आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी अंगूठी को साफ करने के लिए आपको पहले उसके मेटल टाइप के बारे में जानकारी रखना होगी। हर एक मेटल किसी खास केमिकल के साथ में अलग ही तरह से रिएक्ट करता है और आप भी अपनी अंगूठी को खराब करने का रिस्क नहीं लेना चाहेंगे। आप रिंग को अपनी उंगली से, एक सॉफ्ट कपड़े से और गुनगुने, फिल्टर्ड वॉटर से पोंछकर भी हल्के कचरे को साफ कर सकते हैं। आप चाहें तो हैवी निशानों को हटाने के लिए ज्वेलरी-स्पेसिफिक क्लीनिंग प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और एक सस्ते घरेलू हल के लिए आप आपकी रिंग को आराम से टूथपेस्ट से ब्रश कर सकते हैं। आप अपनी अंगूठी को पानी और अमोनिया में सोखकर धब्बे हटा सकते हैं। अगर आपकी अंगूठी काफी कीमती या खूबसूरत है, तो उसे प्रोफेशनली साफ कराने के लिए एक ज्वेलर के पास लेकर जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने मेटल को जानना (Knowing Your Metal)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको शायद पता होगा, कि रिंग पीली गोल्ड, व्हाइट गोल्ड, सिल्वर या ब्रास की हो। हालांकि, अगर आपने अंगूठी को खुद नहीं खरीदा है, तो आपको शायद मेटल का टाइप मालूम नहीं होगा। अंगूठी को ज्वेलर के पास ले जाएँ और वो आपको आपकी अंगूठी में इस्तेमाल हुए खास मेटल और जेम्स को साफ करने के तरीके को जानने में आपकी मदद करेंगे।
  2. हर एक मेटल अलग-अलग केमिकल्स के साथ में अलग तरीके से रिएक्ट करते हैं। इसलिए मेटल को लंबे समय तक बनाए रखने की पुष्टि के लिए जरूरी है कि आप हर एक मेटल को सावधानी के साथ ट्रीट करें।
    • गोल्ड को सॉफ्ट और कमर्शियल गोल्ड क्लीनर से साफ करें। साबुन और क्लोरीन का इस्तेमाल न करें। [1]
    • सिल्वर को आमतौर पर एक साफ कपड़े और थोड़े पानी से साफ करने की जरूरत होती है। आप चाहें तो एक स्पेशल सिल्वर क्लीनर भी खरीद सकते हैं।
    • डायमंड को एक स्पेशल क्लीनिंग सलुशन की जरूरत होती है। डायमंड को साफ करने के तरीके को जानने के लिए ज्वेलर के पास जाएँ या ऑनलाइन सर्च करें। [2]
    • सस्ते रिंग के लिए आपको गंदगी को साफ करने के लिए केवल अपनी उंगली का इस्तेमाल करना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अंगूठी को टूथपेस्ट से साफ करना (Cleaning Rings with Toothpaste)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to अंगूठी साफ करें (Clean Rings)
    सुनिश्चित करें कि टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा और फ्लोराइड शामिल है। टिन (II) फ्लोराइड का कंसंट्रेशन जितना ज्यादा होगा, ये मेटल के लिए भी उतना भी बेहतर होगा। टिन (II) फ्लोराइड को मेटल और टूथ एनामेल, दोनों को ही मजबूती देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। टूथपेस्ट का ब्रांड जितना ज्यादा सस्ता होगा, ये उतना ही बेहतर काम करेगा।
  2. Watermark wikiHow to अंगूठी साफ करें (Clean Rings)
    टूथपेस्ट को पानी की जरा सी मात्रा (2 से 3 बूंद) के साथ टूथब्रश पर लगाएँ: एक साफ टूथब्रश का इस्तेमाल करें और इसके बाद दांतों पर उस टूथब्रश को न यूज करें। टूथपेस्ट को आराम से ऐसे ज्वेलरी पर घिसें, जैसे आप अपने दांतों को ब्रश करते हैं। अगर ये गमी या चिकना नजर आता है, तो थोड़ा और पानी एड कर लें।
    • अपनी अंगूठी में मौजूद किसी भी क्रेक या धारी के बीच में भी साफ करना सुनिश्चित करें। टूथब्रश को अपने दांतों पर आराम से, मजबूती से और अच्छी तरह से ब्रश करते हुए, इस तरह से यूज करें, जैसे कि आप अपने दांतों को किया करते हैं।
    • आपको अपनी रिंग को, आप उसे कितनी बार पहना करते हैं, उस हिसाब से हर कुछ हफ्ते से महीने के बीच में साफ करते रहना चाहिए। खास अंगूठी को साफ करने के लिए एक टूथब्रश रखने के बारे में विचार करें और उसे फिर और किसी दूसरी चीज के ऊपर न इस्तेमाल करें।
  3. Watermark wikiHow to अंगूठी साफ करें (Clean Rings)
    टूथपेस्ट केमिकल को अंगूठी के ऊपर रिएक्ट करने दें: बस कुछ ही देर के बाद, ज्वेलरी को धोएँ और उसकी चमक को देखें! आप चाहें तो चमक को बढ़ावा देने और लंबे समय तक बनाए रखने के लिए ऑयल या एंटी-ऑक्सीडाइजिंग एजेंट्स (साइट्रिक एसिड, no-ox, tarn-x, बगैरह) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर आपको हैवी-ड्यूटी क्लीनिंग की जरूरत है, तो Fix-O-Dent के जैसे डेंचर बॉंडिंग एजेंट (denture bonding agents) का यूज करें, जो प्रैक्टिकली आपके द्वारा गलती से मटेरियल में काँच को ब्रश करके साफ कर देंगे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

दूसरे तरीके (Other Methods)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपकी रिंग पर धूल, डैड स्किन, खून, लोशन, खाने या दूसरे चीज के दाग हैं, तो उसे किसी एक अब्रेसिव क्लीनिंग एजेंट से साफ करने से पहले पानी से धोकर देखें। एक कटोरे में पानी, फिल्टर वाला पानी भरें और रिंग को आराम से पानी में पकड़े रखकर अपनी उँगलियों के बीच में रगड़ें। अपनी अंगूठी को धूप में सूखने दें।
    • अपनी अंगूठी को साफ करने के लिए किसी भी टॉवल या नैपकिन का इस्तेमाल न करें, क्योंकि ये अंगूठी की सरफेस को स्क्रेच कर देगा या उस पर मौजूद स्टोन को बर्बाद कर देगा। इसे एक 100% कॉटन क्लॉथ से थपथपाकर न सुखाएँ।
    • जरूरी है कि आप इस प्रोसेस में पूरे फिल्टर पानी का इस्तेमाल करें। अपने आटे की छलनी में एक मैगनेट रखें, फिर उसे अपनी अंगूठी को साफ करने के लिए इस्तेमाल करने से पहले उसमें से नल का पानी चलाएं। ये किसी भी मैग्नेटिक प्रॉपर्टी वाले मेटल्स को हटा देगी—ये मेटल ही हैं, जो सिल्वर, गोल्ड या दूसरे कीमती मेटल्स को बर्बाद कर सकते हैं।
    • अगर आपकी रिंग काफी गंदी दिख रही है, तो आप पानी में कुछ बूंदें डिश सोप की डाल सकते हैं और साफ करने के पहले उसे मिक्स कर लें।
  2. Watermark wikiHow to अंगूठी साफ करें (Clean Rings)
    अगर आपकी अंगूठी काफी गंदी है, तो आप एक कॉटन बड से या क्यू-टिप से गंदगी को हटा सकते हैं। अंगूठी को गुनगुने पानी में डुबोएँ और गंदे स्पॉट को साफ करें। अपनी अंगूठी को हवा में सुखाएँ। अपनी अंगूठी को स्क्रब करने की कोशिश न करें, क्योंकि इसकी वजह से वो डैमेज हो सकती है। [3]
  3. Watermark wikiHow to अंगूठी साफ करें (Clean Rings)
    स्टोर से एक ऐसा क्लीनिंग प्रॉडक्ट खरीदें, जिसके लेबल पर खासतौर से आपकी अंगूठी को बनाने में इस्तेमाल हुए कीमती मेटल्स को दर्शाया गया हो—इसे पाना आसान होता है। एक ऐसे क्लींजर की तलाश करें, जो इस्तेमाल करने के लिए एक कपड़े के साथ में आता है। अंगूठी को साफ करने के लिए किसी भी रेगुलर हाउस क्लीनर का इस्तेमाल कभी न करें, खासतौर से अगर आपकी अंगूठी किसी कीमती मेटल से बनी हो। एक क्लीनर का इस्तेमाल करें, कि पॉलिशिंग एलीमेंट का, जो पूरी तरह से अलग मकसद के लिए काम करता है।
  4. Watermark wikiHow to अंगूठी साफ करें (Clean Rings)
    धूल और मिट्टी को लूज करने के लिए, रिंग को 20 मिनट के लिए एक कप गुनगुने पानी और 1/4 कप अमोनिया के सलुशन में डूबा रहने दें। [4]
    • अंगूठी को साबुन के पानी में धोएँ।
    • अंगूठी को स्क्रब करें।
    • गुनगुने पानी से धोएँ और उसे सूखने के लिए छोड़ें।
  5. Watermark wikiHow to अंगूठी साफ करें (Clean Rings)
    अपनी रिंग की गंदगी को हटाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें: [5]
    • कटोरे के अंदर के भाग को एल्यूमिनियम फॉइल से लपेटें।
    • फॉइल में एक कप गुनगुना पानी और एक चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स करें।
    • अपनी अंगूठी को फॉइल से टच करने की पुष्टि करते हुए, पानी-सोडा मिक्स्चर में डालें।
    • अंगूठी को 10 से 30 मिनट के लिए, या जब तक कि इसकी गंदगी निकल नहीं जाती, तब तक के लिए मिक्स्चर में रहे दें।
  6. Watermark wikiHow to अंगूठी साफ करें (Clean Rings)
    सोने और चाँदी की अंगूठी को नेल पॉलिश से वार्निश करें: एक कोट क्लियर नेल पॉलिश को अंगूठी पर ब्रश करें, ताकि गोल्ड या सिल्वर का कोट निकले नहीं और जिसे उस पर जंग न बैठ पाए। अगर आपकी अंगूठी आपकी उंगली पर हरा या कलर वाला निशान छोड़ती है, तो उसके अंदर के भाग को नेल पॉलिश की एक हल्की लेयर से कोट करके, उस पर दाग लगने से बचाएं।
  7. अगर अंगूठी आपके लिए बहुत ज्यादा खास है (जैसे कि वेडिंग रिंग या एक क्लेस्प रिंग), तो उसे प्रोफेशनली पॉलिश कराने के लिए ज्वेलर के पास लेकर जाने के बारे में सोचें। ज़्यादातर स्टोर्स ज्वेलरी को फ्री में साफ करके देते हैं या फिर आपको साफ करने के लिए इस्तेमाल करने लायक एक सलुशन और पॉलिशिंग सलुशन देंगे।
    • एक ज्वेलर अंगूठी में कीमती मेटल्स की मौजूदगी की, साथ में आपके मेटल की क्वालिटी की जांच कर सकते हैं। ये जानकारी ज्वेलर को इस्तेमाल करने के लिए सेफ क्लीनिंग एजेंट्स का फैसला करने में मदद करेगी।
    • ये एंग्रेव्ड़ या उकेरी हुई रिंग के लिए खासतौर से जरूरी होता है। उकेरी या डिजाइन वाली अंगूठी को साफ करने से उसके ऊपर की डिजाइन या सजावट निकल जाएगी। अगर आपकी अंगूठी पर खास डिजाइन बनी है, तो उसे साफ करने के लिए ज्वेलर के पास ले जाएँ।
  8. बहुत ज्यादा भी ज़ोर से न स्क्रब करने का ख्याल रखें। अगर आपके पोंछने के बाद भी गंदगी साफ नहीं होती है, तो आपको शायद एक हैवी-ड्यूटी सलुशन का इस्तेमाल करना चाहिए।
  9. अल्ट्रासोनिक क्लीनर मशीन सामने मौजूद ज्वेलरी को बस कुछ ही मिनट के लिए हाइ-फ्रीक्वेन्सी साउंड के समाने रखता है। इन मशीन को आप कई अलग तरह के मॉडल और कीमत पर पा सकते हैं। ये अपनी ज्वेलरी को घर में साफ करने का एक सुविधाजनक तरीका हो सकती हैं। हालांकि, अल्ट्रासोनिक क्लीनर ज्वेलरी को डैमेज भी कर सकते हैं। [6]
    • आपके लोकल ज्वेलर आपको बता सकते हैं कि आपकी ज्वेलरी के अल्ट्रासोनिक क्लीनर ठीक होगा या नहीं और आपको एक उचित मॉडल भी रिकमेंड कर देंगे।

चेतावनी

  • बहुत ज्यादा ज़ोर से न दबाएँ और अगर आप एटल के साथ में अब्रेसिव क्लीनिंग एजेंट्स के सेफ तरीके से यूज करने को लेकर श्योर नहीं हैं, तो इन्हें न यूज करें।
  • उकेरी हुई डिजाइन वाली अंगूठी के साथ में सावधानी बरतें। उकेरी डिजाइन वाली अंगूठी को साफ करना डिजाइन को साफ भी कर सकता है।
  • अपनी अंगूठी को रिकमेंडेड क्लीनिंग टाइम से ज्यादा लंबे समय के लिए पानी में मत रखें। अगर आपकी अंगूठी काफी देर के लिए पानी में रहती है, तो इससे उस पर जंग लगने का खतरा रहता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९६५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?