PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि अपने मोबाइल फोन पर फेसबुक द्वारा टेक्स्ट मैसेज नोटिफिकेशन को भेजने से कैसे रोकना है, भले ही आपके पास एक एक्टिव फेसबुक अकाउंट नहीं है। अगर आपको फेसबुक मैसेंजर ऐप में अनचाहे मैसेज मिल रहे हैं, तो आप उन्हें मैसेंजर में ब्लॉक कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने फोन को यूज करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप फेसबुक टेक्स्ट को स्टॉप करने के लिए एक स्पेशल फेसबुक नंबर पर एक टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं, भले ही आप फेसबुक के मेंबर नहीं है।
  2. यह नंबर आपके टेक्स्ट किए जाने वाले देश के अनुसार अलग-अलग होता है। आप अपने देश और कैरिअर के लिए फेसबुक हेल्प पेज पर देख सकते हैं। नीचे कुछ सबसे कॉमन दिए गए हैं:
    • USA, UK, Brazil, Mexico, Canada - 32665 (कुछ छोटे कैरीअर्स अलग-अलग होते हैं)
    • Ireland - 51325
    • India - 51555
  3. आपको बताया जा सकता है कि टेक्स्ट को भेजने में पैसा लग सकता है। यह नॉर्मल है, और केवल आपको यह बताता है कि मैसेज भेजने के लिए आपको नॉर्मल टेक्स्ट रेट चार्ज किया जाएगा।
  4. आपको एक दूसरे नंबर से यह बताने के लिए टेक्स्ट रिस्पांस मिलेगा कि फेसबुक से टेक्स्ट टर्न ऑफ हो गया है। अब आपको अपने मोबाइल नंबर पर कोई फेसबुक टेक्स्ट नहीं मिलना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 4:

फेसबुक ऐप (आईफोन) को यूज़ करके

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करें कि आप उस फेसबुक अकाउंट पर साइन इन है जिसके लिए आप टेक्स्ट मैसेज की सेटिंग को चेंज करना चाहते हैं।
  2. बटन पर टैप करें: आप इसे स्क्रीन के निचले-दाएँ कोने में देखेंगे।
  3. पर टैप करें।
  4. पर टैप करें।
  5. पर टैप करें।
  6. बॉक्स में Edit पर टैप करें।
  7. बॉक्स को अनचेक करने के लिए इसे टैप करें: अब आपको जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर कोई टेक्स्ट मैसेज नहीं आएंगे।
विधि 3
विधि 3 का 4:

फेसबुक ऐप (ऐंड्रॉइड) यूज करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करें कि आप उस फेसबुक अकाउंट पर साइन इन हैं जिसके लिए आप टेक्स्ट नोटिफ़िकेशन की सेटिंग्स को चेंज करना चाहते हैं।
  2. बटन पर टैप करें: आप इसे ऊपरी-दाएँ कोने में देखेंगे।
  3. आप इसे Help & Settings सेक्शन में देखेंगे।
  4. पर टैप करें।
  5. पर टैप करें।
  6. सेक्शन में Edit पर टैप करें।
  7. बॉक्स को अनचेक करने के लिए टैप करें: आपको अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर टेक्स्ट मैसेज नोटिफ़िकेशन बिल्कुल नहीं आएँगे।
विधि 4
विधि 4 का 4:

फेसबुक वेबसाइट को यूज करके

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपने टेक्स्ट मैसेज नोटिफिकेशन सेटिंग्स को डिसेबल करने के साथ-साथ अपने अकाउंट से अपने फोन नंबर को पूरी तरह से हटाने के लिए फेसबुक वेबसाइट का यूज कर सकते हैं।
  2. सुनिश्चित करें आप मोबाइल नंबर से जुड़े हुए अकाउंट में लॉगिन कर रहे हैं जिसके लिए आप टेक्स्ट स्टॉप करना चाहते हैं।
  3. बटन पर क्लिक करें: आप फेसबुक पेज के ऊपरी-दाएं कोने में साइन इन करने पर, नीले बार के दाएं तरफ इसे देखेंगे।
  4. पर क्लिक करें।
  5. टैब पर क्लिक करें: आप इसे पेज के बाईं तरफ देखेंगे।
  6. एंट्री पर क्लिक करें।
  7. रेडियो बटन पर क्लिक करें।
  8. पर क्लिक करें: आपके मोबाइल नंबर पर नए नोटिफिकेशन बिल्कुल नहीं भेजे जाएंगे।
  9. अगर मैसेज आना बंद नहीं होता है तो अपने फोन नंबर को पूरी तरह से हटा दें: अगर आपको अभी भी फेसबुक टेक्स्ट मिल रहे हैं, तो आप अपने फोन नंबर को पूरी तरह से हटा सकते हैं:
    • फेसबुक पर लॉगिन करें और Settings मेनू को ओपन करें।
    • Mobile टैब पर क्लिक करें।
    • अपने फोन नंबर के बगल में Remove पर क्लिक करें।
    • कंफर्म करने के लिए Remove Phone पर क्लिक करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२९१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?