PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको किसी यूट्यूब वीडियो के ऊपर कमेंट करना, साथ ही एक ऐसा कमेन्ट करना भी सिखाएगी, जो किसी की भी फीलिंग को हर्ट न करे। आप YouTube के डेस्कटॉप और मोबाइल वर्जन पर कमेन्ट कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

मोबाइल पर (On Mobile)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यूट्यूब एप आइकॉन को टेप करें, जो सफ़ेद बैकग्राउंड पर एक लाल यूट्यूब लोगो (logo) की तरह दिखता है। यदि आप आपके यूट्यूब अकाउंट पर लॉगिन हैं, तो ये आपके यूट्यूब के मेन पेज में खुलेगा ।
    • यदि आप आपके यूट्यूब अकाउंट पर लॉगिन नहीं हैं, तो आपको अपने गूगल अकाउंट को सिलैक्ट करना होगा (या फिर एक नया अकाउंट एड करना होगा) और फिर आगे बढ़ने से पहले आपके ईमेल एड्रैस और पासवर्ड के साथ साइन इन करना होगा।
  2. आप जिस वीडियो पर कमेन्ट करना चाहते हैं, उसके नाम को टाइप करें, फिर Search (आईफोन) या Return (एंडरोइड) को दबाएँ।
  3. आप जिस वीडियो पर कमेंट करना चाहते हैं, उस पर टेप करें। ये वीडियो को ओपन कर देगा।
  4. ये सेक्शन रिलेटेड वीडियो की लिस्ट के नीचे होता है।
  5. आप देखेंगे यह आपके गूगल अकाउंट के प्रोफ़ाइल पिक्चर के बिल्कुल दायें तरफ, "Comments" सेक्शन के ऊपर की तरफ होता है। इसके बाद आपके फोन का कीबोर्ड ऑन-स्क्रीन दिखाई देना चाहिए।
    • यदि आप किसी मौजूदा कमेंट पर रिप्लाई करना चाहते हैं, तो उस कमेंट को दबाएँ।
  6. आप जिस कमेंट को वीडियो पर एड करना चाहते हैं, उसे एंटर करें।
  7. ये कमेंट फील्ड के नीचे-दायें साइड में एक नीला, पेपर प्लेन-शेप में होता है। ऐसा करने से आपका कमेंट वीडियो में पोस्ट हो जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

डेस्कटॉप पर (On Desktop)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://www.youtube.com/ पर जाएँ। अगर आप आपके यूट्यूब अकाउंट पर लॉगिन हैं, तो इससे आपका यूट्यूब होम पेज ओपन हो जाएगा।
    • यदि आप आपके यूट्यूब अकाउंट पर लॉगिन नहीं हैं, तो पेज पर ऊपर-दायें कोने में SIGN IN पर क्लिक करें, फिर आगे बढ़ने से पहले आपका ईमेल एड्रैस और पासवर्ड एंटर करें।
  2. यूट्यूब पेज पर ऊपर की तरफ सर्च बॉक्स में क्लिक करें, फिर वीडियो के नाम में टाइप करें और Enter को दबाएँ।
    • आप जिस वीडियो पर कमेंट करना चाहते हैं, यदि वो आपके यूट्यूब होम पेज पर है, तो इस पर क्लिक करें और फिर अगले स्टेप को स्किप करें।
  3. आप जिस वीडियो पर कमेंट करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। वीडियो ओपन हो जाएगा।
  4. ये सेक्शन हमेशा वीडियो के डिसक्रिप्शन के नीचे होता है।
    • यदि आप "Comments" सेक्शन के नीचे "Comments are disabled for this video" टेक्स्ट की लाइन देखते हैं, तो आप वीडियो पर कमेंट नही कर पाएंगे।
  5. यह आपके गूगल अकाउंट के प्रोफ़ाइल पिक्चर के दाएँ तरफ "Comments" सेक्शन के ऊपर की तरफ होता है।
    • इसके बजाय यदि आप किसी मौजूदा कमेंट पर रिप्लाई करना चाहते हैं, तो उस कमेंट के नीचे REPLY पर क्लिक करें।
  6. आप जो कमेंट करना चाहते हैं, उसे एंटर करें।
  7. पर क्लिक करें: यह नीला बटन कमेंट फील्ड के नीचे-दाएँ तरफ होता है। ऐसा करने से आपका कमेंट वीडियो पर पोस्ट होगा।
    • यदि आप किसी मौजूदा कमेंट पर रिप्लाई कर रहे हैं, तो इसके बजाय REPLY पर क्लिक करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक अच्छा कमेन्ट लिखें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यूट्यूब की कम्यूनिटी गाइडलाइन के साथ अपने खुद को परिचित कराएँ: यूट्यूब की कम्यूनिटी गाइडलाइन न्यूडिटी/सेक्सुयल कंटैंट, हिंसक/ग्राफिक कंटैंट, हेटफुल कंटैंट, स्पैम, हानिकारक/खतरनाक कंटैंट, धमकी, और ऐसा कोई भी कंटैंट, जो कॉपीराइट को रिस्पेक्ट नही करता है, को रोका करती है। कमेंट के लिए, विशेष रूप से हानिकारक कमेंट, धमकी भरे कमेंट, और स्पैम छोड़ने की मनाही है। [१]
  2. वीडियो पर कमेंट करने के लिए आपका उद्देश्य क्या है? क्या इसने आपको इन्सपाइर किया? क्या इसने आपको हँसाया? क्या आप सोचते हैं कि वीडियो बनाने वाले ने कुछ मिस कर दिया है और इसमें सुधार किया जा सकता था? क्या आप एक डिस्कशन शुरू करने की आशा कर रहे हैं? मतलबी या विचारहीन कमेंट करने की वजह आप नजर में आने की बजाय ब्लॉक किए जा सकते हैं, इसलिए कुछ भी पोस्ट करने से पहले आप जो भी कमेन्ट करना चाहते हैं, उसके बारे में एक बार फिर से सोच लें।
    • उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आपने यूट्यूब पर शुरुआती डांस ट्यूटोरियल वीडियो देखा हो: शायद आप नौसिखिये हों, और भले ही ट्यूटोरियल आप जैसे लोगों के उद्देश्य से था, आपको लगा कि यह अभी भी बहुत मुश्किल था। आप वीडियो में टीचर को बताना चाहते हैं कि आपको डांस रूटीन सीखने में मुश्किल हुई।
  3. कोई भी गड़बड़ होने से बचने के लिए दूसरे लोगों के कमेंट पढ़ें: किसी भी वीडियो पर कमेंट करने से पहले, उसके ऊपर मौजूद सारे कमेंट को पढ़कर आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप उन्हीं की बातों को रिपीट नहीं कर रहे हैं।
    • यदि आप एक ऐसा कमेंट ढूँढ़ लेते हैं जिसमें वही कहा गया है जो कि आप भी कहना चाहते हैं, तो फिर अपनी ओर से एक नया कमेंट पोस्ट करने के बजाय इसे लाइक करने (कमेन्ट के नीचे मौजूद “थंब्स अप (thumbs up)” आइकॉन पर क्लिक करके) और/या जबाब देने का विचार करें।
  4. यदि आपको कोई वीडियो पसंद नही आया है, तो अपनी फीलिंग को शेयर करने में कोई बुराई नहीं है - लेकिन जो भी कहें, वो रिस्पेक्ट के साथ कहें। यदि वीडियो देखने के बाद आपके मन में पहला ख्याल ये आया, “ये बहुत खतरनाक था। मेरा टाइम बर्बाद हो गया!”, तो फिर इस पर कमेंट करने में अपना टाइम क्यों खराब किया जाए? आपको अगर कमेंट करना ही है, तो बता दें कि आपको वीडियो क्यों पसंद नहीं आया और इसे और अच्छा कैसे बनाया जा सकता है, के बारे में कुछ सलाह दें।
    • इस तरह के कमेंट करने से बचें “आपकी टीचिंग स्टाइल बहुत बेकार है! टाइम बर्बाद हो गया — पहले खुद सीख लें, फिर किसी और को सिखाएँ!!!!”
    • ऐसे कमेंट को यूज करने की कोशिश करें, “ये ट्यूटोरियल बनाने के लिए शुक्रिया! मैं एक बिगिनर हूँ और मुझे लगा कि ये ट्यूटोरियल बिगिनर्स के लिए ही बना है, मुझे सच में इसे समझने में बहुत मुश्किल हुई। मेरे लिए, हर एक सेक्शन को ध्यान से देखने के बाद मुझे लगा कि अच्छा हुआ जो डांस को कई छोटे-छोटे सेक्शन में तोड़कर बनाया गया। आखिर में, म्यूजिक के साथ सीधे एक फुल रूटीन पर जाने के बजाय, म्यूजिक के साथ और म्यूजिक के बिना धीरे-धीरे इसे पूरा करके मुझे बहुत मदद मिली।”
  5. आइडियली, सोशल मीडिया विचारों को शेयर करने और संबंध बनाने के लिए ही है। अगर वीडियो को देखने के बाद आपके मन में केवल एक ही कमेंट आया “ये बहुत बेकार था, ” तो आप सच में कमेन्ट एड करके किसी की मदद नही कर रहे हैं या बातचीत में और कुछ नया नहीं जोड़ रहे हैं। हो सकता है वीडियो सच मे बेकार हो; यदि आपको लग रहा है कि आपको कमेंट करना ही चाहिए, तो जानकारी पूर्ण, मददगार, या कम से कम मज़ाकिया होने की कोशिश करें।
    • डांस टूटोरियल में कमेंट का एक उदाहरण है, आप वीडियो बनाने वाले को इसमें सुधार करने की सलाह दें, तो आइडियली यूजर आपकी सलाह को पाकर इसके लिए आपको शुक्रिया कहेगा। आइडियली, इसे बनाने वाला आगे जाकर आपकी दी हुई सलाह को ध्यान में रखेगा।
    • अतिरिक्त मदद के लिए, कमेन्ट करने वाला इंसान, उपयोगी या मददगार लगने वाले उसी रूटीन के दूसरे वीडियो की लिंक (अगर कोई मौजूद हुई, तो) को भी शेयर कर सकता है।
  6. यूट्यूब कमेंट में अनलिमिटेड कैरक्टर लिखे जा सकते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको इस पर एक लेख लिख देना है। आपका कमेंट जितना लंबा होगा, उसके पढे जाने की संभावना भी उतनी ही कम होगी। जितना हो सके इसे छोटा रखने की कोशिश करें, साथ में इसे अभी भी रिस्पेक्टफुल और जानकारी पूर्ण होना चाहिए।
  7. 7
    बड़े अक्षरों का उपयोग करने से बचें: सभी अक्षरों को कैपिटल लिखना ऑनलाइन चिल्लाने के समान है। जब आपका पूरा कमेंट बड़े अक्षरों में होता है, तो लोग आपको बहुत हल्के में लेते हैं; वे आपकी बातचीत में सही शब्दों का यूज नहीं कर पाने की कमी की वजह से आपका मज़ाक भी उड़ा सकते हैं। [२]

सलाह

  • आप अपने यूट्यूब टेक्स्ट को बोल्ड, इटैलिसाइज़ (Italicized), या क्रॉस आउट कर सकते हैं:
    • बोल्ड (Bold) कमेन्ट में टेक्स्ट के दोनों तरफ एक एस्टेरिस्क (*) होना चाहिए (जैसे, *ये टेक्स्ट बोल्ड है*)
    • इटैलिसाइज़ (Italicized) कमेन्ट में टेक्स्ट के दोनों तरफ अंडरइस्कोर (_) होना चाहिए (जैसे, _ये कमेन्ट इटैलिसाइज़ है_)।
    • क्रॉस आउट टेक्स्ट में दोनों साइड पर एक डैश होना चाहिए (जैसे -ये टेक्स्ट क्रॉस आउट है-)
  • अपने खुद के यूट्यूब चैनल या एक एक्स्टर्नल सर्विस (जैसे आपकी वेबसाइट) को कमेन्ट पर एड करना, लोगों को परेशान कर सकता है और इसकी वजह से शायद आपके कमेन्ट को एक स्पेम की तरह रिपोर्ट किया जा सकता है।

चेतावनी

  • यूट्यूब वीडियो पर नकारात्मक या ठेस पहुंचाने वाले कमेंट करने से बचें। यदि आप कोई नेगेटिव बात कहना चाहते हैं, तो इसके बजाय वीडियो को रिपोर्ट करने पर विचार करें।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,९१३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?