PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यूनिब्रोज़ या दोनों आइब्रोज़ को जोड़ते हुए, उनके बीच में उगे हुए बाल (जिन्हें मोनोब्रोज़ के नाम से भी जाना जाता है) ये किसी के लिए भी शर्मिंदगी और परेशानी की वजह बन सकती हैं। आप कई तरह की मेथड्स का इस्तेमाल करके आपके चेहरे के बालों से छुटकारा पा सकते हैं, लेकिन एक बात का ध्यान रखें, कि इनमें से ज़्यादातर को करने के लिए आपको समझ आने वाला -- लेकिन थोड़ा-थोड़ा -- दर्द भी सहन करना पड़ेगा।

विधि 1
विधि 1 का 5:

अपनी यूनिब्रोज़ को निकालना (Plucking Your Unibrow)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कोने अकेले का इस्तेमाल करना, आपको आपके पूरे चेहरे को गीला किए बिना ही आपकी यूनिब्रोज़ को गीला कर देगा।
    • इसके अलावा शावर लेने के ठीक बाद अपनी यूनिब्रोज़ को निकालना (प्लक करना) भी एक अच्छा विकल्प होता है। गरम पानी और शावर की भाप ने आपके पोर्स को अच्छी तरह से खोल दिया होगा।
  2. आप अपनी त्वचा के जिस हिस्से से बालों को निकाल रहे हैं, टॉवल के गीले भाग को उसी हिस्से पर रखें: वॉशक्लॉथ के ठंडे हो जाने तक उसे पकड़े रखें। इस प्रोसीजर को दो से तीन बार दोहराएँ। गरम पानी आपके पोर्स खोल देगा और आपकी यूनिब्रोज़ को खींचना (tweezing) आसान और कम दर्दभरा बना देगा।
  3. अगर आपके पास में एक मैग्निफ़ाइंग मिरर है, तो फिर उसे ही यूज करें। एक मैग्निफ़ाइंग मिरर आपको उस हर एक बाल को देखने में आपकी मदद करेगा, जिसे आप निकालना चाहते हैं, लेकिन इसका होना एकदम कोई जरूरी ही नहीं है; अगर आप करीब से इस्तेमाल कर सकते हैं, तो ऐसे में एक स्टैंडर्ड मिरर भी आपके काम आएगा।
  4. अपने आइब्रो के बीच वाले हिस्से के ऊपर खींचना (tweezing) शुरू करें: आप आपकी जितनी आइब्रोज़ को रखना चाहते हैं, उसके बाद के बालों को निकालना शुरू कर दें। अगर वहाँ पर ऐसे बाल भी हैं, जिन्हें निकाल पाना थोड़ा मुश्किल है, तो ऐसे में अपनी त्वचा को खींचकर रखने और उसे एकदम टाइट हुआ रखने के लिए अपने दूसरे हाथ का इस्तेमाल करें। अपनी बहुत ज्यादा आइब्रो को न खींच लेने के प्रति सावधान रहें। बार-बार रुककर अपनी आइब्रोज़ को देखते रहें और तय करते रहें, कि अभी आपको और कितनी आइब्रो को निकालना है।
    • आपकी आइब्रो को कहाँ से शुरू होना चाहिए, ये पता लगाने के लिए, ट्वीजर्स के पेयर को वर्टीकली (लंबा) पकड़कर रखें, ताकि ट्वीजर्स एक छोर पर आपकी नाक के सबसे लंबे हिस्से (नोस्ट्रिल) को टच करे और दूसरा छोर आपकी आइब्रो की ओर सीधा जाए। ट्वीजर आपकी आइब्रो को जिस जगह पर टच करता है, वहीं से आपकी आइब्रो की शुरुआत होना चाहिए।
    • आपका आर्क कहाँ होना चाहिए, ये पता लगाने के लिए, ट्वीजर को हॉरिजॉन्टली आपकी नोज के ब्रिज के सामने टच करें और फिर ट्वीजर को एक 45 डिग्री के एंगल पर झुकाएँ। ट्वीजर जिस जगह पर पॉइंट करता है, वहीं पर आपकी आर्क होनी चाहिए।
    • अपनी आइब्रो का एंड पॉइंट पाने के लिए, ट्वीजर्स के पेयर को उस जगह से 45 डिग्री के एंगल पर पकड़कर रखें, जहाँ पर आपकी आँखों के अंदर के हिस्से पर आपकी टॉप और बॉटम वॉटरलाइंस मिलती हैं।
  5. अपनी इच्छा के हिसाब से अपनी आइब्रोज़ को पतला करें: अपनी मौजूदा आइब्रो के नीचे के हिस्से से शुरुआत करें और ऊपर की तरफ तक बढ़ते जाएँ। फिर, लगातार रुकते जाएँ और आईने में देखकर इस बात की पुष्टि करते जाएँ, कि आप आपकी आइब्रो में से बहुत ज्यादा भी बाल नहीं निकाल रहे हैं।
    • अपनी ब्रो में एक आर्क बनाने की कोशिश करें। अपनी आइब्रोज़ को प्लक करने के बारे में और ज्यादा जानकारी पाने के लिए इससे जुड़े हमारे दूसरे आर्टिकल्स देखें।
  6. आइब्रोज़ निकालने के बाद एक एंटीबैक्टीरियल सोप और सूदिंग लोशन (soothing lotion) लगाएँ: एंटीबैक्टीरियल सोप लगाने से आपके नए खाली हुए पोर्स तक बैक्टीरिया के नहीं पहुँचने (और इसकी वजह से पिंपल्स न होने) की पुष्टि हो जाएगी।
    • अगर प्लक करने के बाद में आपका आइब्रो एरिया रेड या सूजा हुआ है, तो उस एरिया पर एक आइस क्यूब लगाएँ। ये रेडनेस और सूजन, दोनों को ही कम करेगा। आप चाहें तो ठंडे पानी में डूबे एक कपड़े का इस्तेमाल भी कर सकते हैं या फिर हाइड्रोकोर्टिसोन क्रीम (hydrocortisone cream) की जरा सी मात्रा भी लगा सकते हैं। [१]
विधि 2
विधि 2 का 5:

अपनी यूनिब्रोज़ को वेक्स करना (Waxing Your Unibrow)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वेक्सिंग किट में यूनिब्रोज़ को निकालने के लिए जरूरी हर एक चीज मौजूद रहती है। वेक्स किट्स में या तो ठंडे या गरम वेक्स का इस्तेमाल होता है, जो बालों को जड़ों से बाहर निकाल देती है। वेक्स के जरिए निकाली गई यूनिब्रोज़, ट्वीज करके निकली यूनिब्रोज़ से ज्यादा वक़्त तक निकली रहती हैं।
    • वेक्स कवर्ड स्ट्रिप्स खरीदने का भी एक विकल्प उपलब्ध है। ये वेक्सिंग की दुनिया में कदम रखने वाले न्यूकमर्स के लिए बेस्ट होता है। बस पहले वेक्स लगी हुई स्ट्रिप को उस जगह पर लगाएँ, जहाँ से आप बाल निकालना चाहते हैं। स्ट्रिप को थपथपाकर दबा दें, उसके आसपास की त्वचा को अपनी अपनी उँगलियों से पकड़े रखें और स्ट्रिप को तेजी से या एक झटके में खींच लें।
    • वेक्स करना बहुत ज्यादा दर्दभरा होता है, फिर चाहे ये कितना भी असरदार क्यों न हो। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो फिर इस प्रोसेस की शुरुआत से पहले ही वेक्स किए जाने वाले हिस्से के ऊपर कोई नंबिंग क्रीम (सुन्न करने वाली क्रीम) लगा लें। [२]
  2. आप इसे सही तरह से कर रहे हैं या नहीं, इसे जानने के लिए, इसके बॉक्स पर दिए गए इन्सट्रक्शन्स को फॉलो करें। आमतौर से, आप वेक्स को माइक्रोवेव में गरम कर सकते हैं और इसमें सिर्फ 30 से 60 सेकंड का ही वक़्त लगता है। वेक्स के पूरी तरह से पिघले होने की पुष्टि करने के लिए, उसे अच्छी तरह से हिलाकर देख लें।
  3. आप जहाँ से बाल निकालना चाहते हैं, वेक्स को उसी हिस्से पर फैला लें: इसे खुद से करने की बजाय, इसमें किसी फ्रेंड की मदद लेना ज्यादा आसान होता है। हालांकि, अगर आप आईना इस्तेमाल कर रहे हैं और आपका निशाना एकदम सही है, तो आप खुद भी ऐसा कर सकते हैं। अगर आपसे गलती हो जाती है और आप वेक्स को अपनी आइब्रो के उस हिस्से पर रख देते हैं, जिसे आप निकालना नहीं चाहते हैं, तो उसे पानी से धो लें और एक बार फिर से ट्राई करें।
    • एक पतला सा ब्रश या पेंसिल लें और उसे अपनी नोज के सबसे चौड़े हिस्से पर वर्टीकली पकड़कर रखें। ये ब्रश जहाँ पर आपकी आइब्रोज़ से मिलता है, वहीं पर आपकी आइब्रो को बीच से शुरू होना चाहिए। आपको कितने बाल निकालने हैं, ये तय करने के लिए इसे दोनों साइड्स के लिए दोहराएँ। [३]
  4. इसे मजबूती के साथ नीचे थपथपा दें। स्ट्रिप रखते वक़्त सुनिश्चित कर लें, कि ये ऐसी किसी भी जगह को नहीं कवर कर रही है, जहाँ से आप बालों को निकालना नहीं चाहते।
  5. स्ट्रिप को निकालने से पहले आपको उसे कितनी देर तक लगाए रखना है, इसके बारे में वेक्स के बॉक्स पर दिए हुए इन्सट्रक्शन्स को देख लेना चाहिए। वेक्स के हिसाब से, इसमें सिर्फ एक ही मिनट या थोड़ा और वक़्त ही लगेगा। वेक्स को वेक्सिंग स्ट्रिप के एक्सेसिबल साइड पर से ठंडी महसूस होना चाहिए।
    • फिर से, किसी फ्रेंड से मदद की मांग करके आप अपनी यूनिब्रो को आसानी से वेक्स कर सकते हैं।
  6. एक हाथ से स्ट्रिप के आसपास की स्किन को पकड़े रखें। स्ट्रिप को निकालने के लिए एक झटके का इस्तेमाल करें, जैसे कि आप एक बैंड-एड निकालते हैं।
    • स्ट्रिप निकालने के बाद अपने चेहरे को आईने में चेक करें। इसके बाद भी चेहरे पर कुछ बालों का छूट जाना मुमकिन है; आप उन्हें अलग से ट्वीजर्स से निकाल सकते हैं।
  7. अगर त्वचा में सूजन आ जाए या वो लाल हो जाए, तो उस पर ठंडा पानी या बर्फ लगा लें: ब्रेक-आउट्स या इनग्रोन (ingrown) हेयर्स को रोकने के लिए एंटीबैक्टीरियल लोशन लगाएँ।
    • हाइड्रोकोर्टिसोन क्रीम की जरा सी मात्रा भी दर्द और इरिटेशन कम करने में मदद कर सकती है। [४]
विधि 3
विधि 3 का 5:

अपनी यूनिब्रो के ऊपर हेयर-रिमूविंग क्रीम इस्तेमाल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप इसे आपकी लोकल फार्मेसी से खरीद सकते हैं। ये क्रीम आपके चेहरे के ऊपर इस्तेमाल करने के हिसाब से सुरक्षित होती है। ये क्रीम उन लोगों के लिए अच्छी होती है, जो ट्वीजिंग या वेक्स के दर्द से बचना चाहते हैं। इस बात से अवगत रहें, कि ये क्रीम सिर्फ सर्फ़ेस लेवल के बालों को ही निकालती है, वहीं वेक्सिंग और ट्वीजिंग बालों को उनकी जड़ों को निकाल देती हैं। इसका मतलब कि अगर आप इस क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी यूनिब्रो वापस तेजी से बढ़ेंगी। [५]
  2. क्रीम से कोई इरिटेशन न हो, इसे जानने के लिए इसे अपनी त्वचा पर लगाकर चेक कर लें: क्रीम के छोटे से हिस्से को अपने हाथ पर, पीठ पर या फिर किसी और जगह पर लगाकर देखें। इसे बॉक्स में दिए हुए इन्सट्रक्शन के मुताबिक (ये आमतौर पर 2 मिनट होता है) पूरे वक़्त तक लगा रहने दें। अगर आपकी त्वचा बहुत खराब या इरिटेट हो जाती है, तो फिर अच्छा रहेगा अगर आप इस क्रीम को अपने चेहरे पर न ही इस्तेमाल करें। अगर वो सिर्फ हल्की सी रेड होती है या फिर वहाँ पर कोई रिएक्शन नहीं हुआ है, तो आगे बढ़ें और इसे इस्तेमाल कर लें! [६]
  3. ऐसा आईने के सामने खड़े होकर करें, ताकि आप आपकी क्रीम को लगते हुए देख सकें। इस क्रीम को अपनी आइब्रो के ऐसे किसी भी हिस्से पर मत जाने दें, जहाँ से आप बालों को नहीं निकालना चाहते हैं। [७]
    • आपको कहाँ से शुरुआत करना है, ये पता करने के लिए, एक आइब्रो पेंसिल या पतले ब्रश का इस्तेमाल करके उस पॉइंट को पा लें, जो आपके नोस्ट्रिल के सबसे चौड़े हिस्से को आपकी नोज के किसी भी साइड पर वर्टीकली मैच करता हो। इन दोनों पॉइंट्स के बीच की स्पेस वो जगह होगी, जहाँ पर निकाले जाने लायक बाल मौजूद हैं। [८]
  4. क्रीम को दर्शाए हुए वक़्त तक अपने चेहरे के ऊपर रहने दें: ये जिस बॉक्स में यह आया है, उस पर ही दिया हुआ होगा, कि आपको कितनी देर के लिए क्रीम छोड़नी चाहिए (यह आम तौर पर दो मिनट है)। क्रीम को बताए हुए वक़्त से ज्यादा समय के लिए मत छोड़ें, नहीं तो आपकी त्वचा इरिटेट ही जाएगी।
  5. चूंकि क्रीम से बाल केमिकली रिमूव हो जाएँगे, इसलिए पानी से धोने के साथ ही आपके यूनिब्रो के बाल क्रीम के साथ में निकल जाएँगे। चेहरे को सुखा लें। [९]
विधि 4
विधि 4 का 5:

अपनी यूनिब्रो को शेव करना (Shaving Your Unibrow)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक बात का खयाल रखें, कि अपनी यूनिब्रो को सेव करने से बहुत कम वक़्त तक बने रहने वाले परिणाम मिलेंगे: शेव की हुई यूनिब्रोज़, प्लक, वेक्स या फिर क्रीम लगाकर निकाली जाने वाली यूनिब्रोज़ के मुक़ाबले काफी तेजी से वापस लौटकर आ जाती हैं। [१०]
  2. एक यूनिब्रो टच अप रेजर, जिसे खासतौर पर आइब्रोज़ सेव करने के लिए बनाया गया हो, खरीद लें: आइब्रो रेज़र्स को आप ज़्यादातर फार्मेसी पर से खरीद सकते हैं।
  3. अपनी यूनिब्रो पर स्टैंडर्ड शेविंग क्रीम की बहुत जरा सी मात्रा लगाएँ: शेविंग क्रीम के आपकी आइब्रो के ऐसे किसी भी हिस्से के ऊपर न जाने की पुष्टि कर लें, जिसे आप निकालना नहीं चाहते हैं। [११]
    • आप चाहें तो अपनी आइब्रोज़ के शेव किए जाने लायक पोर्शन को एक पेंसिल के जरिए ड्रॉ भी कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको शेविंग क्रीम को अपनी आइब्रोज़ के सिर्फ उसी पोर्शन पर रखने में मदद मिलेगी, जिससे आप छुटकारा पाना चाहते हैं।
    • ब्रो पेंसिल को वर्टीकली अपनी नोज के नीचे किसी भी साइड पर रखें। पेंसिल जिस पॉइंट पर आपकी आइब्रो से मिलती है, वो आपकी ब्रो का सेंटर होगा; लेफ्ट और राइट पॉइंट के बीच में आने वाले बालों को हटा दिया जाना चाहिए। [१२]
  4. आप आपकी आइब्रो के जिस हिस्से को हटाना चाहते हैं, उसे बड़ी सावधानी के साथ शेव करें। अपनी ब्रो लाइन को आपकी नोज के ब्रिज के सबसे ऊपर से शेव करें। [१३]
  5. शेविंग क्रीम और बालों को एक गीले कपड़े से साफ कर लें: शेविंग क्रीम को आपकी आँखों में जाने से बचाए रखें। अगर आप से कई सारे बाल छूट गए हैं, तो शेविंग क्रीम फिर से लगा लें और एक बार फिर से शेव करें।
    • आप चाहें तो बचे हुए किसी भी बाल को ट्वीजर्स से भी निकाल सकते हैं।
विधि 5
विधि 5 का 5:

घरेलू या खुद बनाई हुई शुगर वेक्स का इस्तेमाल करना (Using DIY Sugar Wax)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक छोटे माइक्रोवेव-सेफ बाउल में, 2 tsp (10 ml) ब्राउन शुगर, 1 tsp (5 ml) शहद और 1 tsp (5 ml) पानी अच्छी तरह मिला लें। [१४]
    • शहद और शुगर से आपकी आइब्रो के लिए बहुत असरदार "वेक्स" बनना चाहिए। ये ऑप्शन भी कन्वेन्शनल वेक्सिंग किट के मुक़ाबले बहुत दर्दभरा होगा, लेकिन अगर आपके पास घर में वेक्सिंग किट नहीं है और आप दूसरी खरीदना भी नहीं चाहते हैं, तो ऐसे में ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन होगा।
  2. सारे इंग्रेडिएंट्स हर 10-सेकंड के इंटरवल में एक चम्मच से हिलाते हुए, करीब 30 सेकंड के लिए माइक्रोवेव करें। इसमें बबल बनना चाहिए और ब्राउन नजर आना चाहिए। [१५]
    • हालांकि, मिक्स्चर को बहुत ज्यादा भी देर के लिए मत माइक्रोवेव करें। अगर आप इसे बहुत ज्यादा गरम कर देते हैं, तो ये ठोस और इस्तेमाल न होने लायक बन सकता है।
    • मिक्स्चर को ब्राउन और बबल जैसा बनने से पहले इस्तेमाल करने से, ये बहुत पतला बना रहेगा, जो भी इसे सही तरह से काम करने से रोक देगा।
  3. इसे कमरे के टेम्परेचर से जरा सा ज्यादा गरम रहना चाहिए। इस पॉइंट पर, वेक्स को थोड़ा सा गाढ़ा, लेकिन अब भी सॉफ्ट रहना चाहिए।
  4. अपनी घर में बनाई हुई वेक्स को आपकी आइब्रो के निकाले जाने वाले बालों पर लगाने के लिए उंगली या पतली स्पेचुला का इस्तेमाल करें। [१६]
    • एक ब्रश को नोस्ट्रिल की किसी भी साइड पर सीधा पकड़कर रखें और अपनी ब्रो के इस प्लेसमेंट के वर्टिकली बराबर पॉइंट की पहचान करें। ये पॉइंट वही है, जहाँ से आपकी आइब्रो को आपके चेहरे के सेंटर पर शुरू होना चाहिए।
  5. एक साफ कपड़े को ज्यादा से ज्यादा वेक्स को ढँकते हुए, वेक्स के ऊपर दबाएँ। [१७]
    • फलालैन (Flannel), कॉटन और इसी तरह की चीजें भी काम करना चाहिए। इस्तेमाल करने से पहले कपड़े के एकदम साफ होने की पुष्टि कर लें।
  6. वेक्स को हार्ड और कपड़े पर 30 से 60 सेकंड के लिए चिपकने दें, फिर कपड़े को फौरन एक तेज, झटके के साथ खींच लेना चाहिए। इससे वेक्स को और उसमें जुड़े हुए आइब्रो के बालों को निकल जाना चाहिए।
    • अगर वहाँ पर ज्यादा बाल छूट गए हैं, तो आपको इरिटेशन से बचने के लिए उन्हें वापस वेक्स करने की पूरी प्रोसेस से गुजरने के बजाय, उन्हें ट्वीजर से निकालने के बारे में सोचना चाहिए।
  7. इरिटेशन से बचने के लिए हाइड्रोकोर्टिसोन क्रीम की मटर के दाने के आकार की मात्रा को वेक्स किए हुए एरिया पर लगाएँ। [१८] आप चाहें तो बर्फ लगाकर उस हिस्से को ठंडा भी कर सकते हैं और ब्रेकआउट्स या इनग्रोन हेयर्स के रिस्क को कम करने के लिए एंटीबैक्टीरियल क्रीम लगा लें।

सलाह

  • अगर आप इनमें से किसी भी मेथड का इस्तेमाल करने को लेकर निश्चित नहीं हैं, तो फिर सलोन चले जाएँ और यूनिब्रो को प्रोफेशनली हटा लें।
  • परमानेंट ट्रीटमेंट्स, जैसे कि लेजर हेयर रिमूवल भी उपलब्ध हैं। हालांकि, ये बहुत ज्यादा महँगे होते हैं और इन्हें प्रोफेशनल से ही कराया जाना चाहिए।
  • इलेक्ट्रोलिसिस (Electrolysis) बालों को परमानेंटली हटाने का एक और तरीका है, लेकिन इसे भी एक प्रोफेशनल के द्वारा ही किया जाना है।
  • वेक्स वाले कपड़े को अपनी आइब्रो के बहुत ज्यादा भी करीब नहीं लगाने को लेकर बहुत सावधानी बरतें।

चेतावनी

  • कुछ डिपिलेटरी क्रीम भी इरिटेशन पैदा कर सकती हैं। इन्हें अपने चेहरे पर लगाने से पहले, हमेशा ही अपने हाथ के पीछे के हिस्से पर या फिर अपनी त्वचा के किसी दूसरे हिस्से पर लगाकर देख लें।
  • वेक्स को गरम करते वक़्त अपने चेहरे पर लगाने से पहले, इसे हमेशा अपनी कलाई के अंदर लगाकर चेक कर लिया करें। इसे हटाने के लिए बेबी ऑइल का इस्तेमाल करें। हो सकता है, कि ये शायद बहुत ज्यादा गरम हो गई हो। अगर ऐसा होता है, तो इसे अपने चेहरे पर लगाने से पहले इसके ठंडा होने का इंतज़ार करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

प्लकिंग (Plucking)

  • ट्वीजर्स (Tweezers)
  • हैंड टॉवल
  • गरम पानी
  • आईना
  • एंटीबैक्टीरियल लोशन, आइस क्यूब्स और/या हाइड्रोकोर्टिसोन क्रीम

वेक्सिंग

  • एट-होम वेक्सिंग किट
  • नंबिंग क्रीम (Numbing cream)
  • हैंड टॉवल
  • गरम पानी
  • आईना
  • एंटीबैक्टीरियल लोशन, आइस क्यूब्स और/या हाइड्रोकोर्टिसोन क्रीम

डिपिलेटरी क्रीम

  • डिपिलेटरी क्रीम
  • हैंड टॉवल
  • गरम पानी
  • आईना
  • एंटीबैक्टीरियल लोशन, आइस क्यूब्स और/या हाइड्रोकोर्टिसोन क्रीम

शेविंग

  • रेज़र
  • शेविंग क्रीम
  • हैंड टॉवल
  • गरम पानी
  • आईना
  • एंटीबैक्टीरियल लोशन

शुगर वेक्स

  • शहद
  • ब्राउन शुगर
  • पानी
  • माइक्रोवेव-सेफ बाउल
  • चम्मच
  • हैंड टॉवल
  • आईना
  • एंटीबैक्टीरियल लोशन, आइस क्यूब्स और/या हाइड्रोकोर्टिसोन क्रीम

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१५८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?