PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

आइलैश कर्लर्स (Eyelash Curler) आपकी लैशेस को खींच सकते या डैमेज कर सकते हैं, इसलिए आपको उन खूबसूरत कर्ल्स को पाने के लिए नए तरीके इस्तेमाल करने के लिए तैयार रहना चाहिए। अच्छी बात ये है कि आपको आपकी आँखों को उभारने लायक लॉन्ग-लास्टिंग कर्ल्स पाने के लिए किसी भी तरह के फ़ैन्सी टूल की जरूरत नहीं पड़ेगी। अपनी आइलैश को एक चम्मच से, मस्कारा के साथ या फिर ऑल-नेचुरल एलोवेरा जेल का यूज करके कर्ल करें। आप चाहे किसी भी मेथड को चुनें, हीट अप्लाई करना, कर्ल को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करता है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

चम्मच से आइलैश को कर्ल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बहुत बड़ी नहीं, बस एक रेगुलर साइज की चम्मच लें। आपको इसे आपकी आँख के ऊपर अच्छी तरह से फिट करके रखते आना चाहिए, ताकि चम्मच का कर्व, आपकी आइलिड के कर्व से मैच करे।
  2. मेटल को गरम करना, हीट को आपकी आइलैश के बालों तक पहुंचाकर एक बेहतर कर्ल तैयार करेगा। इसका लैशेस के ऊपर एक कर्लिंग-आयरन के जैसा असर पड़ेगा। चम्मच के गरम होने के बाद, उसे सुखा लें।
  3. इसे हॉरिजॉन्टली रखें और फिर इसे आराम से आपकी लिड के सामने पकड़कर रखें। आपको चम्मच के निचले हिस्से को आपकी आइलिड के सामने, चम्मच के बाउल की तरफ फेस करके रखना होगा। चम्मच की किनार को अपनी अपर लैश लाइन के साथ रखें। [१]
  4. उन्हें चम्मच की किनार के ऊपर और बाउल में प्रैस करने के लिए अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करें। उन्हें 30 सेकंड के लिए गरम मेटल के सामने रखे रहें।
    • आपके बनाए कर्ल को चेक करें: अगर आप और ज्यादा डिफ़ाइन कर्ल्स पाना चाहती हैं, तो इस प्रोसेस को और 30 सेकंड के लिए रिपीट करें। आप इसी मेथड को अपनी बॉटम लैशेस को कर्ल करने के लिए भी यूज कर सकती हैं।
    • ऐसा ही आपकी दूसरी आँख की लैश के लिए भी रिपीट करें। शुरू करने से पहले आपको एक बार फिर से चम्मच को गरम करना होगा।
  5. एक क्लियर या ब्लैक मस्कारा का यूज करना, आपके कर्ल को बाकी के पूरे दिन उनकी जगह पर बना रखने में मदद करेगा।
  6. मस्कारा के गीले रहते हुए सावधानी के साथ अपने कर्ल को कंघी करें: अगर कर्ल में कहीं भी क्लम्प या गठान हों, तो अपनी लैशेस को डिफ़ाइन और अलग करने के लिए केवल आइलैश कोम्ब का यूज करें। बहुत ज्यादा कंघी मत करें, नहीं तो आपके कर्ल खो जाएंगे। [२]
विधि 2
विधि 2 का 4:

कॉटन स्वेब और मस्कारा यूज करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मस्कारा के एक या दो कोट्स का यूज करें, ये आपकी चॉइस पर निर्भर करता है। इसे करने के लिए मस्कारा के सूखने का इंतज़ार मत करें; कर्ल को बनाए रखने के लिए इसका गीला रहना जरूरी होता है।
  2. कॉटन स्वेब के प्लास्टिक पार्ट से अपनी लैशेस को ऊपर की तरफ धकेलें: इसे अपनी लैश लाइन के साथ हॉरिजॉन्टली पकड़ें और लैशेस को टाइट कर्ल में धकेलने के लिए इसका इस्तेमाल करें। आप चाहें तो क्यूटिकल पुशर (cuticle pusher) का या ऑरेंज वुड स्टिक (orange wood stick) का या फिर किसी दूसरे लंबे, पतले इन्स्ट्रुमेंट की मदद से आपकी लैशेस को ऊपर की तरफ कर्ल कर सकती हैं।
  3. इस समय के दौरान मस्कारा सूख जाएगा, जिससे आपकी लैशेस को कर्ल शेप में बनाए रखने में मदद मिलेगी।
  4. वार्म या लो सेटिंग का यूज करके, ड्रायर को आराम से ऊपर और नीचे मूव करें और हेयर ड्रायर को अपने चेहरे से कम से कम छह इंच की दूरी पर बनाए रखने की पुष्टि करें। मस्कारा को आराम से गर्माहट देने और सुखाने से कर्ल को लंबे समय तक अपनी जगह पर बनाए रखने में मदद मिलेगी।
    • अपने हेयर ड्रायर की सबसे हॉट सेटिंग का यूज मत करें। गरम हवा आपकी आँखों को नुकसान पहुंचा सकती है।
    • अगर आप हेयर ड्रायर के बिना आपको मिले कर्ल से खुश हैं, तो आप चाहें तो इस स्टेप को छोड़ सकती हैं।
  5. ऐसा ही अपनी लोअर लैशेस पर और आपकी दूसरी आँख पर भी रिपीट करें: जब आप कॉटन स्वेब को अपनी जगह पर बनाकर रखें, तब धैर्य रखें। मस्कारा के पूरे सूखने और कर्ल के अपनी जगह पर सेट होने के पहले लैशेस को छोड़ें नहीं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

अपनी उँगलियाँ यूज करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. शुरुआत में साफ आइलैशेस का यूज करना इस मेथड में होने वाली गड़बड़ को कम कर देता है।
    • इस बात का ध्यान रखें कि ये मेथड बहुत ज्यादा असरदार नहीं होती और मस्कारा लगाने के बाद, ये इसके शेप को नहीं बनाए रख सकती है।
  2. आप उन्हें कुछ मिनट के लिए गरम पानी में रख सकती हैं या फिर उन्हें गर्माहट देने के लिए एक-दूसरे से रगड़ सकती हैं।
  3. अपनी पॉइंटर फिंगर लें और अपनी आइलैशेस को अपनी आँख के ऊपर की तरफ धकेलें। इसी पोजीशन को कम से कम 30 सेकंड के लिए बनाए रखें। ऐसा ही अपनी लोअर लैशेस और आपकी दूसरी आँख के साथ भी रिपीट करें।
  4. वाण्ड (wand) को सावधानी के साथ रूट्स से टिप्स तक लेकर जाएँ। अगर आपको आपकी लैशेस को कर्ल करना है, तो इसे आराम से करें, ताकि आपके कर्ल खराब न हो जाएँ।
विधि 4
विधि 4 का 4:

एलोवेरा जेल से कर्ल को बनाए रखना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी मिडिल फिंगर पर एलोवेरा जेल की छोटी सी बूंद लें: अपने अंगूठे और उंगली को आराम से एक-साथ रगड़ें, ताकि जेल अच्छी तरह से फैल जाए और थोड़ा गरम हो जाए।
  2. अपने अंगूठे को अपनी आइलैशेस के ऊपर रखें और आराम से अपनी आँख को अपने अंगूठे के ऊपर बंद कर लें। अपनी लैशेस को हल्के से पकड़ें और अपनी उँगलियों को उनके ऊपर रखें। जेल को अच्छी तरह से अप्लाई करने की पुष्टि करने के लिए इसे कुछ बार रिपीट करें।
  3. अपनी आइलैशेस को कर्ल करने के लिए उन्हें थोड़ा दबाएँ: अपनी फोरफिंगर (forefinger) को हॉरिजॉन्टली अपनी आइलैशेस के नीचे रखें और उन्हें आपकी लिड के सामने धकेलें। एलोवेरा जेल के सूखने के दौरान, इस पोजीशन को कम से कम 30 सेकंड के लिए बनाए रखें। अपनी लोअर लैशेस और अपनी दूसरी आँख के ऊपर रिपीट करें।
    • अगर आप आपकी लैशेस को उनकी जगह पर बनाए रखकर, उन पर हेयर ड्रायर से गरम हवा डालेंगी, तो आपके कर्ल ज्यादा देर तक बने रह सकेंगे। हालांकि हेयर ड्रायर की हॉट नहीं, बल्कि वार्म सेटिंग का यूज करने की पुष्टि कर लें।
    • एलोवेरा के सूखने के बाद, आप मस्कारा को लगा सकती हैं या उसे छोड़ सकती हैं।

सलाह

  • आइलैशेस पर बहुत ज्यादा हीट का इस्तेमाल न करें; इस तरह से वो खराब हो सकती हैं।
  • आप चाहें तो वेसलीन भी यूज कर सकती हैं, लेकिन केवल इतना सुनिश्चित कर लें कि आप इसकी बहुत ज्यादा मात्रा का यूज नहीं कर रही हैं, नहीं तो ये बहुत ज्यादा इकट्ठी हुई और बेकार नजर आने लगेंगी और इसे केवल वैसे ही लगाएँ, जैसे आपने एलोवेरा को लगाया था।
  • अगर आप फिंगर मेथड यूज कर रही हैं, तो पहले अपने हाथों को धोना न भूलें।
  • अपनी आँखों में बहुत ज्यादा एलोवेरा को मत लगाएँ, इससे आपको नुकसान होगा।
  • अपनी आँखों को इरिटेट होने से बचाने के लिए, सुनिश्चित करें कि आप आपकी उँगलियों, चम्मच या मस्कारा को आपकी आँखों में नहीं डाल रही हैं।
  • आप चाहें तो अपनी लैशेस को कर्ल करने के लिए अपने हाथों की हथेलियों का यूज भी कर सकती हैं। ये आमतौर पर आपकी फिंगरटिप्स के मुक़ाबले ज्यादा गरम होती है, हालांकि ऐसा करना जरूरी नहीं है।
  • लैशेस को आँख की बाहरी किनार पर एक से ज्यादा बार ब्रश करें, ताकि उन पर एंगल विंग (angel wing) जैसा असर दिखे।
  • जब आप मस्कारा के कोट्स अप्लाई करें, तब उसे एक-समान लगाने और लैशेस पर फैलाने के लिए, वाण्ड को आगे और पीछे हिलाना न भूलें।
  • इस प्रोसेस के लिए एक हेयरड्रायर न यूज करें, क्योंकि इसकी वजह से, अगर आप इससे मेटल को गरम करेंगी, तो आपको बर्न या जलने का रिस्क रहेगा।

चेतावनी

  • अपनी आँख के किसी भी हिस्से को छूने से पहले हमेशा अपने हाथों को धोया करें। जर्म्स अंदर जा सकते हैं और इन्फेक्शन पहुंचा सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८८८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?