PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

टी शर्ट पर डिजाईन प्रिंट करना एक मेहनत का काम है | पर अगर आपको प्रैक्टिस हो गयी हो तो इतना मुश्किल काम भी नहीं है | एक बार के लिए ट्रान्सफर प्रिंटिंग की सहायता लेना सही है | स्क्रीन प्रिंटिंग के लिए विशेष सामान की ज़रुरत होती है पर वह आपको एक इमेज से कई सारी टी शर्ट प्रिंट करने देता है | एक बार प्रिंटिंग के लिए इंकोडाई एक और सहज और बेहतर नतीजे देने वाला विकल्प है |

विधि 1
विधि 1 का 3:

ट्रान्सफर पेपर पर प्रिंटिंग

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ट्रान्सफर पेपर जहाँ भी आपको स्टेशनरी या प्रिंटर पेपर खरीदते हैं वहीँ पर मिल सकता है | दो तरीके के ट्रान्सफर पेपर होते हैं, एक सफ़ेद या पस्टेल शर्ट्स के लिए उपयुक्त, और दूसरा गहरे रंगों के लिए उपयोगी |
    • अधिकतर ट्रान्सफर पेपर आपके सामान्य प्रिंटर पेपर (आपके देश के मुताबिक लैटर साइज़ या A4) के साइज़ का होता है कोई अलग साइज़ खरीदने से पहले ये देख लें की आपका प्रिंटर उसे संभाल पायेगा की नहीं |
    • हल्का ट्रान्सफर पेपर हलकी या सफ़ेद शर्ट्स के लिए इस्तेमाल होता है [१] |
    • डार्क ट्रान्सफर पेपर गहरे रंग की शर्ट के लिए इस्तेमाल होता है |
  2. आप अपने कंप्यूटर पर सेव्ड किसी भी इमेज का इस्तेमाल कर सकते हैं |
    • अगर आपके पास इमेज फिजिकल रूप में है, तो उसे स्कैन करें, और फिर कंप्यूटर पर jpeg फाइल की तरह सेव करें | इसके इलावा, आप फोटो लेकर कंप्यूटर पर उसे ट्रान्सफर कर सकते हैं |
  3. हलके रंग का ट्रान्सफर पेपर आपकी शर्ट की एक मिरर इमेज बना सकता है | प्रिंट आप्शन विंडो में "reverse" या "mirror" सेटिंग देखें, या उस इमेज को MS Paint या ऐसे ही किसी और इमेज एडिटिंग प्रोग्राम में फ्लिप करें [२] | अगर आपने इस चरण को स्किप कर दिया, तो आपकी डिजाईन का टेक्स्ट पढ़ने में नहीं आएगा |
    • अगर आप ट्रान्सफर पेपर का इस्तेमाल गहरी शर्ट्स के लिए कर रहे हैं तो इमेज को रेवेर्स नहीं करें | इस तरीके का ट्रान्सफर इमेज को वैसे ही ट्रान्सफर कर देता है जैसी वह दिखती है |
    • अगर आप को इस बात की दुविधा है की reverse सेटिंग ने काम किया या नहीं, तो एक टेस्ट पीस साधारण कागज़ पर प्रिंट कर लें | आप जो लुक चाहते हैं उसे उसकी मिरर इमेज के तौर पर आना चाहिए |
  4. प्रिंटिंग के पहले, प्रीव्यू देख कर ये देख लें की इमेज पेपर में फिट हो रही है की नहीं | अगर वह बहुत बढ़ी है, तो प्रिंट आप्शन में जा कर "fit to scale" सेलेक्ट करें, या किसी इमेज एडिटिंग प्रोग्राम में उसे स्केल डाउन करें |
    • ट्रान्सफर पेपर से प्रिंटिंग करते समय, आपको इंकजेट प्रिंटर की तरह सही प्रकार के प्रिंटर की ज़रुरत होगी [३] |
    • अगर आपके ट्रान्सफर पेपर के दोनों साइड अलग लगें, तो ब्लेंक साइड पर प्रिंट करें | एक साइड में लोगो, डिजाईन, या थर्मल इंडिकेटर हो सकते हैं |
    • अगर इमेज लम्बी से ज्यादा चौड़ी है तो "landscape mode" पर स्विच करें |
  5. इमेज के आस पास यदि आप कागज़ छोड़ते हैं तो वह शर्ट पर एक पतली फिल्म की तरह से दिखेगा | साफ़ इमेज क्रिएट करने के लिए, इमेज को कट कर लें |
    • एक एक्यूरेट कट पाने के लिए, रूलर और चाकू का इस्तेमाल करें |
  6. एक टेबल या काउंटरटॉप पर से सामान साफ़ करें, फिर अगर ज़रूरी हो, तो उसे साफ़ करके सुखा दें | इस सतह पर एक कॉटन पिलो केस बिछाएं, इतनी जगह लें की आप टी शर्ट का उस स्थान पर बिछा सकें जिस पर आपको प्रिंटिंग करनी है |
    • अधिकतर आय्रानिंग बोर्ड इस काम के लिए उप्युँक्त नहीं होते, क्योंकि उनमें मेटल बार या सतह पर ग्रेटिंग हो सकती है |
    • ऐसी सतह का इस्तेमाल करें जो गर्मी बर्दाश्त कर सके | लैमिनेट काउंटरटॉप के ऊपर आयरन करने का प्रयत्न नहीं करें | कटिंग बोर्ड भी इस काम के लिए उपयुक्त है |
  7. अपने ट्रान्सफर पेपर के साथ आये निर्देशों को सही से जांचें और देखें की उत्पाद के साथ कौन सी सेटिंग सही रहती हैं | अगर कोई निर्देश नहीं दिए हैं, तो "cotton" या high-temperature setting चुन लें; "dry" सेलेक्ट कर के स्टीम को बंद कर दीजिये; आयरन में से सारा पानी निकाल दीजिये | आयरन को कुछ मिनट गरम होने के लिए दें |
    • उम्दा नतीजों के लिए, कम से कम 1200 वाट पॉवर की आयरन लें | [४]
  8. शर्ट को पिल्लो केस पर रखें | तब तक आयरन करें जब तक वह चपटी नहीं हो जाए | यदि कोई सिलवटें हुईं तो वह ट्रांस्फेर्रेड इमेज में दिखेंगी |
    • ज़रूरी लगे तो टी शर्ट को धो कर सुखा लें |
  9. अगर आप ट्रांसफर पेपर को लाइट शर्ट के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इमेज को फेस डाउन रखें | वहीँ अगर आप ट्रांसफर पेपर को डार्क शर्ट्स के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इमेज को फेस अप रखें | इमेज के सेंटर को अपनी टी शर्ट के सेंटर के साथ लाइन अप करें |
    • इमेज को फेस डाउन रखने से इमेज ट्रान्सफर होगी लेकिन वह उसकी मिरर इमेज नहीं होगी |
  10. आयरन को कपड़े के ऊपर जोर से दबाएँ, और पूरे हाथ से दबाएँ ताकिन अच्छे से दबाव लगे |
    • आपके द्वारा खरीदे गए ट्रान्सफर पेपर के साथ आये निर्देशों के मुताबिक 30 सेकंड से कुछ मिनटों तक आयरन करें |
    • आयरन को घुमाते रहे और ध्यान दें की पेपर के हर कोने तक गर्मी पहुंचे |
    • कुछ ट्रान्सफर पेपर की प्रकारों में थर्मल इंडिकेटर होते हैं जो अगर हिस्सा सही से गर्म ना हो तो रंग बदल लेते हैं |
  11. हिस्से को ठंडा होने दें और फिर कागज़ को निकाल लें: उसे कुछ मिनटों के लिए ठंडा होने दें, जब तक कागज़ का तापमान कमरे के तापमान बराबर नहीं हो जाये |
    • पेपर को पील ऑफ करके अपनी इमेज को सामने लायें |
विधि 2
विधि 2 का 3:

इमेज को फोटो इमल्शन स्क्रीन प्रिंटिंग से ट्रान्सफर करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको इसलिए ब्लैक और वाइट इमेज चाहिए क्योंकि ब्लैक लाइट को ब्लाक कर आपकी डिजाईन को सिल्क स्क्रीन पर दिखने देगा |
    • इस प्रिंटिंग के तरीके से शर्ट पर सिर्फ ब्लैक इमेज प्रिंट होगी | अगर आपके दिमाग में कोई कलर इमेज है, तो उसे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, फोटोशोप या अन्य किसी फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन की मदद से ब्लैक और वाइट इमेज बना लें |
  2. आप एसीटेट पेपर स्क्रीन प्रिंटिंग सप्लाई स्टोर्स से खरीद सकते हैं, पर ऑफिस सप्लाई स्टोर से खरीदी क्लियर ट्रांस्पेरंसी शीट भी सही काम करती हैं | इमेज को ट्रांस्पेरंसी शीट पर प्रिंट करें [५] |
    • लो क्वालिटी प्रिंटर इमेज को पूरी तरह से अपारदर्शी नहीं बनाएगी, जिससे शर्ट पर एक ख़राब इमेज सामने आयगी | ज़रूरी हो तो, इसके बजाय ट्रांस्पेरंसी को कॉपी स्टोर में ले जाएँ |
    • कुछ ट्रांस्पेरंसी शीट प्रिंटर से गुज़रते समय श्रिंक हो सकती हैं | पहले एक छोटा पैक खरीदें, ताकि अगर काम सही नहीं बने तो आप दूसरा ब्रांड चुन सकें |
  3. ये उत्पाद ऑनलाइन या किसी भी बड़े क्राफ्ट स्टोर पर, अक्सर एक सिंगल स्क्रीन प्रिंटिंग किट के साथ मिल जायेंगे | स्क्रीन के दोनों तरफ फोटो इमल्शन से पेंट करें, और स्कुईजी की मदद से एक पतली, समान सतह पूरे स्थान पर लगायें |
    • फोटो इमल्शन सँभालते हुए ग्लव पहनना नहीं भूलें |
    • आप साथ में नीचे एक गार्बेज बैग डालना चाहेंगे ताकि आपकी अपनी टेबल या अन्य किसी सतह पर पेंट नहीं लगे |
    • अपनी फोटी से थोड़े बड़े हिस्से पर अच्छे से इमल्शन को फैलाएं | आपको स्क्रीन के अन्दर से दिखाई नहीं देना चाहिए |
  4. स्क्रीन को किसी अँधेरे वाले स्थान में सूखने दें: स्क्रीन को किसी ठन्डे, अँधेरे वाले स्थान में छोड़ दें | फोटो इमल्शन को सूखने के लिए कुछ घंटे दें |
    • वैकल्पिक तौर पर, स्क्रीन के ऊपर पंखा चला कर सूखने की प्रक्रिया की गति बढ़ायें |
  5. फोटो इमल्शन आपको लाइट पड़ने पर स्क्रीन पर इमेज "burn" करने की सुविधा देता है | स्क्रीन को किसी बड़े लाइट स्रोत्र के नीचे जगह बना कर रखें | देर सवेरे या शुरुआती दोपहर में सूरज की सीधी रौशनी भी काम कर सकती है |
    • उम्दा नतीजों के लिए अपनी स्क्रीन के नीचे कपड़ा या काला गार्बेज बैग रखें |
    • इसके बजाय आप एक 150 वाट का इन्कान्डेस्सेंट बल्ब, या छोटे एक्सपोज़र समय के लिए विशेष "photo flood" बल्ब का भी इस्तेमाल कर सकती हैं [६] |
    • आप जल्दी नतीजे पाने के लिए विशेष इमेज बर्निंग मशीन भी खरीद सकते हैं |
  6. इससे पहले की आप स्क्रीन को डार्क रूम से निकालें आप इस सब को स्थापित कर दें | सभी वस्तुओं को इस क्रम में एक दूसरे के ऊपर रखें [७] :|
    • एक बड़ा कार्डबोर्ड का टुकड़ा या कोई बड़ी ट्रे |
    • रिफ्लेक्शन कम करने के लिए, काले फैब्रिक का टुकड़ा |
    • तैयार स्क्रीन जिसमें स्क्रीन की फ्लैट साइड को फेस अप रखें |
    • ट्रांस्पेरंसी इमेज, फेस डाउन और स्क्रीन से टेप की मदद से जुड़ी हुई |
    • क्लियर ग्लास की शीट |
  7. इस चरण को पूरा पहले ही बार में सही कर पाना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इसका सफल होना लाइट की तीव्रता पर निर्भर होता है | सामान्य तौर पर, इमेज तब तैयार होती है जब फोटो इमल्शन का रंग डल ग्रे-ग्रीन हो जाये |
    • अपने फोटो इमल्शन उत्पाद को निर्देशों के लिए पढ़ें, क्योंकि लाइट की तीव्रता के मुताबिक 2 से 90 मिनट तक का समय लग सकता है |
  8. ग्लास और ट्रांसस्पेरंसी को जल्दी से हटा कर स्क्रीन को सिंक या होज़ के पास लेकर आयें | कुछ मिनट तक ठन्डे पानी का तेज़ स्प्रे स्क्रीन के रेसस्सेड साइड पर छोड़ें | ट्रांसस्पेरंसी पेपर पर मोजूद इंक लाइट को फोटो इमल्शन तक पहुँचने से रोकती है, और इससे वो हार्ड बनने से बच जाता है | तब तक स्प्रे करते रहें जब तक सारा गीला इमल्शन धुल कर, इमेज की आउटलाइन नहीं छोड़ दे |
    • अगर सारा इमल्शन धुल जाए, तो ज्यादा देर के लाइट एक्सपोज़र से फिर कोशिश करें |
    • अगर कुछ मिनट के बाद भी भी इमल्शन नहीं धुले, तो कम देर के एक्सपोज़र के साथ स्क्रीन पर फोटो इमल्शन रिमूवर का इस्तेमाल करें |
  9. स्क्रीन अब एक रेयूज़ेब्ल प्रिंटिंग डिवाइस बन गयी है | इस तरीके से इमेज को अपनी शर्ट पर ट्रान्सफर करें:
    • शर्ट के अन्दर एक कार्डबोर्ड का टुकड़ा या कोई और बैरियर रख दें, ताकि रंग दूसरी तरफ को नहीं बहे |
    • थोड़ी सी स्क्रीन प्रिंटिंग इंक को स्क्रीन के ऊपर डालें, और स्कुईजी की मदद से एक पतली परत बना कर खींच लें | ऐसा कई बार कर के एक समान परत बना लें |
    • शर्ट से बिना मिलाये स्क्रीन को उठा लें |
  10. अधिकतर स्क्रीन प्रिंटिंग इंक्स को शर्ट में गरम, सूखे मौसम में शर्ट पर आयरन कर दें | उन्हें धूप में एक घंटे रखने या अल्ट्रावायलेट ड्राईंग मशीन में धोने की ज़रुरत होगी |
    • हीट सेट करने से पहले इंक लेबल पर निर्धारित निर्देशों को पढ़ लें |
    • एक बार इमेज सूख गयी, आपकी शर्ट पहनने के लिए तैयार है!
विधि 3
विधि 3 का 3:

इनकोडाई से शर्ट को प्रिंट करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उत्तम नतीजे पाने के लिए, आपको अपनी शर्ट पर से वो सब सिलवटें हटानी होंगी जो इंक ट्रान्सफर को ख़राब कर सकती हैं |
    • इनकोडाई कॉटन शर्ट्स के साथ उत्तम रहती है इसलिए आयरन को कॉटन सेटिंग पर सेट करें |
    • शर्ट को तब तक आयरन करें जब तक आपने सारी सिलवटें नहीं हटा दी हों, खास तौर से उस स्थान पर से जहाँ आप प्रिंटिंग करना चाह रहे हैं |
    • बिना स्टीम एक ड्राई आइरनिंग मेथड का इस्तेमाल करें |
  2. अपनी शर्ट के अन्दर फोम कोर या कार्डबोर्ड का टुकड़ा डालें: कार्डबोर्ड को शर्ट के अन्दर डालें और हिस्से पर से सिलवटें हटा दें |
    • कार्डबोर्ड सही रहता है क्योंकि वह चपटा होता है और वह इंक को शर्ट के दूसरे तरफ ब्लीड नहीं होने देता था | इसके इलावा, जब आपका काम हो जाए, तो आप बस उसे फैंक दें |
  3. इसके लिए आप अपने बनाये हुए कार्डबोर्ड के टुकड़े या प्लास्टिक फ्रेम का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर ब्लू पेंटर टेप से उस इलाके को टेप कर सकते हैं |
    • आपके फ्रेम के अन्दर जो एरिया है वहां आपको इंक पेंट करनी होगी | फ्रेम ये सुनिश्चित करता है की इंक एरिया से बाहर नहीं जाए |
    • अगर आप नहीं चाहते की जरा भी एक्स्ट्रा इंक आपके फोटो के आस पास हो, तो अपनी इमेज से थोड़ा छोटा फ्रेम प्रयोग करें | छोटा फ्रेम ये ध्यान रखता है की इंक ब्लीड कर आपका फोटो नहीं ख़राब करेगी |
    • ध्यान रहे की इमेज को टेप नहीं करें | वह फँस जाएगी | अगर आपने टेप का इस्तेमाल किया है तो टेप्ड एज के पास अपना नाखून चला कर देख लें की कोई गैप तो नहीं है |
  4. अपनी इनकोडाई को बाउल में डालें [८] | ध्यान रहे की इंक डालने से पहले आप बोतल को सही से हिला लें |
    • ध्यान रहे की बाउल अब्सोर्बेंट नहीं हो, नहीं तो डाई बाहर निकल जाएगी |
    • ये सब ऐसे हवादार कमरे में करें जहाँ ज्यादा बाहरी रौशनी नहीं आ रही हो |
    • करीब 2.5 टेबलस्पून या 40 ml एक 11X11”कॉटन स्कुएर को कोट कर सकता है |
  5. अपने ब्रश या रोलर को डाई से कोट करें | अपने बाउल के किनारों को ब्रश से अधिक डाई निकालने के लिए इस्तेमाल करें ताकि ड्रीप्पिंग नहीं हो |
    • अपनी डाई को शर्ट के निर्धारित एरिया पर लगायें | शर्ट को पूरा गीला नहीं करें |
    • इनकोडाई काफी हद तक रंगहीन होता है तो ध्यान दें की आप कितना लगा रहे हैं |
    • जब आपने निर्धारित इलाका ढक लिया हो, एक पेपर टॉवल ले कर एरिया को ब्लॉट कर अधिक डाई को सोख लें |
  6. एक बार आपने एरिया को कवर कर लिया आपको फ्रेम की ज़रुरत नहीं है |
    • अगर आपने टेप का इस्तेमाल किया है और अगर आपको लग रहा है की कुछ डाई बह गयी है तो आप फ्रेम को रख सकती हैं
  7. आप नेगेटिव को शर्ट पर लगा कर उसे डाई किये गए हिस्से से चिपकने में मदद कर सकते हैं |
    • उस एरिया को अपने हाथ से सपाट करें | आप चाहेंगे की आपके नेगटिव का डाई से सब जगह से अच्छा संपर्क हो |
    • अपने नेगेटिव के एज पर स्ट्रैट पिंस (Straight Pins) लगा कर उसे उसके स्थान पर रखें |
    • इसके इलावा, आप अपने नेगेटिव के ऊपर एसीटेट का टुकड़ा भी रख सकते हैं |
  8. अब आप अपनी शर्ट को नेगटिव के साथ बाहर ला सकते हैं ताकि वह सूरज की गर्माहट पा कर इमेज को ट्रान्सफर कर ले और सूख भी जाए |
    • प्रिंट को सूरज की रौशनी में 10-15 मिनट तक रखें |
    • ऐसा करना तब बेहतर होता है जब सूरज सबसे तेज़ हो करीबन 11:00 बजे से 03:00 बजे के बीच में |
    • अगर बाहर बादल हैं तो आपको ज्यादा देर तक अपने प्रिंट को बाहर रखना पड़ेगा |
    • पांच मिनट के आस पास आपको इमेज गहरी होती दिखेगी |
  9. अब नेगटिव को हटा कर ऐसे स्थान पर रखें जहाँ ज्यादा रौशनी नहीं हो |
    • कम लाइट में अब नेगटिव को रखने से प्रिंट सही बना रहेगा |
  10. ये बेहतर है की आप अपनी शर्ट को वाशिंग मशीन में धोएं, पर आप हाथ से भी धो सकते हैं |
    • धोने से आपकी शर्ट पर लगी अधिक इनकोडाई निकल जाएगी और आपका प्रिंट सुन्दर और ताज़ा दिखेगा |
    • उत्तम नतीजों के लिए गुनगुने से गर्म पानी का इस्तेमाल करें |
    • आप उस पर लगी चीज़ों को हटाने के लिए उसे दो बार धोना चाहेंगे |
    • एक बार आपकी शर्ट साफ़ हो गयी, आप उसे पहन सकते हैं!

सलाह

  • अगर स्क्रीन पर मोजूद आपकी इमेज में कहीं छेद हैं, तो उसके फ्लश साइड से उस पर मास्किंग टेप लगायें |
  • अपनी ट्रान्सफर प्रिंटेड शर्ट को धोने से पहले, ट्रान्सफर पेपर के साथ आये निर्देशों को पढ़ लें | आप शायद सिर्फ कुछ सेटिंग तक धुलाई को सीमित करना चाहेंगे | कुछ ट्रान्सफर पेपर सिलिकॉन पेपर के साथ आते हैं, जिसको आप इमेज के साथ आयरन कर चिपका सुरक्षित धुलाई कर सकते हैं [९] |

चेतावनी

  • जब तक तस्वीर पूरी तरह से नहीं सूखे उसे छूएं नहीं |
  • एक ही ट्रान्सफर पेपर को दोबारा इस्तेमाल नहीं करें |
  • आयरन को छुएं नहीं |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

ट्रान्सफर प्रिंटिंग

  • प्रिंटर
  • कंप्यूटर
  • ट्रान्सफर पेपर
  • कैंची
  • कॉटन टी शर्ट (100% कॉटन बेहतर है)
  • क्लॉथ आयरन
  • अपने ट्रान्सफर को प्रेस करने के लिए हार्ड, फ्लैट सतह
  • पिलोकेस (कॉटन बेहतर है)

स्क्रीन प्रिंटिंग

  • फोटो इमल्शन
  • प्रिंटिंग स्क्रीन
  • ट्रांस्पेरंसी/ एसीटेट शीट
  • स्कुईजी
  • रौशनी का स्रोत्र
  • कार्डबोर्ड या ट्रे
  • काला फैब्रिक
  • कांच
  • ग्लव्स
  • होज़ या बड़ा सिंक
  • स्क्रीन प्रिंटिंग इंक
  • आयरन

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,६९८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?