PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

पहले, पीसी गेम्स को फ्लॉपी डिस्क या सीडी-रोम (CD-ROM) पर बेचा जाता था और इन्हें ज़रूरत से ज़्यादा बड़े बॉक्स में पैक किया जाता था। अपने लिए एक पीसी गेम खरीदने के लिए आपको वीडियो या इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर तक जाने की जरूरत होती थी। अब, आप या तो गेम मेकर के द्वारा, स्टीम (Steam) जैसी 3 पार्टी साइट के द्वारा, या टोरेंट के द्वारा कंप्यूटर गेम को डाइरैक्ट अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड करके, अपना समय और पैसा सेव कर सकते हैं। नोट : यह गाइड विंडोज या लिनक्स चलाने वाले पीसी कंप्यूटर के लिए गेम डाउनलोड करने के बारे में है। मैक के लिए गेम डाउनलोड करने के लिए आपको हमारी दूसरी गाइड से इसकी जानकारी निकालना होगी।

विधि 1
विधि 1 का 4:

डाइरैक्टली वेबपेज से डाउनलोड करना (Downloading Directly From a Webpage)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वेब ब्राउज़र में https://www.google.com/ पर जाएँ: आप इंटरनेट पर गेम डाउनलोड करने के लिए गूगल (Google) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. सर्च बार में वर्ड "Download" और वह गेम, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं, एंटर करें: पहले 2-3 हिट, जो दिखाते हैं वे उन साइट के लिए होंगे, जो डाइरैक्ट खरीदी का ऑफर करते हैं। यह वह जगह है, जहाँ आप गेम को खरीदते हैं और इसे डाउनलोड करते हैं। आमतौर पर आपको मेनूफेक्चरर, Amazon.com, या स्टीम जैसी साइट पर डायरैक्ट किया जाएगा, जो वीडियो गेम डाउनलोड के लिए बनाई गई है।
    • यदि आपको पहले कुछ लिंक में गेम नहीं मिला है, तो यह इंटरनेट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं हो सकता है।
    • यदि आप सुनिश्चित नहीं हैं कि प्रोग्राम कहाँ से आ रहा है, तो गेम डाउनलोड न करें, क्योंकि फ़ाइल में वायरस हो सकता है।
  3. जरूरी और रिकमेंडेड स्पेसिफिकेशन को कंपेयर करें: रिकमेंडेड स्पेसिफिकेशन वो मिनिमम पीसी रिक्वायर्मेंट्स हैं, आपके कंप्यूटर पर आसानी से गेम खेल पाने के लिए जिनका होना जरूरी होता है। आपके द्वारा डाउनलोड किए जाने वाले किसी भी गेम के लिए मिनिमम और रिकमेंडेड स्पेसिफिकेशन को इन्फॉर्मेशन पेज पर लिस्ट किया जाएगा। गेम को रिकमेंडेड स्पेसिफिकेशन से देखें और यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपका कंप्यूटर गेम के डाउनलोड होने के बाद उए रन कर सकता है या नहीं, अपने कंप्यूटर के स्पेसिफिकेशन को चेक करें
    • DxDiag प्रोग्राम का इस्तेमाल करके आप अपने DirectX वर्जन और वीडियो कार्ड सहित अपने सिस्टम के स्पेसिफिकेशन को चेक कर सकते हैं। XP में, स्टार्ट पर क्लिक करें, फिर रन करें, फिर बॉक्स में "dxdiag" टाइप करें।
    • विंडोज (Windows) कंट्रोल पैनल के द्वारा अपने स्पेसिफिकेशन को चेक करना आसान बनाता है।
  4. यह एक बटन हो सकता है, जो "Purchase", "Buy Now", Add to cart या ऐसा ही कुछ कहता है। यह एक फॉर्म खोलेगा, जिसे आपको गेम की खरीदी करने के लिए भरना होगा।
    • यदि वेबसाइट में एक कार्ट है, तो अपर-राइट कॉर्नर में शॉपिंग कार्ट आइकॉन पर क्लिक करें और फिर चेकआउट पर जाएँ या अपनी खरीदी पूरी करने के ऑप्शन को सिलैक्ट करें।
  5. पेमेंट मेथड को सिलैक्ट करें और लेन-देन को कंप्लीट करने के लिए फ़ॉर्म भरें: अपनी खरीदी को पूरा करने के लिए आपको क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जरूरत होगी। अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड की इन्फॉर्मेशन एंटर करने के लिए फ़ॉर्म का इस्तेमाल करें और इसके द्वारा पूछी गई किसी भी दूसरी इन्फॉर्मेशन को भरें। फिर लेन-देन को फ़ाइंलाइज़ करने के लिए अपनी खरीदी को पूरा करने के ऑप्शन को सिलैक्ट करें।
  6. यह एक बटन हो सकता है, जो Download या कुछ इसी तरह का कहता है। यह आपके कंप्यूटर में एक इंस्टॉल फाइल डाउनलोड करेगा।
  7. इंस्टॉल की गई फ़ाइल में फ़ाइल नाम में गेम के नाम के साथ एक "exe" फ़ाइल होगी। आप अपने वेब ब्राउज़र से या अपने कंप्यूटर पर अपने "Downloads" फ़ोल्डर से डाउनलोड की गई फ़ाइल्स खोल सकते हैं।
    • ज़्यादातर इंटरनेट ब्राउज़र में, आपको ".exe." के एक्सटैन्शन के साथ एक एग्जिक्युटेबल फ़ाइल को रन करने या सेव करने के लिए एक विंडो मिलेगी। इसे अपने डेस्कटॉप पर सेव करने के लिए चुनें। गेम को इन्स्टाल करने के लिए डाउनलोड करने के पूरा होने के बाद फिर इसे डबल-क्लिक करें। आप फ़ाइल एक्सप्लोरर में अपने "Downloads" फ़ोल्डर में डाउनलोड की गई फाइल्स भी पा सकते हैं।
    • कुछ गेम कंप्रैस आते हैं: उन्हें पाने के लिए, उन्हें डाउनलोड करें, फिर अपने कंप्यूटर पर जिप या RAR फ़ाइल के कंटैंट को एक्सपोर्ट करें। एक बार खत्म होने पर आप .EXE फ़ाइल पर डबल-क्लिक कर सकते हैं, या अधिक इन्सट्रक्शन के लिए रीडमी (ReadMe) पर क्लिक कर सकते हैं।
  8. गेम डाउनलोड करने के लिए मेनूफेक्चरर के इन्सट्रक्शन को फॉलो करें: इंस्टॉल प्रोसैस के दौरान, आपको अपने कंप्यूटर पर एक इंस्टॉल लोकेशन को सिलैक्ट करने की जरूरत होगी, साथ ही सर्विस और/या लाइसेंस एग्रीमेंट की टर्म्स से सहमत होना होगा। प्रॉम्प्ट को पढ़ें और इंस्टॉलेशन को पूरा करने के लिए इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
    • कुछ गेम में सीरियल कोड होते हैं, जिन्हें प्ले करने के लिए इंस्टॉल किए गए गेम में इनपुट होना चाहिए। आमतौर पर वे खरीदी या एक कन्फ़र्मेशन ईमेल में प्रोवाइड किए जाते हैं। [1]
  9. गेम को इन्स्टाल करने के बाद, गेम को ओपन करने के लिए अपने डेस्कटॉप या विंडोज स्टार्ट मेनू पर गेम के आइकॉन पर क्लिक करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

टोरेंट के जरिए पीसी गेम्स पाना (Torrenting PC Games)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टॉरेंट करने के रिस्क और इससे जुड़ी लीगल परेशानियों को समझें : टॉरेंट करना एक पियर-टु-पियर शेयरिंग सिस्टम होता है, जिसका मतलब है कि जब तक आप पर्मिशन देते हैं, तब तक आप किसी दूसरे के कंप्यूटर (जैसे गेम) पर फ़ाइल्स को एक्सैस और डाउनलोड कर सकते हैं: इसका मतलब है कि आप किसी भी गेम को तब तक डाउनलोड कर सकते हैं, जब तक आप किसी को इसे होस्ट करते हुए पा सकते हैं। हालांकि, गेम की तरह पेमेंट की गई कंटैंट के लिए टोरेंटिंग करना, कई एरिया में पब्लिशर की पर्मिशन के बिना गैरकानूनी होता है। आपके ऑनलाइन एक्शन को आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा ट्रैक किया जा सकता है। इसके अलावा, टोरेंट के द्वारा गेम डाउनलोड करना आपके कंप्यूटर को वायरस और मैलवेयर से इंफेक्ट करने का एक आसान तरीका है, जो आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकता है। अपने रिस्क पर टॉरेंट के द्वारा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें।
    • यदि आपने पहले कभी टॉरेंट नहीं किया है, तो आगे बढ़ने से पहले प्रोसैस और रिस्क से खुद को परिचित करें।
    • आपको अभी भी यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपका कंप्यूटर डाउनलोड होने के बाद गेम को हैंडल कर सके, अपने कम्प्युटर के स्पेसिफिकेशन को चेक करने की जरूरत होगी।
    • टॉरेंट करते समय अपनी प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करने के लिए, यह आपको वीपीएन (VPN) का इस्तेमाल करने रिकमेंड किया जाता है। यह आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी को शील्ड करने में मदद कर सकता है।
    • सुनिश्चित करें कि आपके पास टोरेंट डाउनलोड करने से पहले रेपुटेबल एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर है।
  2. टोरेंट क्लाइंट वे प्रोग्राम हैं, जो वेब से टोरेंट्स को ड्रैग करते हैं और उन्हें आपके कंप्यूटर के लिए इस्तेमाल करने योग्य फ़ाइल्स में कन्वर्ट करते हैं। वहाँ फ्री, कानूनी टॉरेंट क्लाइंट की एक वेराइटी होती है। इनमें uTorrent और qTorrent शामिल हैं। आप इन क्लाइंट को गूगल सर्च के द्वारा पा सकते हैं।
    • टोरेंट क्लाइंट को इन्स्टाल करने से पहले आपको अपने एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर को टेम्परेरी रूप से डिसेबल करने की जरूरत हो सकती है।
  3. टोरेंट फ़ाइल-शेयरिंग की लिगेलिटी के कारण, कई टोरेंट साइट बहुत अधिक समय तक एक्टिव नहीं रहती हैं। टोरेंट साइट के URL बार-बार चेंज हो सकते हैं। "Torrent sites" सर्च करने के लिए Google का इस्तेमाल करें। यह सबसे अधिक अलग-अलग वेबसाइट का प्रॉड्यूस करेगा, जो मौजूदा टॉरेंट साइट को लिस्ट करता है।
    • चेतावनी : कई टोरेंट साइट में सेक्सयूली साफ तौर से विज्ञापन और लिंक होते हैं, जिनमें मैलवेयर होते हैं। अपनी रिस्क पर टोरेंट साइट्स सर्च करें। टोरेंट के बदले में साइट पर नाम, फोन, ईमेल या एड्रैस सहित पर्सनल इन्फॉर्मेशन कभी न दें। यदि आपको किसी वजह से किसी साइट पर भरोसा नहीं है, तो साइट को छोड़ दें। [2]
    • सबसे पॉपुलर टॉरेंट साइट The Pirate Bay है।
  4. आप चाहते हैं, तो गेम के टॉरेंट के लिए साइट को सर्च करें: आप जिस गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसके टाइटल की सर्च के लिए टोरेंट साइट के लिए सर्च फ़ंक्शन का इस्तेमाल करें। यह उस गेम के लिए उपलब्ध टोरेंट डिस्प्ले करेगा।
  5. एक टोरेंट साइट पर लिस्ट किए हुए ज़्यादातर टोरेंट में टोरेंट फ़ाइल के डाउनलोड का डिटेल्ड एक्सप्लेनेशन होता है। यह सुनिश्चित करने के लिए चेक करें कि फ़ाइल में वह सब कुछ है, जो आपको चाहिए। यदि आप जिस गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं, वह कानूनी नहीं है, तो फ़ाइल को सॉफ़्टवेयर इन्स्टाल करने के लिए एक मेथड शामिल करनी होगी। यह एक सीरियल नंबर, एक यूनिक इंस्टॉलर, एक सीडी की (key) जनरेटर, या गेम को इन्स्टाल करने के तरीके पर स्पेशल इन्सट्रक्शन के साथ एक रीडमी फ़ाइल हो सकती है।
    • यदि टोरेंट फ़ाइल कमेंट की पर्मिशन देती है, तो यह सुनिश्चित करने के लिए कमेंट को पढ़ें कि फ़ाइल एक क्वालिटी वाली फ़ाइल है, जो काम करती है।
  6. एक सीडर एक और पर्सन है, जिसने फ़ाइल को टॉरेंट किया है और दूसरों को उनसे टॉरेंट करने दे रहा है। अधिक सीडर्स का मतलब है कि फ़ाइल बहुत तेज डाउनलोड करेगी। इसका मतलब यह भी है कि अधिक लोग फ़ाइल पर भरोसा करते हैं। [3]
    • देखने के लिए सीडर्स की कोई "परफेक्ट" एमाउंट नहीं है, लेकिन पांच से अधिक एक अच्छी स्टार्ट है।
  7. एक बार जब आप किसी टोरेंटिंग साइट पर लिंक ढूंढ लेते हैं, जिस पर आपको भरोसा होता है, तो उस लिंक पर क्लिक करें, जो "Get this torrent", "Download this torrent" या ऐसा ही कुछ कहता है।
    • टोरेंट फाइल्स में गेम नहीं होता है। वे उस फ़ाइल के बारे में इन्फॉर्मेशन रखते हैं, जिसमें गेम होता है। एक टोरेंट क्लाइंट किसी दूसरे यूजर के कंप्यूटर से फ़ाइल्स को डाउनलोड करने के लिए टोरेंट फ़ाइल्स का इस्तेमाल करता है।
    • सावधान रहे। कई टोरेंट साइट में गलत डाउनलोड लिंक होते हैं, जो एक्सटर्नल वेबसाइट को ले जाते हैं जिनमें मैलवेयर और वायरस या अश्लील मटेरियल होता है।
  8. डिफ़ॉल्ट रूप से, डाउनलोड की गई फ़ाइल्स आपके "Downloads" फ़ोल्डर में पाई जा सकती हैं। अपने टोरेंट क्लाइंट को खोलें और डाउनलोड करने के लिए क्लाइंट में टोरेंट फाइल को ड्रैग और ड्रॉप करें। डाउनलोड करने में लगने वाले समय में उपलब्ध सीड्स के नंबर, आपकी कनेक्शन स्पीड और उन लोगों की कनेक्शन स्पीड के आधार पर आपको फ़ाइल डाउनलोड करने में थोड़ी देर लग सकती है।
  9. वायरस के लिए डाउनलोड की गई फ़ाइल्स को स्कैन करें: टोरेंट के जरिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना वायरस लाने का एक आसान तरीका है। अपने आप को प्रॉटेक्ट करने के लिए, सुनिश्चित करें कि आप एक विश्वसनीय एंटीवायरस प्रोग्राम के साथ आपके द्वारा डाउनलोड की गई हर चीज को स्कैन कर लें।
    • इसके अलावा, यदि आप इसे डाउनलोड करने के लिए दूसरों के लिए सीड नहीं करना चाहते हैं, तो अपने टोरेंट क्लाइंट प्रोग्राम से टोरेंट फ़ाइल को तुरंत रिमूव कर दें।
  10. टोरेंट फ़ाइल में कई फाइलें होने की सबसे ज्यादा संभावना होती है। इस सभी को पर्सनली डाउनलोड किया जा सकता है, या वे एक ज़िप फ़ाइल या ISO फ़ाइल में कंटेन हो सकते हैं। आप इन फ़ाइल्स को Winzip, WinRAR, या 7-ज़िप जैसे आर्काइव प्रोग्राम का इस्तेमाल करके खोल सकते हैं।
  11. आपके द्वारा इसे डाउनलोड करने के बाद आपके गेम को इंस्टॉल करने के लिए स्पेसिफिक इन्सट्रक्शन होने की सबसे ज्यादा संभावना है। इन्सट्रक्शन पढ़ने के लिए रीडमी या दूसरे डाउनलोड की गई ".txt" फ़ाइल खोलें। कभी-कभी आपको एक सीरियल नंबर जनरेटर का इस्तेमाल करना होगा, जो गेम फ़ाइल में अटैच होता है। कभी-कभी आपको अपने कंप्यूटर को विश्वास करने के लिए पॉवर आईएसओ नाम के एक प्रोग्राम का इस्तेमाल करने की जरूरत होगी, यह विश्वास करने में कि वह डिस्क प्ले कर रहा है। पॉवर आईएसओ को टोरेंट के द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है। इंस्टॉल की प्रोसैस गेम से गेम के लिए अलग होती है, इसलिए आपको दिए गए इन्सट्रक्शन को खोजने और उन्हें अपना गेम खेलने के लिए फॉलो करने की जरूरत होती है।
    • आपको गेम में जाने के लिए लगभग हमेशा "Crack" नाम के प्रोग्राम का इस्तेमाल करना होगा। फिर, आपकी इंस्टॉलेशन फ़ाइल आपको इसका इस्तेमाल करना और इसे खोजना बताएगी।
    • यदि आपको यह इंस्टॉल फ़ाइल नहीं मिल रही है, तो अपने क्लाइंट में टोरेंट पर राइट क्लिक करें और "Show in Folder" को चुनें। आपको अपने टोरेंट को .txt फ़ाइल के बाद लेबल किया हुआ एक फ़ोल्डर दिखाई देगा।
  12. आप इसे डेस्कटॉप पर डबल-क्लिक करके या विंडोज स्टार्ट मेनू में क्लिक करके कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

स्टीम का इस्तेमाल करना (Using Steam)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वेब ब्राउज़र में https://store.steampowered.com/ पर जाएँ: यह स्टीम के लिए वेबसाइट है। स्टीम पीसी गेम का सबसे बड़ा डिस्ट्रीबूटर है। आप स्टीम अकाउंट के लिए साइन अप कर सकते हैं और वेबसाइट से स्टीम क्लाइंट डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. यदि आपके पास पहले से स्टीम अकाउंट नहीं है, तो फ्री स्टीम अकाउंट में साइन अप करने के लिए नीचे दिए अनुसार स्टेप्स का इस्तेमाल करें।
    • अपर-राइट कॉर्नर में Login पर क्लिक करें।
    • Join Steam पर क्लिक करें।
    • अपना ईमेल एड्रैस टॉप टु लाइंस में एंटर करें।
    • "I am not a robot" के साइड में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें
    • नीचे स्क्रॉल करें और "I agree AND am 13 years of age or older" के साइड में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
    • Continue पर क्लिक करें।
    • अपने ईमेल को चेक करें।
    • वेरिफिकेशन ईमेल खोलें और Create My Account पर क्लिक करें।
    • स्टीम वेबसाइट पर फ़र्स्ट लाइन में अपने पसंद के स्टीम यूजर नेम को एंटर करें।
    • अगली दो लाइंस में अपने पसंद का पासवर्ड एंटर करें और कन्फ़र्म करें।
    • Complete Sign Up पर क्लिक करें।
  3. स्टीम क्लाइंट आपको अपने पीसी पर गेम खरीदने और डाउनलोड करने के साथ-साथ लॉन्च गेम की भी पर्मिशन देता है। स्टीम क्लाइंट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए अनुसार स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • स्टीम वेबसाइट के अपर-राइट कॉर्नर में Install Steam पर क्लिक करें।
    • Install Steam पर क्लिक करें।
    • अपने वेब ब्राउज़र या डाउनलोड फ़ोल्डर में "SteamSetup.exe" फ़ाइल खोलें।
    • Yes पर क्लिक करें।
    • Next पर क्लिक करें।
    • अपनी लेंग्वेज सिलैक्ट करें और Next पर क्लिक करें।
    • Browse पर क्लिक करें और एक इंस्टॉल लोकेशन (ऑप्शनल) को सिलैक्ट करें।
    • Install पर क्लिक करें।
  4. स्टीम क्लाइंट में एक नीला आइकॉन होता है, जो एक रोटरी पिस्टन जैसा दिखाई देता है। स्टीम खोलने के लिए अपने डेस्कटॉप या विंडोज स्टार्ट मेनू पर आइकॉन पर क्लिक करें।
  5. अपना स्टीमर अकाउंट बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया यूजर नेम और पासवर्ड एंटर करें। फिर Login पर क्लिक करें।
  6. अपने अकाउंट में एक पेमेंट मेथड (ऑप्शनल) को एड करें: स्टीम पर कई गेम फ्री-टू-प्ले हैं। आप इन गेम्स को बिना किसी फीस के डाउनलोड और प्ले कर सकते हैं। हालाँकि, कई गेम आपको उन्हें प्ले करने के लिए खरीदने की जरूरत होती है। गेम खरीदने में योग्य होने के लिए, अपने अकाउंट में पेमेंट मेथड एड करने के लिए नीचे दिए अनुसार स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • अपर-राइट कॉर्नर में अपने अकाउंट के नाम पर क्लिक करें।
    • Account details पर क्लिक करें।
    • Add a payment method to this account पर क्लिक करें।
    • अपने क्रेडिट कार्ड की इन्फॉर्मेशन, नाम, एड्रैस और फोन नंबर के साथ फॉर्म भरें।
    • Continue पर क्लिक करें।
  7. पर क्लिक करें: यह अपर-लेफ्ट कॉर्नर में स्टीम क्लाइंट के टॉप पर पहला ऑप्शन होता है।
  8. यह उस गेम के लिए स्टीम सर्च करता है, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
    • वैकल्पिक रूप से, आप स्टीम के पहले पेज पर गेम ब्राउज़ कर सकते हैं, या जॉनर (jenre) द्वारा गेम ब्राउज़ करने के लिए टॉप पर "Games" ड्रॉप-डाउन मेनू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  9. उस गेम पर क्लिक करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं: यह गेम के बारे में इन्फॉर्मेशन पेज डिस्प्ले करता है।
  10. सिस्टम रिक्वायर्मेंट्स, ये वो मिनिमम स्पेसिफिकेशन हैं, जिनकी आपके कंप्यूटर को एक गेम खेलने में योग्य होने के लिए जरूरत पड़ती है। नीचे स्क्रॉल करें और सिस्टम की जरूरत को चेक करें और गेम खेलने के लिए सुनिश्चित करें कि आपके कंप्यूटर में मिनिमम स्पेसिफिकेशन पूरी है
  11. या Add to cart पर क्लिक करें: यह इन्स्टालेशन पेज के नीचे ग्रीन बटन होता है। यदि गेम खेलने के लिए फ्री है, तो बटन Play Now कहता है। यदि गेम की खरीदी वैल्यू है, तो Add to cart पर क्लिक करें। फिर Purchase for myself पर क्लिक करें और अपनी खरीदी को कन्फ़र्म करने के लिए इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
  12. एक इंस्टॉल लोकेशन सिलैक्ट करें और Next पर क्लिक करें और फिर Finish पर क्लिक करें: डिफ़ॉल्ट रूप से, आपके द्वारा स्टीम से डाउनलोड करने वाले गेम को स्टीम फ़ोल्डर में डाउनलोड किया जाएगा। आगे बढ़ने के लिए Next पर क्लिक करें। यह गेम डाउनलोड और इंस्टॉल करता है। जब गेम इन्स्टाल करना खत्म हो जाए, तो Finish पर क्लिक करें।
  13. जब गेम पूरा इंस्टॉल हो जाता है, तो आप गेम को खोलने के लिए अपने डेस्कटॉप या विंडोज स्टार्ट मेनू पर गेम आइकॉन पर क्लिक कर सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, आप स्टीम गेम की खरीदी कर सकते हैं, जिसे आपने स्टीम क्लाइंट में "Library" के अंतर्गत खरीदा और डाउनलोड किया है। इन्फॉर्मेशन पेज देखने के लिए अपनी लाइब्रेरी में एक गेम पर क्लिक करें। फिर नीचे स्क्रॉल करें और गेम खोलने के लिए Play game पर क्लिक करें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपने कंप्यूटर के स्पेसिफिकेशन को चेक करना (Checking your Computer's Specs)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जैसे आप एक ऑरिजिनल Xbox पर एक Xbox एक गेम नहीं खेल सकते हैं, हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर में चेंज किसी पुराने या सस्ते कंप्यूटर को कुछ गेम खेलने से रोकते हैं। सभी गेम्स को रन करने के लिए जरूरी "Minimum Specifications" और सबसे एंजॉयबल, स्मूद परफॉर्मेंस के लिए "Recommended Specifications" दोनों के साथ लेबल किया जाएगा
    • यदि आपका कंप्यूटर नया है, तो अच्छे चान्स होते है कि आप सभी पुराने गेम रन कर सकते हैं। केवल पॉसिबल एक्ससेप्शन टॉप-टायर, ग्राफिक-इंटैन्सिव जैसे Crysis होता है।
    • यदि आपका कंप्यूटर पहले से ही कई गेम चला रहा है, तो आमतौर पर यह एक जैसे ही एरा (era) से गेम चला सकता है।
  2. गेम के रिकमेंड किए गए कार्ड के अगेन्स्ट अपना वीडियो कार्ड चेक करें: अपने कंप्यूटर के वीडियो कार्ड और वीडियो ड्राइवर को चेक करने के लिए नीचे दिए अनुसार स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • विंडोज (windows) स्टार्ट पर क्लिक करें।
    • "Run" टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • प्रोग्राम "dxdiag" टाइप करें और "Enter" दबाएँ: यह आपको आपकी वीडियो केपबिलिटी पर एक डायग्नोस्टिक्स रिपोर्ट देगा।
  3. अपने प्रोसेसर और आपके पास रैम के एमाउंट को चेक करें: प्रोसेसर यह तय करता है कि आपका कंप्यूटर प्रति सेकंड कितना डेटा प्रोसेस कर सकता है। गीगाबाइट्स (GB) RAM के नंबर, जो आपने तय की है कि आपका कंप्यूटर एक बार में कितनी इन्फॉर्मेशन स्टोर कर सकता है। आप दोनों एक ही स्क्रीन से देख सकते हैं:
    • विंडोज स्टार्ट मेनू पर क्लिक करें।
    • Settings/Gear आइकॉन पर क्लिक करें।
    • System पर क्लिक करें।
    • बाएँ तरफ पैनल के नीचे About पर क्लिक करें।
    • "Device Specifications" के नीचे अपने कंप्यूटर स्पेसिफिकेशन को चेक करें।
  4. चेक करें कि क्या आपके पास काफी हार्ड ड्राइव स्पेस है: आपके पास में काफी हार्ड ड्राइव स्पेस है या नहीं, यह चेक करने के लिए नीचे दिए अनुसार स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • फ़ाइल एक्सप्लोरर खोलने के लिए Win+E दबाएँ।
    • अपने "C" पर राइट-क्लिक करें: पैनल में बाएँ तरफ (या कोई दूसरे इंटरनल हार्ड ड्राइव) ड्राइव करें।
    • Properties पर क्लिक करें।
    • "Free space" के साइड में उपलब्ध स्पेस के एमाउंट को चेक करें।

संबंधित लेखों

पॉर्न देखना छोड़ें
यूजरनेम बनाएँ
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
किसी को ईमेल भेजें
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,८२५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?