PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

काफी लोगों को सॉफ्ट, स्ट्रेट हेयर का लुक और फील पसंद होता है। लेकिन, बालों को स्ट्रेट करने के लिए इस्तेमाल होने वाले कई सारे टूल्स और प्रॉडक्ट, जैसे कि स्ट्रेटनिंग आयरन, केमिकल स्ट्रेटनर और बाकी के कई दूसरे हेयर प्रॉडक्ट बालों को और स्केल्प को इरिटेट या शायद डैमेज भी कर सकते हैं। अच्छी बात ये है कि बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने के कई सारे ऑप्शन होते हैं, जिसमें आपके घर में ही मौजूद कई दूसरे प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करना शामिल है। भले आप केवल नेचुरल प्रोसेस अकेले का इस्तेमाल करके पिन स्ट्रेट हेयर नहीं पा सकेंगे, लेकिन ये टेक्निक केमिकल या हीट के साइड इफ़ेक्ट्स के बिना ही आपके बालों को मॉश्चराइज, रिलैक्स और स्ट्रेट करने में मदद करेंगी।

विधि 1
विधि 1 का 5:

अपने बालों को हेयर बैंड से स्ट्रेट करना (Straightening Your Hair with Hair Bands)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बालों में नमी को लॉक करने के लिए अपने बालों में जेंटल शैम्पू और हैवी ड्यूटी कंडीशनर इस्तेमाल करें। सर्फ़ेक्टेंट्स (surfactants) या सल्फेट्स वाले शैम्पू अवॉइड करें, क्योंकि ये आपके बालों को डैमेज कर सकते हैं।
  2. एक माइक्रोफाइबर टॉवल की मदद से दबाकर अपने बालों से एक्सट्रा नमी को निकाल दें: बालों को बहुत ज्यादा ज़ोर से न रगड़ें, क्योंकि इसकी वजह से बालों के झड़ने और फ्रिज (frizz) होने की समस्या सामने आती है। एक्सट्रा पानी को निकालने के लिए बालों को बस एक माइक्रोफाइबर टॉवल से दबाएँ। एक माइक्रोफाइबर टॉवल पानी को सोखने में और बालों को फ्रिज होने से रोकने में बेहतर काम करती है। [1]
  3. अपने बालों में कंघी करने के लिए एक डिटेंगलिंग कॉम्ब का इस्तेमाल करें: इस तरह की कॉम्ब में चौड़े दांत होते हैं, इसलिए ये आपके बालों को तोड़े बिना उन्हें सुलझा देती हैं। बालों को और भी स्मूद करने के लिए बाद में एक पतले दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें।
  4. पिगटेल को आपकी गर्दन की नेप के नजदीक से शुरू होना चाहिए; ऊंची पिगटेल से बालों के सूखने पर उनमें ज्यादा गाँठे बन जाएंगी। इलास्टिक हेयर बैंड से इन्हें सिक्योर करें।
  5. पिगटेल के साथ में इलास्टिक हेयर बैंड को इंटरवल के साथ में रैप करें: हर 2 से 3 इंच या 5 से 7.5 cm पर हर पिगटेल के चारों ओर एक इलास्टिक हेयर बैंड रैप करें। बहुत ज्यादा भी टाइट रैप न करें, नहीं तो आप आपके बालों के सूखने के दौरान इनमें उभार या बम्प्स क्रिएट कर देंगे। आखिर में आपके पास में एक ऐसी पिगटेल होना चाहिए, जो एक "स्ट्रिप्ड" पिगटेल की तरह दिखे। [2]
  6. कुछ बॉबी पिन इस्तेमाल करके इसे सिक्योर कर लें। सिल्क आपके बालों को सूखने के दौरान उलझने से रोकने में मदद करेगा, फायदेमंद नमी के लॉस को कम करेगा और साथ ही फ्रिज भी कम करने में मदद करेगा।
    • इस स्टाइल में आप कम्फ़र्टेबली सो सकते हैं, या अगर आपके पास में कुछ घंटे से ज्यादा का समय नहीं है, तो आप सुबह सबसे पहले भी ऐसा कर सकते हैं।
  7. एक चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करके बालों में कंघी करें। ब्रिसल ब्रश यूज करने से बचें, क्योंकि इसकी वजह से बाल फ्रिज हो सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 5:

अपने बालों को रातभर रैप करने के साथ में स्ट्रेट करना (Straightening Your Hair with an Overnight Wrap)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जितने ज्यादा हैवी या ज्यादा मॉइश्चराइजिंग कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं, आपके कर्ल्स उतने ही ज्यादा भारी हो जाएंगे और ये आपके बालों को लंबा और ज्यादा स्ट्रेट रखने में मदद करता है।
    • अपने बालों को टॉवल से न सुखाएँ। बालों के टॉवल से रगड़ने की वजह से होने वाले घर्षण से बाल फ्रिज होते हैं और कर्ल भी हो जाते हैं। आने वाले स्टेप्स के लिए अपने बालों को सोखा हुआ गीला रखें।
  2. अपनी हथेलियों के बीच में एक लीव-इन कंडीशनर रगड़ें और उसे एक समान रूप से अपने गीले बालों में लगाएँ: ऐसा करने से कर्ल्स के ऊपर सहने के लिए एक्सट्रा वजन एड हो जाएगा और फ्रिज को भी रोकेगा। अगर आप कमर्शियल कंडीशनर नहीं इस्तेमाल करने का चुनते हैं, तो नेचुरल ऑयल लगाने के बारे में विचार करें।
    • घने बालों को आर्गन या ऑलिव ऑयल के जैसे गाढ़े ऑयल से ज्यादा फायदा मिलेगा। पतले या बारीक बाल ग्रेपसीड ऑयल या कोकोनट ऑयल के जैसे हल्के ऑयल के साथ में बेहतर रहेंगे।
    • आपके बालों की लंबाई और थिकनेस के आधार पर मटर के दाने या सिक्के के बराबर साइज की मात्रा के साथ में शुरुआत करें। अगर जरूरत पड़े, तो आप हमेशा और प्रॉडक्ट भी एड कर सकते हैं।
  3. अपने बालों को स्केल्प पर एक समान रूप से डिवाइड किए 4 पार्ट्स में सेपरेट करें: अगर आपके बाल काफी घने हैं, तो आपको अपने बालों को 6 पार्ट्स में डिवाइड करना होगा।
  4. अपने बालों के एक सेक्शन को ब्रश करने के लिए एक राउंड नेचुरल ब्रिसल ब्रश का इस्तेमाल करें: लीव-इन ऑयल के एक समान रूप से डिस्ट्रीब्यूट होने की पुष्टि करते हुए, इस सेक्शन को इस तरह से ब्रश करें, ताकि उसमें कहीं भी उलझे बाल न रह जाएँ।
  5. इस सेक्शन को नीचे और स्केल्प के ऊपर पूरे में ब्रश करें: अपने बालों के सेक्शन को अपने स्केल्प पर सिक्योर करने के लिए एक हाथ को अपने ब्रश पर रखकर, हर 2 इंच (5.1 cm) पर बॉबी पिन इन्सर्ट करें।
  6. अपने पूरे स्केल्प पर बालों के सेक्शन को सिक्योर करते जाएँ: आपके बालों की लंबाई के अनुसार, सेक्शन शायद आपके स्केल्प के साइड, बॉटम और अपोजिट साइड पर पूरे में रैप हो सकते हैं। अपने सेक्शन को सिक्योर रखने के लिए जितनी जरूरी हों, उतनी बॉबी पिन का इस्तेमाल करें।
  7. बालों के अगले सेक्शन को लें और इसी प्रोसेस को रिपीट करें: हर 2 इंच (5.1 cm) पर बॉबी पिन के साथ में अपने बालों को अपने स्केल्प के साथ में सिक्योर कर दें।
  8. जब तक कि सारे सेक्शन स्केल्प पर सिक्योर नहीं हो जाते, तब तक रिपीट करें: अगर आपके बाल सूखना शुरू हो जाते हैं, तो स्प्रे बॉटल से और पानी स्प्रे कर लें या फिर अपने हाथों से अपने बालों में पानी के छींटे डालें।
  9. अगर आपको बॉबी पिन लगाकर सोने में मुश्किल हो रही है, तो अपने स्केल्प को पैड देने के लिए अपने सिर पर एक टॉवल लपेटकर देखें।
    • अगर आपको सिरदर्द होना शुरू हो जाए, तो आपने बॉबी पिन को अपने स्केल्प पर बहुत टाइट लगाया है। आपको शायद अलग-अलग ब्रांड के साथ में एक्सपरिमेंट करके आपके सिर पर सबसे कम्फ़र्टेबल लगने वाली चीज की तलाश करने की जरूरत पड़ेगी।
  10. अगर आपके बाल बहुत घने नहीं हैं, तो ये ज़्यादातर सूख चुके होंगे। बहुत ज्यादा ज़ोर से न खींचें, नहीं तो आप अपने बालों को डैमेज कर देंगे।
  11. सभी छोटे उलझे बालों को सुलझाते हुए, अपने बालों में कंघी करने के लिए एक चौड़े दांतों की कंघी का इस्तेमाल करें: ब्रश यूज करने से बचें, ये वॉल्यूम और फ्रिज को बढ़ा देगा।
    • अगर आपके बाल काफी रूखे या घने हैं, तो आपको प्रॉडक्ट को अपनी हथेली के बीच में रगड़कर और अपने बालों में एक समान रूप से स्मूद करके जड़ों से लेकर सिरों तक लीव इन कंडीशनर की एक सेकंड लेयर लगाने की जरूरत होगी या फिर अपने बालों पर ऑयल लगा लें।
विधि 3
विधि 3 का 5:

अपने बालों को हेयर रोलर्स से स्ट्रेट करना (Straightening Your Hair with Hair Rollers)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर हो सके, तो सर्फ़ेक्टेंट्स (surfactants) या सल्फेट्स वाले शैम्पू का इस्तेमाल करने से बचें, रूखे और डैमेज बालों के लिए डिजाइन किए एक प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें। शैम्पू और कंडीशनर को लगाते समय, अपने बालों को एकसाथ घिसने से बचें, क्योंकि इसकी वजह से बाल झड़ने लगते और फ्रिज हो जाते हैं।
  2. अपने बालों को दबाकर उनमें से एक्सट्रा पानी को निकालने के लिए टॉवल यूज करें: गीले बालों में एक लीव-इन कंडीशनर या नेचुरल ऑयल को जड़ों से लेकर सिरों तक एक समान रूप से डिस्ट्रीब्यूट करके लगाएँ। अपने बालों को एक चौड़े दांतों की कंघी से कंघी करें।
  3. अपने बालों के सेक्शन को सेपरेट करने के लिए एक टेल कोम्ब का इस्तेमाल करें। सिरों के नजदीक बालों के सेक्शन पर एक बड़ा रोलर रखें और सिरों को ऊपर और रोलर के ऊपर रैप करें। बालों को स्केल्प की तरफ रोल करें।
    • आपको जितने बड़े रोलर्स मिल सकें, उतने बड़े रोलर यूज करें। वेल्क्रो (Velcro) और मेश रोलर्स अक्सर बहुत बड़े साइज में आते हैं। हालांकि, अगर आप रोलर्स को रातभर के लिए लगाकर सोने का प्लान करती हैं, तो आप सॉफ्ट फ़ोम रोलर्स यूज कर सकते हैं।
  4. रोलर्स को स्केल्प से कम से कम 1 इंच या 2.5 cm दूरी पर सिक्योर करें: रोलर को सिक्योर करने के लिए बॉबी पिन या प्लास्टिक क्लिप यूज करें। रोलर का आपके सिर पर से हल्का सा लटकता रहने वाला वजन बालों को आपके स्केल्प के बेस पर स्ट्रेट कर देगा, जो आपके क्राउन या सिर के ऊपर के भाग पर बहुत ज्यादा वॉल्यूम क्रिएट होने से रोकेगा।
  5. आप चाहें तो जल्दी में अपने बालों को ब्लो ड्राई कर सकती हैं, लेकिन अपने बालों में होने वाले डैमेज को रोकने में मदद के लिए लो सेटिंग यूज करें। बालों को हवा में सुखाना रोल करने की वजह से होने वाले खिंचाव को धीरे धीरे आपके बालों को खींचकर स्ट्रेट करने में मदद करेगा।
    • अगर आप अपने बालों को ब्लो ड्राई करती हैं, तो हर एक भाग के पूरी तरह से सूखने की पुष्टि कर लें। एक सेक्शन के भी छूटने की वजह से बालों में फ्रिज हो सकता है।
    • अगर आप रातभर के लिए रोलर्स में सोने का प्लान करते हैं, तो अपने बालों को एक स्मूद स्कार्फ में, आइडियली सिल्क में रैप कर लें। ये आपके बाल और तकिये के बीच में होने वाले घर्षण को रोकेगा, जिसकी वजह से बाल फ्रिज होंगे और कर्लर भी निकल जाएंगे।
    • शॉवर कैप से ढंके बालों के साथ सोने न जाएँ। शॉवर कैप प्लास्टिक के बने होते हैं और इन्हें नमी को अंदर और बाहर पहुँचने से रोकने के लिए बनाया गया होता है। ये आपके बालों को रातभर में सूखने से रोके रखेगा।
  6. रोलर्स को बालों में से खींचें नहीं, क्योंकि इससे डैमेज हो सकता है; आराम से उन्हें अनरोल करें और आपके बालों को खुद ही खुलने दें।
  7. एक ब्रिसल ब्रश यूज करने से बचें, क्योंकि इसकी वजह से बाल फ्रिज हो जाएँगे या भरे-भरे बन जाएंगे। एक डिटेंगलिंग कोम्ब इस स्टेप के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
  8. अपनी हथेलियों के बीच में एक मटर या सिक्के के बराबर नारियल का तेल लें: आपको आपके बालों की लंबाई और मोटाई के आधार पर शायद थोड़ा ज्यादा या कम मात्रा की जरूरत भी पड़ सकती है। नारियल के तेल को अपने बालों में स्मूद करें। ये आपके बालों के क्यूटिकल को सील कर देगा और उन्हें स्मूद और शाइनी बनाए रखेगा।
विधि 4
विधि 4 का 5:

अपने बालों को नारियल तेल के मास्क से स्ट्रेट करना (Straightening Your Hair with a Coconut Milk Mask)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नारियल के तेल में फेट, फाइबर और विटामिन E के जैसे ऐसे न्यूट्रीएंट्स काफी ज्यादा होता है, जो बालों को मॉइश्चराइज़ करने में बहुत अच्छे होते हैं। एक्सट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल की सुपर पॉवर और नींबू के रस के एसिड के साथ मिलकर ये मास्क बालों को रिलैक्स करने में मदद करेगा। [3] आर्टिफ़िशियल कलर किए बालों वाले लोगों को अपने बालों पर नींबू का रस यूज करने से बचना चाहिए, क्योंकि इसकी वजह से बालों का रंग और भी तेजी से फेड होने लग जाएगा।
  2. एक मीडियम सॉसपैन में 1 कप नारियल के तेल और 2 चम्मच या 30 ml एक्सट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल (extra virgin olive oil) के साथ में व्हिस्क करें: एक दूसरे बाउल में, 3 चम्मच या 45 ml कॉर्नस्टार्च को 4 चम्मच नींबू के रस के साथ में एक स्मूद स्लरी बनने तक मिलाएँ।
  3. स्लरी को कोकोनट मिल्क मिक्स्चर में व्हिस्क करें: मीडियम हीट पर, मिक्स्चर को लगातार गाढ़ा होने तक व्हिस्क करें। जैसे ही ये बॉटल कंडीशनर के जैसी कंसिस्टेन्सी में पहुँच जाए, इसे हीट से उतार लें और हल्का सा ठंडा हो जाने दें।
  4. आप चाहें तो एप्लिकेशन को आसान बनाने के लिए एक पेस्ट्री ब्रश या पेंटब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर मास्क को आपके बालों में एक बराबर रूप से फैलाने के लिए बस अपनी उँगलियों को यूज करें। बेस्ट रिजल्ट्स के लिए सुनिश्चित करें कि आपके बाल पूरी तरह से मास्क से कोटेड हैं।
  5. अगर आपके पास में शॉवर कैप नहीं है, तो आप आपके बालों को प्लास्टिक कैप में भी रैप कर सकते हैं। अपने बालों को रैप करना उनमें हीट को रोकने में भी मदद करेगा, जो कर्ल्स को रिलैक्स करने में मदद करेगा।
  6. अगर आपके पास में एक हेयरड्रायर है, तो बालों के गरम होने तक उसे लो सेटिंग पर यूज करें। वैकल्पिक रूप से, आप माइक्रोवेव में एल गीले टॉवल को गरम कर सकते हैं और गरम टॉवल को अपने बालों पर रैप कर सकते हैं।
  7. सर्फ़ेक्टेंट्स (surfactants) या सल्फेट्स वाले शैम्पू का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि ये आपके बालों के क्यूटिकल्स को रफ कर देंगे और मास्क के मॉइश्चराइजिंग और स्मूदिंग एक्शन को लौटा सकता है। डीप कंडीशनर के साथ फॉलो करें।
  8. अपने बालों को पूरी तरह से सुलझाने और स्ट्रेच करने के लिए एक पतली कंघी का इस्तेमाल करें।
    • नारियल का दूध नारियल के पानी (जो पतला होता है) और नारियल की मलाई (जो मीठा और गाढ़ा होता है) से अलग होता है। सुनिश्चित काटें कि आप सही चीजों को खरीद रहे हैं!
    • ये मास्क कर्ल्स को रिलैक्स और लूज कर देगा, लेकिन अगर आपके बाल बहुत कर्ली हैं, तो शायद इससे पूरी तरह से आपके बाल स्ट्रेट नहीं हुए हैं। हालांकि, मास्क से मिलने वाली एक्सट्रा नमी भी अगर आप बालों पर हीट अप्लायन्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके बालों को प्रोटेक्ट करेगी।
विधि 5
विधि 5 का 5:

अपने बालों को केले के मास्क से स्ट्रेट करना (Straightening Your Hair with a Banana Mask)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. केले में फॉलेट (folate) और विटामिन B6 के जैसे कई सारे हेयर फ्रेंडली न्यूट्रीएंट्स होते हैं, और इनका हाइ शुगर कंटेन्ट बालों में नमी को लॉक करके रखने में मदद करता है। ऑलिव ऑयल क्यूटिकल्स को सील करने में मदद करता है, जबकि मिल्क में प्रोटीन और शुगर होते हैं, जो भी बालों को मजबूत और मॉइश्चराइज़ करने में मदद करते हैं। ये कलर सेफ मास्क आपके बालों को डीप-कंडीशन करेगा और उन्हें रिलैक्स होने में मदद करेगा। [4]
  2. एक मीडियम बाउल में 2 से 3 पके केले छीलें और मेश करें: आप चाहें तो केले को मेश करने के लिए एक फोर्क या पटेटो मेशर का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक स्मूद मिक्स के लिए, ब्लेन्डर या फूड प्रोसेसर यूज करें। जब तक कि केले का कोई भी बड़ा पीस न रह जाए, तब तक मेश करें।
  3. 2 चम्मच ग्रीक योगर्ट, 2 चम्मच या 30 ml ऑलिव ऑयल और 2 चम्मच शहद एड करें: इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। मास्क की कंसिस्टेन्सी को ठीक एक बॉटल कंडीशनर की तरह रहना चाहिए।
  4. ये मास्क जरा सा पतला होगा, इसलिए अच्छा होगा कि आप सिंक के ऊपर या फिर शॉवर में ही इस काम को करें। सुनिश्चित करें कि मास्क बालों के सिरों तक नीचे पूरे में लग चुका है।
  5. आप अपने बालों को प्लास्टिक रैप में या ग्रोसरी बैग में भी कवर कर सकती हैं। मास्क को एक घंटे के लिए लगा रहने दें।
  6. एक जेंटल शैम्पू और गुनगुने पानी से मास्क को धो लें: अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें! ये मास्क हल्का सा स्टिकी या चिपचिपा रहेगा, इसलिए अपने बालों को पूरा धोने की पुष्टि करें। इसके बाद में कंडीशनर लगाएँ।

सलाह

  • कुछ लोगों के बाल नेचुरली पिन-स्ट्रेट रहते हैं। कर्ल्स होने के बाद भी अपने बालों को खूबसूरत, हेल्दी इम्प्रेसन देने का सबसे आसान तरीका ये है कि आप बालों में फ्रिज अवॉइड करें और बालों को अच्छी कंडीशन में मेंटेन रखें। वीकली डीप कंडीशनर और हॉट ऑयल ट्रीटमेंट हेल्दी, शाइनी लॉक मेंटेन करने का शानदार तरीका है।
  • आपके बाल जितने ज्यादा हैवी होंगे, उन्हें स्ट्रेट करना उतना ही आसान होगा। लंबी स्टाइल का मतलब आपके बालों में वजन आना और उन्हें स्ट्रेट बनाए रखना होता है।
  • हेयरड्रेसर से बालों में बॉडी मिनीमाइज़ करने और स्ट्रेट स्टाइल को बढ़ावा देने के लिए सबसे प्रभावी हेयर स्टाइल के बारे में बात करें। सभी तरह के बाल अलग होते हैं और एक सही हेयरकट आपके बालों के हैंग, मूव और कर्ल होने के तरीके को काफी प्रभावित कर सकती है।
  • नेचुरल स्ट्रेटनिंग, इलेक्ट्रिक स्ट्रेटनिंग से ज्यादा बेहतर होती है। इलेक्ट्रिक स्ट्रेटनिंग की वजह से आपके बाल गिर सकते और डैमेज भी हो सकते हैं।
  • अगर आपके बाल नेचुरली काफी कर्ली हैं, तो उन्हें हीट, इलेक्ट्रिक स्ट्रेटनर या केमिकल स्ट्रेटनर के बिना स्ट्रेट करना बहुत मुश्किल होगा। अपने बालों को नेचुरली स्ट्रेट करना एक बहुत शानदार विकल्प होता है, क्योंकि ये बालों और स्केल्प के नमी के लेवल को बढ़ाने पर फोकस होती हैं, लेकिन ये ब्लोड्रायर, स्ट्रेटनिंग आयरन या प्रोफेशनल स्ट्रेटनिंग सर्विस के बराबर प्रभावी नहीं होती हैं।

चेतावनी

  • बाल काफी नाजुक होते हैं। भले ही ये केमिकल स्ट्रेटनर और हीट के मुक़ाबले तो काफी सेफ और जेंटल होता है, लेकिन बॉबी पिन और कर्लर का बार-बार इस्तेमाल करना, खासतौर से अगर आप अपने बालों को स्केल्प पर काफी टाइली पिन और कर्ल करते हैं, तो इसकी वजह से स्किन इरिटेशन और संभावित रूप से हेयर लॉस हो सकता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१०९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?