PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

स्लाइम हर तरह से बहुत स्ट्रेची या खिंचने वाली और ग्लॉसी होती है। ये स्ट्रेस से राहत देने के लिए अच्छी होती है, लेकिन अगर आपने आपकी स्लाइम को उसके कंटेनर से बाहर निकालने की कोशिश की है, तो आपने उसे एक पत्थर के बराबर ठोस पाया होगा, परेशान न हों। अच्छी बात ये है कि हमारे पास में आपके लिए ऐसी कुछ ट्रिक्स हैं, जिन्हें आप एक बार फिर से अपनी स्लाइम को सॉफ्ट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

स्लाइम को सॉफ्ट करने के लिए सिम्पल मेथड्स का इस्तेमाल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये कितना आसान लग रहा है, है न? ये सही भी है, कुछ स्लाइम को इस तरह से फिर से ठीक किया जा सकता है। स्लाइम को बाउल में रखें और उसमें पानी की थोड़ी सी मात्रा मिलाएँ। आपको शायद एक चम्मच से ज्यादा की जरूरत नहीं पड़ेगी। फिर उसे तब तक गूँधें, जब तक कि स्लाइम सॉफ्ट नहीं हो जाती। [१]
    • याद रखें, पानी स्लाइम को बना या तोड़ सकती है। अगर आप टूटी हुई स्लाइम नहीं पाना चाहते हैं, तो उसमें केवल थोड़ा ही पानी मिलाने की पुष्टि कर लें।
  2. Watermark wikiHow to स्लाइम को सॉफ्ट करें
    थोड़ा सा हैंड सैनिटाइजर या एंटीबैक्टीरियल जेल मिलाएँ: स्लाइम को सॉफ्ट करने का एक और तरीका है कि आप उसमें एक या दो बूंद हैंड सैनिटाइजर मिला लें। इसकी ब्रांड कोई मायने नहीं रखती है, बस इतना निश्चित कर लें कि आपको सेंट अच्छी लगती है। स्लाइम को एक बाउल में रखें और उसमें जेल डाल लें। अब जब तक आपको आपकी मनचाही कंसिस्टेन्सी नहीं मिल जाती, तब तक अपनी उँगलियों से हैंड सैनिटाइजर को फ़ोल्ड करें। साथ ही, अब आपकी स्लाइम बैक्टीरिया फ्री होगी और अच्छी महकेगी (बस कुछ ही समय के लिए)। [२]
    • अगर इससे पहली बार में स्लाइम सॉफ्ट नहीं होती है, तो आप उसमें और जेल भी मिला सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to स्लाइम को सॉफ्ट करें
    लोशन आपकी त्वचा को अच्छा और कोमल बनाए रखता है और ये ऐसा ही स्लाइम के लिए भी करता है। तो ऐसा ही करें! एक बाउल में एक या दो चम्मच भर (अगर आपका लोशन पम्प के साथ आया है, तो चार या पाँच पम्प) निकाल लें। स्लाइम को अपने लोशन वाले बाउल में डाल दें और उसे अपनी उँगलियों से मिला लें। जब आपकी स्लाइम लोशन से ढँक जाए, फिर आप उसे बाहर निकाल सकते हैं और फिर उसके सॉफ्ट होने तक उसे गूँधें। [३]
  4. अगर आपने ऐसी रेसिपी का इस्तेमाल किया है, जिसमें ग्लू प्लस बोरेक्स, लौंड्री डिटर्जेंट, कांटैक्ट लेंस सलूशन या लिक्विड स्टार्च की जरूरत पड़ी थी, तो थोड़ी और ग्लू मिलाना, इस मामले में मदद कर सकता है। एक बार में एक चम्मच या थोड़ी और ग्लू मिलाएँ और उसे सॉफ्ट करने के लिए गूँधें। [४]
    • सुनिश्चित करें कि आप स्लाइम बनाने के लिए इस्तेमाल की हुई ग्लू जैसी ग्लू का ही इस्तेमाल करते हैं। उदाहरण के लिए, एक क्लियर स्लाइम में व्हाइट ग्लू न मिलाएँ।
विधि 2
विधि 2 का 2:

स्लाइम को गर्माहट से नमी देना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to स्लाइम को सॉफ्ट करें
    एक बाउल में थोड़ा गरम पानी भरें और स्लाइम को उसमें रख दें। आप उसे अपने हाथों से मिक्स कर सकते हैं। उसे एक या और देर के लिए पानी में ही रहने दें। आपको ऐसा लग सकता है कि वो अलग हो रही है, लेकिन वो अभी भी ठीक हो जाएगी। [५]
  2. स्लाइम को पानी से बाहर निकाल लें और उसे दबाएँ। आपको सारे पानी को स्लाइम से बाहर नहीं निकालना है। उसे एक माइक्रोवेव सेफ बाउल में रख दें और उसे 10 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में ही रखें। उसे करीब एक मिनट के लिए माइक्रोवेव से बाहर रखें, ताकि आप उसमें अपनी उंगली न जला पाएँ। स्लाइम से उँगलियाँ नहीं जलना चाहिए। [६]
  3. Watermark wikiHow to स्लाइम को सॉफ्ट करें
    और भी ज्यादा सॉफ्टनिंग पावर के लिए, थोड़ा लोशन मिलाएँ: एक या दो चम्मच लोशन निकाल लें। ये किसी भी तरह का चलेगा। अगर आप एक अच्छी खुशबू वाले का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी स्लाइम अच्छी महकेगी। लोशन को मिक्स करने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल करें। अब खुश हो जाएँ! आपने आपकी स्लाइम को ठीक कर लिया है। [७]
    • अगर ये आखिर में बहुत पतली लग रही है, तो उसमें जरा सा एक्टिवेटर मिला लें। ये एक्टिवेटर वही है, जिसे आपने सबसे पहले अपनी स्लाइम बनाने के लिए इस्तेमाल किया था, जैसे कि शायद एक ग्लास पानी में घोला हुआ, आधा चम्मच बोरेक्स।

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

स्लाइम को सॉफ्ट करने के लिए उसमें एंटीबैक्टीरियल जेल, हैंड लोशन या पानी जैसे लिक्विड एजेंट को मिलाएं, फिर स्लाइम को अपनी उँगलियों से गूँधें। पहले सिर्फ एक या दो चम्मच लिक्विड मिलाकर शुरुआत करें, फिर जब तक कि स्लाइम उसे पूरा सोख नहीं लेती, तब तक उसे गूँधते रहें। अगर उसकी कंसिस्टेंसी अभी भी हार्ड ही है, तो उसमें बहुत थोड़ा सा लिक्विड और मिलाएँ और स्लाइम को फिर से गूँधें। आप चाहें तो स्लाइम को गरम पानी से भरे एक कटोरे में कुछ मिनट तक सोखने के लिए छोड़ सकते हैं। फिर उसे सॉफ्ट करने के लिए, एक हीट-सेफ डिश में रखकर 10 सेकंड के लिए माइक्रोवेव करें! अगर आप स्लाइम को माइक्रोवेव में सॉफ्ट करना सीखना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५०५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?