PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

ब्रा का हुक खोलना कभी-कभी पहाड़ पर चढ़ने जैसा मुश्किल काम लग सकता है क्योंकि हुक खोलने के काम में बहुत सारे फीतों को खींचने और आगे-पीछे करने का काम करना पड़ता है | चाहे आपको अपनी ब्रा का हुक खोलना हो या किसी और की ब्रा का, लेकिन कहाँ चुटकी से दबाएँ, कहाँ खींचें, इस तरह के सवालों की सूची आपको अंतहीन प्रतीत होगी | घबराइये मत, इस लेख के अंतिम भाग तक पहुँचते-पहुँचते आप ब्रा का हुक खोलने के पेचीदे काम में एक्सपर्ट हो जायेंगी |

विधि 1
विधि 1 का 5:

ब्रा से सम्बंधित मूलभूत बातें (Bra Basics)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्लोजिंग मैकेनिज्म किस तरह काम करता है, ये समझें: एक सामान्य ब्रा में पीछे बाँधने के लिए दो फीते (straps) होते हैं | एक फीते में कुछ जोड़े छिद्र (eyelets) होते हैं और दूसरे फीते में हुकों का एक जोड़ा होता है जिसे छिद्रों से जोड़ा जाता है | किसी ब्रा को खोलने के लिए आपको दोनों किनारों को चुटकी से दबाकर पकड़ना चाहिए और थोड़ा फिसला के हुकों को छिद्रों से बाहर निकाल लेना चाहिए |
    • हो सकता है कि कभी आपको कोई ऐसी ब्रा दिखे जिसमे सिर्फ एक छिद्र और एक हुक हो, या 5 छिद्र और 5 हुक हों | सामान्यत: ब्रा में दो या तीन छिद्र और हुक होते हैं, और छिद्र और हुक वाली हर ब्रा एक ही तरीके से खोली जाती है |
  2. Watermark wikiHow to ब्रा का हुक खोलें
    आपको ये पता होना चाहिए कि कुछ ब्राएं आगे से भी जोड़ी जाती हैं: हालाँकि इस तरह की ब्राएं उन ब्राओं की तुलना में कम प्रचलित हैं जो पीछे से बाँधी जाती हैं, लेकिन बाजार में ये भी उपलब्ध हैं | इस तरह की ब्राओं में ऐसे कप होते हैं जो एक बकलस (clasp) का प्रयोग करके सामने से जोड़े जाते हैं | इसलिए, अगर आप किसी ब्रा को खोलने की कोशिश कर रही हैं और आपको पीछे की तरफ छिद्र और हुक ना मिलें तो इस बात की संभावना बनती है कि वो ब्रा सामने से जुड़ती हो |
विधि 2
विधि 2 का 5:

किसी और की ब्रा का हुक खोलना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to ब्रा का हुक खोलें
    आपका एक हाथ छिद्र वाले सिरे पर होना चाहिए और दूसरा हाथ हुक वाले सिरे पर | जिसकी ब्रा आप खोल रही हों आप ब्रा के फीतों को उस महिला की पीठ से थोड़ा दूर खींच लें ताकि आपको ज्यादा खाली जगह मिले और ब्रा खोलने में आसानी हो |
    • अगर उस महिला का चेहरा आपके सामने हो तो आपको ब्रा की तरफ देखे बिना ही उसे खोलना पड़ेगा | चिंता ना करें! हर फीते पर अपना एक-एक हाथ इस तरह डालें कि आपके एक हाथ को छिद्रों का एहसास हो और दूसरे को हुकों का | उस महिला की पीठ से फीतों को थोड़ा दूर खींचें ताकि आपको अपना काम करने के लिए पर्याप्त जगह मिल सके |
  2. Watermark wikiHow to ब्रा का हुक खोलें
    योजकों (connectors) पर जो तनाव होगा उसे कम करने के लिए दोनों फीतों को एक-दूसरे की तरफ धकेलें: इसे एक फिंगर ट्रैप की तरह समझें – अगर आप दो फीतों को एक-दूसरे से दूर खींचती हैं (सिर्फ उस अवस्था को छोड़कर जब आप ब्रा को फाड़ रही हों) तो कुछ भी नहीं होगा | ऐसा करने की बजाय आपको दोनों फीतों को एक साथ धकेलना होगा |
  3. Watermark wikiHow to ब्रा का हुक खोलें
    हुकों को छिद्रों से बाहर करने के लिए दूसरे फीते को स्थिर रखें |
    • कभी-कभार ऐसा हो सकता है कि एक हुक खुल जाए और दूसरा छिद्र में लगा रह जाए | ऐसा विशेष रूप से तब होगा जब आपको बिना ब्रा की तरफ देखे ब्रा को खोलना पड़ रहा हो | परेशान ना हों! अगर ऐसा हो तो आप बस दूसरे हुक पर ध्यान देते हुए ब्रा खोलने की प्रक्रिया को दोहराएँ |
विधि 3
विधि 3 का 5:

एक हाथ से किसी ब्रा का हुक खोलना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to ब्रा का हुक खोलें
    अपनी उँगलियों को बकलस के एक तरफ और अंगूठे को दूसरी तरफ रखें: अपनी उँगलियों और अंगूठे को क्लोजिंग मैकेनिज्म के काफी करीब रखें |
    • जब दूसरी महिला आपके सामने हो (मतलब जब आप ये नहीं देख सकती हों कि आप क्या कर रही हैं), और आप अपने एक हाथ से ब्रा के हुकों को खोल रही हों तो भी आप इन्ही चरणों का अनुसरण कर सकती हैं |
  2. Watermark wikiHow to ब्रा का हुक खोलें
    ये आपको अपनी तर्जनी ऊँगली, मध्यमा, और अंगूठे के साथ करना पड़ेगा | कल्पना कीजिए कि आप सिर्फ अपने अंगूठे और पहली दो उँगलियों का प्रयोग करके किसी शर्ट को ऊपर उठा रही हैं! ब्रा के बकलस को ठीक इसी तरह चुटकी से पकड़ें |
  3. Watermark wikiHow to ब्रा का हुक खोलें
    दायें फीते (हुक वाला फीता) को बाएं फीते की तरफ फिसलायें: ऐसा करने से सभी हुक छिद्रों से निकल जायेंगे | ऐसा करने से आपको छिद्रों के सामने उँगलियाँ (अगर आप राईट-हैंडेड हैं), या अंगूठा (अगर आप लेफ्ट-हैंडेड हैं) अटकाने और हुक बाहर निकालते समय उँगलियों या अंगूठे को स्थिर रखने में मदद मिलती है |
विधि 4
विधि 4 का 5:

अपनी खुद की ब्रा का हुक खोलना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to ब्रा का हुक खोलें
    नीचे से ऊपर ले जाते हुए अपनी बाँहों को अपनी पीठ के पीछे रखें: छिद्र/हुक वाली जगह के दोनों तरफ फीतों को अच्छी तरह पकड़ लें और फीतों को अपनी पीठ से थोड़ा ऊपर खींचें ताकि आपको अपना काम करने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाए |
    • अगर आपके हाथ ज्यादा लचीले ना हों या आपको ऐसा लगता हो कि आप अपने शरीर के सामने की तरफ से अपनी ब्रा को ज्यादा आसानी से निकाल सकेंगी क्योंकि आप बकलस को देख सकती हैं और बाँहों पर के फीतों को भी हटा सकती हैं, तो जब वो हट जाएँ तब आप अपनी ब्रा को घुमा दें ताकि बकलस सामने आ जाए | जब आप ये देख सकेंगी कि आप क्या कर रही हैं, तब ब्रा को हटाना आपके लिए बहुत आसान हो जाएगा |
  2. Watermark wikiHow to ब्रा का हुक खोलें
    दोनों फीतों को एक-दूसरे की तरफ इस तरह धक्का दें कि ऐसा लगे कि वो चुम्बन ले रहे हैं: ऐसा करने से वो तनाव समाप्त हो जाता है जिसके कारण फीते एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं |
  3. Watermark wikiHow to ब्रा का हुक खोलें
    छिद्रों वाले फीते को स्थिर रखें | ऐसा करने से हुक छिद्रों से बाहर आ जायेंगे |
विधि 5
विधि 5 का 5:

ऐसी ब्रा का हुक खोलना जिसमे सामने कोई बकलस हो

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये ब्रा के कपों के बीच कहीं स्थित होना चाहिए | सामान्यत: बकलस प्लास्टिक या धातु के टुकड़े होते हैं जिनमें एक साइड दूसरे में फिट होता है | जब बकलस चपटा होता है तो इसका मतलब है यह सही जगह पर है और दोनों साइड लॉक हो चुके हैं |
  2. Watermark wikiHow to ब्रा का हुक खोलें
    ब्रा के किनारों को ऊपर, अपनी तरफ उठायें ताकि बकलस खुल जाए | आपको धातु या प्लास्टिक के दो टुकड़े चटकते हुए से दिखेंगे |
  3. Watermark wikiHow to ब्रा का हुक खोलें
    अलग-अलग ब्रा में इस बात का फर्क होता है कि कौन सा साइड ऊपर जाएगा और कौन नीचे | अगर आप किसी साइड को ऊपर खींचने में परेशानी महसूस करती हैं तो दूसरे साइड को खींचकर देखें | दोनों टुकड़े आसानी से अलग हो जाने चाहिए ताकि ब्रा को खोला जा सके |

सलाह

  • अगर आवश्यक हो तो जिस महिला की ब्रा खोलकर आप मदद कर रही हों उससे सुझाव देने के लिए कहें | चुपचाप, और अजीब तरह से परिश्रम करके ब्रा खोलने की बजाय अगर आप कुछ सुझाव देने के लिए कहें और साथ-साथ ब्रा का हुक खोलें तो ये काम ज्यादा अच्छी तरह हो सकेगा |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १४,२१५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?