PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

क्रिसमस, जन्मदिन और ग्रैजुएशन वगैरह के लिए अमेज़न गिफ्ट कार्ड्स, एक सामान्य गिफ़्ट होते हैं। अगर आपने गिफ़्ट कार्ड्स को अपने अकाउंट में अप्लाई (apply) किया है, तब आपको यह उत्सुकता हो सकती है कि आपके गिफ़्टकार्ड का बैलेंस (balance) कितना है। आपके अकाउंट में एक ऐसा विकल्प होता है, जिससे आप यह चेक कर सकते हैं कि उनका कुल बैलेंस कितना है। वैसे अमेज़न, बिना अपने अकाउंट में अप्लाई किए हुये भी आपको गिफ़्ट कार्ड का बैलेंस चेक करने देता है। यह तब उपयोगी हो जाता है, जबकि आपको कार्ड किसी गिफ़्ट की तरह मिला हो और उसमें यह नहीं बताया गया हो कि उसका मूल्य कितना है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपने अकाउंट में गिफ़्टकार्ड का बैलेंस चेक करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर, स्मार्टफ़ोन या लैपटॉप पर गूगल क्रोम या फ़ायरफॉक्स जैसा कोई ब्राउज़र खोलिए। ब्राउज़र विंडो के टॉप पर बनी एड्रेस बार में क्लिक करिए। एड्रेस बार में “Amazon.com” टाइप करिए और एंटर दबाइए।
  2. वेबसाइट के टॉप पर दाहिनी ओर “Hello, Sign In” शब्द ढूंढिए। इस पर क्लिक करके साइन इन पेज पर जाइए। अपना ईमेल या यूज़रनेम तथा पासवर्ड टाइप करिए। अगर आपका पहले से कोई अकाउंट नहीं हो, तब उस बटन को क्लिक करिए जिस पर “Create your Amazon account” लिखा होगा।
    • एक नया अमेज़न अकाउंट बनाने के लिए एक ईमेल एड्रेस की आवश्यकता होगी। अगर आपके पास ईमेल अकाउंट पहले से नहीं हो, तब आपको एक नया अकाउंट बनाना पड़ेगा।
  3. अपने अकाउंट पर साइन इन करने से आप सीधे अपने अकाउंट पेज पर पहुँच जाएँगे, मगर अगर आप नहीं पहुँचते हैं, तब आपको वहाँ तक जाना होगा। नेवीगेशन बार पर अपने माउस को “Accounts & Lists” बटन के ऊपर ले जाइए। बाएँ कॉलम में देखिये और “Your Account” पर क्लिक करिए। [१]
  4. “Amazon Wallet” सेक्शन में गिफ़्ट कार्ड ग्रुप को खोज निकालिए: पेज पर आधे रास्ते तक नीचे स्क्रॉल करिए और “Amazon Wallet” लिखी जगह तक पहुंचिए। वॉलेट सेक्शन में दो कॉलम होते हैं। एक में “Payment Methods” लिखा होता है और दूसरे में “Gift Cards” लिखा होता है।
  5. गिफ़्ट कार्ड्स शीर्षक के नीचे, पहले विकल्प में, आप गिफ़्ट कार्ड का बैलेंस देख सकते हैं। आप जिन शब्दों पर क्लिक करेंगे वे नीले होंगे। उन पर क्लिक करिए और गिफ़्ट कार्ड बैलेंस पेज पर चले जाइए। [२]
  6. जब आप “View Gift Card Balance and Activity” पर क्लिक करेंगे, तब आपका गिफ़्ट कार्ड बैलेंस पेज खुल जाएगा। आपके स्क्रीन पर एक बॉक्स खुल जाएगा, जिसमें हरे रंग से आपके गिफ़्ट कार्ड का बैलेंस दिया हुआ होगा। अगर आपके अकाउंट में एक से अधिक कार्ड अप्लाई हुये होंगे तब इस बैलेंस में उन सभी का योग होगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

जिस गिफ़्ट कार्ड को रिडीम (redeem) नहीं किया हो उसका बैलेंस देखना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस ब्राउज़र का भी इस्तेमाल करना चाहें उसे खोलिए और Amazon.com पर जाइए। स्क्रीन के टॉप दायें पर “Sign-in” बटन दबाइए। जब आप वहाँ पहुँच जाएँगे, तब अमेज़न अकाउंट में लॉग इन करने के लिए अपना ईमेल एड्रेस तथा पास वर्ड टाइप करिए।
  2. सर्च बार के लिए स्क्रीन के टॉप पर देखिये। सर्च बार के नीचे आपको वे शब्द दिखाई पड़ेंगे जिनमें से प्रत्येक, साइट के भिन्न भागों से लिंक होगा। “Gift Cards and Registry” पर क्लिक करिए। यह आपको उस स्क्रीन पर ले जाएगा जहां अनेक विकल्प दिये हुये होंगे।
  3. अधिक संभावना यही है कि आपके स्क्रीन पर एक लाइन में तीन स्क्वायर चित्र दिखाई पड़ेंगे। इसके नीचे आपको छह बॉक्सेज़ की एक पंक्ति मिलेगी। उस पंक्ति के अंतिम बॉक्स से पिछले बॉक्स में “Redeem a gift card” लिखा होगा। इस लिंक पर क्लिक करिए।
  4. कार्ड के पीछे जो सिल्वर स्ट्रिप हो उसको खुरच दीजिये: अगर आपके पास बिलकुल नया अमेज़न कार्ड होगा तब कार्ड के पीछे क्लेम कोड को ढके हुये एक सिल्वर स्ट्रिप होगी। कार्ड से उस स्ट्रिप को हटाने के लिए अपने नाखून या सिक्के से उसे खुरच दीजिये या उखाड़ दीजिए, जिससे क्लेम कोड सामने आ जाएगा।
  5. आपको अपने गिफ़्ट कार्ड के पीछे अक्षरों और नंबर्स की एक लंबी शृंखला दिखेगी। कोड जैसा दिख रहा है, कैपिटल अक्षरों और डैश के साथ, ठीक वैसे ही उसको टाइप करिए। [३]
  6. जब आप क्लेम कोड टाइप कर चुकेंगे तब आपके पास दो विकल्प होंगे: बैलेंस चेक करें या बैलेंस को अपने अकाउंट में अप्लाई करें। अगर आप बैलेंस को अपने अकाउंट में अप्लाई करना चाहते हैं, तब बटन पर क्लिक करिए। अन्यथा, यह देखने के लिए कि आपके कार्ड में कितने पैसे लोड हुये हैं, “Check” बटन पर क्लिक करिए।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,२९२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?