PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

इस विकीहाऊ में आपको सिखाया गया है कि किस प्रकार उस रैंडम ऐक्सेस मेमोरी (Random Access Memory) रैम को फ़्री किया जा सकता है जो कि आपके कंप्यूटर या स्मार्टफोन की मेमोरी का वह भाग होता है जो प्रोग्राम्स (programs) को रन (run) करने के लिए समर्पित होती है। आप लगभग हमेशा ही, खुले हुये प्रोग्राम्स को बंद करके, तथा यदि आवश्यक हो, तब अपने कंप्यूटर अथवा मोबाइल को फिर से स्टार्ट करके रैम को फ़्री कर सकते हैं। अगर आपके पास आईफोन है, तब रैम को फ़्री करने की कुछ और तरकीबें हैं जिनका इस्तेमाल आप रैम को फ़्री करने के लिए कर सकते हैं; जबकि अधिकांश एण्ड्रोइड इस्तेमाल करने वालों को तो कभी रैम खाली करने की ज़रूरत नहीं पड़नी चाहिए, क्योंकि ज़रूरत पड़ने पर आप फ़ोर्स क्विट (force-quit) करा कर उन ऐप्स से बाहर निकल सकते हैं जिनमें अधिक रैम इस्तेमाल होती हो, और सैमसंग गैलेक्सी वाले तो अपने रैम के इस्तेमाल को ऑप्टिमाइज़ (optimise) करने के लिए डिवाइस मेंटीनेंस (Device Maintenance) सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

विंडोज़ पर

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जिन प्रोग्राम्स की ज़रूरत न हो उनको बंद कर दीजिये: प्रोग्राम विंडो के टॉप दायें कोने पर X को क्लिक करने से आम तौर पर उनको बंद किया जा सकता है। अगर आप किसी ऐसे प्रोग्राम को बंद करने का प्रयास कर रहे हैं जो कि बैकग्राउंड (background) में चल रहा है, तब आप निम्नलिखित कर सकते हैं:
  2. ज़िद्दी प्रोग्राम्स को फ़ोर्स-क्लोज़ (Force-close) करिए: अगर कोई प्रोग्राम सामान्य तरीके से बंद नहीं हो रहा हो, तब आप उसे ज़बरदस्ती छोड़ने के लिए फ़ोर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं:
    • Ctrl + Shift + Esc पर क्लिक करिए (या टास्कबार (taskbar) पर राइट-क्लिक करिए और फिर Task Manager पर क्लिक करिए)।
    • "Processes" टैब पर, आप जिस प्रोग्राम को बंद करना चाहते हैं, उसके नाम पर क्लिक करिए।
    • विंडो के बॉटम दायें कोने पर End task पर क्लिक करिए।
  3. अनावश्यक स्टार्ट-अप प्रोग्राम्स को डिसेबल (Disable) कर दीजिये: स्टार्ट-अप प्रोग्राम वे प्रोग्राम होते हैं जो आपके कंप्यूटर के बूट (boot) होने के साथ ही शुरू हो जाते हैं। इससे दो चीज़ें हो सकती हैं, एक ओर तो आपके कंप्यूटर के स्टार्ट-अप होने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है और वहीं दूसरी ओर आपके कंप्यूटर के रैम में भीड़ भी बढ़ जाती है। इन प्रोग्राम्स को डिसेबल करने के लिए निम्न चीज़ें करिए:
    • Ctrl + Shift + Esc दबाइए (या टास्कबार पर राइट-क्लिक करिए और फिर Task Manager पर क्लिक करिए)।
    • विंडो के टॉप पर Startup टैब पर क्लिक करिए।
    • अपने कंप्यूटर के चालू होने पर आप जिस प्रोग्राम को शुरू नहीं करना चाहते हों उसके नाम पर क्लिक करिए।
    • विंडो के बॉटम दायें कोने पर Disable पर क्लिक करिए।
  4. अगर आवश्यक हो तब अधिक एफ़िशेंट (efficient) वेब ब्राउज़र पर स्विच (switch) कर लीजिये: अगर आप अभी भी इन्टरनेट एक्सप्लोरर या माइक्रोसॉफ्ट एज का इस्तेमाल कर रहे हों, तब आप गूगल क्रोम अथवा फ़ायरफॉक्स का इस्तेमाल करके शायद कुछ रैम बचा सकते हैं।
    • माइक्रोसॉफ्ट का सुझाव रहता है कि सबसे बढ़िया परफ़ोर्मेंस (performance) के लिए माइक्रोसॉफ्ट एज का इस्तेमाल किया जाये, मगर अगर आपको लगता है कि एज के कारण आपका कंप्यूटर धीमा हो रहा है, तब शायद आप किसी दूसरे ब्राउज़र का इस्तेमाल करके देखना चाहेंगे।
  5. जब आपने स्टार्ट-अप प्रोग्राम्स को डिसेबल कर दिया होगा, तब कंप्यूटर को फिर से चालू करने से किसी भी स्टोर की हुई रैम की सफ़ाई में मदद मिल सकती है:
विधि 2
विधि 2 का 4:

मैक पर

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी भी ऐसे प्रोग्राम जिसकी आवश्यकता न हो उसे बंद कर दीजिये: किसी भी विंडो के टॉप-बाएँ कोने में बने बने लाल गोले पर क्लिक करके आप प्रोग्राम की विंडो को बंद कर सकते हैं; हालांकि मैक पर किसी भी प्रोग्राम को पूरी तरह से क्विट (quit) करने के लिए आपको निम्नलिखित करने की ज़रूरत पड़ेगी:
    • Control -मैक के डॉक पर प्रोग्राम के ऐप आइकन पर क्लिक करिए।
    • पॉप-अप मेन्यू में Quit पर क्लिक करिए।
  2. अगर कोई प्रोग्राम बंद नहीं हो रहा हो, आप निम्नलिखित करके उसे बलपूर्वक क्विट (quit) करवा सकते हैं:
  3. अनावश्यक स्टार्ट-अप प्रोग्राम्स को डिसेबल (disable) करिए: स्टार्ट-अप प्रोग्राम्स वे प्रोग्राम होते हैं जो कि आपके कंप्यूटर के बूट होते ही शुरू हो जाते हैं। इससे दो चीज़ें हो सकती हैं, एक ओर तो आपके कंप्यूटर के स्टार्ट-अप होने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है और वहीं दूसरी ओर आपके कंप्यूटर के रैम में भीड़ भी बढ़ जाती है। इन प्रोग्राम्स को डिसेबल करने के लिए निम्न चीज़ें करिए:
  4. अगर ज़रूरी हो तो अधिक एफ़िशेंट वेब ब्राउज़र पर स्विच कर जाइए: हालांकि मैक पर ब्राउज़िंग करने के लिए सफ़ारी सबसे बढ़िया फ़िट माना जाता है, मगर गूगल क्रोम और फ़ायरफॉक्स दोनों ही तेज़ ब्राउज़र माने जाते हैं जिनके कारण शायद आपके कंप्यूटर के रैम इस्तेमाल में कमी आ सकती है।
  5. अपने वर्तमान रैम कैशे (cache) को पर्ज (purge) करने के लिए Terminal का इस्तेमाल करिए: यह एक तरकीब है जिससे कुछ रैम जगह खाली हो सकती है:
  6. अगर आपने उन सभी स्टार्ट अप प्रोग्राम्स को डिसेबल कर दिया है जिनसे आप बचना चाहते हैं, तब मैक को फिर से स्टार्ट करने से, फिर से बूट होने के बाद, एक्सेस (excess) रैम के इस्तेमाल किए जाने से बचा जा सकता है:
विधि 3
विधि 3 का 4:

आईफोन पर

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इससे आपके आईफोन में वर्तमान में खुले हुये ऐप्स की सूची सामने आ जाएगी।
    • आईफोन एक्स पर, स्क्रीन के बॉटम से बीच तक स्वाइप करिए और अपनी उंगली तब तक वहीं रोके रखिए जब तक कि आपके खुले हुये ऐप्स सामने न आ जाएँ।
    • अगर होम बटन को डबल प्रेस करने से कुछ नहीं होता है, तब इसका अर्थ है कि आपके कोई ऐप्स अभी खुले नहीं हैं।
  2. खुले हुये ऐप्स की सूची में, जिन ऐप्स को आप बंद करना चाहते हैं, उनको पहचानने के लिए, बाएँ या दायें स्वाइप करिए।
  3. किसी भी ऐसे ऐप जिसे आप बंद करना चाहते हों, उसके लिए ऊपर को स्वाइप करिए।
    • मेमोरी-इंटेन्सिव (Memory-intensive) ऐप्स, जैसे वीडियो-एडिटिंग (video-editing) या स्ट्रीमिंग (streaming) ऐप्स का प्रभाव, आपके आईफोन के रैम पर साधारण ऐप्स की तुलना में कहीं अधिक होगा।
  4. अपने आईफोन के स्टोर किए रैम को क्लियर (Clear) कर लीजिये: कभी कभी, आईफोन के रैम का कैशे पूरा भर सकता है, जिससे आपका फोन पहले की तुलना में कहीं अधिक धीमा पड़ सकता है। इस समस्या से छुटकारे के लिए आप अपने आईफोन के लॉक बटन को तब तक दबाये रखिए, जब तक कि उसका slide to power off स्विच सामने नहीं आता है और तब होम बटन को दबा कर तब तक दबाये रखिए (कम से कम 5 सेकंड) जब तक कि होम स्क्रीन फिर से सामने नहीं आ जाता।
    • यह करने के लिए आपको पहले Siri को डिसेबल करना होगा।
    • अगर आप आईफोन एक्स का इस्तेमाल कर रहे होंगे, तब आपको AssistiveTouch को चालू करना होगा और फिर यह करना होगा: Settings खोलिए, General पर टाइप करिए, नीचे स्क्रोल करिए और Shut Down पर टैप करिए, AssistiveTouch आइकन पर टैप करिए, और Home बटन को तब तक होल्ड करिए जब तक कि होम स्क्रीन फिर से सामने नहीं आ जाता है।
  5. अगर आपका आईफोन अभी भी धीमा चल रहा हो तब उसे फ़ोर्स-रिस्टार्ट (force-restart) करने से शायद यह समस्या ठीक हो जाएगी:
    • iPhone 6S and down — लॉक तथा होम बटन्स को दबाइए और तब तक दबाये रहिए जब तक कि एप्पल लोगो स्क्रीन पर सामने नहीं आ जाता है, तब इन बटन्स को छोड़ दीजिये और अपने आईफोन को फिर से स्टार्ट हो जाने दीजिये।
    • iPhone 7 and 7 Plus — लॉक तथा वॉल्यूम डाउन बटन्स को दबाइए और तब तक दबाये रखिए जब तक एप्पल का लोगो स्क्रीन पर सामने नहीं आ जाता है, उसके बाद बटन्स को छोड़ दीजिये और अपने आईफोन को फिर चालू हो जाने दीजिये।
    • iPhone 8, 8 Plus, and X — वॉल्यूम अप बटन को दबाइए और छोड़ दीजिये, वॉल्यूम डाऊन बटन को दबाइए और छोड़ दीजिये, लॉक बटन को दबाइए और फिर दबाये रहिए, और जब एप्पल लोगो सामने आ जाये तब लॉक बटन को छोड़ दीजिये।
विधि 4
विधि 4 का 4:

एण्ड्रोइड पर

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी भी एण्ड्रोइड पर किसी ऐप को फ़ोर्स-क्विट करिए: आईफोन्स से भिन्न, एण्ड्रोइड ऐप्स को बंद करने से वे रैम से नहीं हटते हैं। आप किसी ऐप को फ़ोर्स क्विट कर सकते हैं, और इस प्रकार निम्नलिखित करके, उसे रैम से हटा सकते हैं:
    • Settings खोलिए।
    • Apps पर टैप करिए।
    • आप जिस ऐप को बंद करना चाहते हैं उसे चुन लीजिये।
    • पेज के ऊपर FORCE STOP पर टैप करिए।
    • जब प्रॉम्प्ट किया जाये तब FORCE STOP या OK पर टैप करिए।
  2. स्क्रीन के टॉप से नीचे को स्वाइप करिए, फिर ड्रॉप डाउन मेन्यू के टॉप दायें कोने पर बने Settings गियर आइकन पर टैप करिए।
    • अगर आपके पास सैमसंग गैलेक्सी नहीं है, तब बाकी का तरीका आपके लिए काम नहीं करेगा।
  3. पर टैप करिए: यह स्क्रीन के बॉटम के निकट होता है। ऐसा करने से डिवाइस मेंटीनेंस ऐप खुल जाता है।
  4. पर टैप करिए: यह टैब स्क्रीन के बॉटम में होती है।
  5. पर टैप करिए: यह पेज के बीच में होती है। आपका सैमसंग गैलेक्सी क्लियर करना शुरू कर देगा।
  6. रैम द्वारा क्लियर करने के काम के पूरा हो जाने का इंतज़ार करिए: जब स्क्रीन के बीच से ग्राफ़िक (graphic) ग़ायब हो जाता है, तब इसका अर्थ यह है कि आपका सैमसंग गैलेक्सी जितना हो सकता है उतना क्लियर हो गया है।
  7. अगर ज़रूरी हो तब अपने सैमसंग गैलेक्सी को फिर से चालू करिए: अगर अभी भी आपका सैमसंग गैलेक्सी उतनी तेज़ी से नहीं चल रहा है जितना आप चाहते हैं, तब बाकी बचे हुये रैम को फ़्री करने के लिए आप उसे फिर से चालू कर सकते हैं: पावर बटन को दबाये रखिए, Restart पर टैप करिए, और जब प्रॉम्प्ट किया जाए तब फिर से Restart पर टैप करिए।

सलाह

  • अधिकांश मामलों में, अनावश्यक प्रोग्राम्स को बंद करने और कुछ मिनट इंतज़ार करना मात्र ही आपके कंप्यूटर और मोबाइल के रैम को साफ़ करने केलिए पर्याप्त होगा।

चेतावनी

  • एण्ड्रोइड जिस प्रकार अपनी बैटरी बचाते हैं, उस हिसाब से अधिकांश एण्ड्रोइड फ़ोन्स में कभी रैम रीसेट नहीं होनी चाहिए। रैम को क्लियर करने से, आपके एण्ड्रोइड को ऐप्स को केवल स्टोर की गई जानकारी वापस निकालने की जगह पर उनको फिर से लॉंच करना पड़ेगा, जिसके कारण बैटरी का जीवन कम हो जाता है।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५५७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?