PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

नेचुरल कर्ली बाल बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत होते हैं, और यही है, जो स्ट्रेट बालों वाले लोगों के मन में इन्हें पाने की इच्छा जगा देता है। भले आप एक प्रोफेशनल-पर्म (professional perm) के बिना कभी एक फुल-ऑन एफ़्रो (full-on afro) तो नहीं पा सकेंगे, लेकिन बस थोड़ी सी कोशिश, सही स्ट्रेटजी और सही प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करके, स्ट्रेट बालों में भी थोड़ी सी बॉडी और कर्ल पाना मुमकिन है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप अपने बालों को कर्ली बनाने के लिए हेयर प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो हेयर जेल के साथ में ऐसा करना, इसका सबसे अच्छा तरीका होता है। आपके बाल किस तरह से स्टाइल किए गए हैं, उसके अनुसार एक मटर के दाने के आकार का जेल लेना और उसे अपने साफ बालों में लगाना, उन्हें कर्ल करने में आपकी मदद कर सकता है। अलग-अलग कर्ल्स बनाने का समय लें या फिर एक मेसी लुक (messy look) के लिए अपने बालों को तेजी से उनमें से चला लें। [१]

    हेयर जेल्स को कैसे इस्तेमाल किया जाए
    अपने बालों को धोने के बाद, अपने हाथों में जेल की जरा सी मात्रा निकालें और अपनी उँगलियों को अपने बालों में माथे से लेकर पीछे तक फेरें।
    इसे एक मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर एक पेंसिल लें और पेंसिल के ऊपर बालों के छोटे कर्ल्स लपेटें
    30 तक काउंट करें।
    अपने बालों को तब तक छोटे-छोटे कर्ल्स में घुमाते रहें, जब तक कि आपको लुक पसंद न आ जाए।
    अगर आपके पास में ज्यादा समय नहीं है: तो अपने बालों को जल्दी से अपने हाथों के ऊपर चलाएं और अपने बालों को एक खूबसूरत कर्ली पोजीशन में ले आएँ।
    अगर आपको क्रंची हेयर जेल स्टाइल पसंद नहीं, तो फिर IC Fantasia जैसे एक सॉफ्टनिंग जेल का इस्तेमाल करके देखें, जो आपके बालों को बेहद सॉफ्ट बनाए रखने में, साथ ही, आपके बालों को कर्ल्स में बदलने में मदद कर सकता है।

  2. अपने बालों को नेचुरली ट्रेन करने का एक आम तरीका ये है कि आप अपने बालों में एक नेचुरल ऑइल का इस्तेमाल करें, जो आपके बालों को मजबूत बनाए रखने में और नमी देने में मदद करता है, जो उन्हें और ज्यादा नेचुरल कर्ल और बॉडी में ढलने लायक बना देता है। हफ्ते में एक या दो बार
    मटर के दाने के बराबर हेयर ऑइल
    एक प्लास्टिक की कंघी पर लें और बालों स्ट्रॉंग बनाए रखने के लिए, उन्हें धोने के बाद उससे अपने बालों को कंघी कर लें। [२]
    • अपने बालों को किंकी (गांठदार) बनाए रखने के लिए और ऑइल को रातभर स्केल्प के करीब रखने के लिए, इस ट्रीटमेंट को कम्बाइन करना और बालों को एक टाइट-फिटिंग बाल्ड कैप या डू-रैग से बांधना भी कॉमन है। जब आप कैप को निकालें, तब आपके बाल कर्ल को आसानी से लेने लायक हो जाएंगे। [३]
    • ऑलिव ऑइल और कोकोनट ऑइल ऐसे वर्स्टाइल फूड-बेस्ड प्रॉडक्ट्स हैं, जिन्हें बालों को मॉइस्चराइज़ और कर्ली बनाए रखने में मदद के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अपने बालों को इन प्रॉडक्ट्स से ट्रीट करना, उन्हें हल्का और सिल्की बनाए रखने में मदद कर सकता है, जो उन्हें कर्ल को अच्छे से लेने लायक बना सकता है।
  3. नेचुरल टेक्सचराइजर (natural texturizer) इस्तेमाल करके देखें: टेक्सचराइजिंग स्प्रे आमतौर पर महिलाओं के इस्तेमाल के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इन्हें पुरुषों के द्वारा नेचुरल कर्ल को बढ़ाने के लिए, उनके बालों में इस्तेमाल किये जाने में कोई बुराई नहीं है। अगर आपके बालों में कर्ल हैं, तो आप उन्हें टेक्सचराइजर की मदद से और भी निखार सकते हैं और अगर आपके बालों में कर्ल नहीं हैं, तो ये उन्हें बनाने में मदद कर सकता है। इन प्रॉडक्ट्स को
    सीधे बालों पर स्प्रे किया जाता है
    और इन्हें फोलिकल्स को लूज करने और नेचुरल कर्ल बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। [४]
  4. वैसे तो कई सारे कर्ल-एनहान्सर्स के द्वारा किए जाने वाले दावे कुछ हद तक भरोसे के लायक नहीं हैं, लेकिन मार्केट में ऐसे कई सारे प्रॉडक्ट्स मौजूद हैं, जो नेचुरल बालों को धोने के बाद कर्ल करने का दावा कर हैं। इस तरह के शैम्पू को कर्लिंग की दूसरी मेथड्स के साथ में इस्तेमाल किया जाना चाहिए, लेकिन फिर भी इन्हें इस्तेमाल करके देखना तो बनता है। [५]

    चुने और छोड़े जाने लायक शैम्पू इंग्रेडिएंट्स
    नेचुरल इंग्रेडिएंट्स वाले शैम्पू चुनें, जिनमें : ऑइल्स (जिनमें आर्गन, टी ट्री, जोजोबा, आल्मंड, कोकोनट, आवोकाडो और कमीलया सीड), ऑलिव ऑइल, एलोवेरा जूस, बायोटिन, हर्ब्स (मिंट, रोजमेरी, वॉटरक्रेस), रूएबस लीफ (rooibos leaf), फल, राइस पाउडर, कोको पाउडर मौजूद हो
    इन इंग्रेडिएंट्स वाले शैम्पू से बचें: पेट्रोलियम, पैराबेन्स, सोडियम लौरेट सल्फेट्स (SLES), DEA (डायथेनॉलमाइन) और DEA कम्पाउंड्स, सोडियम क्लोराइड (जो कि मूल रूप से नमक है), पॉलीइथाइलीन ग्लाइकॉल (PEG), अल्कोहल, कोल-टार डाई (पेट्रोलियम के बायप्रॉडक्ट — जिन्हें अक्सर FD&C या D&C लेबल के जरिए पहचाना जाता है) [६]

विधि 2
विधि 2 का 3:

बालों को धोने के साथ कर्ल करना (Training Curls With Washing)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बालों को शावर में गीला करने से पहले, उन्हें ब्रश करके, उन्हें बॉडी दिया जाना मुमकिन है। फिर चाहे आप शैम्पू करने वाले हों या नहीं, बालों में पानी डालना भी, आपके बालों को
    इकट्ठा होने और उलझने (matting) से रोके रखेगा,
    जो आगे तक बालों को एक बॉडी और हल्का रखेगा। केवल ब्रश करने से आपको कर्ल्स नहीं मिल जाएंगे, बल्कि ये तो प्रोसेस का पहला मददगार कदम है। [७]
  2. अगर आप नेचुरली कर्ली बाल पाना चाहते हैं, तो अपने बालों को साफ और फ्रेश बनाए रखने के लिए, उन्हें नियमित रूप से धोएँ, लेकिन
    अगर आपके बाल नेचुरली स्ट्रेट हैं, तो बालों पर हफ्ते में एक या दो बार से ज्यादा शैम्पू मत इस्तेमाल करें।
    ऐसा इसलिए, क्योंकि शैम्पू आपके बालों को रूखा कर देगा और बालों को एक बॉडी, बाउंस और कर्ल देने में मददगार, नेचुरल ऑइल को खींच लेगा। अगर आप कर्ली बाल चाहते हैं, तो उन पर केवल पानी डालें, उन्हें धोएँ नहीं। [८]
  3. अगर आप आपके बालों को नेचुरली कर्ल करने के लिए ट्रेन करना चाहते हैं, तो उन्हें बहुत ज्यादा धोना बंद कर दें। नियमित रूप से धोना, आपके बालों को हल्का बनाए रखने में मदद करता है, गंदगी और बिल्ड-अप को बालों से अलग रखता है, लेकिन ये आपके बालों के नेचुरल ऑइल को बालों को सिल्की और हल्का रखने में मदद करता है, जिसकी वजह से इसे एक बॉडी मिलेगी और कर्ल सही कंडीशन में रहेंगे।
    शैम्पू से बाल सूख जाते हैं
    और समय के साथ भारी हो जाते हैं, जो उनमें कर्ल होने की संभावना को कम कर देता है। बालों को धोने से बाल स्ट्रेट होते हैं, सिर्फ पानी से धोने से बाल कर्ल होंगे।
    • अलग-अलग लोगों को, उनके अनुसार अपने बालों को ज्यादा या कम बार धोने की जरूरत पड़ती है। अगर आपके बाल बहुत ग्रीसी हैं, तो आपको उन्हें कम से कम हर एक दिन के बाद धोने की जरूरत होगी। अगर आपके बाल रूखे हैं, तो फिर उन्हें हफ्ते में केवल एक बार या कम बार धोएँ और हर रोज केवल पानी से धोएँ।
  4. अगर आप कर्ली बाल चाहते हैं, तो आप उन्हें ब्लो-ड्राय नहीं कर सकते या अपने बालों को टॉवल से सुखाने का जोखिम नहीं ले सकते। बालों को नेचुरली कर्ली बनाने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप
    उन्हें रातभर के लिए अपने आप सूखने के लिए छोड़ दें।
    अपने गीले बालों में सोने से ये थोड़े मेसी और गठान वाले बन जाएंगे, लेकिन इससे आपको आपके पसंद के मुताबिक कर्ल भी मिल जाएंगे, जो आपके बालों के टाइप के ऊपर निर्भर करता है। [९]
    • आमतौर पर, अगर आप कर्ली बाल चाहते हैं, तो दिन में नहाने की अपेक्षा, रात में नहाना बेहतर रहता है। अगर आपको हर सुबह ऑफिस या कॉलेज जाने के पहले नहाने की आदत है, तो अपने रूटीन को थोड़ा बदल लें और बालों को रात में धोना शुरू कर दें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

क्रिएटिव बनना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हीट कर्लर या रोलर कर्लर इस्तेमाल करके देखें: फिर से, इन्हें कॉमनली महिलाओं के लिए मार्केट किया जाता है, लेकिन अगर आपके बाल मीडियम या लंबे हैं, तो एक कर्लर इस्तेमाल करना, अपने बालों को कर्ल करने का एक और आसान और जल्दी वाला तरीका हो सकता है। टाइट रिंग्स पाने के लिए अपने बालों में रातभर के लिए छोटे-गेज वाले कर्लर्स का इस्तेमाल करें या फिर बेस्ट इफेक्ट के लिए, बालों को धोने के बाद, अपने बालों को एक हेयर कर्लर से सुखाने की कोशिश करें।
  2. अगर आप कर्ली बाल चाहते हैं, तो ऐसे में एक ऐसा हेयरकट कराना अच्छा विचार होगा, जो आपके द्वारा चाहे हुए कर्ल को उभारता हो। लड़कों के लिए, इसे चुनना मुश्किल हो सकता है, लेकिन आपको आपके मौजूदा कर्ल्स में ज्यादा बाउंस पाने के लिए
    शॉर्ट-मीडियम बालों के साथ में शुरुआत
    करना होगी। अगर आप आपके बालों को इससे भी ज्यादा कर्ली बनाना चाहते हैं, तो अपने स्टाइलिस्ट से उसके हिसाब से सही हेयर कट करने का कहें।
    • बालों को थोड़ी और बॉडी देने के लिए मदद करने वाली पोम्पाडोर (pompadour) स्टाइल को चुनकर देखें। साइड्स को शॉर्ट रखें और उन्हें ऊपर की तरफ, पोम्पाडोर में ट्रेन करने और बढ़ने के लिए छोड़ दें।
  3. अपने बालों को वेव्स में ट्रेन करना, उन्हें और भी कर्ली बालों की तरह नजर आने में मदद कर सकता है, फिर चाहे ये पूरी तरह से कर्ली न भी हों। भले ही इस प्रैक्टिस में समय और थोड़ी मेहनत की जरूरत होती है, डेली कोंबिंग सेशन और जरा से पोमेड (pomade) के साथ, आप अपने बालों को घूमा हुआ बढ़ा सकेंगे, जो आपके पूरे सिर के ऊपर फैलते जाएंगे। ये एक बहुत कूल लुक है। [१०]

    360 वेव्स को कैसे पाया जाए
    अपने बालों को पूरे सिर पर बहुत छोटा कटा लें।
    नहाने के बाद, बालों को पोमेड से कंघी करें और हर दिन हफ्ते में कम से कम एक बार' अपने सिर के क्राउन से लेकर नीचे माथे तक, आपके कानों और सिर के पीछे तक, उसे ज़ोर से ब्रश करें।
    इसके बाद सोने के लिए एक स्कल कैप लगा लें, जो आपके बालों को नम रखेगा।
    अगर आप इसी स्ट्रिक्ट ब्रशिंग रूटीन को कुछ हफ्तों के लिए बनाकर चलते हैं, तो आपके बाल बढ़ने के साथ एक वेव की तरह अपीयरेंस लेना शुरू कर देंगे। इसे 2000 के दशक के मध्य में नेली जैसे रैपर्स द्वारा लोकप्रिय बनाया गया था। अगर सही तरह से किया जाए, तो ये आपके बालों को कर्ली और खूबसूरत बनाए रखने में मदद कर सकता है।

  4. पर्म (perm) कराने के बारे में सोचें: किसी हेयर स्टाइलिस्ट से एक परमानेंट या एक "पर्म: कराना, बालों को कर्ल करने का सबसे आसान तरीका होता है। भले ही कुछ लोगों को पर्म कराने में पैसे खर्च करना और उनके बालों को "फ्राइंग" केमिकल्स से ट्रीट कराना अच्छा नहीं लगता, परमानेंट अपने बालों को जल्दी कर्ल करने का सबसे आसान और पक्का तरीका होता है। वैसे तो ये महिलाओं के बीच ज्यादा कॉमन हैं, पुरुष भी पर्म्स करा सकते हैं। पर्म के बारे में पूछने को लेकर जरा भी मत शर्माएँ। [११]

सलाह

  • अपने स्टाइलिस्ट से प्रोफेशनल प्रॉडक्ट्स और विकल्पों के बारे में पूछें, जिन्हें इस्तेमाल करके आप अपने बालों में कर्ल ला सकें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,६७२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?