PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

वाई-फाई नेटवर्कों की एक रेंज होती है जो ट्रांसमिशन पावर, एंटीना, स्थान और वातावरण द्वारा सीमित होती है। इनडोर पॉइन्ट-टु-मल्टिपॉइन्ट (point-to-multipoint) के सेटअप में 802.11b या 802.11g और एक स्टॉक एंटीना के प्रयोग से चलने वाले एक सामान्य वायरलेस रूटर की रेंज 32 मीटर (105 फीट) हो सकती है। ये कुछ सुझाव हैं जिनके प्रयोग से आप अधिकतम सिग्नल पा सकते हैं और इन्टरफेरेन्स (interference) को बहुत कम कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

घर पर वाई-फाई रिसेप्शन को सुधारना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि सिग्नल को बड़े और बोझिल फर्नीचर के माध्यम से न गुज़रना पड़े, तो रिसेप्शन बेहतर रहेगा।
  2. धातु की सभी सतहें वाई-फाई सिग्नल को रिफ्लेक्ट करती हैं (अधिकतम शीशों में पाए जाने वाली पतली धातु की परत भी)।
  3. अपने रूटर की प्रभावशीलता (effectiveness) को अधिकतम करने के लिए उसे सही जगह पर रखें: आप अपने रूटर को जिस जगह पर रखेंगे, उस जगह से उसकी परफॉर्मेन्स पर बहुत असर पड़ेगा: एक रूटर को रखने के लिए, इन जगहों पर विचार करें:
    • एक शीर्ष मंजिल पर, घर के केंद्र के पास। रेडियो वेव्स का संचरण (transmission) नीचे की तरफ और एक तरफ़ से दूसरी तरफ ज्यादा अच्छे से होता है। [१]
    • रूटर फर्श पर नहीं होना चाहिए। वह एक वॉल माउंट या एक ऊंचे शेल्फ पर होना चाहिए। [२]
    • आपका रूटर आपके पड़ोसी के वाई-फाई रूटर से जितना हो सके उतना दूर होना चाहिए (और सुनिश्चित करें कि आपका रूटर एक अलग चैनल का उपयोग कर रहा हो)।
    • आपका रूटर कॉर्ड्लेस फोन और माइक्रोवेव से दूर होना चाहिए, क्योंकि रूटर की तरह वे भी 2.4 Ghz की फ्रीक्वन्सी पर काम करते हैं। (कुछ कॉर्ड्लेस फोन वाई-फाई के प्रति अनुकूल होते हैं)।
    • आपका रूटर बिजली की तारों, कंप्यूटर की तारों, माइक्रोवेव, बेबी मॉनिटरों और हैलोजन लैंप से दूर होना चाहिए। [३] ये तारें और वेव्स रेडियो रिसेप्शन में इन्टरफेरेन्स पैदा कर सकती हैं।
  4. एक रिपीटर या एक वायरलेस ब्रिज के प्रयोग से रेंज को और भी ज्यादा बढ़ाएं: यदि आपका ऑफिस आपके वायरलेस एक्सेस प्वाइंट से बहुत दूर है, और आपको बेहतर रिसेप्शन पाने के लिए कमरे के दूसरी ओर जाना पड़ता है, तो एक वायरलेस सिग्नल रिपीटर स्थापित करें। वायरलेस रिपीटर अधिक तारों को लगाए बिना कवरेज में सुधार करता है। [४] बेहतर कवरेज के लिए अपने रिपीटर को अपने एक्सेस प्वाइंट और अपने कंप्यूटर के बीच में रखें।
    • वायर्ड डिवाइसों पर बेहतर सिग्नल पाने के लिए एक वायरलेस ब्रिज (जिसे ईथरनेट कनवर्टर भी कहा जाता है) का प्रयोग किया जाता है। यदि आपको अपने वायर्ड डिवाइसों में ठीक से सिग्नल नहीं मिल रहा है, तो थोड़े बेहतर सिग्नल के लिए एक ईथरनेट कनवर्टर का प्रयोग करें।
  5. WEP और WPA/WPA2 सिक्युरिटी एल्गोरिदम (security algorithms) हैं जो आपके नेटवर्क को हैकरों (hackers) से बचाते हैं। बस एक समस्या यह है कि WPA/WPA2 ("Wireless Protected Access") की तुलना में WEP ("Wired Equivalent Privacy") बहुत कम सिक्योर है। [५] इसलिए अगर आप अभी भी WPA/WPA2 के बजाय WEP के माध्यम से इंटरनेट का प्रयोग कर रहे हैं, तो उसे बदलने पर विचार करें ताकि कोई भी आपके नेटवर्क को हैक न कर सके।
  6. उन डिवाइसों को सीमित करें जिन्हें आपका वाई-फाई मैक ऐड्रेस (MAC address) के प्रयोग से सपोर्ट करेगा: आपका नेटवर्क जितने कम डिवाइसों को सपोर्ट करेगा, आपको उतनी ज्यादा स्पीड मिलेगी (आमतौर पर)। मैक ऐड्रेसेस की डिवाइस ऐक्सेस लिस्ट (device access list) बनाकर, आपके नेटवर्क को ऐक्सेस करने वाले डिवाइसों की संख्या को सीमित करें। आपके और आपके परिवार के डिवाइसों के लिए, मैक (MAC) ऐड्रेस एक "Media Access Control" आइडेन्टिफायर (identifier) होता है। [६]
    • अपने डिवाइसों के मैक ऐड्रेसेस का पता लगाकर मैक ऐड्रेसेस की एक डिवाइस ऐक्सेस लिस्ट बनाएं। ऐसा करने के लिए अपने ऐक्सेस पॉइन्ट की कन्फिगरेशन स्क्रीन पर जाएं और वे ऐड्रेसेस सेट करें जिन्हें आप अपने नेटवर्क के प्रति ऐक्सेस देना चाहते हैं।
  7. यदि आप चाहते हैं कि दूसरे लोग आपके सिग्नल का प्रयोग न करें, तो उन्हें आपके नेटवर्क के बारे में पता ही न चलने दें। (कुछ सॉफ्टवेयर "हिडन" (hidden) नेटवर्कों का पता लगा सकते हैं, लेकिन फिर भी अपने नेटवर्क को हाइड करें)। अपने ऐक्सेस पॉइन्ट के ऐड्मिन (admin) पेज पर जाएं और "Enable SSID Broadcast" को अनचेक करें। आप फिर भी अपने नेटवर्क का उपयोग कर सकेंगे, लेकिन यदि एक कंप्यूटर उपलब्ध नेटवर्कों की खोज करे, तो उसे आपका नेटवर्क नहीं मिलेगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सिल्वर फॉइल (silver foil) के प्रयोग से वाई-फाई रिसेप्शन को सुधारना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह आपके रूटर से वायरलेस सिग्नल को रिफ्लेक्ट करेगा।
  2. ऐसा करने से पहले, अपने कंप्यूटर पर Network and Sharing Center पर जाएं: अपने वाई-फाई के नाम पर क्लिक करें। फिर एक और विंडो खुलेगी। अपनी speed/mbps की जांच करें और प्रदर्शित नंबर को नोट करें (जैसे कि 72.2 mbps)। ऐसा करने के बाद, फॉइल की एक शीट को फाड़ें ताकि उसका आकार एक सामान्य प्रिंटिंग कागज के जितना हो (8.5 x 11 इंच।)।
  3. यदि आप उसे जल्दी से मोड़ना चाहते हैं, तो उस शीट को एक 2 लीटर की कोल्ड ड्रिंक की बोतल के लेबल के चारों ओर लपेटें और उसे 5 सेकंड के लिए वैसे ही रखें। फिर उसे बोतल से हटाएं। अब वह फॉइल मुड़ा हुआ होना चाहिए।
  4. मुड़े हुए फॉइल को खड़ा करके अपने रूटर के पीछे रखें।
  5. mbps/speed की जांच करें। अब यह स्पीड पहले से तेज होनी चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

यात्रा करते वक्त वाई-फाई रिसेप्शन को सुधारना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अडैप्टर सेटिंग्स को मैक्सिमम कवरेज के लिए सेट करें (यानी, Power Management को Maximum, Transmit Power को Maximum, और Throughput Enhancement को Enabled पर सेट करें)।
  2. यदि कोई भी वाई-फाई सिग्नल उपलब्ध नहीं है, तो अपने अडैप्टर को ऑफ कर दें: जब आप किसी शहर पहुंचें, तो उसे वापस ऑन कर दें। आपको काफी जगहों पर वाई-फाई का सिग्नल मिलेगा। आप उसका उपयोग कर सकते हैं कि नहीं, यह अलग बात है।

सलाह

  • बेहतर सिग्नल के लिए रिफ्लेक्टरों का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। अपने रिफ्लेक्टर की सही जगह पर रखने के लिए NetStumbler का प्रयोग करें। कॉम्पैक्ट डिस्क का प्रयोग किया जा सकता है, और ऐसी किसी भी चीज का प्रयोग किया जा सकता है जो एक पैराबोलिक रिफ्लेक्टर (parabolic reflector) की आकार की है। रिफ्लेक्टर को रिसीविंग डिवाइस या एंटीना के पीछे रखा जाना चाहिए। ऐसा करने से सिग्नल में बहुत ज्यादा सुधार हो सकता है। यह तरीका मोबाइल फोन के लिए भी भी काम करता है।
  • यदि आपको फिर भी ज्यादा रेंज की जरूरत है, तो अपने वायरलेस स्टैन्डर्ड को MIMO के साथ Wireless N या Wireless G पर अपग्रेड करने पर विचार करें। इन दोनों टेक्नोलॉजी से 802.11g या 802.11b नेटवर्क की रेंज में काफी सुधार हो सकता है।
  • यदि आपके लिए कुछ भी काम न करे, तो आप एक वाई-फाई रिपीटर खरीद सकते हैं। यह एक हार्डवेयर है जिसका प्रयोग करके आप रूटर और अपने डिवाइस के बीच सिग्नल को सुधार सकते हैं।
  • कंप्यूटर का कैबिनेट (case) भी वाई-फाई के सिग्नल में बाधा बन सकता है - कैबिनेट को ऐसी जगह पर रखें ताकि वह नेटवर्क कार्ड और रूटर के एंटीना के बीच न आए।
  • एक "हाई गेन" (उच्च dBi) एक्स्टर्नल एंटीना से रिसेप्शन सिग्नल और परफॉर्मेन्स में सुधार होगा। ध्यान दें कि एक उच्च dBi से सिग्नल हॉरिज़ॉन्टल (horizontal) दिशा में बढ़ता है, लेकिन वर्टिकल (vertical) दिशा में कम होता है। यदि आप कई मंजिलों (floors) में सिग्नल चाहते हैं, तो एक उच्च dBi के एंटीना से शायद ही सिग्नल में कोई सधार होगा। इस मामले में, आप एक वाई-फाई एम्पलीफायर खरीदने पर विचार कर सकते हैं, जिससे आपका सिग्नल काफी सुधरेगा।
  • आप अपने रूटर के बिल्ट-इन सॉफ्टवेयर की जगह एक ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं जिससे आपको कई ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी और अपने वायरलेस एंटीना की पावर बढ़ाने का ऑप्शन भी मिलेगा (यह आपके रूटर के मॉडल और ब्रांड और पर निर्भर करेगा)।

चेतावनी

  • यदि आप एक मॉडिफाइ किए गए वायरलेस रूटर पर पावर को बहुत ज्यादा बढ़ा देते हैं, तो वह हमेशा के लिए खराब हो सकता है।
  • यदि आप अपने रूटर के फर्मवेयर (firmware) को रिप्लेस करते हैं, तो उसकी वारंटी खत्म हो सकती है। यदि नए फर्मवेयर को ठीक से इंस्टॉल न किया जाए, तो आपका रूटर हमेशा के लिए खराब हो सकता है।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७१७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?