PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि मैक पर माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस (Microsoft Office) को अपडेट कैसे करना है। आप अपडेट्स को आसानी से चेक कर सकते हैं और किसी भी माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस प्रॉडक्ट के हेल्प मेनू में उन्हें इंस्टॉल कर सकते हैं।

  1. कोई माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस (Microsoft Office) ऐप्लिकेशन ओपन करें: आप माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉंइंट, या आउटलुक ओपन कर सकते हैं। अपने मैक पर किसी भी ऑफ़िस ऐप को ऐक्सेस करने के लिए, डेस्कटॉप पर क्लिक करें और टॉप मेनू बार में Go पर क्लिक करें, और फिर ड्रॉप-डाउन मेनू में Applications को सिलेक्ट करें।
  2. पर क्लिक करें: यह मेनू बार स्क्रीन के टॉप पर है।
  3. पर क्लिक करें: यह हेल्प मेनू में तीसरा ऑप्शन है।
    • यदि आपको हेल्प मेनू में "Check for Updates" नहीं दिखता है, तो माइक्रोसॉफ़्ट ऑटोअपडेट (Microsoft AutoUpdate) टूल के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
  4. यह माइक्रोसॉफ़्ट ऑटोअपडेट टूल में तीसरा रेडीयल बटन ऑप्शन "How would you like updates to be installed?" के नीचे है।
  5. पर क्लिक करें: यह माइक्रोसॉफ़्ट ऑटोअपडेट टूल के निचले-बाएँ कोने में है। यह माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस के लेटेस्ट अपडेट को चेक करेगा और अपडेट्स को इंस्टॉल करेगा।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२६१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?