PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

VMware एक क्लाउड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो आपको किसी एक अकेले फिजिकल कंप्यूटर के ऊपर कई सारी वर्चुअल मशीन्स चलाने की सुविधा देता है। इसलिए VMware आपके हार्डवेयर और आपके अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच एक इंटरफेस की तरह काम करता है। अगर आपकी वर्चुअल मशीन पर डिस्क स्पेस की कमी है, तो हर बार आपके कंप्यूटर ऑन करने के बाद आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा और आपको शायद आपके कंप्यूटर की स्पीड और एफ़िशिएन्सी में भी कमी महसूस होगी। आपके डिस्क स्पेस के साइज को बढ़ाने के लिए, आप आपके डिस्क की सेटिंग को एडजस्ट कर सकते हैं और आपकी नई तैयार की हुई स्पेस को डिस्क में अलोकेट कर सकते हैं, इनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करने से पहले, सुनिश्चित कर लें कि सारे स्नेपशॉट्स को हटा दिया गया है और आपकी वर्चुअल मशीन पावर ऑफ भी है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

VMware की सेटिंग के अंदर ही डिस्क बढ़ाएँ

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करें की इसके लिए सारी जरूरी शर्ते पूरी हो रही हैं: VMware में डिस्क के साइज को बढ़ाने के लिए, आप सुनिश्चित करें कि आपकी वर्चुअल मशीन बंद है और उसके ऊपर कोई भी स्नेपशॉट न हो। मशीन के पास स्नेपशॉट के होने या न होने का पता करने के लिए, वर्चुअल मशीन के लिए "Summary" टैब के अन्दर "Information" चेक करें।
  2. पर जाएँ: ऐसा VMware के अंदर ही करें।
  3. उस हार्ड डिस्क को सिलैक्ट करें, जिसे आप एक्सपांड करना चाहते हैं: आप इसे "Hardware" कॉलम के अंदर पाएंगे।
  4. विंडो के दाएँ तरफ "Disk Provisioning," सेट के नीचे, आपकी डिस्क का नया "Provisioned Size" सेट करें। इसके बजाय कुछ लेआउट में "Utilities" नाम का एक ड्रॉप डाउन मेनू होगा। यहाँ से "Expand."को चुनें । आमतौर पर, इस स्टेज पर डिस्क 30 से 40 GB तक कहीं भी हो सकती है, तो पहले इसे 45 से 55 GB तक रीसाइज़ करने की कोशिश करें। [१]
  5. यह वर्चुअल डिस्क के लिए नया अधिकतम आकार सेट करेगा।
  6. जब भी आपके डिस्क का साइज आप बढ़ाते हैं, तब ऐसे कुछ और स्टेप होते है जिन्हें आपको आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए जरूर लेने चाहिए। आपकी डिस्क रीस्कैन करने के लिए, "Disk Management" पर जाएँ और "Rescan Disks" को सिलैक्ट करें
  7. अब जैसे कि आप डिस्क को एक्सपांड और रीस्कैन कर चुके हैं, उसके लिए आप "Unallocated Space" देखेंगे, जिसे हमने अभी बनाया है। आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के ड्राइव के लिए, अब इसी जगह को असाइन करना चाहिए। इसे करने के लिए, अनलोकेटेड जगह पर दाएँ तरफ क्लिक करें और "Expand Volume" को सिलैक्ट करें यह एक सरल विजार्ड को प्रॉम्प्ट करेगा जो आपको निर्धारित करने की अनुमति देता है कि इस नई बनाई जगह पर क्या करना है। इसे आपके वर्चुअल डिस्क पर असाइन करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

Workstation, Player, ACE Manager, Server, या GSX में डिस्क स्पेस बढ़ाएँ

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप VMware वर्क स्टेशन, प्लेयर, ACE मैनेजर, सर्वर, या TSX प्रॉडक्ट का उपयोग करते हैं, तो इस मेथड को फॉलो करें। सर्च बार के अंदर "Start" पर जाकर और "cmd" पर एंटर करके बिना कोटेशन मार्क के आप यह कर सकते हैं, "Run" को सिलैक्ट करें।
  2. प्रॉडक्ट की इन्स्टालेशन डाइरैक्टरी पर जाएँ। [२]
    1. वर्कस्टेशन के लिए एंटर करें: \Program Files\VMware\VMware Workstation विंडोज में या :/usr/sbin लिनक्स के लिए।
    2. प्लेयर और ACE मैनेजर के उपयोग के लिए: \Program Files\VMware\VMware Player विंडोज के लिए या /usr/sbin लिनक्स के लिए।
    3. सर्वर के उपयोग के लिए: \Program Files\VMware\VMware Server विंडोज के लिए या /usr/bin लिनक्स के लिए।
    4. GSX के उपयोग के लिए: \Program Files\VMware\VMware GSX Server विंडोज के लिए या /usr/bin लिनक्स के लिए।
  3. vmware-vdiskmanager –x 100Gb vm.vmdk और “Enter” दबाएँ। यह आपकी करंट डिस्क की साइज बदलेगा। [३]
    1. "vm.vmdk" को वर्चुअल मशीन के वर्चुअल डिस्क के साथ फुल पाथ पर और जिस डिस्क के साइज को आप 100 GB जैसा चाहते हैं, को बदलें।
  4. जब भी आप आपकी डिस्क के वॉल्यूम को एक्सटैंड कर चुके होते हैं, तो आपको आपके ऑपरेटिंग सिस्टम को चेंज नोटिफाय करने की जरूरत होती है। "Computer Management" पर जाएँ और "Disk Management" को सिलैक्ट करें "Volume" को राइट क्लिक करें और फिर "Extend Volume" को सिलैक्ट करें। [४]

सलाह

  • आप यह टास्क पूरा करने के योग्य नहीं होंगे यदि वर्चुअल मशीन चालू है या आपने सभी स्नेपशॉट रिमूव नही किए हैं।
  • यह हो सकता है कि आप करेंट डिस्क एक्सपांड करने के बजाय नई डिस्क क्रिएट करना और अपना डाटा उसी में ट्रान्सफर करना चाहें।

चेतावनी

  • आपकी डिस्क को एक्सपांड करने से पहले, आपके करेंट डाटा का आपको बैकअप लेना चाहिए।
  • यदि आप लैब मैनेजर में आपकी डिस्क का रीसाइज़ अटैम्प्ट करते है, तो आप आपका सारा डाटा खो देंगे। यदि आपकी वर्चुअल मशीन पर आपको अधिक जगह की जरूरत है, तो इसके बजाय आपको चाही हुई जगह के साथ नई वर्चुअल डिस्क बनानी चाहिए और आपके डाटा को नई डिस्क में मूव करना चाहिए।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८१९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?