PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाएगा कि रॉब्लॉक्स में एक कस्टम शर्ट कैसे बनाएं। आपके पास अपनी कस्टम शर्ट अपलोड करके पहनने और शर्ट को बनाने से रोबक्स बनाने का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए।

भाग 1
भाग 1 का 2:

शर्ट बनाना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप बिल्डर्स क्लब सब्सक्रिप्शन के एक मेंबर नहीं है, तो आप अपना शर्ट टेंप्लेट अपलोड नहीं कर सकते। बिल्डर्स क्लब का मेंबर बनने के लिए:
    • https://www.roblox.com/premium/membership?ctx=preroll पर जाएं।
    • राईट साइड पर “subscription” बटन को चुने। समय की अवधि चुने।
    • पेमेंट मेथड चुने।
    • Continue पर क्लिक करें।
    • अपने पेमेंट की जानकारी डालें।
    • Submit Order पर क्लिक करें।
  2. अपने ब्राउज़र पर https://static.rbxcdn.com/images/Template-Shirts-R15_04202017.png पर जाएं।
  3. टेंप्लेट पर राईट-क्लिक करें। ड्रॉप-डाउन मेनू में Save image as... (या Save as... ) पर क्लिक करें। एक सेव लोकेशन चुने (उदाहरण के लिए, आपका डेस्कटॉप), और Save पर क्लिक करें।
    • अगर आपके कंप्यूटर के माउस में राईट माउस बटन नहीं है, तो माउस के राईट साइड पर क्लिक करें या क्लिक करने की बजाय, क्लिक करने के लिये दो उंगलियों का इस्तेमाल करें (या ट्रैक पेड पर टेप करें)।
  4. आपकी पसंद और ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार आपके पास कुछ अलग-अलग फोटो-एडिटिंग सॉफ्टवेयर हो सकते हैं:
    • अगर आप विंडोज़ उपयोग कर रहे है, तो आपके पास डिफ़ॉल्ट रूप से माइक्रोसॉफ्ट पेंट (Microsoft Paint) इंस्टॉल्ड होगा। आप दूसरे प्रोग्राम जैसे Paint.NET इंस्टॉल कर सकते हैं, जो कि एक फ्री प्रोग्राम है और मैक यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हैं।
    • अगर आप मेेैक का उपयोग करते है, तो आप मुफ्त में पिंटा (Pinta) डाउनलोड कर सकते है, या फोटोशॉप या लाइटरूम के लिए पैसे दे सकते हैं।
    • GIMP 2 विंडोज और मैक यूजर दोनों के लिये एक अच्छा मुफ्त ऑप्शन हैं।
  5. टेंपलेट को अपने प्रोग्राम में खोलने के लिये उसे अपने फोटो-एडिटिंग प्रोग्राम में क्लिक और ड्रैग करें — या File पर क्लिक करें, Open पर क्लिक करें, और टेंप्लेट पर डबल-क्लिक करें।
  6. शर्ट के लिए आपकी पसंद के मुताबिक यह स्टेप अलग हो सकता है; उदाहरण के लिये, अगर आपको अपने शर्ट के धड़ पर लोगो रखना है, तो आप आपके टेम्पलेट के छाती पर ड्रॉ करने के लिए फोटो-एडिटिंग सॉफ्टवेयर के पेन टूल का इस्तेमाल करेंगे।
  7. अपने टेम्पलेट पर किए गए बदलाव सेव करने के लिये Ctrl + S (विंडोस) या Command + S (मैक) दबाए, या File पर क्लिक करें और फिर Save पर क्लिक करें।
भाग 2
भाग 2 का 2:

शर्ट को अपलोड करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने ब्राउज़र पर https://www.roblox.com/games पर जाएं।
  2. टैब पर क्लिक करें: यह पेज के ऊपरी-दाई ओर हैं।
  3. अगर आप पहली बार Create टैब खोल रहे है, तो पॉप-विंडो में नीली Continue to Create page लिंक पर क्लिक करें।
    • अगर आप सीधा Create पेज पर पहुंच जाते है, तो इस स्टेप को छोड़ दें।
    • अगर आप रॉब्लॉक्स में लॉग्ड-इन नहीं है, तो आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा और फिर आगे बढ़ने से पहले Sign In पर क्लिक करना होगा।
  4. पर क्लिक करें: यह ऑप्शन "My Creations" की लिस्ट के बॉटम के पास हैं।
    • आपको इस लिस्ट को खोलने के लिये पेज के टॉप पर My Creations पर क्लिक करना पड़ सकता हैं।
  5. पर क्लिक करें: यह "Create a Shirt" पेज के टॉप के पास में एक बटन है। एक विंडो खुल जाएगी।
  6. PNG टेम्पलेट इमेज ढूंढे, जहां आपने उसे सेव की थी (उदाहरण के लिये, Desktop ) और उसपर क्लिक करें।
  7. पर क्लिक करें: यह विंडो के बॉटम-राईट कार्नर में हैं।
  8. "Shirt Name" टेक्स्ट फील्ड में अपनी शर्ट का नाम डालें। आपकी प्रोफाइल और वेबस्टोर पर यह ऐसी ही दिखेगी।
  9. पर क्लिक करें: यह "Shirt Name" टेक्स्ट फील्ड के नीचे एक हरा बटन है। ऐसा करने से आपकी शर्ट आपकी रॉब्लॉक्स प्रोफाइल पर अपलोड हो जाएगी, जहां से आप इसे पहन सकते है या अपनी इच्छानुसार बेच सकते हैं।

सलाह

  • अगर आपको मेैक पर फोटोशॉप या लाइटरूम नहीं खरीदना है, तो GIMP 2 एक मुफ्त विकल्प है जो आपको अपनी ड्राइंग, लोगो, और आकृतियां शर्ट टेंप्लेट में एडिट करने देगा।
  • आपकी इमेज अपलोड करते समय 585 पिक्सेल चोड़ी और 559 पिक्सेल लम्बी होना चाहिए।
  • अपनी शर्ट पर कुछ भी अनुपयुक्त प्रयोग न करें।
  • आप रॉब्लॉक्स एप्पल डिवाइसेस पर खेल सकते है, जिनमें आईफोन व आईपैड भी आते है, लेकिन आप केवल पीसी पर ही टेम्पलेट बना सकते हैं।

चेतावनी

  • आप टेंप्लेट को एडिट करते समय उसका साइज़ नहीं बदल सकते हैं।
  • सुनिश्चित करें कि आपकी फाइल .png के तौर पर सेव की गई है और वह 585x559 है। इसके काम करने के लिए यह जरूरी साइज़ है, ना इससे छोटा ना इससे बड़ा।


विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८७६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?