PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

गूगल क्रोम (Google Chrome) एक बहुत ही हल्का ब्राउज़र है, जिसे विंडोज (Windows), मैक ओएस (Mac OS X), लिनक्स (Linux), एंड्राइड (Android) और आइओएस (iOS) पर एकदम मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। इसे अपनी पसंद के सिस्टम पर डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए इस लेख का अनुसरण करें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

पीसी/मैक/लिनक्स पर क्रोम डाउनलोड करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Google Chrome website [१] पर जाएँ: आप गूगल क्रोम को डाउनलोड करने के लिए किसी भी वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपने कोई भी ब्राउज़र डाउनलोड नहीं किया है, तो ऐंसे में आप अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के पहले से इंस्टॉल वेब ब्राउज़र (विंडोज के लिए इंटरनेट एक्स्प्लोरर और मैक ओएस एक्स के लिए सफारी) भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. इस तरह से Terms of Service विंडो खुल जाएगी।
  3. आप क्रोम को अपनी डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र सेट करना चाहते हैं या नहीं: यदि आप इसे डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र सेट करते हैं, तो जब कभी किसी भी प्रोग्राम पर कोई भी वेब पेज लिंक खुलेगी, जैसे कि ईमेल, तो वो क्रोम पर ही जाएगी।
    • आप चाहें तो गूगल को यूसेज डेटा भेजने के लिए “Help make Google Chrome better…” लेबल बॉक्स पर चैक कर सकते हैं। इससे क्रेश रिपोर्ट, प्रेफेरेंसेस और बटन क्लिक, सब कुछ पहुंचेगा। यह आपकी कोई भी पर्सनल जानकारी नहीं भेजेगा या वेबसाइट ट्रैक नहीं करेगा।
  4. टर्म्स और सर्विस पढ़ लेने के बाद “Accept and Install” क्लिक करें: अब इंस्टॉलर शुरू हो जाएगा और इसके रुकते ही आपकी डिवाइस पर गूगल क्रोम इंस्टॉल हो जाएगा। आपकी ब्राउज़र सेटिंग के अनुसार आपको प्रोग्राम को चलने की अनुमति देना पड़ सकती है।
  5. इंस्टॉल होने के बाद, क्रोम विंडो पर पहली बार इस्तेमाल करने से संबंधित जानकारी सामने होगी। आप इस पर अपनी गूगल अकाउंट के जरिये कर सकते हैं, इससे आप बुकमार्क्स को, प्रेफेरेंस को और अपनी ब्राउज़िंग हिस्ट्री को किसी भी क्रोम ब्राउज़र से सिंक कर सकते हैं। अपने इस नए ब्राउज़र में इसे इस्तेमाल करने संबंधी दी गई जानकारी और सलाह पढ़ें।
  6. ये चरण एक चालू इंटरनेट कनेक्शन वाले कंप्यूटर पर क्रोम को इंस्टॉल करने के हैं। यदि आप एक ऑफलाइन इंस्टॉलर डाउनलोड करना चाहते हैं, जिसे आप बिना इंटरनेट कनेक्शन वाले कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर सकें, तो अपने पसंदीदा सर्च इंजन पर "chrome offline installer" सर्च करें और क्रोम सपोर्ट साईट की पहली लिंक को फॉलो करें। आप इस पेज से ऑफलाइन इंस्टॉलर डाउनलोड कर सकेंगे।
    • किसी एक यूजर के लिए सिर्फ एक और किसी एक कंप्यूटर पर सभी यूजर्स के लिए बस एक ही ऑफलाइन इंस्टॉलर होता है। ध्यान से एक उचित इंस्टॉलर डाउनलोड कर लें।
    • इंस्टॉलर के डाउनलोड होने के बाद, इसे उस कंप्यूटर पर भेज दें, जिस पर आप इसे इंस्टॉल करना चाहते हैं और इसे ठीक उसी तरह चला दें, जैसे कि आप हर डाउनलोड हुए प्रोग्राम के लिए करते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपनी मोबाइल डिवाइस पर क्रोम डाउनलोड करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एंड्राइड पर, यह प्ले स्टोर होगा और आइओएस पर इसे एप स्टोर कहा जाता है। एंड्राइड 4.0 और इसके अगले वर्जन पर क्रोम मौजूद होता है।
  2. इसे Google, Inc के द्वारा पब्लिश होना चाहिए।
  3. एप को डाउनलोड करने और इंस्टॉल करने के लिए इंस्टॉल पर क्लिक करें। इसे इंस्टॉल करने के लिए, पहले आपको स्वीकार करने की अनुमति प्रदान करना होगी।
  4. आप जब पहले क्रोम खोलेंगे, तब आपसे पहले अपने गूगल अकाउंट पर साइन इन करने का पूछा जाएगा। इससे आपके बुकमार्क्स को, प्रेफेरेंस को और अपनी ब्राउज़िंग हिस्ट्री को किसी भी क्रोम ब्राउज़र से सिंक कर सकते हैं।

सलाह

  • गूगल क्रोम को सही ढंग से चलने के लिए 350 MB फ्री डिस्क स्पेस और 512 MB रैम (RAM) स्पेस की जरूरत होती है। क्रोम इंस्टॉल करने के लिए इन रिसोर्स के फ्री होने की पुष्टि जरुर कर लें। [२]

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १८,०८७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?