PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

चेहरा मानव शरीर रचना का एक मूल हिस्सा है जो हर प्रकार की भावनाओं को व्यक्त करने की क्षमता रखता है। जब भी किसी इंसान की तस्वीर बनाते है तो उस तस्वीर का सबसे मुख्य आकर्षण उस इंसान का चेहरा ही होता है, और इसी कारण चित्रकार के हर एक स्ट्रोक का असर सीधा उस चित्र में व्यक्त किए जाने वाले भाव पर पड़ता है। एक चेहरे को सही तरीके से बनाने का मतलब होगा महान चित्रकारों की दुनिया की तरफ अपना पहला कदम लेना। इस लेख में आपको हर आकर के चेहरे बनाने के तकनीक के बारे में पता चलेगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

महिला का चेहरा

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चेहरे की एक हल्की-सी रूप-रेखा बनाइए। सर कभी भी गोल नहीं होते, वह हमेशा एक अंडे की आकर के होते हैं। इसीलिए एक अंडे के आकार वाली रूप-रेखा बनाइए जो कि नीचे की तरफ पतली हो। [१]
  2. Watermark wikiHow to चेहरे का आकार ड्रॉ करें (Draw a Face)
    बनाये गए चेहरे की रूप-रेखा को लाइनें खींचकर अलग हिस्सों में बाँटना, शुरू करने का सबसे आसान तरीका होगा। सबसे पहले तो उस अंडाकार के ऊपर से नीचे तक एक लाइन खींचकर उसे दो बराबर हिस्सों में बाँट दीजिए। अब इस बार दायें से बायें की तरफ एक लाइन खींचकर उस अंडाकार को फिर से दो हिस्सों में बाँट दीजिए। [२]
  3. Watermark wikiHow to चेहरे का आकार ड्रॉ करें (Draw a Face)
    अंडाकार के निचले भाग को दायें से बायें एक और लाइन खींचकर फिर से दो हिस्सों में बाँट दीजिए। जिस स्थान पर अभी बनाई हुई लाइन और ऊपर से नीचे की ओर बनाई हुई लाइन टकराती है, वही पर आपको नाक बनाना होगा। तो नाक और नथुना, यानी नाक के दोनों छेदो को लाइन के दोनों तरफ बनाइए। [३]
  4. Watermark wikiHow to चेहरे का आकार ड्रॉ करें (Draw a Face)
    अब सबसे नीचे के चौथाई भाग को फिर से दो हिस्सों में बाँटें। जिस जगह पर दोनों लाइनें मिलती है वहां पर रहेगा होंठ का निचला भाग। जिस स्थान पर ऊपर केऔर नीचे के होंठ मिलने चाहिए वहां पर एक लाइन खींच दीजिए। फिर उसके बाद ऊपर के होंठ और नीचे के होंठ बनाइए। [४]
  5. Watermark wikiHow to चेहरे का आकार ड्रॉ करें (Draw a Face)
    आँखें बनाने के लिए अंडाकार के बीच में दायें से बायें की ओर खींचे हुए लाइन के ऊपर दो गोलें बनाइए। यह दोनों गोलें होंगी दोनों आँखों की थैली। इन गोलों के ऊपरी भाग में होंगे दोनों आइब्रोस और निचले हिस्से में होगी गाल की हड्डी। [५]
  6. Watermark wikiHow to चेहरे का आकार ड्रॉ करें (Draw a Face)
    आइब्रोस बहुत अच्छी तरह से चेहरे के हाव-भाव को व्यक्त करती हैं। अधिक तटस्थ अभिव्यक्ति के लिए प्रत्येक गेंद की शीर्ष रेखा के साथ भौहें समान रूप से बनाएं, अधिक गहन खिंचाव के लिए भौहों को अंदर की ओर झुकाएं, या उन्हें आश्चर्यचकित दिखाने के लिए थोड़ा ऊपर उठाएं। [६]
    • यदि आप अधिक यथार्थवादी रूप चाहते हैं तो अलग-अलग बालों को जोड़ने के लिए छोटे, पतले स्ट्रोक की एक श्रृंखला का उपयोग करें।
  7. Watermark wikiHow to चेहरे का आकार ड्रॉ करें (Draw a Face)
    बनाते वक़्त यह याद रखिएगा की आँखें बादाम के आकर की होती हैं। हर इंसान की आंखें अलग दिखती हैं और इसीलिए आप खुद तय कर लीजिये कि आपको किस तरह की आंखें बनानी हैं। चित्र बनाने के लिए सबसे ज़्यादा उपयोग किया जाने वाला नियम यह है कि जितनी बनाई गयी आँखों की चौड़ाई होती है, उतनी ही जगह दोनों आँखों के बीच में होनी चाहिए। [७]
  8. Watermark wikiHow to चेहरे का आकार ड्रॉ करें (Draw a Face)
    आँखों के बीच में जो रंग होता है जिसे आईरिस कहते है, उसके अंदर प्यूपिल, यानी आँख का वो हिस्सा जहाँ रंग सबसे गहरा होता है, वह बनाइए। उसके ज़्यादातर भाग में काला रंग भर दीजिए और कुछ जगह सफ़ेद रहने दीजिए। अब अपने पेंसिल से आईरिस में शेडिंग कीजिए। इसके लिए आप पेंसिल से छोटी-छोटी लाइनें प्यूपिल से लेकर आँख के सफ़ेद भाग तक बनाइए, और याद रखिये की यह लाइनें एक दूसरे के बिलकुल नज़दीक होनी चाहिए, उनके बीच में कोई भी गैप नहीं होना चाहिए। [८]
    • शेडिंग आप मीडियम और हल्का रखिए। कुछ हिस्सों में शेडिंग हल्की रखने से आँखों की खूबसूरती निखर कर आती है। अब ऊपर आईब्रोस बनाइए। इसके बाद आँखों के नीचे बनाए गए गाइडलाइन्स को मिटा दीजिए।
  9. इस बात का ध्यान दीजिएगा कि पलकें आईरिस के ऊपरी भाग को छूते हुए जाए और उसे हल्का-सा ढक लें। [९]
  10. Watermark wikiHow to चेहरे का आकार ड्रॉ करें (Draw a Face)
    आँखों के नीचे और उस भाग में जहाँ आँख और नाक मिलते हैं, वहाँ हल्की शेडिंग कीजिए ताकि आँखों की सीमा और भी निखर कर दिखे। एक थका हुआ चेहरा बनाने के लिए, निचली पलकों के नीचे हल्की शेडिंग के साथ झुलसी हुए लाइनें बनाइए। [१०]
  11. Watermark wikiHow to चेहरे का आकार ड्रॉ करें (Draw a Face)
    कान का निचला हिस्सा नाक के निचले हिस्से के बराबर होना चाहिए और ऊपरी हिस्सा आईब्रोस के बराबर। याद रखें, कान पूरी तरह सर के साइड से जुड़े हुए होने चाहिए। [११]
  12. Watermark wikiHow to चेहरे का आकार ड्रॉ करें (Draw a Face)
    बाल को हमेशा माँग से शुरू करके बाहर की ओर बनाइए। [१२]
    • आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी तरह के हेयर स्टाइल का चुनाव कर सकती हैं। कोई नियम नहीं हैं, इसलिए आप जो भी लुक चाहते हैं, उसके लिए जाएं।
  13. Watermark wikiHow to चेहरे का आकार ड्रॉ करें (Draw a Face)
    गला वास्तव में थोड़ा-सा मोटा होता है। जिन दो जगह चेहरा और चेहरे के सबसे निचले भाग में बनाई गयी लाइन मिलती है, वहाँ से नीचे की ओर दो लाइनें खींचें। [१३]
  14. नाक के नीचे थोड़ी शेडिंग कीजिए और ठुड्डी को और निखारने का प्रयास कीजिए। मुंह के चारो ओर छोटी और हल्की लाइन्स बनाइए और इसी के साथ कोनों में शेडिंग कीजिए। नाक को स्पष्ट रूप से निखारिए। आप जितना इन बारीकियों पर काम करेंगे आपका बनाया हुआ चेहरा उतना ही असली ओर सुन्दर दिखेगा। [१४]
  15. Watermark wikiHow to चेहरे का आकार ड्रॉ करें (Draw a Face)
    कपडे बनाने के लिए क्रॉस हैचिंग जैसे तकनीक का इस्तेमाल करना बेहतर होगा। [१५]
  16. मदद के लिए बनाई गयी लाइन्स को एक रबर से साफ़ कर दीजिए। [१६]
विधि 2
विधि 2 का 3:

युवती का चेहरा

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to चेहरे का आकार ड्रॉ करें (Draw a Face)
    ड्रॉइंग को आगे बढ़ाने के लिए एक ढीला अंडाकार आकार बनाएं। सिर पूरी तरह से गोलाकार नहीं होते हैं, साथ ही युवा लोगों की शायद ही शार्प ठुड्डी होती है, इसलिए इसे बहुत शार्प न बनाएं। [१७]
  2. चेहरे का सेंटर भाग और आँखे बनाने की सही जगह पता करने के लिए लाइन्स खींचें। [१८]
  3. आँख, नाक, मुंह और कान कहाँ होने चाहिए, और कितने चौड़े और लंबे होने चाहिए, इसका अंदाज़ा लगाने के लिए लाइनें बनाइए।
  4. आँख, नाक, मुंह, कान, और आईब्रोस के आकर का स्केच बनाइए।
  5. चेहरे की बारीकियों को बनाने के लिए एक नुकीली पेंसिल का उपयोग करें।
  6. अब बनाए हुए स्केच की मदद से पूरे चेहरे को अच्छी तरह से पूरा कीजिए।
  7. एक साफ़ और सुन्दर चित्र पाने के लिए बनाए गए लाइन्स और स्केच मार्क्स को मीटा दीजिए।
  8. चित्र में शेडिंग कीजिए और साथ में उसमें रंग भी भरिए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

आदमी का चेहरा

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अब उस गोले के बीच में एक लाइन खींचें। यह लाइन गोले के ऊपर से नीचे जहाँ ठुड्डी होती है, वहाँ तक होनी चाहिए। यह लाइन इस बात को सुनिश्चित करती है कि चेहरा आपकी ओर हैं।
  2. गाल, जबड़ा और ठुड्डी के आकर का अंदाज़ा लगाने के लिए लाइनें बनाइए।
  3. आँख, नाक, मुंह और कान कहाँ होने चाहिए, और कितने चौड़े और लंबे होने चाहिए, इसका अंदाज़ा लगाने के लिए लाइनें बनाइए।
  4. आँख, नाक, मुंह, कान, और आईब्रोस के आकर का स्केच बनाइए।
  5. चेहरे की बारीकियों को बनाने के लिए एक नुकीली पेंसिल का उपयोग करें।
  6. अब बनाए हुए स्केच की मदद से चेहरे को अच्छी तरह से पूरा कीजिए ।
  7. एक साफ़ और सुन्दर चित्र पाने के लिए बनाए गए लाइन्स और स्केच मार्क्स को मीटा दीजिए।
  8. अगर ज़रुरत पड़े तोआप चित्र में शेडिंग भी कर सकते हैं ।

सलाह

  1. पेंसिल्स आपके सबसे अच्छे दोस्त हैं। अगर आप एक चित्रकार बनना चाहते हैं तो पेंसिल आपके लिए सबसे सही होगा क्योंकि आपको हर रंग के पेंसिल बड़ी आसानी से मिल जाएंगे । उनसे बनाए चित्र को मिटाया भी जा सकता है। इस बात का फायदा ज़रूर उठाएं।
  2. यह ज़रूरी नहीं है कि आप बिल्कुल वही चेहरा बनाए जो यहाँ पर दिखाया गया है। यह चित्र तो बस आपको चेहरा बनाने का तरीका बताने के लिए बनाया गया है, बेहतर होगा कि आप कोई दूसरा चेहरा बनाए।
  3. अगर आप चाहते कि आपका चेहरा असली लगे तो बस आँखों में जज़्बात और जीवन भरने के लिए उनमें हल्की-सी शेडिंग कर दीजिए।
  4. चेहरे के सही रूप और परफेक्ट आकर जैसी बारीकियों पर बहुत ज़्यादा ध्यान मत दीजिएगा, इससे आपके समय की बर्बादी होगी ।
  5. चेहरे में निखार और स्पष्टता दिखाने के लिए चेहरे की पूरी रूप-रेखा को एक गहरा शेड दीजिए।
  6. सबसे पहले अंडाकार की एक रफ स्केच बनाइए और उसके बाद उसमें लाइन्स बनाकर बाकी दिए हुए स्टेप्स का पालन कीजिए।
  7. अगर आप चित्र ग्रेस्केल यानी ब्लैक एंड वाइट में बनाना चाहते है तो फिर ग्रेडेड पेंसिल्स का उपयोग कीजिएगा। एक युवती के चेहरे की अच्छी ग्रेस्केल पेंटिंग बनाने के लिए आप B, 3B, H और HB पेंसिल्स का प्रयोग कर सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पेंसिल
  • पेपर
  • रूलर या स्केल
  • रबर
  • पैन (पेंसिल से बनाये गए लाइन्स के ऊपर बनाने के लिए)
  • https://www.easydrawingtips.com/how-to-draw-female-face-step-by-step-tutorial/
  • https://www.alexhays.com/loomis/Andrew%20Loomis%20-%20Drawing%20the%20Head%20and%20Hands.pdf
  • https://www.alexhays.com/loomis/Andrew%20Loomis%20-%20Drawing%20the%20Head%20and%20Hands.pdf
  • https://www.easydrawingtips.com/how-to-draw-female-face-step-by-step-tutorial/
  • https://www.drawingforall.net/how-to-draw-a-female-face/
  • https://ia804707.us.archive.org/32/items/DrawingPortraits/drawing%20portraits.pdf
  • https://ia804707.us.archive.org/32/items/DrawingPortraits/drawing%20portraits.pdf
  • https://www.pusd.us/cms/lib/CA01901115/Centricity/Domain/2467/Art%20in%20Focus.pdf
  • https://ia804707.us.archive.org/32/items/DrawingPortraits/drawing%20portraits.pdf
  • https://ia804707.us.archive.org/32/items/DrawingPortraits/drawing%20portraits.pdf
  • https://www.easydrawingtips.com/how-to-draw-female-face-step-by-step-tutorial/
  • https://www.drawingforall.net/how-to-draw-a-female-face/
  • https://ia804707.us.archive.org/32/items/DrawingPortraits/drawing%20portraits.pdf
  • https://www.drawingforall.net/how-to-draw-a-female-face/
  • https://ia804707.us.archive.org/32/items/DrawingPortraits/drawing%20portraits.pdf
  • https://www.alexhays.com/loomis/Andrew%20Loomis%20-%20Drawing%20the%20Head%20and%20Hands.pdf
  • https://www.alexhays.com/loomis/Andrew%20Loomis%20-%20Drawing%20the%20Head%20and%20Hands.pdf
  • https://www.alexhays.com/loomis/Andrew%20Loomis%20-%20Drawing%20the%20Head%20and%20Hands.pdf
  • विकीहाउ के बारे में

    सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६८,८८५ बार पढ़ा गया है।

    यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?