PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

सिरेमिक (ceramic) या चीनी मिट्टी की चीजों को पेंट करने में मज़ा आता है। आप उन्हें पेंट करके सस्ते में घर के सजावटी सामान को फ्रेश लुक दे सकते हैं या एक पर्सनल टच वाली गिफ्ट या टेबल पर रखा जाने वाला एक आकर्षक पीस बना सकते हैं। आमतौर पर सिरेमिक के टाइल्स, बर्तनों, या पॉटरी (pottery) को पेंट करने का समान तरीका होता है। लेकिन प्रोजेक्ट की साइज़ भिन्न होने के कारण आपको उनके लिए थोड़ा सा अलग तरीका फॉलो करने की ज़रूरत हो सकती है। आप सिरेमिक पर हाथ से या स्प्रे करके पेंट अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा, आप पेंट ब्रश या पेन से उसके ऊपर मज़ेदार बारीक़ डिजाईन्स भी बना सकते हैं। सुरक्षित रूप से काम करने के लिए आपको सिरेमिक को एक हवादार जगह पर रखकर पेंट करना चाहिए।

विधि 1
विधि 1 का 3:

हाथ से पेंट करें (Painting by Hand)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सिरेमिक टाइल या पॉटरी के बड़े पीसिस के लिए लैटेक्स, ऐक्रेलिक, या एपॉक्सी चुनें: टाइल्स की दीवार या सिरेमिक के फूलदान को पेंट करने के प्रोजेक्ट्स के लिए आप एक लिक्विड पेंट लें जिसे आप हाथ से अप्लाई कर सकते हैं। एक चमकदार, ज्यादा टिकाऊ, और लम्बे समय तक चलने वाली फिनिश के लिए आप एपॉक्सी यूज़ करें। जिन जगहों को ज्यादा यूज़ किया जाता है वहां के लिए लैटेक्स और ऐक्रेलिक पेंट्स, एपॉक्सी से कम टिकाऊ होते हैं। लेकिन वे बाज़ार में आसानी से मिलते हैं और उनको यूज़ करना ज्यादा आसान होता है। [१]
    • आपको ये मालूम होना चाहिए कि एपॉक्सी अधिकांश पेंट्स से ज्यादा महंगा होता है।

    टिप - आप जिन जगहों पर चलते नहीं हैं वहां के लिए लैटेक्स पेंट सबसे अच्छा है क्योंकि वह नरम होता है और उसके ऊपर आसानी से निशान और स्क्रैचिस बन जाते हैं।

  2. सिरेमिक को पानी और क्लीनर से अच्छी तरीके से साफ करें: अगर आप एक सिरेमिक टाइल को दोबारा पेंट कर रहे हैं तो उसे एक अपघर्षक क्लीनर से अच्छे से रब करें। फिर उसे पोंछकर साफ करें और सुखाएं। यदि आप पॉटरी के पीसिस, और बर्तनों को पेंट करने जा रहे हैं तो उन्हें एक गीले पुराने कपड़े से पोंछकर धूल और गंदगी हटाना पर्याप्त है। [२]
    • इसकी जगह आप एक साफ स्पंज से हल्के से रब करके जमी हुई गंदगी या दागों को हटा सकते हैं।
  3. चमकदार या ग्लॉसी कोटिंग को हटाने के लिए सिरेमिक की सतह को सैंडपेपर से रब करें: बर्तनों और पॉटरी को आप हल्के से हाथ से स्टील वुल के पीस से रब करें। सिरेमिक टाइल को सैंडपेपर से रब करने के लिए आप 180-ग्रिट या 220-ग्रिट के सैंडपेपर को एक कक्षीय घिसाई करने वाले उपकरण या ऑर्बिटल सैंडर (orbital sander) में फिट करें और टाइल्स को सावधानी से रब करें। उसके बाद एक पुराने कपड़े को गीला करके उसे पोंछें ताकि सब धूल हट जाये। [३]
    • सैंडपेपर से रब करने से बर्तन या टाइल की चमकदार परत में बारीक स्क्रैचिस बन जायेंगे जिसकी वजह से उसके ऊपर पेंट ज्यादा आसानी से चिपक सकेगा।
    • आपका मकसद ये होना चाहिए कि सिरेमिक को नुकसान पहुंचाए बिना उसके ऊपर से बची हुई फालतू चमकदार परत हट जाये।
  4. सिरेमिक पर प्राइमर के दो हल्के कोट्स अप्लाई करें: टाइल के लिए आप एक स्प्रे करने वाला या तेल पर आधारित लिक्विड बौन्डिंग प्राइमर (liquid bonding primer) लें और उसके ऊपर हल्के कोट्स को बराबर से अप्लाई करें। हर कोट अप्लाई करने के बाद उसे सूखने दें। उसके बाद अगला कोट अप्लाई करें ताकि पेंट उसके ऊपर चिपक सके। अगर 2 या 3 कोट्स अप्लाई करने के बाद प्राइमर दानेदार दिखाई दे तो आप सतह को हल्के से स्टील वुल के एक पीस से रब करें। आगे काम करने से पहले प्राइमर को 12 से 24 घंटे तक सूखने दें। [४] [५]

    टिप - अगर आप शावर (shower) की दीवार के टाइल को पेंट कर रहे हैं तो एपॉक्सी प्राइमर जैसा कोई प्राइमर यूज़ करें जिसे खासतौर से गीले क्षेत्रों के लिए बनाया गया हो।

  5. सिरेमिक के छोटे-छोटे क्षेत्रों को बारी-बारी टेढ़ा-मेढ़ा या ज़िगज़ैग (zigzag) पैटर्न बनाते हुए पेंट करें: एक रोलर या पेंट ब्रश को पेंट में डुबोएं और कार्डबोर्ड के टुकड़े या ट्रे पर धीरे से थपथपाएं ताकि फालतू पेंट हट जाये। रोलर या ब्रश को सिरेमिक के एक छोटे हिस्से पर तिरछी लाइन्स बनाते हुए मूव करें ताकि उसके ऊपर पेंट का एक कोट लग जाये। जब एक हिस्सा पेंट हो जाये तो आप दूसरे हिस्से पर जाएँ। इस तरह सिरेमिक की पूरी सतह को तिरछा मूव करके पेंट करें। [६]

    नोट - ध्यान रखें कि आप पैकेज पर दिए गए इंस्ट्रक्शन्स के अनुसार पेंट को सूखने का समय ज़रूर दें।

  6. पहले कोट के सूखने के बाद सिरेमिक को हल्के से सैंडपेपर से रब करें: जब पेंट सूख जाये तो आप उसे 220-ग्रिट सैंडपेपर से हल्के से रब करें। आप सैंडपेपर को अपने हाथ में पकड़कर रब करें और उन जगहों पर ज्यादा ध्यान दें जहाँ पर पेंट में उभार हों या ज्यादा पेंट टपक गया हो। अगर आपको पॉटरी के एक पीस या बर्तन को रब करना हो तो उसे सैंडपेपर के बजाय स्टील वुल के एक पीस से रब करें। [७]

    टिप - सैंडपेपर से रब करने से पहले पक्का करें कि पेंट का पहला कोट पूरी तरीके से सूख गया है। अगर वह गीला होगा तो सैंडपेपर से फ़ैल जायेगा और धब्बे बन जायेंगे।

  7. पेंट का दूसरा कोट अप्लाई करें और अंत में लम्बे, खड़े हुए (vertical) स्ट्रोक्स यूज़ करें: छोटे-छोटे हिस्सों पर रोलर की मदद से ज़िगज़ैग पैटर्न बनाते हुए पेंट अप्लाई करें। उसके बाद टाइल पर एक अंतिम कोट अप्लाई करें। इस कोट को अप्लाई करने के लिए आप सिरेमिक की सतह पर ऊपर से नीचे तक सीधी खड़ी हुई लाइन्स में मूव करें। ऐसा करने से पेंट की फिनिश स्मूद और समतल होगी। [८]

    नोट - आप इस विधि को सिरेमिक के टाइल्स और पॉटरी के पीसिस, दोनों को पेंट करने के लिए यूज़ कर सकते हैं। इससे पीस बराबर से ढक जाता है और कोटिंग टिकाऊ होने के साथ-साथ देखने में भी अच्छी लगती है।

  8. पेंट करे हुए सिरेमिक को यूज़ करने से पहले 2 से 3 दिन तक सूखने दें: अगर आपने सिरेमिक के टाइल्स की दीवार को पेंट करा है, सिरेमिक की फर्श को फिर से नया बनाया है, या पॉटरी के एक पीस पर दोबारा फिनिश अप्लाई करी है, तो सिरेमिक को छूने से पहले पेंट को पूरी तरीके से सूख जाने दें। हो सकता है कि वह एक दिन बाद छूने में सूखा लगे लेकिन आप उसे 24 से 48 घंटे तक और सूखने दें ताकि वह ठीक से सेट हो जाये। [९]

    टिप - सिरेमिक पर एक पारदर्शी या क्लियर कोट या सीलेंट अप्लाई करने के बाद भी आपको 2 से 3 दिन तक इंतज़ार करना चाहिए और उसे ठीक से सेट होने देना चाहिए।

  9. ग्लॉसी फिनिश के लिए आप सिरेमिक के टाइल पर क्लियर यूरीथेन (clear urethane) या एपॉक्सी अप्लाई करें: अगर आप एक सस्ती फिनिश यूज़ करना चाहते हैं जिसे अप्लाई करना भी आसान हो तो यूरीथेन के दो कोट्स लगा सकते हैं। पहले कोट को पूरी तरीके से सूख जाने दें फिर दूसरा कोट अप्लाई करें। अगर आप एक महंगी लेकिन ज्यादा टिकाऊ फिनिश यूज़ करना चाहते हैं तो टाइल पर एपॉक्सी के 1 से 2 कोट्स अप्लाई करें। [१०]
    • आप ऐक्रेलिक या लैटेक्स पेंट पर एपॉक्सी फिनिश अप्लाई कर सकते हैं ताकि वह ज्यादा टिकाऊ और वॉटरप्रूफ रहे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सिरेमिक पर स्प्रे पेंट अप्लाई करें (Spray Painting Ceramic)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जल्दी और आसानी से फिनिश अप्लाई करने के लिए एक स्प्रे पेंट चुनें: ग्लॉसी और पहले से पेंट करे हुए सिरेमिक के पीसिस के लिए आप सिरेमिक या प्लास्टिक-सेफ (ceramic or plastic-safe) स्प्रे पेंट लें जिसमें ऐसे यौगिक हों जो स्मूद सतहों के साथ मिल जाते हैं। बड़ी सतह वाले प्रोजेक्ट्स के लिए आप ग्लॉसी स्प्रे पेंट यूज़ करें जो आसानी से पूरे क्षेत्र को बराबर से ढक देते हैं और आपको ज्यादा काम करने की ज़रूरत नहीं होती है। [११]
  2. अगर सिरेमिक पहले से सफेद रंग का न हो तो आप एक सिरेमिक-सेफ प्राइमर लें। कैन को 15 से 30 सेकंड तक हिलाएं फिर सिरेमिक की सतह पर एक हल्का कोट स्प्रे करें। उसे 2 से 3 घंटे तक सूखने दें। उसके बाद, सतह को ज्यादा अच्छे से ढकने के लिए आप प्राइमर का अगला कोट अप्लाई करें। [१२]

    नोट - अगर सूखने के बाद प्राइमर दानेदार हो तो आप स्टील वुल के एक पीस से उसे हल्के से रब करें ताकि ऊँचे-नीचे हिस्से और उभार हट जाएँ।

  3. प्राइमर लगाने के बाद सिरेमिक पर पेंट के 3 से 4 कोट्स अप्लाई करें: आप ज़िगज़ैग लाइन्स बनाते हुए पेंट को पूरे आइटम पर, उसके ऊपर के हिस्से पर, सामने, और साइड्स पर, सब जगह अप्लाई करें। एक कोट अप्लाई करने के बाद उसे सूखने दें जब तक वह हल्का सा चिपचिपा हो जाये। इसके लिए लगभग 15 से 30 मिनट लग सकते हैं। फिर 1 से 3 और पेंट के कोट्स अप्लाई करें जब तक आइटम उससे पूरी तरीके से ढक जाये। [१३]

    टिप - अगर आप ग्लॉसी पेंट यूज़ कर रहे हैं तो आप कौन सा रंग यूज़ कर रहे हैं उसके अनुसार हो सकता है कि 2 कोट्स अप्लाई करने से आइटम ठीक से ढक जाये।

  4. पेंट करे हुए पीस को एक हवादार जगह पर रखकर 30 मिनट से 1 घंटे तक सूखने दें। जब आपको लगे कि पेंट सूख गया है तो आप आइटम के पीछे या नीचे के हिस्से में किसी छिपी हुई जगह को हल्के से छूकर पक्का करें कि पेंट पूरी तरीके से सेट हो गया है। [१४]

    नोट - अगर आप किसी गरम या नम जगह पर रहते हैं तो पेंट को पूरी तरीके से सूखने में 2 घंटे लग सकते हैं। धैर्य रखें और पेंट के सूखने के बाद ही आइटम को छुएं।

विधि 3
विधि 3 का 3:

डिजाईन्स और पैटर्न्स बनायें (Creating Designs and Patterns)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. छोटे ब्रशों से लताओं और फूलों जैसे बारीक डिजाईन बनायें: अगर आप बर्तन पर कलियों या पत्तियों को बनाना चाहते हैं तो जिस जगह पर उनकी बेस होगी वहां पर एक नुकीले ब्रश से पेंट की एक बड़ी बूंद रखें। फिर ब्रश से पेंट को ऊपर की ओर मूव करें जहाँ कली या पत्ती की टिप बनानी है। [१५]

    एक फ्लैट टिप वाला ब्रश ज्यामितिक काम जैसे कि किनारों (rims) और सीधी लाइन्स को बनाने, और बड़े क्षेत्रों में पेंट भरने के लिए आदर्श है। अगर आप स्टेंसिल यूज़ करके एक डिजाईन को बनाना चाहते हैं तो उसके लिए भी एक छोटा फ्लैट टिप वाला ब्रश अच्छा है।

  2. ऐक्रेलिक या तेल पर आधारित पेंट पेन (paint pen) से लिखें और मज़ेदार डिजाईन्स बनायें: सिरेमिक के आइटम को एक हल्के से गीले टॉवल से पोंछें और एक साफ टॉवल से सुखाएं। फिर मार्कर्स से पैटर्न्स ड्रॉ करें, वाक्यांश लिखें, या चित्र बनायें। जब आपकी पसंद का आर्टवर्क बन जाये तो आप उस आइटम को ओवन में 191 °C (375 °F) के टेम्प्रेचर पर 40 मिनट तक बेक करें। [१६]

    टिप - अगर आपका पेंट पेन लिख न रहा हो तो आप उसे एक कागज़ या कार्डबोर्ड पर रखकर उसकी टिप को दबाएं। फिर पेन को हिलाएं ताकि पेंट नीचे टिप में मूव हो जाये।

  3. टाइल्स, बर्तनों, और बाउल्स पर स्ट्राइप्स बनाने के लिए पेंटर्स टेप यूज़ करें: आप पेंटर्स टेप को चिपका कर बराबर की लाइन्स बनायें। फिर एक छोटे ब्रश से टेप की स्ट्रिप्स के बीच में सिरेमिक पेंट अप्लाई करें। पेंट को 5 से 10 मिनट तक सूखने दें। पेंट के पूरी तरीके से सूखने से पहले टेप को हटायें। फिर पैकेज पर दिए गए इंस्ट्रक्शन्स के अनुसार उस आइटम को ओवन में बेक करें। [१७]

    नोट - एक प्लेट, मग, या बाउल को पेंट करने के लिए फूड-सेफ पेंट यूज़ करें।

  4. सिरेमिक के टाइल पर एक बढ़िया और आकर्षक पैटर्न बनाने के लिए आप एक स्टेंसिल यूज़ करके पेंट करें: सिरेमिक टाइल्स की दीवार या फर्श को आकर्षक बनाने के लिए आप एक मज़ेदार पैटर्न वाली स्टेंसिल लें और उसे टाइल पर टेप से चिपकाएं। फिर ब्रश या रोलर से स्टेंसिल पर पेंट करें। उसके बाद स्टेंसिल को सावधानी से उठायें ताकि डिजाईन सामने दिखाई दे। अगर आप बड़े क्षेत्र पर काम कर रहे हैं तो अगले टाइल पर भी इसी तरह स्टेंसिल को चिपका कर डिजाईन बनायें। [१८]

    टिप - अगर आप ग्लॉसी या सील करे हुए सिरेमिक (जिस पर कोई सीलेंट लगा हो) पर स्टेंसिल से पेंट करने जा रहे हैं तो पहले उस क्षेत्र को एक ऑर्बिटल सैंडर से अच्छी तरह रब करें। उसके बाद आपको उसके ऊपर एक ठोस रंग अप्लाई करना चाहिए ताकि स्टेंसिल से डिजाईन बनाने से पहले वहां पर एक समतल फिनिश बन जाये।

  5. सिरेमिक पेंट के साथ हाथ से पेंट करे हुए बर्तनों को बेक करें: अगर आपने एक बर्तन को सिरेमिक के पेंट पेन या ऐक्रेलिक पेंट से पेंट किया है तो आप उसे 24 घंटे तक सूखने दें। फिर निर्माता के इंस्ट्रक्शन्स के अनुसार उसे ओवन में बेक करें। निर्दिष्ट समय के बाद ओवन को ऑफ करें। उस आइटम को ओवन में से निकालने से पहले पूरी तरीके से ठंडा हो जाने दें। [१९]
    • पेंट को सेट करने के लिए आपको हमेशा निर्माता के इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करना चाहिए। हो सकता है कि आपने जो पेंट यूज़ किया है उसे ज्यादा समय के लिए या ज्यादा ऊँचे टेम्प्रेचर पर सुखाने की ज़रूरत हो।

    टिप - अगर आपके पास सिरेमिक पेंट को यूज़ करने के लिए इंस्ट्रक्शन्स न हों तो आप पॉटरी के पीस को ओवन को गरम किये बिना उसके अंदर रखें। फिर ओवन को ऑन करें और सिरेमिक के पीस को 30 मिनट तक 177 °C (350 °F) के टेम्प्रेचर पर गरम होने दें। उसके बाद उसे ओवन में से निकालें।

सलाह

  • खाने के सामान के साथ जिन चीजों का संपर्क होगा उनके लिए नॉन-टॉक्सिक (non-toxic) पेंट यूज़ करें जो नुकसानदेह न हों। आमतौर पर सिरेमिक पेंट्स नॉन-टॉक्सिक होते हैं लेकिन उनके लेबल को चेक करके पक्का पता करना अच्छा है।

चेतावनी

  • आप इस काम को एक हवादार जगह पर करें और ज़रूरत हो तो वहां पर पंखे चलायें ताकि ज्यादा से ज्यादा हवा का संचार हो सके। अगर आप धूल, फंगस, या पेंट की फ्यूम्स को साँस के साथ अंदर लेंगे तो आपको श्वसन की समस्याओं का सामना कर पड़ सकता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,१५९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?