PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

जब आप अपने हेयरब्रश को उठाते हैं तो क्या आपके मन में प्रश्न उठता है कि, "क्या चिड़ियाँ उसमें घोंसला बना रही हैं?" और आप घबराकर कहते हैं कि "अरे नहीं, क्या इतने सारे बाल मेरे सिर से आये हैं?" समझें कि हेयरब्रश को साफ करने का समय है!

साफ हेयरब्रश और कंघे से आप अपने बालों को सुलझाकर अच्छा स्टाइल बना सकते हैं। उनसे आपके बाल ज्यादा समय के लिए ज्यादा साफ रहते हैं, और कंघा करते समय आपके बालों में गंदगी या रोयाँ नहीं लगता है। यहाँ आपको दिखायेंगे कि आप कैसे आसानी और जल्दी से अपने हेयरब्रश या कंघे को साफ कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

ब्रश कंघे से मिलता है

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सबसे पहले आपको उसमें फंसे हुए बालों के गुच्छों को निकालना है। यह करते समय आप एक कंघा उठायें।
    • ब्रश में से सारे बाल बीनें। आप यह अपनी उँगलियों से कर सकते हैं नहीं तो एक टूथपिक से जितना ज्यादा बालों को हटाना संभव हो उतने हटायें।
      Watermark wikiHow to बालों के ब्रश और कंघे को साफ करें
    • ब्रश और कंघे को नल के गर्म पानी के नीचे गीला करें। इससे बचे हुए बाल नरम हो जायेंगे।
      Watermark wikiHow to बालों के ब्रश और कंघे को साफ करें
    • उनमें से एक ब्रश के शूक पर थोड़ा सा शैम्पू लगायें। इससे बालों की चिकनाई विघटित हो जायेगी और आपके बालों की देखभाल करने के उपकरण भी साफ हो जायेंगे।
      Watermark wikiHow to बालों के ब्रश और कंघे को साफ करें
    • ब्रश के शूक को कंघे से हलके से साफ करें। अच्छे परिणाम के लिए एक दिशा में साफ करें और हर बार शूक में फंसे हुए बालों को घसीटकर निकालें।
      Watermark wikiHow to बालों के ब्रश और कंघे को साफ करें
    • इस प्रकार आप चीजों को नल के गर्म पानी के नीचे रखकर हलके से साफ करते जाएँ जबतक सारी झाग - और सारे बाल - निकल जाएँ। मान लीजिये सब बालों के निकलने से पहले झाग खत्म हो जाती है तो आप प्रक्रिया को दोहराएं। ब्रश के शूक को ज्यादा कसके न मलें नहीं तो वे भी आपके बालों की तरह गिर जायेंगे।
      Watermark wikiHow to बालों के ब्रश और कंघे को साफ करें
  2. Watermark wikiHow to बालों के ब्रश और कंघे को साफ करें
    ब्रश (ब्रशों) या कंघे को तौलिये पर सुखाएं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अन्य विधियाँ

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बालों के ब्रश और कंघे को साफ करें
    आप एक ब्रश या कंघे को एक मग गर्म पानी और थोड़े से शैम्पू में भिगोकर भी साफ कर सकते हैं। नहीं तो आप एक मग सिरका लेकर देख सकते हैं। वह बालों द्वारा छोड़ी गई चिकनाई को हटा देगा। उसके बाद आप उसको रिंस करें और सुखाएं।
  2. Watermark wikiHow to बालों के ब्रश और कंघे को साफ करें
    आप अपने कंघे पर एक मंद साबुन या शैम्पू लगायें और एक पुराने टूथब्रश से मलकर उसे साफ करें। ये कंघे को साफ करने का सबसे आसान और उत्तम तरीका है। पर आप एक नया टूथब्रश लें और उसपर निशान लगाकर उसे इस काम के लिए अलग रखें ताकि आप उसे गलती से अपने मुँह में इस्तेमाल करें तो ज्यादा अच्छा है!

सलाह

  • ब्रश में फंसे हुए बालों के टुकड़ों को हटायें, उनकी वजह से आपकी सिर की खाल पर तेल जमा हो सकता है।
  • हर बार ब्रश करने के बाद ब्रश या कंघे पर से बाल हटायें। इस प्रकार शूक / कंघे में कम गंदगी रहेगी।
  • शैम्पू करने से पहले अपने ब्रश / कंघे को साफ करें ताकि धुले हुए साफ बालों में पुराना तेल और गंदगी वापस न लग जाये।
  • कुछ प्रकार के कंघे और ब्रश को गीला करते समय सावधना रहना चाहिए। ध्यान रखें कि उनके किसी हिस्से में नमी न फंसी रह जाये उससे फफूंदी लग सकती है।
  • अगर आप अपने बालों के उपकरणों को सिरके से साफ कर रहे हैं तो उसमें अपनी पसंद के गंध तेल की एक दो बूँदें डालें ताकि सिरके की अम्ल महक कम हो जाये।
  • ब्रश को गीला करके उसमें से बालों को बीनना ज्यादा आसान है।
  • ब्रश के नीचे के हिस्से, उसके शूक के बीच में, और एक कंघे को साफ करने के लिए एक शुन्डाकार "इंटरडेंटल" ब्रश बहुत अच्छा है। आपको वह विशेष ब्रश एक फार्मेसी के डेंटल सेक्शन में मिल जायेगा।
  • आप केवल ब्रश को गर्म पानी में डालें और उसमें जरा सा शैम्पू डालें।

चेतावनी

  • अपने ब्रश / कंघे को हमेशा हलके से साफ करें ताकि शूक / दांत न टूटें। उनको कभी भी अपनी उँगलियों से न रगड़ें; उनके शूक / दांत आपके चुभ जायेंगे। अगर वे नाखून के नीचे चुभते हैं तो बहुत पीड़ा होती है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,२२२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?