आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

फिर चाहे पहले ही आपकी अंगूठी का साइज गलत आया हो या फिर आपकी उंगली का साइज बदल गया हो, आपके लिए शायद आपकी अंगूठी के साइज को बढ़ाना जरूरी हो गया हो। ऐसे में अपनी अंगूठी को ज्वेलर के पास लेकर जाना ही आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प रहेगा; वो आपकी अंगूठी की कीमत को कम किए बिना उसके साइज को बदल सकते हैं। हालांकि, अपनी अंगूठी के आकार को खुद सुधारा जाना भी मुमकिन है, लेकिन ऐसा करने में उसकी कीमत थोड़ी कम जरूर हो जाएगी। इसीलिए अपनी सस्ती अंगूठी के साइज को खुद से बदलना ज्यादा तर्कसंगत रहेगा। आप चाहें तो अंगूठी के साइज को बढ़ाने या कम करने के लिए पाइलर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि आप अंगूठी को बढ़ा भी सकते हैं और उसे छोटे बनाने के लिए सिलिकोन भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपनी अंगूठी के साइज को सिलिकोन की मदद से छोटा बनाने के लिए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अंगूठी को गरम पानी और डिशवॉशिंग लिक्विड से बने एक घोल में डालें। एक नर्म टूथब्रश की मदद से अंगूठी में जड़े मेटल या की भी स्टोन को साफ कर लें।
    • आगे बढ़ने से पहले अंगूठी को अच्छे से सुखा लें।
    • ब्लीच, एसीटोन या क्लोरीन वाले क्लीनर का उपयोग करने से बचें, क्योंकि ये आपकी अंगूठी के मेटल के बैंड को डैमेज कर सकते हैं। [१]
  2. सिलिकोन सीलेंट को रिंग के अंदर लगाने के लिए एक कॉफी को मिलने वाली स्टिक का इस्तेमाल करें: फूड ग्रेड या एक्वेरियम ग्रेड के जैसे क्लियर सिलिकोन का इस्तेमाल करने की पुष्टि करें। इसे आपको अंगूठी के निचले हिस्से पर सबसे ज्यादा गाढ़ा लगाना है। बशर्ते अंगूठी आपकी उंगली किए लिए बहुत ज्यादा भी ढीली न हो, आपको बहुत कम मात्रा में सिलिकोन का इस्तेमाल करना चाहिए। [२]
  3. कॉफी घुमाने वाली स्टिक से सिलिकोन को फैला लें। जैसे कि सिलिकोन सीधे आपकी त्वचा के ऊपर रहने वाला है, इसलिए आपको उसे ज्यादा से ज्यादा अच्छी तरह से फैलाना होगा। जब तक कि सिलिकोन अंगूठी के अंदर के हिस्से पर अच्छी तरह से फैल नहीं जाता, तब तक स्टिक को अंगूठी पर अच्छी तरह से फैला लें। [३]
    • आप अंगूठी के बाहर पहुंचे सिलिकोन को साफ करने के लिए गीली पेपर टॉवल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. आप किस तरह के सिलिकोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसके अनुसार इसमें 24 से लेकर 48 घंटे तक का समय लग सकता है। इस समय के दौरान अपनी अंगूठी पहनने की इच्छा को रोकें, क्योंकि शायद सिलिकोन को जमने में टाइम लग सकता है और ऐसा करने की वजह से वो पूरी तरह से निकल जाएगा। [४]
    • अगर आपको सिलिकोन निकालने की जरूरत है, तो आपको बस उसे अपने नाखून से कुरेदकर निकाल देना है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

अंगूठी को फैलाने के लिए मूंगरी या लकड़ी के हथोड़े का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. साबुन से अंगूठी को चिकना कर दें और उसे एक अंगूठी के साँचे में खिसका दें: आप चाहें तो एक बार सोप का या डिशवॉशिंग सोप का इस्तेमाल कर सकते हैं। उसे साँचे में खिसकाने के पहले अंगूठी पर पूरी तरह से साबुन लगे होने की पुष्टि कर लें।
    • अंगूठी वाला साँचा एक बढ़ती हुई मेटल की कोन होता है, जिसे अंगूठी के साइज का पता लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आप इसे बड़ी आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
  2. लकड़ी के हथोड़े या जौहरी के हथोड़े से अंगूठी पर आराम से चोट मारें: आपको ज्यादा ज़ोर से भी नहीं, लेकिन अच्छी मजबूती से चोट करना है। एक नीचे वाले एंगल पर चोट करें; आप असल में अंगूठी को साँचे में थोड़ा और आगे खिसकाने की कोशिश कर रहे हैं। अंगूठी को एक-समान रूप से स्ट्रेच करने के लिए अंगूठी को घुमाते रहें।
    • अगर आपके पास में हो, तो साँचे को सिक्योर करने के लिए एक वाइस का इस्तेमाल करें। ये आपके लिए उस स्टेप को आसान बना देगा।
    • अगर आपके पास में केवल बढ़ई वाला हथोड़ा है, तो आपको उसके बैंड पर डैमेज को रोकने के लिए अंगूठी को एक कोमल कपड़े से ढँक देना चाहिए।
  3. 3
    अंगूठी को साँचे से निकाल लें और उसे पहनकर देखें। अगर वो अभी भी टाइट है, तो आप अंगूठी को साँचे पर रखकर और जब तक वो फिट न आए जाए, तब तक उसे हथोड़ी मारते हुए इसी प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं। एक बात का ध्यान रखें कि इस विधि से अंगूठी का साइज केवल करीब आधा बढ़ सकता है।
    • अगर अंगूठी अटकी है तो आप लकड़ी की हथोड़ी से उसे ऊपर की तरफ चोट कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

सरौंता या पाइलर्स से बढ़ाने की विधि

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    अंगूठी को पहनें और बैंड के केंद्र पर निशान बनाएँ। उसे जबर्दस्ती मत पहनें; अगर अंगूठी इस समय पर आपकी उंगली के पोर पर अटक रही है, तो भी कोई बात नहीं। अंगूठी के अंदर के हिस्से को मार्क करने के लिए एक मार्कर का इस्तेमाल करें।
  2. 2
    वायर कटर के जरिए अंगूठी को आपके बनाए निशान के साथ में काट लें। आप चाहें तो इसी काम के लिए बने एक वायर कटर का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर सरौंते की काटने वाली किनार इस्तेमाल कर सकते हैं। एक-समान रूप से काटने के लिए बहुत आराम से दबाव डालें।
  3. 3
    फ्लेट नोज पाइलर्स की मदद से अंगूठी को आराम से खोल लें। अंगूठी की दोनों साइड्स को मोड़कर, उन्हें ज्यादा से ज्यादा समान रखने की कोशिश करें।
  4. 4
    कटी हुई किनार को घिस लें। असल में, आपको एक मेटल वाली फ़ाइल का इस्तेमाल करना चाहिए; वैकल्पिक रूप से, आप चाहें तो नाखून वाली फ़ाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन उसके सिरों को फ़ाइल करने में ज्यादा समय लगेगा। आपको सुनिश्चित करना है कि दोनों सिरे फ्लेट हैं, ताकि उनसे आपको खरोंच न लगे।
    • आप चाहें तो किनारों को फ़ाइल करने के बाद नेल बफर की मदद से किनारों को नर्म कर सकते हैं।
  5. 5
    साइज चेक करने के लिए रिंग को पहनकर देखें: रिंग को अच्छी तरह से फिट आना चाहिए, लेकिन आपकी उंगली से खिसकना नहीं चाहिए और जब आप उसे हिलाएँ, तब उसकी खुली किनारों से आपको चोट न लगे।
    • अगर अंगूठी अभी भी बहुत ज्यादा टाइट है, तो उसे निकालें और पाइलर की मदद से थोड़ा और बढ़ा लें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

पाइलर की मदद से अंगूठी के साइज को कम करने की विधि

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    अंगूठी के बैंड के केंद्र पर निशान बनाएँ: अंगूठी पहनकर ऐसा किया जा सकता है। अगर उसमें स्टोन हैं या और कोई निशान हैं, तो ध्यान रखें कि वो आपकी उंगली के ऊपर सेंटर पर है। फिर, एक मार्कर की मदद से बैंड के केंद्र का निशान बनाएँ। एक ऐसे रंग का इस्तेमाल करने जो अंगूठी के ऊपर नजर आ सके: काला रंग सोने और चाँदी के ऊपर अच्छी तरह से काम करता है।
  2. 2
    वायर कटर के जरिए अंगूठी को आपके बनाए निशान के साथ में काट लें। आप चाहें तो इसी काम के लिए बने एक वायर कटर का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर सरौंते की काटने वाली किनार इस्तेमाल कर सकते हैं। उसे आपकी बनाई लाइन के साथ में सेट कर दें। एक-समान रूप से काटने के लिए बहुत आराम से दबाव डालें।
  3. 3
    कटी हुई किनार को घिस लें। मेटल के काम के लिए तैयार फ़ाइल का इस्तेमाल करना अच्छा रहता है; नहीं तो बस इतना सुनिश्चित कर लें कि आप जिस नेल फ़ाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो मेटल से बनी है। धीरे-धीरे फ़ाइल करें, एक बार में केवल थोड़ी ही मेटल फ़ाइल करें।
  4. 4
    बीच के गैप को बंद कर दें और अंगूठी को पहनकर देखें: रिंग को खुले पाइलर्स के अंदर रखें, ताकि बाहर वाला घुमाव पाइलर्स के साथ रहे। रिंग के कटे हुए भाग को एक-साथ लाकर आराम से दबाएँ। अंगूठी के गोल आकार को बनाए रखने के लिए एक-समान दबाव लगाएँ।
    • गैप को बंद करने के बाद अंगूठी को पहनकर देखें। अगर ये बहुत ढीली है, कटी हुई किनार को और थोड़ा फ़ाइल करें और अंगूठी को एक बार फिर से पहनकर देखें।
  5. 5
    अंगूठी के कटे सिरों को साफ करें: अपनी अंगूठी के सिरों को स्मूद करने के लिए एक बफिंग ब्लॉक का इस्तेमाल करें, इसे आप लगभग किसी भी ब्यूटी स्टोर में पा सकते हैं। ऐसा करने से अंगूठी की उखड़ी हुई किनारों से आपको चोट पहुँचने से बच जाएगी।
    • वैकल्पिक रूप से, आप एक प्रोपेन टॉर्च का और ज्वेलर सोल्डर का इस्तेमाल करके अंगूठी को एक पूरे गोल में बंद कर सकते हैं।

सलाह

  • अंगूठी को बहुत ज्यादा मोड़ने की वजह से वो टूट भी सकती है; इसलिए आराम से काम करें। अंगूठी के हर एक साइड पर केवल एक ही जगह पर मोड़ने से बचें––बल्कि, पाइलर्स को अंगूठे के ऊपर पूरे में घुमाने का लक्ष्य रखें, क्योंकि ऐसा करने से एक बेहतर आकार मिलेगा और अंगूठे के टूटने का खतरा भी कम हो जाएगा।

चेतावनी

  • कटी हुई किनारों को सही तरीके से फ़ाइल नहीं करने की वजह से अंगूठी से उंगली में चोट पड़ सकती है, खासकर कि तब, जब उसे उतारने की कोशिश की जाए।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,००५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?