PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

जूड़ा (बन) एक ऐसी आकर्षक हेयरस्टाइल है, जिसे आप किसी भी मौके के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। स्टाइल के मुताबिक, एक जूड़ा घरेलू कामकाज के लिए की हुई एक फंक्शनल स्टाइल हो सकता है, काम या स्कूल के लिए तैयार किया हुआ एक और भी पॉलिश्ड लुक हो सकता है या फिर ये नाइट आउट के लिए तैयार किया गया एक सुंदर सा अपडू (updo) भी हो सकता है! इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता, कि आप अपने लिए किस तरह का जूड़ा बनाना चाहती हैं, आप नीचे दिये हुए इन कुछ आसान सी तरकीबों के जरिये बस कुछ ही मिनटों में एक खूबसूरत लुक पा सकती हैं!

विधि 1
विधि 1 का 6:

रेगुलर बन (Regular Bun)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सूखे बालों से शुरू करते हुए, बालों में मौजूद किसी भी तरह की गठान या उलझन आदि को ब्रश से सुलझा लें। अपने बालों को किसी एक तरफ रखने से न घबराएँ।
  2. आप अपने बन को किस जगह पर बनाना चाहती हैं, उसके हिसाब से, आप एक लो, मिड-हाइट या हाइ पोनीटेल भी बना सकती हैं। मोटे बालों के लिए, आपको एक रेगुलर हेयर इलास्टिक की बजाय, एक हेयर बंजी (bungee) यूज करना होगी [१]
    एक्सपर्ट का जवाब
    Q

    एक विकिहाउ रीडर ने पूछा: "आपके बाल अगर बहुत मोटे और लंबे हैं, और ये जूड़े में नहीं ठहर पाते, तो आप क्या करते?"

    Laura Martin

    लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट
    लौरा मार्टिन जॉर्जिया में एक लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट है। वह 2007 से हेयर स्टाइलिस्ट और 2013 से कॉस्मेटोलॉजी टीचर हैं।
    एक्सपर्ट सलाह
    Laura Martin द्वारा दिया गया जवाब:

    लौरा मार्टिन, एक लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट ने कहा: "लॉन्ग, हैवी हेयर पर सॉक बन मेथड (मोजे से जूड़ा बनाना) बहुत अच्छे से काम करती है, साथ ही, आप बॉबी पिन्स को "x" शेप में भी लगा सकती हैं, ये बालों को और भी मजबूती से होल्ड करके रखेंगी"

  3. Watermark wikiHow to जूड़ा बनाएँ (Make a Bun)
    जब आप आपके बालों की पोनीटेल बना लें, फिर पोनीटेल के आखिरी छोर को पकड़ लें और उसे बड़े आराम से ट्विस्ट करें। पोनीटेल को तब तक घुमाते रहें, जब तक कि ये छोर से लेकर ऊपर तक पूरे न मुड़ जाएँ।
  4. Watermark wikiHow to जूड़ा बनाएँ (Make a Bun)
    जैसे ही आप आपकी पोनीटेल को ट्विस्ट कर लेती हैं, फिर इसे अपने स्कैल्प के विपरीत (सिर पर) सर्कल या स्पाइरल मोशन में लपेट लें। बालों के बचे हुए आखिरी हिस्से को, बन के नीचे ही दबा लें।
  5. Watermark wikiHow to जूड़ा बनाएँ (Make a Bun)
    जैसे ही आप अपने बन को लपेट लेती हैं, फिर इसे इसकी जगह पर बनाए रखने के लिए इसमें कुछ बॉबी पिन्स लगा लें। आप पिन्स को एक ट्विस्ट देकर उन्हें और भी ज़ोर से दबा सकती हैं: पिन को आपके स्कैल्प की तरफ लेकर जाएँ, फिर इसे 180 डिग्रीज से घुमा दें और इसे अपने बन के सेंटर की ओर दबा दें। [२]
  6. अगर आपको अच्छा लगे, तो आप आपके बन को रिबन या खूबसूरत हेयर क्लिप के जरिये सजा सकती हैं।
  7. आप अगर आपके जूड़े को कुछ घंटों तक बना रहने देती हैं, तो इससे आपको कर्ली या वेवी हेयर मिलेंगे। आखिर तक बनी रहने वाली वेव्स के लिए, जूड़ा बनाते वक़्त अपने बालों में कुछ स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करें और जब ये अपनी सही जगह पर आ जाए, तब जूड़े पर हेयरस्प्रे भी लगा लें।
विधि 2
विधि 2 का 6:

एक मेसी बन तैयार करना (Making a Messy Bun)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बालों में मौजूद किसी भी तरह की गठान और उलझन को सुलझाने के लिए बालों को ब्रश कर लें। अपने बालों को किसी एक तरफ करने से भी न कतराएँ – बन तैयार करने के लिए, बालों को पीछे खींचने की वजह से आपके द्वारा किया हुआ पार्टिशन गायब हो जाएगा।
  2. Watermark wikiHow to जूड़ा बनाएँ (Make a Bun)
    बालों को ब्रश किए बिना, अपने चेहरे के पास के बालों से शुरुआत करते हुए सारे बालों को पकड़ लें और इन्हें एक बार में, एक हाँथ में इकट्ठा कर लें। इन सारे बालों को अपने सिर पर ठीक उसी जगह पर इकट्ठा कर लें, जहां पर आप अपना जूड़ा बनाना चाहती हैं।
    • अगर आपको पसंद हो, तो बालों की कुछ लटों को अपने चेहरे के सामने भी छोड़कर रख सकती हैं।
    • एक आधुनिक लुक पाने के लिए, अपने बालों को खींचकर, इन्हें अपने सिर पर सबसे ऊपर ले आएँ। एक और ज्यादा प्रोफेशनल लुक के लिए, आपके बालों को आपके सिर के पीछे के बीच के भाग में बंधा रखें। एक आसान केयर-फ्री मेसी बन तैयार करने के लिए, अपने बालों को अपनी गर्दन के ऊपर बाँधें।
    • अगर आपको सही लगे, तो आप एक और भी दिलचस्प अंदाज पाने के लिए ऑफ-सेंटर बन भी बना सकती हैं। ये लुक उस वक़्त और भी अच्छा दिखता है, जब आप इसे ये तो बहुत नीचे या फिर एकदम ऊपर बनाती हैं।
    • चूंकि आप एक मेसी बन लुक तैयार करने जा रही हैं, तो अपने बालों को पीछे ले जाते वक़्त, इन पर बहुत ज्यादा ब्रश न करें या न ही इनमें उंगलियाँ फेरें। बहुत आराम से अपने बालों को ऊपर खींच लें, वो भी इनके ऊपर उंगली फेरे बिना।
    • छूटी हुई बालों की किसी भी लट को पकड़ना न भूलें और साथ ही इस बात की भी पुष्टि करें, कि आपके सारे के सारे बाल आपकी मुट्ठी में आ रहे हैं।
  3. Watermark wikiHow to जूड़ा बनाएँ (Make a Bun)
    अपनी मुट्ठी के साइड में (कलाई पर) एक हेयर बैंड बांध लें: एक इलास्टिक लें और इसे अपने बालों पर बांध लें। एक टाइट फिट पाने के लिए आपको इसे लगभग 3 बार लपेटना होगा। बाल बांधने के तीसरे राउंड में, अपने बालों को बैंड में से पूरा न खींचें। इसकी बजाय अपने बालों के ½-⅓ हिस्से को एक टेल की तरह लटकने दें, वहीं बाकी के बालों से पोनीटेल के ऊपरी हिस्से पर एक लूप जैसा बनने दें।
  4. Watermark wikiHow to जूड़ा बनाएँ (Make a Bun)
    अगर जरूरत हो, तो अपने बालों को हेयर बंजी से बांध लें: अगर आपके बाल काफी मोटे हैं, तो ऐसे में आपके लिए अपने हाँथ में मौजूद सारे बालों को इलास्टिक में बांधना मुश्किल लगेगा। एक हेयर बंजी का यूज करें या इसे खुद से ही तैयार कर लें। [३]
    • एक हेयर बंजी बनाने के लिए, दो बॉबी पिन्स को हेयर इलास्टिक में स्वाइप कर दें। एक पिन को अपनी पोनीटेल के ऊपरी हिस्से, जहां पर सारे बाल इकट्ठे हैं, में स्वाइप कर दें। इस इलास्टिक को तब तक अपने बालों पर लपेटते रहें, जब तक कि ये पूरे कस न जाएँ। कुछ बार लपेटने के बाद, इलास्टिक को अपनी जगह पर बनाकर रखने के लिए, एक औरी दूसरी बॉबी पिन को पोनीटेल के सेंटर में दबा दें।
    • अपने बालों को एक रेगुलर पोनीटेल में लटकने देने के बजाय, आखिरी रैप में बालों से लूप बनाने की पुष्टि करें।
  5. Watermark wikiHow to जूड़ा बनाएँ (Make a Bun)
    अब आपके बाल एक बड़े लूप में रह जाएंगे, जिसमें इसके नीचे से बालों की एक टेल लटकती रहेगी। उस टेल को पकड़ें और इसे अपने बंधे हुए बालों के बेस पर, बैंड को पूरा ढँकते हुए लपेट लें। इस टेल को बेस के चारों तरफ बनाकर रखने के लिए 2-3 बॉबी पिन्स का इस्तेमाल करें। फिर, लूप को सेंटर से बाँट लें और अपने स्कैल्प के दोनों साइड्स को खींचें और इसे पिन कर दें।
    • आपको अपने लूप को सीधे बाँटने की भी जरूरत नहीं है, आपको इसे बस इसे आपके सिर के साथ कुछ इस तरह से पिन करना है, ताकि ये इसके रिंग जैसे शेप में न बनाकर रह सकें।
    • कुछ बालों को बाहर निकालकर लटकते रहने देने में या मेसी लुक को और भी बेहतर बनाने के लिए बालों को एक दूसरी डाइरेक्शन में पिन करने से भी न घबराएँ।
    • इस लुक को पाने के लिए, आपके बालों का जरा लंबा होना चाहिए।
  6. Watermark wikiHow to जूड़ा बनाएँ (Make a Bun)
    अपने बन को काफी देर तक बनाए रखने के लिए, जरा से हेयरस्प्रे से स्प्रे कर लें और आपके पास मौजूद डेकोरेटिव हेयर एक्सेसरीज़ को भी एड कर लें। बन के बेस के पास में एक प्यारा सा हेडबैंड या एक छोटी सी पिन लगाना भी बन में एक अलग ही खूबसूरती लाने का अच्छा तरीका है।
विधि 3
विधि 3 का 6:

टॉपनॉट बनाना (Making a Topknot)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बालों में मौजूद किसी भी तरह की गठान और उलझन को सुलझाने के लिए बालों को ब्रश कर लें। टॉपनॉट स्टाइल में बालों को पार्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है, तो इसलिए आप एक स्मूद लुक पाने के लिए अपने बालों को सीधे पीछे की तरफ ब्रश करना भी चुन सकती हैं या फिर एक मेसी अपीयरेंस पाने के लिए, बालों को पीछे ले जाने के लिए अपने हाँथों का यूज भी कर सकती हैं।
  2. सामने से शुरू करते हुए सारे बालों को पीछे की तरफ ले जाकर, एक मुट्ठी में अपने सिर के एकदम ऊपर इकट्ठा कर लें। इनके बीच में एक भी लूज स्ट्रैंड (लट) न होने की पुष्टि कर लें और साथ ही इन्हें अपनी मुट्ठी में समेटने की भी पुष्टि कर लें।
  3. Watermark wikiHow to जूड़ा बनाएँ (Make a Bun)
    अपने हाँथ में मौजूद सारे बालों को लें और इन्हें एक-ही डाइरेक्शन में, एक रस्सी की तरह दिखने वाले पीस बनाते हुए ट्विस्ट कर लें। फिर, एक नॉट की तरह दिखने वाला स्पाइरल बनाने के लिए इसे इसी के ऊपर लपेटते जाएँ।
  4. Watermark wikiHow to जूड़ा बनाएँ (Make a Bun)
    आपके द्वारा तैयार किए हुए टॉपनॉट के चारों तरफ एक हेयर टाइ लपेट लें, ऐसा करते हुए सुनिश्चित कर लें, कि बालों की एक भी स्ट्रैंड या बन का ऊपरी हिस्सा इलास्टिक से न दबे, लेकिन ये आपके बन के बेस के साथ बंधा रहे।
    • एक मेसी अपीयरेंस देने के लिए बालों की कुछ स्ट्रैंड्स को खींच लें या इन्हें ऐसा ही रहने दें।
    • अगर आपके बाल बेहद लंबे हैं, तो ऐसे में आपकी नॉट आपके लिए ज्यादा ‘ऊंची’ लगेगी। इस मामले में, आप इसे किसी एक तरफ झुका सकती हैं और उसे पिन कर दें। नहीं तो, नॉट को ऊपर ही रहने दें।
    • अगर आपके बाल बहुत मोटे हैं, तो ऐसे में आपको एक रेगुलर इलास्टिक की बजाय एक हेयर बंजी यूज करना चाहिए। [४]
  5. Watermark wikiHow to जूड़ा बनाएँ (Make a Bun)
    चूंकि ये स्टाइल आपके सिर पर सबसे ऊपर आने वाली है, तो कुछ बाल, जो इस लुक में मैनेज नहीं हो सकेंगे, वो आपकी गर्दन के ऊपर भी रहेंगे। इन्हें अपने बालों के साथ पिन अप कर लें और फिर अपने पूर सिर पर एक हेयर स्प्रे लगा लें। आपकी पसंद की एक्सेसरीज़ भी एड कर लें। [५]
विधि 4
विधि 4 का 6:

एक स्लीक बेलेरियन बन बनाना (Sleek Ballerina Bun)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बालों में मौजूद सारी उलझन को सुलझा लें और इनमें ब्रश फेरकर, इनके पूरी तरह से स्मूद होने की पुष्टि कर लें। बेलेरियन बन को बनाने के लिए, सारे बालों का एकदम पीछे होना जरूरी होता है, इसलिए अगर आपके बाल फ्रिजी हैं या बार-बार जगह से उड़ जाते हैं, तो बालों को पानी के जरिए हल्का सा गीला कर लें।
  2. Watermark wikiHow to जूड़ा बनाएँ (Make a Bun)
    इस लुक को तैयार करने के लिए जरूरी स्मूदनेस पाने के लिए, ब्रश का यूज करना जरूरी हो जाता है। अपने बालों को, पीछे अपने सिर पर किसी भी जगह पर पोनीटेल में कोम्ब कर लें। एक क्लासिक बेलेरियन बन को सिर के एकदम ऊपर तैयार किया जाता है, लेकिन अगर आप चाहें तो इसे अपने सिर पर किसी भी जगह पर भी बना सकती हैं।
    • इलास्टिक एड करने से पहले सुनिश्चित कर लें, कि आपके बाल पूरी तरह से स्मूद हैं। अपने बालों के हर हिस्से के स्मूद होने और इनके शामिल होने की पुष्टि करने के लिए आपको कुछ वक़्त तक बालों को ब्रश करना होगा।
    • आप जब अपने बालों के पूरी तरह से स्मूद होने की पुष्टि कर लें, फिर आपकी मुट्ठी में मौजूद बालों को टाइट बांधने के लिए इसके चारों ओर एक हेयर टाइ लपेट लें। इस हेयर टाइ के इतने टाइट होने की पुष्टि कर लें, कि ये आगे जाकर लूज न हो सके।
  3. Watermark wikiHow to जूड़ा बनाएँ (Make a Bun)
    बालों को रस्सी के जैसे दिखने वाली लट में ट्विस्ट करने के बजाय, इन्हें पोनीटेल के बेस के चारों तरफ स्पाइरल मोशन में लपेट लें। आप जब आपके बालों के आखिरी छोर तक पहुँच जाएँ, इन्हें स्पाइरल के नीचे दबा दें और इसे बॉबी पिन्स के जरिए थाम लें।
    • आपके बालों की लेंथ और थिकनेस के अनुसार, आपके बन को उसकी जगह पर बनाए रखने के लिए आपको लगभग 3-7 बॉबी पिन्स की जरूरत पड़ सकती है। हालांकि, आपको जरूरत से ज्यादा बॉबी पिन्स भी नहीं यूज करना चाहिए, क्योंकि ज्यादा यूज करने की वजह से आपको सिर्फ पिन ही पिन नजर आएंगी।
    • बन के अंदर पिन्स लगा लें, ताकि आपको सिर्फ इनका कुछ हिस्सा ही नजर आ सके। इन्हें आपके बन के बीच में मौजूद इलास्टिक के अंदर से (न तो ऊपर से और न ही इसके साइड से) स्लाइड किया जाना चाहिए।
    • अगर आपके बालों में लेयर्स हैं, तो ऐसे में आपको इन लेयर्स को अपने स्केल्प पर बनाए रखने के लिए और भी पिन्स की जरूरत पड़ेगी।
    • अगर आपके बाल कर्ली या वेवी हैं, तो ऐसे में अपने बालों को लपेटने से पहले स्ट्रेट और स्मूद करने के लिए आपको एक हेयर ड्रायर या स्ट्रेटनिंग आयरन की जरूरत पड़ेगी।
  4. Watermark wikiHow to जूड़ा बनाएँ (Make a Bun)
    इस स्टाइल को पूरी तरह से सेट करने के लिए खासतौर पर हेयरस्प्रे इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी। अपने पूरे सिर पर एक स्ट्रॉंग हेयरस्प्रे का इस्तेमाल करें और बालों की पूरी स्ट्रैंड्स को स्मूद करने के लिए, अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करें। बस अब आपका काम पूरा हो चुका है! [६]
    एक्सपर्ट टिप

    Laura Martin

    लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट
    लौरा मार्टिन जॉर्जिया में एक लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट है। वह 2007 से हेयर स्टाइलिस्ट और 2013 से कॉस्मेटोलॉजी टीचर हैं।
    Laura Martin
    लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट

    लौरा मार्टिन, एक लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट, सलाह देती हैं: "अपने बन को एक बेहतर लुक देने के लिए, हेयरस्प्रे यूज करना न भूलें। फिर, हेयरस्प्रे से भरी हुई एक पेपर टॉवल की मदद से छूटे हुए किसी भी हिस्से को स्मूद कर लें।"

विधि 5
विधि 5 का 6:

एक ब्रेडेड बन तैयार करना (Creating a Braided Bun)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बालों में मौजूद सारी उलझन को सुलझा लें और इनमें ब्रश फेरकर, इनके पूरी तरह से स्मूद होने की पुष्टि कर लें। आप चाहें तो अपने बालों को डिवाइड भी कर सकती हैं या फिर अपने सारे बालों को सीधे पीछे की तरफ भी खींच सकती हैं, तो इसी हिसाब से ब्रश करें। अगर आपके बाल बेहद फ्रिजी हैं, तो इन्हें हल्का सा गीला करने कर लें।
  2. Watermark wikiHow to जूड़ा बनाएँ (Make a Bun)
    एक ब्रेडेड बन को आपके सिर पर किसी भी लोकेशन पर बनाया जा सकता है। इसे एक बेहद प्रोफेशनल और आधुनिक लुक देने के लिए ब्रश का इस्तेमाल किया जा सकता है, या फिर एक ज्यादा रिलेक्स अपीयरेंस पाने के लिए, उंगलियों से भी पीछे खींच सकते हैं। इसे अपने सिर पर इसी लोकेशन पर बनाए रखने के लिए एक हेयर टाइ का इस्तेमाल करें।
  3. Watermark wikiHow to जूड़ा बनाएँ (Make a Bun)
    बेस से शुरुआत करें, और फिर अपने बालों कि 3 सेक्शन में डिवाइड करके और उन्हें एक दूसरे के ऊपर ले जाते हुए, एक नॉर्मल ब्रेड तैयार कर लें। आप राइट वाले सेक्शन को, बीच वाले सेक्शन के ऊपर ले जाकर शुरुआत कर सकती हैं, फिर उस सेक्शन को लेफ्ट साइड लेकर जाएँ और इसे सेंटर पीस के ऊपर ले जाएँ। जब तक आप पोनीटेल के आखिरी छोर तक न पहुँच जाएँ, तब तक इसी पैटर्न में आगे बढ़ते रहें।
    • जब आप आखिरी छोर पर पहुँच जाएँ, तब इसे वहीं होल्ड कर लें। आप इसे अपने सिर पर भी पिन कर सकती हैं, ताकि आपको इलास्टिक यूज करने की जरूरत न पड़े।
    • आप चाहें तो अपनी इस चोटी को छोर पर हल्का सा दबाकर या फिर X शेप में बॉबी पिन्स को लगाकर भी इसे फैलने से रोक सकती हैं।
    • अगर आपको इस स्टाइल में इलास्टिक यूज करने की जरूरत महसूस होती ही है, तो फिर एक ऐसी हल्की सी इलास्टिक का इस्तेमाल करें, जो ज्यादा नजर न आती हो। नहीं तो, ये आपके बन के अंदर से नजर आएगी।
  4. Watermark wikiHow to जूड़ा बनाएँ (Make a Bun)
    अपनी चोटी के बेस से शुरुआत करके, इसे स्पाइरल शेप में लपेटना शुरू कर दें। आप जब आखिरी छोर तक पहुँच जाएँ, फिर इसे बन के बेस के नीचे दबा दें। अपने बालों के बाहर निकलकर न आने की पुष्टि करने के लिए, बालों को बॉबी पिन्स की मदद से फंसा लें।
  5. Watermark wikiHow to जूड़ा बनाएँ (Make a Bun)
    अगर आप चाहें तो एक मेसी लुक पाने के लिए, बालों की कुछ लटों को अपने बन से बाहर भी निकाल सकती हैं। अपने बालों को एक हेयरस्प्रे से ढँक लें, और आपकी पसंद की कुछ एक्सेसरीज़ को भी एड कर लें। एक बोहेमियन (bohemian) की तरह फील करने के लिए अपने ब्रेडेड बन के साथ एक हेडबैंड विशेष रूप से अच्छी तरह से काम करेगा। [७]
विधि 6
विधि 6 का 6:

एक सॉक बन तैयार करना (Creating a Sock Bun)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बालों में मौजूद सारी उलझन को सुलझा लें और इनमें ब्रश फेरकर, इनके पूरी तरह से स्मूद होने की पुष्टि कर लें। अपने बालों को डिवाइड न करें, क्योंकि पोनीटेल करते वक़्त आपके द्वारा किए हुए पार्ट्स नहीं बने रह सकेंगे।
  2. आप अपने सिर पर जिस जगह पर सॉक बन बनाना चाहती हैं, उसे चुनें। आजकल इसे ठीक टॉपनॉट की तरह सिर पर सबसे ऊपर रखना, ट्रेंड में है। आप आपकी गर्दन के बेस के नीचे बालों को खींचकर एक और भी क्लासिक लुक पा सकती हैं। अपने हाँथ में मौजूद बालों को एक इलास्टिक से सिक्योर कर लें।
  3. Watermark wikiHow to जूड़ा बनाएँ (Make a Bun)
    एक पुराना (साफ) सॉक लें, और इसके अंगूठे के करीब मौजूद बंद हिस्से को काट लें। आपके बालों के कलर से मेल खाते हुए मोजे का यूज करना सही रहेगा, लेकिन और दूसरे कलर भी चलेंगे। अब आपके पास में एक खाली सॉक ट्यूब ही बचेगा। इसे रोल करते जाएँ (ठीक वैसे ही, जैसे आप नाइलॉन को करती हैं) ताकि अब ये मोजा एक ट्यूब की तरह तो नहीं, लेकिन एक डोनट के शेप में रह जाए।
  4. Watermark wikiHow to जूड़ा बनाएँ (Make a Bun)
    अपने मोजे को पकड़ें और इसे अपनी पोनीटेल पर बेस तक खिसका दें। ये आपके सारे बालों के इसमें इकट्ठे होने की पुष्टि के लिए जरूरी है। फिर अपनी पोनीटेल को ऊपर से पकड़ें और फिर इस मोजे को अपनी पोनीटेल के आखिर तक खिसका कर ले जाएँ।
  5. Watermark wikiHow to जूड़ा बनाएँ (Make a Bun)
    अपने बालों के छोर को मोजे वाले डोनट के चारों तरफ लपेटें, ताकि इन से एक लूप जैसा बन जाए और सारे छोर जाकर मोजे के बीच वाले होल में आ जाएँ।
  6. Watermark wikiHow to जूड़ा बनाएँ (Make a Bun)
    आप इस मोजे को आपकी पोनीटेल की तरफ ले जाते हुए, अंदर की तरफ रोल करें: जब आप मोजे को बेस की तरफ रोल करेंगी, आपके बाल इसके चारों ओर एक लूप की तरह इकट्ठे होने लगेंगे।
    • मोजे को रोल करते वक़्त अपने बालों को भी मूव करते जाएँ, ताकि ये मोजे को दिखता हुए छोड़कर, किसी एक ही सेक्शन पर लूप न बनते जाएँ।
  7. Watermark wikiHow to जूड़ा बनाएँ (Make a Bun)
    आप जब बेस तक पहुँच जाएँ, फिर अपने बन को आपकी इच्छानुसार एडजस्ट कर लें: आपको अपने इस बन को आपके स्कैल्प पर सिक्योर करने के लिए, कुछ बॉबी पिन्स की जरूरत पड़ेगी, खासकर अगर आपके बाल काफी पतले, सिल्की या फिर लेयर्स वाले हैं।
  8. Watermark wikiHow to जूड़ा बनाएँ (Make a Bun)
    अगर आप एक मेसी सॉक-बन पाना चाहती हैं, तो कुछ बाल बाहर निकाल लें और इसे सेट करने के लिए अपने बालों पर एक हेयरस्प्रे यूज कर लें। आपकी पसंद की किसी हेयर एक्सेसरीज़ का यूज भी कर लें, और आपका बन रेडी है! [८]

सलाह

  • अगर आप जूड़े के बाद अपने बालों को कर्ली हुआ पाना चाहती हैं, तो ब्रेडेड बन बनाकर देखें।
  • हमेशा ऐसे इलास्टिक बैंड ही इस्तेमाल करें, जिनका कलर आपके बालों के कलर से मेल खाता हो, क्योंकि अलग कलर के बैंड आपके जूड़े में से अलग ही दिखाई दे सकते हैं।
  • अपने बालों को टाइट और जगह पर बनाए रखने के लिए एक इलास्टिक बैंड का इस्तेमाल करें।
  • बालों को ऊपर करते वक़्त, इन्हें टाइट बनाए रखने के लिए इनके ऊपर पानी से स्प्रे करें।
  • आप इनमें से किसी भी स्टाइल के लिए सूखे या गीले और कर्ली या स्ट्रेट बालों पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • अपने जूड़े को सही जगह पर बनाए रखने के लिए हेयरस्प्रे का इस्तेमाल करें।
  • सॉक बन के लिए, इसके बन जाने के बाद इसे अपने हाँथ से फ्लेट कर लें।
  • अगर आपके बाल बहुत मोटे हैं, तो एक अच्छे बेलेरियन बन के लिए हेयर नेट्स या बन नेट्स का यूज करें।
  • मेसी बन को और ज्यादा वॉल्यूम देने के लिए, बन बनाने से पहले पोनीटेल को हिला (टीज़ कर लें) लें।
  • आप आपके बालों को ऊपर से नीचे की तरफ पलटकर, इन्हें एक हाइ पोनीटेल में रखकर, इन्हें सर्कल में रैप करके, फिर एक दूसरे रबर बैंड के जरिए सील भी कर सकती हैं।

चेतावनी

  • बॉबी पिन्स को इस्तेमाल करने से पहले उनकी जाँच कर लें और ऐसी किसी भी पिन्स का इस्तेमाल न करें, जिनके आखिर में प्रोटेक्टिव कैप्स नहीं है। डैमेज हुई बॉबी पिन्स से आपका स्कैल्प घिस सकता है और इसके साथ में आपके बाल भी खिंचकर आ सकते हैं।
  • बालों के डैमेज को कम करने के लिए इन हेयरस्टाइल (या और दूसरी हेयरस्टाइल) को रोजाना न बनाया करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८०६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?