करें।
  3. अपने गर्दन के मेजरमेंट्स के जरिए रेडियस का पता लगाएं: गर्दन के मेजरमेंट को 2 से डिवाइड करने के लिए एक एक कैलकुलेटर का यूज करें। आपको मिले आन्सर को पाई (pi) या 3.14 से डिवाइड करें। मेजरमेंट को राउंड करके इंच के चौथाई भाग (आधे सेंटीमीटर) तक ले आएँ। यही आपकी रेडियस होगी। [३]
  4. फेब्रिक को चौड़ाई के हिसाब से फ़ोल्ड करें। एक बार फिर से, एक स्क्वेर बनाने के लिए चौड़ाई के अनुसार हाफ में फ़ोल्ड करें। फेब्रिक को रोटेट करें, ताकि फ़ोल्ड किए कोने अपर-लेफ्ट कॉर्नर पर आ जाएँ। [४] लाइनिंग को अभी फ़ोल्ड मत करें।
  5. अपने पैटर्न के गर्दन के पार्ट को बनाना शुरू करें: अपने फेब्रिक के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर, जहां पर फोल्ड्स हैं, धागे के एक पीस को पिन कर दें। एक ड्रेसमेकर की चॉक या पेन को धागे पर बांध दें, ताकि इसकी लंबाई आपकी गर्दन की लंबाई के ठीक बराबर हो जाए। चॉक/पेन को कम्पास के जैसे यूज करके फेब्रिक के ऊपरी किनार से लेकर बाएँ तरफ की किनार तक एक आर्क बना लें। [५]
  6. आपकी रेडियस मेजरमेंट को आपकी चाही हुई लंबाई के मेजरमेंट्स के साथ एड करें। नए मेजरमेंट के अनुसार धागे की लंबाई को सेट करें। अपने केप के निचले भाग को बनाने के लिए एक दूसरी आर्क बनाएँ। [६]
  7. अपने कपड़े में सिलाई के लिए आधा इंच (1.27-सेंटीमीटर) की जगह छोड़ते हुए, कटिंग करें: जब आप ऐसा कर लें, फिर अपने लाइनिंग फेब्रिक को चौथाई में फ़ोल्ड करें, फिर अपने कट फेब्रिक को टॉप पर रखें। कटे हुए बाहरी फेब्रिक को गाइड की तरह इस्तेमाल करके अपनी लाइनिंग की कटिंग करें। [७]
  8. अपनी बाहरी और लाइनिंग पीस को अनफ़ोल्ड करें और उन्हें एक-साथ रखें। उन्हें चौड़ाई के हिसाब से हाफ में फ़ोल्ड करें, ताकि आपको एक सेमी-सर्कल मिल जाए। बाएँ फ़ोल्ड किए किनार के साथ में काटें; दूसरे वाले को ऐसे ही छोड़ दें। ऐसा करने से आपके केप में एक ओपनिंग तैयार होगी।
    • एक स्टेप बचा लें और आपके फेब्रिक को एक-साथ उनके राइट साइड को अंदर फेस करके रखें।
  9. अपने फेब्रिक को एक के ऊपर एक रखें और एक-साथ पिन करें: उन्हें अंदर की ओर फेस किया रख कर, एक-साथ रख लें। सुनिश्चित कर लें कि सारी किनार एक-साथ अलाइन हैं, फिर उन्हें एक-साथ पिन करना शुरू करें।
  10. एक रिबन क्लोज़र (बंद करने के लिए रिबन) एड करने का विचार करें: रिबन के दो 30-इंच (76.2-सेंटीमीटर) लंबे पीस काटें। ओपनिंग के दोनों साइड पर, ऊपरी दोनों कोनों पर अपने केप को अनपिन कर दें। केप में रिबन डालें। सुनिश्चित करें कि सिरे केप की किनारों के साथ में अलाइन हैं, फिर उन्हें पिन लगाकर बंद कर दें। रिबन को फेब्रिक की दोनों लेयर्स के बीच में एक सैंडविच की तरह (दो लेयर के बीच में) रहना चाहिए। [८]
    • सबसे पहले रिबन के सिरों को आग से सील करके उन्हें एक अच्छी फिनिश दें।
    • एक चौड़ा रिबन चुनें, जो आपके केप के साथ में मेल खाता हो। कुछ 2 इंच (5.08 सेंटीमीटर) चौड़ा इसके लिए ठीक रहेगा।
    • अगर आप रिबन क्लोज़र नहीं रखना चाहते, तो इस स्टेप को छोड़ दें।
  11. सिलाई के लिए एक आधा इंच (1.27-सेंटीमीटर) की जगह छोड़कर केप की सिलाई करना शुरू करें: आपको अंदर के कॉलर, निचली किनार और दो स्ट्रेट किनारों के साथ में सिलाई करना होगी। पलटने के लिए एक स्ट्रेट किनार के नीचे एक 4 इंच (10.16-सेंटीमीटर) का गेप छोड़ें। [९] स्टार्ट और एंड में बैकस्टिचिंग (पीछे की तरफ सिलाई) करके अपनी सिलाई को मजबूत बनाएँ।
    • अगर आपने रिबन क्लोज़र एड किया है, तो ध्यान रखें कि रिबन के साथ में सिलाई न करें!
  12. कटे हुए हिस्सों और कर्व्स वाली दरारों को सीलें और कॉर्नर को क्लिप कर दें: कॉलर में नॉचेस को करीब 1 इंच (2.54 सेंटीमीटर) दूरी पर काटें। निचले कर्व में 1 से 2 इंच (2.54 to 5.08 सेंटीमीटर) की दूरी पर कुछ स्लिट्स (slits) काटें। आखिर में, ओपनिंग के ऊपरी और निचले कोनों को क्लिप कर दें। ये केप को ज्यादा स्मूद बनाने में मदद करेगा।
    • टाँकों को काटे बिना, जितना हो सके, उनके उतने करीब कटिंग करने की कोशिश करें।
  13. कोनों को भरने में मदद करने के लिए बुनाई करने वाली सलाई (knitting needle) के जैसा कुछ ब्लंट या बिना धार वाला, लेकिन नुकीला चुनें। पलटने पर आने वाले गैप की टेढ़ी किनारों को इस तरह से दबा दें, ताकि वो आपके बाकी के केप के साथ में मैच करें और फिर उन्हें पिन लगाकर उनकी जगह पर रखें। आपके केप को फ्लेट आयरन करें।
  14. आप ऐसा हाथ से एक लैडर स्टिच (ladder stitch) यूज करके कर सकते हैं। आप चाहें तो मैच करते हुए धागे से और ⅛-इंच (0.32-सेंटीमीटर) की सिलाई की जगह छोड़ के केप के चारों तरफ टॉपस्टिच (topstitch) भी कर सकते हैं। ये काम पूरा करने के बाद पिन निकाल दें।
  15. अगर आपने पहले से क्लोज़र नहीं एड किया है, तो अभी कर दें: आप चाहें तो एक क्लेस्प-स्टाइल (clasp-style) में सिलाई करके बंद कर सकते हैं, या फिर एक हुक और आइ वाली मेथड से बंद कर सकते हैं या फिर कोर्डेड फ्रॉग (corded frog) क्लोज़र भी यूज कर सकते हैं।
    • अगर आपने एक रिबन क्लोज़र एड किया है, तो इस स्टेप को छोड़ दें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

एक हुडेड केप बनाना (Making a Hooded Cape)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको कम से कम डेढ़ मीटर फेब्रिक की जरूरत पड़ेगी। कुछ आरामदायक, जैसे कि ऊनी कपड़ा, फ्लीस या फलालेन, ठीक काम करेगा। कपड़े को वैसा ही फ़ोल्ड किया रखें, जैसा वो आया था।
    • अगर आप और लंबा केप बनाना चाहते हैं, तो और बड़ा फेब्रिक ले आएँ, लेकिन ध्यान रखें कि उसमें से हुड और सिलाई के लिए जगह छोड़ने के लिए 24 इंच या लगभग 61 सेंटीमीटर की जगह छोड़ना न भूलें।
  2. सँकरे सिरों में से एक सिरे से 22 इंच (56 सेंटीमीटर) का माप लें। एक 22 इंच (56 सेंटीमीटर) चौड़ा चौकोर भाग काटें। आखिरी में ये आपका हुड बनेगा। बड़े पीस को बाद के लिए बचाकर रख लें।
  3. हुड पीस को काटें, ताकि ये 17 इंच (लगभग 43-44 सेंटीमीटर) लंबा रहे: 22 इंच (56 सेंटीमीटर) के चौकोर भाग को लें, जिसे आपने अभी पूरे फेब्रिक में से काटा है। उसे पलटें, ताकि फ़ोल्ड की हुई किनार आपकी तरफ फेस किए रहे। उसे काट लें, ताकि ये 17 इंच (43.18 सेंटीमीटर) लंबा और 22 इंच (56 सेंटीमीटर) चौड़ा रहे। ध्यान रखें कि 22 इंच (56 सेंटीमीटर) वाली किनार को फ़ोल्ड के साथ में ही रहना चाहिए। ऊपर से थोड़े से निकलने भाग को अलग कर दें।
  4. बचा हुआ बड़ा चौकोर भाग आपके केप का मेन पार्ट रहेगा। फेब्रिक को फ़ोल्ड किए किनार के साथ में मापें। अगर ये आपकी पसंद के हिसाब से काफी लंबा है, तो उसे काट लें, ताकि उसकी लंबाई ठीक हो जाए। सिलाई के लिए जगह रखने के लिए 2 इंच (5.08 सेंटीमीटर) की जगह छोड़ना मत भूलें।
  5. केप को अनफ़ोल्ड करें और उसे पलट लें, ताकि उसका उल्टा साइड आपकी ओर फेस किया रहे। लंबी किनारों में से एक किनार को आधा इंच (1.27-सेंटीमीटर) नीचे फ़ोल्ड करें और आयरन से उसे फ्लेट प्रैस करें। इसे एक बार फिर से आधा इंच (1.27-सेंटीमीटर) नीचे फ़ोल्ड करें और एक बार फिर से आयरन से उसे फ्लेट प्रैस करें। हेम को अंदर वाले फ़ोल्ड से ⅛-इंच (0.32-सेंटीमीटर) टॉपस्टिच करें। साइड वाली दोनों किनारों के लिए इसी स्टेप को दोहराएँ।
    • अपने टांकों को मजबूत बनाने के लिए स्टार्ट और एंड में बैकस्टिच करें।
  6. अपने हुड और हेम के एक लंबे किनार को अनफ़ोल्ड करें: अपने हुड को पहले अनफ़ोल्ड करें और उसे इस तरह से पलटें कि उसका उल्टा साइड आपकी ओर फेसिंग रहे। 34-इंच (86.36-सेंटीमीटर) वाली एक किनार को ठीक वैसे ही हेम करें, जैसे आपने केप बॉडी को किया था। बाकी की तीनों को ऐसा ही छोड़ दें।
    • 34-इंच (86.36-सेंटीमीटर) किनार वो साइड है, जो फ़ोल्ड करने पर 17 इंच (43.18 सेंटीमीटर) थी।
    • सिलाई के स्टार्ट और एंड में बैकस्टिच करना न भूलें।
  7. हुड को फ़ोल्ड करें, फिर किसी एक संकरी किनार को सिलें: हुड को वापस उल्टा साइड बाहर फेस करके हाफ में फ़ोल्ड कर दें। 22-इंच (55.88-सेंटीमीटर) किनार को वापस फ़ोल्ड के साथ में आ जाना चाहिए और 17-इंच (43.18-सेंटीमीटर) किनार में से एक किनार को हेम हो जाना चाहिए। ½-इंच (1.27-सेंटीमीटर) की सिलाई की जगह छोड़ते हुए, एक और दूसरी 17-इंच (43.18-सेंटीमीटर) की किनार सिलें।
    • सिलाई के स्टार्ट और एंड में बैकस्टिच करना न भूलें।
    • अगर आपका फेब्रिक बहुत ज्यादा उखड़ने वाला है, तो फिर आपको सर्जर (serger) या जिग-जेग स्टिच की सिलाई करना पड़ेगी।
  8. दोनों इकट्ठे होने वाले टांकों को आपके केप के ऊपरी भाग के साथ में सिलें: आपके केप के ऊपरी, टेढ़े-मेढ़े किनार के साथ में स्ट्रेट या बेस्टिंग स्टिच (basting stitches) करें। पहले वाले को टेढ़ी किनार से ¼-इंच (0.64-सेंटीमीटर) रहना चाहिए और दूसरी वाली को टेढ़ी किनार से ½-इंच (1.27-सेंटीमीटर) दूर होना चाहिए।
  9. टॉप केप को तब तक इकट्ठा करें, जब तक कि वो हुड के साथ फिट नहीं आ जाता: अपने केप के साइड पर बॉबिन वाला धागा ढूंढें। उन दोनों को पकड़ें, फिर उन्हें खींचना शुरू करें। अब फेब्रिक को तब तक ऐसे ही खींचते रहें, जब तक कि उसकी चौड़ाई आपके हुड के बेस के बराबर करीब 20 इंच (50.8 सेंटीमीटर) नहीं हो जाती। धागे को बांध दें, फिर एक्सट्रा भाग को काटकर अलग कर दें।
    • आप आपके केप के दोनों साइड से भी फेब्रिक को इकट्ठा कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि आप केवल बॉबिन वाले धागे को खींच रहे हैं।
    • जब आपका काम पूरा हो जाए, फिर आपके इकट्ठे किए हिस्सों को एडजस्ट करने का टाइम लें, ताकि वो एक-दूसरे के बराबर हो जाएँ।
  10. हुड और केप को एक-साथ, उनके सीधे साइड्स को टच करते हुए पिन करें। हुड की किनार को केप के इकट्ठे किए हिस्से के साथ में अलाइन रखने की पुष्टि करें। सिलाई के लिए 1 इंच (2.54-सेंटीमीटर) की जगह छोड़ते हुए, उन दोनों को एक-साथ सिलें। ध्यान रहे कि सिलाई करते समय आपकी इकट्ठी की हुई किनार मुड़े या एक-साथ जमा न हो जाए।
    • सिलाई के स्टार्ट और एंड में बैकस्टिच करना न भूलें।
    • अगर आपका फेब्रिक बहुत ज्यादा उखड़ने वाला है, तो फिर आप सर्जर (serger) या जिग-जेग स्टिच की सिलाई कर सकते हैं। आप चाहें तो एक बायस टेप या हेम टेप से भी उखड़ने को रोक सकते हैं।
  11. इस जगह पर आप थोड़ा क्रिएटिव बन सकते हैं। आप चाहें तो आपके केप पर सामने एक सिम्पल फ्रॉग क्लोज़र हाथ से सिल सकते हैं। अगर आप केप को बंद करने के लिए बांधना पसंद करें, तो आप इसकी जगह पर रिबन के दो पीस भी सिल सकते हैं। ओपनिंग के साइड में एक लूप कॉर्ड एड करना और दूसरे सिरे पर एक बड़ा बटन लगाना, एक और दूसरा ऑप्शन हो सकता है।
  12. आप चाहें तो केप को बस यहीं पर भी रोक सकते हैं या फिर इसे फ़ैन्सी बनाने के लिए इसमें कुछ चीजें भी एड कर सकते हैं। यहाँ पर इसे करने के कुछ तरीके दिए गए हैं:
    • एक जिप्सी केप के लिए निचली किनार के साथ मोतियों वाली डोरी बांधी जा सकती है।
    • एडेड डिजाइन के लिए अप्लीके (appliques) आयरन कर दे।
    • एक कोज़ी या नरम केप के लिए हुड पर एक नकली फर ट्रिम सिल दें।
    • अपने केप को फ़ैन्सी बनाने के लिए किनारों पर थोड़ी एम्ब्रोयडरी एड करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

बच्चों के लिए सुपरहीरो केप बनाएँ (Making a Kid's Superhero Cape)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्योंकि आप इसे सिल नहीं रहे होंगे, इसलिए आपके लिए एक ऐसे फेब्रिक का यूज करना सही रहेगा, जो उखड़े नहीं, जैसे कि फेल्ट (felt) या फलालेन। इसके लिए आपको एक करीब 0.91 मीटर फेब्रिक की जरूरत पड़ेगी। [१०]
    • आप इसी तरीके से एक एडल्ट साइज केप भी बना सकते हैं, लेकिन आपको बस थोड़े बड़े मेजरमेंट्स का यूज करना पड़ेगा।
  2. चौकोर भाग को उसकी एक संकरी किनार आपकी तरफ पॉइंट किए अपने सामने वर्टिकली रखें।
  3. एक ड्रेसमेकर की चॉक या पेन का इस्तेमाल करके निचली किनार के साथ फ़ोल्ड से 11 इंच (27.94 सेंटीमीटर) पर निशान बनाएँ। आप इसे कितनी दूर तक बनाएँगे, ये आप ही पर डिपेंड करेगा; ये जितना ज्यादा नीचे तक होगा, केप भी उतना ही ज्यादा लंबा बनेगा। ऊपरी किनार के साथ फ़ोल्ड से 5½ इंच (13.97 सेंटीमीटर) दूरी पर एक और दूसरा निशान बनाएँ। एक स्ट्रेट किनार का इस्तेमाल करके लाइंस को जोड़ लें। [११]
    • अगर आप एक चौड़ी केप चाहते हैं और अगर आपके पास में काफी कपड़ा है, तो आप नीचे वाले निशान को किनार से और भी आगे तक बना सकते हैं।
    • और भी ज्यादा सटीक लंबाई के लिए आपकी केप की लंबाई में 5½ इंच (13.97 सेंटीमीटर) एड कर दें। ये गर्दन की ओपनिंग के लिए रहेगा।
  4. अपने कॉलर को ट्रेस करने के लिए प्लेट या बाउल का यूज करें: एक 8-इंच (20.32-सेंटीमीटर) की प्लेट या बाउल की तलाश करें। उसे आपके फ़ोल्ड किए क्लोक के टॉप कॉर्नर के साथ में रखें। प्लेट/बाउल की साइड वाली किनार को फ़ोल्ड से 4 इंच (10.16 सेंटीमीटर) पर रहना चाहिए। प्लेट/बाउल की निचली किनार को आपके फेब्रिक के ऊपरी भाग से 5½ इंच (13.97 सेंटीमीटर) पर होना चाहिए। ड्रेसमेकर की चॉक या पेन का इस्तेमाल करके प्लेट या बाउल को ट्रेस करें। [१२]
  5. लाइंस के ठीक अंदर से काटने की कोशिश करें। इस तरह से, आपका आखिरी में तैयार हुआ केप नजर नहीं आएगा। आप चाहें तो आपके केप को ऐसा भी रख सकते हैं या फिर और भी हटके बनाने के लिए उसमें नीचे दिए वेरिएशन ट्राई कर सकते हैं:
    • एक नाइस टच के लिए आपके केप के टॉप और बॉटम कॉर्नर को राउंड कर दें। [१३]
    • आपके केप के बॉटम पर एक स्कोलोप एज (scalloped edge) एड करें। [१४] अगर आपका बच्चा एक बैटमैन की तरह बनना चाहता है, तो ये ठीक रहेगी।
    • बैटल-वॉन केप के लिए निचली किनार पर नॉचेस और स्लिट्स (कटे हुए डिजाइन) बनाएँ।
  6. वेल्क्रो स्क्वेर ले आएँ या फिर आप खुद ही बना लें। उन्हें ग्लू या फेब्रिक ग्लू की मदद से आपके केप के ऊपरी दो "फिंगर्स" पर लगा लें। एक जाएगा टॉप साइड पर और दूसरा जाएगा अंदर की तरफ। [१५] आप एक सेल्फ-एढेसिव वेल्क्रो भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  7. सुपरहीरो एम्ब्लेम अप्लीके (superhero emblem appliqué) यूज करके बारे में सोचें: एक कोंट्रास्ट फेब्रिक के ऊपर कुछ गलने वाली वेब इंटरफ़ेसिंग आयरन करें। सुपरहीरो एम्ब्लेम को बनाएँ और काटें। एम्ब्लेम को केप के पीछे पिन कर दें। उसे आयरन करें, फिर पिन हटा दें।
    • हर एक फ्यूजिबल वेब इंटरफेसिंग थोड़ी सी अलग रहेगी, इसलिए बहुत सावधानी के साथ इन्सट्रक्शन को फॉलो करने की पुष्टि करें।
    • वैकल्पिक रूप से, आप चाहें तो फेल्ट से एम्ब्लेम को काट सकते हैं और हॉट ग्लू या फेब्रिक ग्लू से उसे केप के पीछे चिपका सकते हैं। [१६]
विधि 4
विधि 4 का 4:

बच्चे के लिए प्रिंसेस केप बनाना (Making a Kid's Princess Cape)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्योंकि आप इसे सिल नहीं रहे होंगे, इसलिए आपके लिए एक ऐसे फेब्रिक का यूज करना सही रहेगा, जो उखड़े नहीं, जैसे कि फेल्ट (felt) या फलालेन। जर्सी/टी-शर्ट फेब्रिक और ट्यूले (tulle) भी अच्छी पसंद हो सकते हैं।
    • इससे एक बच्चे के साइज का केप बनेगा। आप चाहें तो किसी बड़े के लिए केप बनाने के लिए बड़े मेजरमेंट्स भी ले सकते हैं।
  2. अपने बच्चे की गर्दन पर उस जगह का साइज लें, जहां पर आप केप को रखना चाहते हैं। अपने इस मेजरमेंट में 2 से 3 इंच (5.08 से 7.62 सेंटीमीटर) और एड करें। फेब्रिक को इसी मेजरमेंट के आधार पर काटें। [१७] आप चाहें, तो केप की चौड़ाई को आपके हिसाब से कितना भी रख सकते हैं।
  3. फेब्रिक को पलटें, ताकि उल्टी साइड आपकी तरफ फेसिंग रहे। केसिंग बनाने के लिए ऊपरी किनार को नीचे 2 से 3 इंच (5.08 या 7.62 सेंटीमीटर) फ़ोल्ड करें। निचली किनार को फेब्रिक ग्लू से या फिर आयरन-ऑन हेम टेप से सिक्योर कर दें। [१८]
    • इस काम के लिए हॉट ग्लू यूज करने की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि ये इतनी फ्लेक्सिबल नहीं होती, कि ठीक तरह से इकट्ठा कर पाए।
    • अगर आपको सिलाई करना आता है , तो आप निचली किनार से ¼-इंच (0.64-सेंटीमीटर) नीचे केसिंग सिल सकते हैं।
  4. रिबन का एक ऐसा पीस काट लें, जिसकी लंबाई केसिंग से बस जरा सी लंबी हो: ये केप के ही जैसा कोई कलर हो सकता है या फिर कोई कोंट्रास्टिंग कलर भी हो सकता है। कुछ 1 और 2 इंच (2.54 और 5.08 सेंटीमीटर) के बीच ठीक काम करेगा।
    • अगर आप रिबन को एक बो (bow) में बांधना चाहते हैं, तो उसे केसिंग से दोगुनी लंबाई में काट लें। आप चाहें तो इसकी जगह पर सिल्वर या गोल्ड कॉर्डिंग पीस भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  5. रिबन के एक सिरे पर एक सेफ़्टी पिन लगाएँ। इस सेफ़्टी पिन का इस्तेमाल रिबन को केसिंग में से खींचने के लिए करें।
  6. केप को स्लाइड करें, ताकि ये रिबन के एकदम बीच में आ जाए। फिर, केप को रिबन पर सिकोड़ें, ताकि ये इकट्ठा हो जाए। ये अब अपनी चौड़ाई का आधा ही रह जाएगा। [१९]
  7. रिबन को दोनों साइड पर 3 इंच (7.62 सेंटीमीटर) में काट लें। सिरों को एक लाइटर से सील कर दें, ताकि उन्हें उखड़ने से बचाया जा सके।
    • अगर आप रिबन को एक बो में बांध रहे हैं, तो इस स्टेप को छोड़ दें।
  8. एक वेल्क्रो क्लोज़र को एक रिबन के सामने लगाएँ और दूसरे को दूसरे रिबन के पीछे लगाएँ। सेल्फ-एढेसिव वेल्क्रो (Self-adhesive Velcro) यहाँ ठीक काम करेगा। अगर ये आपको नहीं मिल रहा है, तो आप एक रेगुलर टाइप को भी हॉट ग्लू या फेब्रिक ग्लू से चिपका सकते हैं।
    • रिबन को थोड़ा फ़ैन्सी बनाने के लिए किसी एक रिबन के सामने कुछ खूबसूरत स्टोन्स को हॉट ग्लू से चिपका लें।
    • अगर आपने रिबन को लंबा रखा है, तो उनके सिरों को एंगल में काट लें, फिर एक लाइटर से उन्हें सील कर लें।
    • अगर आपने रिबन की जगह पर कॉर्ड यूज की है, तो उन्हें उखड़ने से रोकने के लिए कॉर्ड के दोनों सिरों पर एक गठान बांध लें।
  9. आप चाहें तो आपके केप को ऐसा ही छोड़ सकते हैं या फिर आप उसमें स्टोन्स या पेंट के जैसे फिनिशिंग टच भी एड कर सकते हैं। ऐसे कलर का यूज करें, जो आपके केप के साथ ठीक लगता हो और याद रखें, कि थोड़ा ही काफी है। यहाँ पर शुरुआत के लिए कुछ आइडिया दिए हैं: [२०]
    • फेब्रिक ग्लू या पफ पेंट का यूज करके डिजाइन पेंट करें। आप फ्री हैंड भी बना सकते हैं या फिर फेब्रिक स्टेन्सिल्स (साँचे) भी यूज कर सकते हैं।
    • आपके केप में डिजाइन एड करने के लिए आयरन-ऑन ट्रांसफर यूज करें।
    • फेब्रिक ग्लू या हॉट ग्लू का यूज करने के लिए किनारों के साथ में स्टोन्स चिपका दें।
    • केप पर अप्लीके चिपकाने के लिए फ्यूजिबल वेब इंटरफेसिंग यूज करें।
    • एक फेदर को केप के बॉटम में हॉट ग्लू कर दें।

सलाह

  • अगर आप एक पोंचो (poncho) बनाना चाहते हैं, तो बस एक सर्कल केप बनाने, लेकिन सामने की ओपनिंग मत काटें। क्लोज़र भी मत बनाएँ।
  • केप बनाने के पहले फेब्रिक को धोएँ, सुखाएँ और आयरन करें।
  • एक वेम्पायर कॉस्टयूम को पूरा करने के लिए एक केप का यूज करें।
  • अगर आप एक बैटमैन की तरह ड्रेस कर रहे हैं, तो अपने फ्रेंड के लिए भी एक केप बनाएँ, जो रॉबिन बनेगा!

चेतावनी

  • अगर आपका केप बच्चे के लिए बनाया जा रहा है, तो सुनिश्चित करें, कि क्लेस्प या फिर नेकलाइन के आसपास की टाई उनके लिए सेफ है और उसकी वजह से उन्हें चोकिंग होने का खतरा नहीं। ठीक ऐसा ही केप पहनने वाले हर किसी के लिए भी लागू होना चाहिए, या फिर केप पहनने वाला इंसान एक ऐसा एडल्ट होना चाहिए, जिसे खुद ही अपनी सुरक्षा और गले में जो भी लगा है, उसके सेफ होने का फर्क करना आता हो।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

बेसिक केप बनाना

  • बाहरी फेब्रिक (जैसे, ऊन, कॉटन, फलालेन, वेल्वेट बगैरह)
  • लाइनिंग फेब्रिक (जैसे कि: कॉटन, सुटिंग लाइनिंग, सेटिन, बगैरह)
  • ड्रेसमेकर की चॉक या पेन
  • मेजरिंग टेप
  • कपड़े वाली कैंची
  • सिलाई वाली पिन
  • सिलाई मशीन
  • धागा
  • 2-इंच (5.08-सेंटीमीटर) चौड़ा रिबन (ऑप्शनल)

हुडेड केप बनाना

  • बाहरी फेब्रिक (जैसे, ऊन, कॉटन, फलालेन, वेल्वेट बगैरह)
  • मेजरिंग टेप
  • कपड़े वाली कैंची
  • सिलाई वाली पिन
  • सिलाई मशीन
  • धागा
  • क्लोज़र (जैसे कि: फ्रॉग, क्लेस्प, रिबन बगैरह)

बच्चों का सुपरहीरो वाला केप बनाना

  • ऐसा कपड़ा, जो उखड़ता न हो (No-fray fabric)
  • ड्रेसमेकर की चॉक या पेन
  • कपड़े वाली कैंची
  • बाउल या प्लेट
  • मेजरिंग टेप
  • वेल्क्रो
  • मैच करता फेब्रिक (ऑप्शनल)
  • फ्यूजिबल वेब इंटरफेसिंग (ऑप्शनल)
  • आयरन (ऑप्शनल)

बच्चों के लिए प्रिंसेस केप बनाना

  • ऐसा कपड़ा, जो उखड़ता न हो (No-fray fabric)
  • कपड़े वाली कैंची
  • रिबन
  • फेब्रिक ग्लू या हेम टेप
  • वेल्क्रो
  • सजावट की चीजें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४३४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?