PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप भी टूटे स्क्रू की समस्या से जूझ रहे हैं, तो आप समझ सकते हैं की उसे निकालना कितना कष्टदायक हो सकता है | टूटे सर वाले स्क्रू को निकालने के लिए, आप स्क्रू एक्सट्रैक्टर (screw extractor) का इस्तेमाल कर सकते हैं या सिर्फ प्लायर्स भी काम आ सकते हैं | स्ट्रिपपड हेड्स (stripped heads) वाले स्क्रूज़ के लिए, आप या तो स्क्रूड्राइवर बदलें, रबर बैंड का इस्तेमाल करें और सुपर ग्लू की मदद से भीअपनी पकड़ को मज़बूत बना सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 2:

टूटे सर वाले स्क्रू को बाहर निकालना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रू एक्सट्रैक्टर्स टूटे स्क्रूज़ को निकालने के लिए ही बनाये गए होते हैं | आप इन्हें काफी सस्ते में किसी भी होम इम्प्रूवमेंट स्टोर से खरीद सकते हैं, और इनकी मौजूदगी इस प्रक्रिया को और आसान बना देगी |
    • स्क्रू एक्सट्रैक्टर्स टूटे सर वाले या स्ट्रिप्प्ड थ्रेड्स वाले स्क्रूज़ के लिए उपयुक्त रहते हैं |
  2. स्क्रू से थोड़ा छोटा बिट लें | सेंटर में एक होल ड्रिल करें | अगर वो ड्रिल नहीं करे, तो एक छोटा ड्रिल जैसे 1/16 इंच (1.6 मिलीमीटर) प्रयोग कर के देखें | हलके और धीरे धीरे काम करें, क्योंकि आपके नहीं चाहेंगे की बिट स्क्रू हेड में टूट जाए | [1]
  3. जो होल आपने अभी ड्रिल किया है उसमें एक्सट्रैक्टर को अंदर डालने की कोशिश करें | उसे जितना ज़्यादा हो सके उतना ज़ोर से दबाएँ, और फिर हैमर की मदद से पूरी तरह से नीचे को धकेलें | [2]
  4. स्क्रू को निकालने के लिए एक्सट्रैक्टर को काउंटरक्लॉकवाइज घुमाएँ: जैसे जैसे आप एक्सट्रैक्टर को नीचे को धकेलें, ड्रिल या स्क्रूड्राइवर की मदद से एक्सट्रैक्टर को काउंटरक्लॉकवाइज घुमाएँ | एक्सट्रैक्टर के थ्रेड्स स्क्रू में फंसने चाहिए, ताकि आप उसे आराम से घुमा सकें | [3]
    • अगर ये काम नहीं करे, तो एक्सट्रैक्टर को ज़ोर से टैप करने की कोशिश करें, या फिर स्क्रू पर लिक्विड रिंच (Liquid Wrench) जैसा लुब्रीकेंट लगाएँ | लुब्रीकेंट को 30 मिनट तक बने रहने दें और उसके बाद ही स्क्रू को निकालने की कोशिश करें |
  5. बिना हेड वाले स्क्रू को हटाने के लिए, आप बस शैंक के आख़िरी हिस्से को प्लायर्स से पकड़ें | प्लायर्स को घुमायें ताकि स्क्रू मुक्त हो सके, और फिर स्क्रू को बाहर को खींचें | [4]
विधि 2
विधि 2 का 2:

स्ट्रिप्प्ड हेड वाले स्क्रू को निकालना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आसान तरीके के लिए अलग साइज के स्क्रूड्राइवर का प्रयोग करें: कई बार, अगर आप स्क्रूड्राइवर का एक साइज बड़ा या छोटा लें, तो स्क्रू हेड को आसानी से पकड़ सकते हैं, फिर चाहे वो स्ट्रिप्ड ही क्यों नहीं हो | आप फिलिप्स के बजाय चपटे हेड का प्रयोग भी कर सकते हैं | [5]
    • अगर वो पहली कोशिश पर नहीं घूमे, तो अगली साइज पर जाएँ | आप नहीं चाहेंगे की स्क्रू हेड को और नुकसान पहुंचे |
  2. रबर बैंड को स्क्रू पर लगा कर स्क्रूड्राइवर की पकड़ मज़बूत कर दें: एक बड़ी रबर बैंड काटें ताकि आपके पास गोलाकार के बजाय चपटा लम्बा टुकड़ा हो | रबर बैंड को स्क्रू हेड के ऊपर रखें, और फिर स्क्रूड्राइवर की मदद से स्क्रू को निकालने की कोशिश करें | रबर से उसे बेहतर पकड़ मिलती है, जिससे आप आसानी से स्क्रू को निकाल सकते हैं | [6]
  3. जंग लगे स्क्रूज़ पर केमिकल डाल कर उन्हें आसानी से खोलें: कई बार, एक जंग लगा स्क्रू पास के पदार्थों के कारण फँस जाता है | स्क्रू के ऊपर केमिकल, जैसे लिक्विड रिंच, ओवन क्लीनर, सोडा (जैसे कोक और पेप्सी), या नीम्बू का रस स्प्रे करने या डालने से ये बॉन्ड टूट जाते हैं | स्प्रे करें या डालें, और इसे 10 मिनट तक बने रहने दें और फिर जांचें | केमिकल को पूर्ण रूप से असर दिखाने के लिए आपको उसे कई बार लगाना पड़ेगा या शायद एक दिन तक इंतज़ार करना पड़ेगा | [7]
  4. जो स्क्रूज़ रुकें नहीं उनके लिए स्क्रूड्राइवर या बिट को स्क्रू हेड से चिपकाएँ: थोड़ा सा सुपरग्लू स्क्रू हेड पर डालें | बिट या स्क्रूड्राइवर को हेड पर रखें | ग्लू को सूखने दें, फिर स्क्रू को दबा कर घुमाएं और बाहर निकालने की कोशिश करें | [8]
  5. अगर सभी तरीके असफल हो जाएँ तो स्क्रू के ऊपर स्लिट काटें: अगर स्क्रू का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से स्ट्रिपपड, है तो रोटरी कटर की मदद से ऊपर से एक छोटा सा टुकड़ा काट दें | अब स्क्रू को फ्लैट हेड स्क्रूड्राइवर या बिट से बाहर निकाल लें | [9]
  6. ज़्यादा ज़िद्दी स्क्रूज़ के लिए ड्रिल बिट से उन्हें नष्ट कर दें: अगर कोई भी तरीका काम नहीं करे, तो बिट्स की मदद से स्क्रू को नष्ट कर दें | उदाहरण के तौर पर, आप एक बड़े बिट से स्क्रू में ड्रिल कर सकते हैं, जिससे वो पूरी तरह से नष्ट हो जाए | आप बिट की मदद से स्क्रू के हेड को निकाल लें और फिर प्लायर्स से शैंक को बाहर खींच लें | [10]

सलाह

  • अगर आप फिर भी टूटे स्क्रू नहीं हटा पाएँ, तो नए स्क्रू के लिए पुराने वाले के बगल में एक होल ड्रिल कर दें | फिर उसके ऊपर, पुराना स्क्रू पैच कर लें |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • स्क्रू एक्सट्रैक्टर
  • हैमर
  • प्लायर्स
  • अलग अलग साइज के स्क्रूड्राइवर
  • लुब्रीकेंट
  • रोटरी कटर
  • ड्रिल
  • ड्रिल बिट्स
  • रबर बैंड
  • सिज़र्स

संबंधित लेखों

दरवाजे को खोलें (अनलॉक करें)
टाइल वाले फर्श को साफ करें (Clean Tile Flooring)
दीवार में पानी के लीकेज की जांच करें (Detect Water Leaks in Walls)
पाइप की साइज नापें
कनखजूरों से छुटकारा पाएं (Get Rid of Centipedes)
सफेद कपड़ों पर लगे पीले दाग हटाएँ (Remove Yellow Stains from White Clothes)
स्विमिंग पूल में मौजूद हरे पानी से छुटकारा पाएं
स्टेनलेस स्टील के ऊपर पड़े निशानों को हटाएँ (Remove Stains from Stainless Steel)
छिपकली को घर से बाहर निकालें (Chase Lizards out of Your House)
जीन्स पर लगे तेल के निशानों को हटाएँ (Get Oil Stains Out of Jeans)
कपड़ों को स्ट्रेच करें (Stretch Clothes)
एक शर्ट को तह करें
हाथ से कपड़े धोएं
धोए बिना कपड़ों से बारिश, पसीने की बदबू हटाने के 11 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५५३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?