PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

घर की दीवारों और फर्नीचर को पेंट करना तो काफी समय से चला आ रहा है, लेकिन टेबल और चेयर केवल अकेली वो चीजें नहीं हैं, जिन्हें आप कलर और डिजाइन से सजा सकते हैं। आप चाहें तो अपने फ्रिज को भी पेंट कर सकते हैं! चाहे आप छींटे पड़ने और दाग लगने से बचाने के लिए रोलर इस्तेमाल न करना चाहें या फिर ज्यादा आसानी से काम करने के लिए स्प्रे पेंट यूज करना चाहें, अपने फ्रिज को एक नया लुक देना असल में आपकी सोच से भी ज्यादा आसान काम होता है। लेकिन एक बात का ख्याल रखें कि आपका जितना ज्यादा खूबसूरत होगा, आपके लिए बार-बार उस तक जाना और कुछ खाने की इच्छा भी उतनी ज्यादा उठेगी!

विधि 1
विधि 1 का 3:

फ्रिज को पेंट करने के लिए तैयार करना (Getting the Refrigerator Ready for Painting)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने फ्रिज का प्लग निकालें और उसे दीवार से और बाकी के फर्नीचर से दूर कर लें: आपको साइड तक पहुँचने और फ्रिज के ऊपर जाने के लिए काफी जगह की जरूरत होगी। इसे काउंटर से या दूसरे अप्लायन्स से दूर खिसकाना, उन चीजों को पेंट के दाग पड़ने से भी बचाकर रखेगा। [१]
    • फ्रिज को कभी भी इलेक्ट्रिकल आउटलेट से जुड़े होने पर लिक्विड से साफ या फिर पेंट कभी न करें।
    • अगर फ्रिज आपके लिए मूव करने के हिसाब से बहुत हैवी है, तो किसी फ्रेंड से आपकी मदद करने का कहें।
    • फ्रिज और फ्रीजर में रखे खाने को कूलर में या फिर दूसरे बैकअप फ्रिज में खाली करें। नहीं तो, क्योंकि फ्रिज काफी देर के लिए बंद रहने वाला है, जिसकी वजह से आपका फ्रिज के अंदर का सारा खाना खराब हो जाएगा।
  2. अगर हो सके, तो फ्रिज को एक अच्छे हवा वाले एरिया में रखें: स्टैंडर्ड पेंट और स्प्रे पेंट, दोनों से ही खतरनाक फ्यूम्स या गैस निकलती हैं, इसलिए इन्हें किसी बंद जगह पर न पेंट करें। आपका सबसे अच्छा ऑप्शन होगा कि आप बाहर की साइड, जैसे कि बैकयार्ड या एक डैक पर रखकर पेंट करें। [२]
    • अगर आप अंदर से स्प्रे कर रहे हैं, जैसे कि एक वर्कशॉप या किचन में, तो सारी खिड़कियों को खोलें और कमरे से हवा बाहर निकालने के लिए एक फैन चालू करें।
    • एक मास्क पहनना भी आपको इस फ्यूम को अपनी साँस के जरिए अंदर लेने से रोके रखेगा।
    • आपको अपने फ्रिज को दूसरी जगह पर रखने के लिए शायद एक फ्रेंड या फैमिली मेम्बर की जरूरत पड़ेगी। आप पेंट करने के लिए इसे जहां भी ले जा रहे हैं, उसे ले जाने के लिए एक डॉली व्हील का यूज करें।
  3. अगर आप पेंट के टपकने की चिंता में हैं, तो अपने फ्रिज के नीचे एक ड्रॉप क्लॉथ रख लें: पेंट करने से काफी ज्यादा गंदगी फैल सकती है और आप भी नहीं चाहेंगे कि आपके फर्श, घास या डैक पर कलर लगे। इस तरह के दागों से बचाने के लिए पहले एक ड्रॉप क्लॉथ बिछा लें। [३]
    • ड्रॉप क्लॉथ को आप एक पेंट स्टोर से या एक हार्डवेयर स्टोर से खरीद सकते हैं।
    • अगर आपके पास में ड्रॉप क्लॉथ नहीं है, तो इसकी जगह पर एक टार्प, ट्रेश बैग या फिर एक पुरानी शीट बिछा लें।
    • फ्रिज को उठाने की कोशिश करते समय सावधान रहें। किसी से आपकी मदद करने का कहें या फिर एक बार में अकेले एक कोने को उठाएँ और फिर उसके नीचे एक ड्रॉप क्लॉथ खिसका दें।
  4. फ्रिज के बाहर के भाग को साबुन और पानी से साफ करें: फ्रिज के बाहर रह गई जरा सी भी धूल या मिट्टी की वजह से पेंट में गड़बड़ी होगी और ये उसे स्मूदली लगने से भी रोकेगी। एक गीले कपड़े से या माइक्रोफाइबर टॉवल से सामने, पीछे और ऊपर के भाग को साफ करें। [४]
    • फ्रिज को हवा में सूखने दें। उसे टॉवल से न पोंछें, क्योंकि इससे पीछे लिंट रह जाएगा, जिसकी वजह से पेंट उभरा सा नजर आएगा।
    • किसी भी अंदर दबे हुए भाग और दरारों को, जैसे कि डोर और फ्रिज के बीच के क्रेक डस्ट करने के लिए एक एयर कंप्रेसर यूज करें। ये फूड पार्टिकल्स को भी निकाल देगा।
    • अगर आपके पास में साबुन नहीं है या आप एक नेचुरल विकल्प चाहते हैं, तो 1 भाग विनेगर और 1 भाग पानी का मिक्स्चर काम आएगा।
  5. ग्लॉस को हटाने के लिए एक मीडियम ग्रिट सैंडपेपर का इस्तेमाल करें। ये पेंट को बेहतर तरीके से फ्रिज की सतह पर चिपकने में मदद करेगा। 180-ग्रिट जैसे एक मीडियम ग्रिट सैंडपेपर की मदद से आराम से लेकिन मजबूती के साथ में स्क्रब करें जो फ्रिज को डैमेज किए बिना उसके वार्निश को निकाल देता है। [5]
    • अगर आपका फ्रिज पहले से ही पेंटेड है, तो आपको पूरे पेंट को निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको केवल ग्लॉसी फिनिश को सैंड करने की ही जरूरत होगी।
    • अगर उस पर बहुत ज्यादा धूल जमा है, तो सैंड करने के बाद आप एक गीले कपड़े से फ्रिज को पोंछ सकते हैं।
  6. आप जिस एरिया को पेंट नहीं करना चाहते हैं, उसे पेंटर टेप से कवर करें: इसमें डोर हैंडल, हिंजिस या रबर सील शामिल हैं। उन जगहों पर टेप को अच्छी तरह से दबाएं, जिन्हें आप प्रोटेक्ट करना चाहते हैं, ताकि पेंट उसके नीचे से न निकल पाए। [6]
    • टेप को जितना हो सके, उतना सिक्योरली स्मूद करने के लिए एक चम्मच या अपने उंगली के नाखून का यूज करें।
    • अगर आप नहीं चाहते कि इन पर पेंट जाए, तो आप हैंडल या हिंजिस को एक स्क्रूड्राईवर या रिंच से निकाल भी सकते हैं। इन्हें किसी ऐसी सेफ जगह पर रखें, जहां से इनके खोने की उम्मीद न हो।
विधि 2
विधि 2 का 3:

रोलर से फ्रिज को पेंट करना (Painting the Refrigerator with a Roller)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्राइमर का कोट पेंट करने के पहले सर्फ़ेस को सील और स्मूद करने में मदद करेगा।

    पेंट कलर और डिजाइन को किस प्रकार चुनें

    अगर आप अपने फ्रिज को अपने हिसाब से कस्टमाइज करना चाहते हैं , तो चॉकबोर्ड पेंट को चुनें। आप चॉक में आपकी ग्रोसरी लिस्ट, हफ्ते भर का मेनू या फिर कोई अजीब से डूडल्स भी लिख सकते हैं, फिर उसे मिटा सकते हैं और फिर से जो लिखना हो, वो लिख सकते हैं।

    एक विंटेज लुक के लिए , पूरे फ्रिज को पेल पिंक या रॉबिन एग ब्लू जैसे एक रेट्रो पेस्टल कलर में पेंट करें।

    अगर आपको एक फंकी पैटर्न पसंद आए , तो पेंटर टेप का यूज करके सेक्शन को डिजाइन में टेप करें। जैसे, सामने से डाइगोनल लाइन टेप करके और ऊपर के आधे भाग को एक कलर से और बाकी के आधे भाग को कॉण्ट्रास्टिंग कलर में पेंट करके एक एक कलर-ब्लॉक फ्रिज बनाएं।

    एक स्मज-फ्री पेंट के लिए , फ्लेट फिनिश के साथ पेंट करने से बचें, जिससे एक-एक फिंगरप्रिंट नजर आता है। इसकी बजाय सेटिन या ग्लॉस को चुनें।

  2. एक लकड़ी की पेंट स्टिक का इस्तेमाल करके या चम्मच से पेंट को यूज करने के ठीक पहले मिक्स करें। फिर आराम से पेंट ट्रे के गहरे सिरे को भरें। पेंट करते समय जरूरत के अनुसार ट्रे को फिर से भरें। [8]
    • अगर आप पेंट को मिलाएंगे नहीं, तो ये पतला रहेगा और फिर ये कोट्स के ऊपर टपक जाएगा।
  3. एक फ़ोम रोलर से कोट के बीच में पेंट को सूखने का मौका देकर 3 पतले कोट्स लगाएँ: स्लो, एक-समान स्ट्रोक्स का इस्तेमाल करके पेंट को फ्रिज की सर्फ़ेस के ऊपर रोल करें। 1 बहुत गाढ़ी लेयर, जिसके उखड़ने या बहने की संभावना ज्यादा होती है, की बजाय, कई पतली लेयर बनाना बेहतर होता है। [9]
    • रोलर को पेंट की ट्रे पर पूरा रोल करके अच्छी तरह से सेचुरेट करें। ये पेंट को धारी बनाए बिना स्मूदली लगे में मदद करता है।
    • अगले कोट को लगाने के पहले हर एक कोट को सूखने में करीब 4 से 6 घंटे का टाइम लग सकता है।
    • अगर आप अगले कोट को लगाने के पहले कोट को अच्छी तरह से नहीं सूखने देते हैं, तो आप पिछले कोट को खराब कर देंगे या बिगाड़ देंगे।
    • फ्रिज के ऊपर के भाग को पेंट करना न भूलें! सबसे पहले टॉप से ही शुरू करना अच्छा होता है, जिससे आप उस तरह पहुँचने की कोशिश में फ्रिज के साइड्स को खराब करने से बच जाएँ।
  4. पहुँचने में मुश्किल एरिया को पेंट करने के लिए एक छोटे, एंगल वाले ब्रश का इस्तेमाल करें: आपका रोलर चाहे कितना भी छोटा क्यों न हो, लेकिन ये कुछ जगहों पर, जैसे हैंडल या हिंजिस के आसपास नहीं पहुँच पाएगा। एक एंगल वाला ब्रश इस तरह की जगहों को, जैसे कि दरवाजे की किनारों जैसी छोटी स्पेस में पेंट करने के लिए परफेक्ट होता है। [10]
    • अगर आपके पास में एक एंगल वाला ब्रश नहीं है, तो एक छोटा वॉटरकलर ब्रश भी आपके काम आएगा।
  5. फ्रिज को फिर से प्लग लगाकर चालू करने से पहले पेंट को कम से कम 24 घंटे के लिए सूख जाने दें: अगर पेंट पूरा सूखा नहीं है, तो फ्रिज को उसकी असली जगह पर लेकर जाने की कोशिश न करें। नहीं तो आप अपनी इतनी मेहनत को बर्बाद कर देंगे या फिर उसके आसपास के काउंटर या फिर फर्नीचर पर भी पेंट लगा देंगे। [11]
    • अगर आप श्योर नहीं हैं कि इसे कितनी देर के लिए सुखाना है, तो पेंट के केन के ऊपर दिए इन्सट्रक्शन को चेक कर लें।
    • किसी भी गलती को, जैसे कि पेंट ऐसी जगह पर पहुँच गया है, जहां उसे नहीं जाना चाहिए था, रबिंग अल्कोहल में भीगे एक कपड़े या क्यू-टिप की मदद से पोंछें। पेंट को हटाने के लिए एरिया को स्क्रब करें। [12]
    • अगर आप एक्सट्रा परफेक्शन चाहते हैं, तो पेंट के सूखने के बाद पॉलीएक्रिलिक सीलेंट की एक लेयर लगाएँ। सीलेंट के 1 कोट को लगाने के लिए फ़ोम रोलर का यूज करें, फिर उसे 72 घंटे तक के लिए सूखने दें। [13]
विधि 3
विधि 3 का 3:

फ्रिज को स्प्रे करना (Spraying the Refrigerator)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक ऑयल-बेस्ड स्प्रे प्राइमर से पूरी सर्फ़ेस को कवर करें: प्राइमर स्प्रे पेंट को फ्रिज के ऊपर चिपके रहने में मदद करेगा। स्प्रे करते समय केन को अपने फ्रिज से करीब 8 इंच या 20 cm दूरी पर रखकर लगातार सामने और पीछे की तरफ मूव करके एक ही एरिया पर बहुत ज्यादा पेंट लगने से बचाएं। [14]
    • एक ऑयल-बेस्ड प्राइमर जंग को भी लगने से रोकने में मदद करेगा।
    • स्प्रे करना शुरू करने के पहले आपके प्राइमर के केन को 1 मिनट के लिए शेक करें।
  2. केन के ऊपर दिए इन्सट्रक्शन को चेक करके देखें कि उस खास टाइप के पेंट को सूखने में कितना समय लग सकता है। मेनूफेक्चरर के आधार पर ये 30 मिनट से लेकर 3 घंटे के बीच में कुछ भी हो सकता है। [15]
    • प्राइमर को रातभर के लिए सूखने को छोड़ने से पेंटिंग शुरू करने के पहले उसके पूरी तरह से सूखे होने की पुष्टि हो जाएगी।
  3. आपके किचन की कलर स्कीम के आधार पर 1 या 2 पेंट कलर चुनें: क्योंकि स्प्रे पेंट को छोटी जगह पर कंट्रोल करना मुश्किल होता है, इसलिए छोटे पैटर्न पर या फिर मल्टी कलर डिजाइन कर पाना मुश्किल होगा। एक सॉलिड कलर या फिर 2 कॉम्प्लीमेंटरी कलर ही यूज करने, ताकि आपके द्वारा किया पेंट अजीब दिखने की बजाय भी प्रोफेशनल के द्वारा किए पेंट जैसा ही दिखे।
    • जैसे, अगर आपकी कलर स्कीम नेवी, बेबी ब्लू और क्रीम है, तो हाफ बेबी ब्लू को टॉप पर और हाफ नेवी को बॉटम पर पेंट करें।
    • व्हाइट, ब्लैक, ग्रे या क्रोम के जैसे न्यूट्रल हमेशा ही एक हल्के इफेक्ट के लिए अच्छे ऑप्शन होते हैं।
    • एगशैल या मैट फिनिश से बचें, जिसमें फिंगरप्रिंट्स और स्मज दिखाई देते हैं।
  4. पेंट को पतले कोट में स्प्रे करें, हर कोट को सूखने का टाइम दें: पेंट को टपकने से बचाने के लिए एक अकेली मोटी कोट स्प्रे करने की बजाय, कई सारी हल्की लेयर स्प्रे करें। साथ ही अच्छा होगा अगर आप स्प्रे करते समय केन को अपने फ्रिज से करीब 8 इंच या 20 cm दूर रखें, ठीक उसी तरह से, जैसे आपने प्राइमर के लिए किया था। अगला कोट लगाने के पहले हर एक कोट को अच्छी तरह से सूख जाने दें। [16]
    • पेंट केन गाढ़ा करने के लिए उसे स्प्रे करने के पहले कम से कम 1 मिनट के लिए शेक करें।
    • अगर आप कोट के ऊपर कोई भी बूंद को सूखा हुआ देखते हैं, तो एक फ़ीमे, 150 से 220 ग्रिट सैंडपेपर का यूज करके उसे हल्का सा सैंड करें।
    • अगला कोट करने के पहले, स्प्रे पेंट को 1 से 2 घंटे में काफी सूख जाना चाहिए।
    • अगर आप आपके हाथों पर दाग पड़ने से बचना चाहते हैं, तो स्प्रे करते समय लेटेक्स ग्लव्स पहनें।

    स्प्रे पेंट के लिए अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

    मेरा पेंट किस वजह से धब्बेदार नजर आता है?
    आप जब किसी ऐसी जगह पर पेंट करते हैं, जो या तो बहुत ज्यादा ठंडी है या बहुत ह्यूमिड, उस दौरान ऐसे गंदे "धब्बे" नजर आते हैं। [17]

    स्प्रे करते समय पेंट को नीचे टपकता है? शायद आप सर्फ़ेस के बहुत ज्यादा करीब से स्प्रे करते हैं, बहुत ज्यादा हैवी कोट्स अप्लाई करते हैं या फिर अगले कोट को स्प्रे करने के पहले, पिछले वाले कोट को सूखने का टाइम नहीं देते हैं। साथ ही, कुछ स्प्रे पेंट भी दूसरे पेंट के मुक़ाबले ज्यादा पतले और बहने वाले होते हैं।

    क्या मेरे स्प्रे पेंट को सील करने की जरूरत है? नहीं! लेकिन अपने पेंट पर एक सीलेंट स्प्रे करना उसे खराब होने और बाहरी मुश्किलों से बचाने में मदद जरूर करता है।

  5. फ्रिज को वापस ले जाने के पहले पेंट को 24 घंटे के लिए सूखने दें: अगर आप आपके फ्रिज को पूरी तरह से सुखाए बिना ही वापस अंदर लेकर जाते हैं, तो आप पेंट को स्मज कर सकते या चिप कर सकते हैं। ये गरम, सूखी जगह पर सबसे अच्छी तरह से सूखेगा। [18]
    • हाइ ह्यूमिडिटी या ठंडे टेम्परेचर में पेंट को सूखे में ज्यादा समय लगता है।
    • अगर आप पेंट की उम्र को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप पेंट के सूखने के बाद उसके ऊपर एक प्रोटेक्टिव सीलेंट स्प्रे कर सकते हैं। सीलेंट की 1 कोट लगाएँ और उसे कम से कम 72 घंटे के लिए सूखने दें। [19]
    • एक स्प्रे एनामेल सीलेंट फ्रिज को जंग लगने से बचाएगा।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

फ्रिज को पेंट करने के लिए तैयार करना

  • कपड़ा या माइक्रोफाइबर टॉवल
  • साबुन
  • पानी
  • पेंटर टेप
  • मीडियम ग्रिट सैंडपेपर
  • ड्रॉप क्लॉथ

रोलर से फ्रिज को पेंट करना

  • पेंट + प्राइमर
  • ट्रे
  • रोलर
  • छोटे, एंगल्ड पेंटब्रश
  • सीलेंट (ऑप्शनल)

फ्रिज को स्प्रे करना

  • स्प्रे प्राइमर
  • स्प्रे पेंट
  • सैंडपेपर (ऑप्शनल)
  • सीलेंट (ऑप्शनल)

चेतावनी

  • फ्रिज को प्लग लगे में कभी भी पेंट न करें, नहीं तो आपको बिजली का झटका लग सकता है।
  • पेंट को हमेशा अच्छे हवा वाले एरिया में स्प्रे करें, ताकि आप उसकी फ्यूम्स या गैस को अंदर न ले जा पाएँ।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,७५७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?