आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अंग्रेजी सीखने के लिये एक उत्कृष्ट भाषा है, फिर चाहे इसका इस्तेमाल व्यापार में हो, सफ़र में हो या व्यक्तिगत चीज़ों में हो। किसी भी भाषा को सीखने के लिए दृढ़ मेहनत, प्रतिबद्धता व गलतियों को स्वीकारने की आवश्यकता है, और अंग्रेजी भाषा कोई अलग नहीं है। अंग्रेजी सीखने के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए नीचे पढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपनी मौखिक अंग्रेजी (Spoken English) सुधारें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी भी नई भाषा को सीखने का सबसे उचित तरीका है मात्र उसमें बोलना। इससे फर्क नहीं पड़ता के आप केवल पाँच अंग्रेजी के शब्द जानते हैं या व्यावहारिक रूप से बिना रुके बोलते है-- अंग्रेजी में सुधार करने का सबसे तेज़ व प्रभावी तरीका है, किसी अन्य व्यक्ति के साथ अंग्रेजी में बोलना।
    • अंग्रेजी बोलने में "और अधिक सहज महसूस" होने तक का इंतजार मत करें -- आपको उस स्तर तक पहुँचने मे लंबा समय लगेगा, इसलिए आप अपने सुविधा क्षेत्र (कम्फर्ट ज़ोन) से बाहर निकले और आज से ही अंग्रेजी मे बोलना शुरू कर दें । आप अपनी भाषा कौशल में सुधार देखकर हैरान हो जायेंगे।
    • एक ऐसा व्यक्ति खोजें जिसकी मातृभाषा अंग्रेजी है और जो आपके साथ कुछ समय अंग्रेजी मे बोलने को तैयार हो-- आप उन्हें भाषा का आदान-प्रदान करने में सक्षम भी हो सकते हैं, जिसमें 30 मिनट वे आपके साथ अंग्रेजी में बात करें और 30 मिनट आप उनके साथ अपनी मातृभाषा में बात करें।
    • अगर आप एक अंग्रेजी भाषी देश में रहते हैं, तो अपने मिलने वाले लोगों से सरल बातचीत द्वारा अभ्यास कर सकते हैं, जैसे दुकानदार को "हेलो" कहना या किसी अजनबी से दिशा पूछना |
  2. यहां तक की अगर आपकी व्याकरण अच्छी है और व्यापक शब्दावली के साथ अंग्रेजी भाषा पर संतोषजनक पकड़ है, फिर भी अगर आप अपने उच्चारण पर ध्यान न दें तो पैदाइशी अंग्रेजी बोलने वाले को भी आपको समझने मे बहुत मुश्किल हो सकती है
    • अगर आप वास्तव में अपने अंग्रेजी के स्तर में सुधार करना चाहते हैं तो शब्दों का सही वा स्पष्ट उच्चारण आवश्यक है। पैदाइशी अंग्रेजी बोलने वालों को बारीकी से सुनो के वो कुछ शब्दों और ध्वनियों का उच्चारण कैसे करतें हैं और उनकी नक़ल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दें |
    • उन आवाजों पर विशेष ध्यान दें जो आपके लिए अपरिचित हैं या आपकी मातृभाषा में मौजूद नहीं है। उदाहरण के लिए कुछ लोगों को "r" की ध्वनि के उच्चारण में कठिनाई होती है क्योंकि ये ध्वनि उनकी मातृभाषा में नही है, वहीं अन्य लोगों को कुछ व्यंजन समूहों जैसे कि "th" की ध्वनि के उच्चारण में कठिनाई होती है।
    • इस बात पर ध्यान दें कि कुछ अंग्रेजी शब्दों का उच्चारण बोले जाने वाली जगह के अनुसार बहुत ज़्यादा बदल सकता है। उदाहरण के लिए, अमेरिकी अंग्रेजी ब्रिटिश अंग्रेजी से बहुत अलग है। अगर आपका एक अंग्रेजी भाषी देश में यात्रा करने या रहने का इरादा है, तो कुछ शब्दों का उच्चारण सीखना, उन चीजों में से है जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए।
  3. अपनी शब्दावली का विस्तार करें और मुहावरेदार वाक्यांशों का उपयोग करें: आपकी शब्दावली जितनी व्यापक होगी और आप जितने अधिक अंग्रेजी मुहावरे सीखेंगे, अंग्रेजी बोलने उतना आसान बन जाएगा।
    • दुबारा ध्यान दें, पैदाइशी अंग्रेजी बोलने वालों के साथ समय बिताने से आपकी आम शब्दावली और वाक्यांशों को प्राकृतिक तरीके से बोलने में मदद मिलेगी | हालांकि पढ़ना, अंग्रेजी टीवी देखना और खबर को सुनना भी फायदेमंद है।
    • एक बार आप नया शब्द या वाक्यांश सीखें तो उसे अपनी बोलचाल में इस्तेमाल करने का प्रयास करें -- यह दिमाग में प्रतिबद्ध करके रखने का सबसे अच्छा तरीका है।
    • नए शब्दों को दिमाग में प्रतिबद्ध रखने का एक अन्य आसान तरीका यह है की हर रोज के घरेलू सामान की आइटमों की लेबलिंग बनायें और उन्हें अपने घर या अपार्टमेंट में चिपकायें| अब जितनी बार आप केतली का उपयोग करेंगे या आईने में देखेंगें आप इन आइटमों के अंग्रेजी शब्दों को आपकी और वापस घूरते हुए देखेंगे |
    • आप अंग्रेजी वक्ताओं द्वारा अक्सर बोले जाने वाले मुहावरेदार वाक्यांशों के लिए नोटबुक भी शुरु करें | कुछ उदाहरण है "it's raining cats and dogs " (भारी बारिश हो रही है), "cloud nine" पर होना (बहुत खुश होने के लिए) या कुछ यूँ कहना "piece of cake" (बहुत आसान है )। अपनी बातचीत में इस प्रकार के मुहावरों का इस्तेमाल आपके अंग्रेजी के स्तर को कई डिग्री ऊपर ले जायेगा |
  4. अंग्रेजी कक्षा या चर्चा समूह (ग्रुप डिस्कशन) में भाग लें: अपने साप्ताहिक दिनचर्या में अंग्रेजी वार्तालाप को और अधिक शामिल करने का एक अन्य बढ़िया तरीका यह है की आप चर्चा समूह की कक्षा में दाखिला लें |
    • अंग्रेजी बोलने के अधिक औपचारिक पहलुओं में से कुछ पर ध्यान केंद्रित करने का एक शानदार तरीका है अंग्रेजी कक्षा में भाग लेना | कक्षा आपको व्याकरण की दृष्टि से सही बोलने का तरीका सिखाएगी --जिसमे उचित वाक्य संरचना और क्रिया विकार शामिल होगा और आम तौर पर भाषा सीखने का एक बहुत संरचित दृष्टिकोण प्रदान करेगी।
    • अंग्रेजी सीखने का एक अनौपचारिक और आरामदायक तरीका है एक चर्चा समूह में भाग लेना, जहां सही अंग्रेजी बोलने के बजाय अधिक ज़ोर आपसी बातचीत और संबंधों के निर्माण पर दिया जाता है । इस तरीके से अंग्रेजी बोलना, अन्य लोगों के सामने आपको अधिक आरामदायक बनाने में मदद कर सकता है |
    • भाषा सीखने के इन दोनों तरीकों के अपने फ़ायदे और नुकसान हैं, तो अगर आप दोनों तरीकों से सीखते हैं तो यह सबसे अच्छा है |
  5. हर समय आपने साथ एक अंग्रेजी शब्दकोष रखना बहुत उपयोगी हो सकता है । फिर चाहे वह एक वास्तविक पुस्तक हो या एक फोन एप्लीकेशन।
    • आपके पास शब्दकोश का होना मतलब आप कभी भी किसी शब्द के अर्थ के लिए परेशान नही होंगे । अगर आप एक अंग्रेजी वक्ता से बातचीत कर रहें हैं और वाक्य के बीच में एक शब्द भूल जाते हैं, तो यह आपको भारी शर्मिंदगी से बचा सकती है, --आपको सिर्फ इतना करना है की कुछ समय लेकर उस शब्द को शब्दकोश में देखें |
    • आपको शर्मिंदगी से बचने के इलावा, शब्दकोष में अपनी जरुरत का शब्द ढूंढने और तुरंत उसका वाक्य में प्रयोग करने से असल में उस शब्द को आपकी शब्दावली में प्रतिबद्ध होने में मदद मिलेगी |
    • दिन भर शब्दकोश का इस्तेमाल करना आपके लिए हमेशा मददगार होगा जैसे निजी क्षणों के दौरान, जब आप ट्रेन में बैठे हो, सड़क पार करने के लिए इंतज़ार कर रहें हो, या सिर्फ एक कप कॉफी पी रहें हो। इस तकनीक की मदद से आप प्रतिदिन 20 से 30 अतिरिक्त अंग्रेजी शब्द सीख सकते हैं|
    • नौसिखिये के रूप में, आप एक ऐसे अंग्रेजी शब्दकोश के साथ शुरू कर सकते है जो आपकी मूल भाषा में परिभाषा प्रदान करे । हालांकि, एक बार आपकी भाषा कौशल में सुधार आने के बाद, आप अंग्रेजी से अंग्रेजी शब्दकोश का चुनाव कर सकतें है, जो अंग्रेजी के शब्दों के लिए अंग्रेजी मैं ही परिभाषाएँ प्रदान करती है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

आपने लिखने, पढ़ने और सुनने के कौशल में सुधार लायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अंग्रेजी सुनने के ज्ञान में सुधार लाने का सबसे अच्छा तरीका है की अपने फोन या एमपी-3 प्लेयर में अंग्रेजी भाषा का पॉडकास्ट या रेडियो एप्लीकेशन डाउनलोड करें |
    • फिर आपको पॉडकास्ट या रेडियो शो को प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट तक सुनने का प्रयास करना चाहिए । आप जिम में, काम पर जाते समय या जब आप अपने कंप्यूटर पर बैठे हों तब इसे करें |
    • क्या कहा जा रहा है उसे वास्तव में समझने का प्रयास करें, अंग्रेजी को अपने ऊपर से मत जाने दें । चाहे आपको वह बहुत तेज़ लग रहा हो, फिर भी आप कुंजी शब्दों और वाक्यांशों को समझने की कोशिश करें ताकि आपको यह पता लग सके की बातचीत किस बारे में हो रही है |
    • यदि कोई भी शब्द या वाक्यांश आपको समझ नहीं आ रहा है तो आप उस समय उसको नोट कर लें और बाद में उसका अनुवाद देखें | उसके बाद लिए पॉडकास्ट या शो को दुबारा सुने ताकि उस संदर्भ में नए शब्द या वाक्यांश सुन सकें |
  2. अपनी सुनके समझने की क्षमता में सुधार करने का एक और मजेदार तरीके है की अंग्रेजी फिल्मों और टीवी शो को देखना |
    • ऐसी फिल्में या टीवी के कार्यक्रम चुनने की कोशिश करें जिनमें आपको मज़ा आए -- इससे यह अभ्यास एक काम की तरह नहीं लगेगा । यदि संभव हो, तो ऐसी फिल्में या कार्यक्रम चुने जिनसे आप पहले से ही परिचित हैं, जैसे कि बच्चों के कार्टून या ब्लॉकबस्टर फिल्में | अगर आप पहले से ही बुनियादी कहानी जानते हैं तो आपको भाषा समझने में काफी आसानी होगी |
    • हालांकि, आप अपनी मूल भाषा में उपशीर्षक (subtitles) के साथ फिल्म या टीवी के कार्यक्रम देखने से बचें -- यह केवल आपका ध्यान खींचेगा और अंग्रेजी को समझने में कम ध्यान केंद्रित करवाएगा, जो कि आपका उद्देश्य नहीं है |
  3. एक नई भाषा सीखने के लिए पढ़ना एक अनिवार्य हिस्सा है, इसलिए अभ्यास करना ना भूलें!
    • आप वास्तव में जिसमें रुचि रखते हैं, उसका पता लगाएं -- फिर चाहे वह एक प्रसिद्ध अंग्रेजी उपन्यास " दी न्यूयॉर्क टाइम्स " या एक फैशन पत्रिका ही क्यों न हो और फिर उसे पढ़ना शुरू करें | अगर आपको इसमें लिखा हुआ उबाऊ लगता है तो आप इसको पड़ने में कम इच्छुक होंगे |
    • दुबारा, आप क्या पढ़ रहे हैं उसे समझने के लिए वास्तव में एक सक्रिय प्रयास करें, उसे ऊपर-ऊपर से पढ़कर छोड़ें नही । जो भी शब्द या वाक्यांश आपको समझ नही आ रहा उन्हें हाइलाइट करें, फिर उन्हें शब्दकोश में ढूंढें |
    • अगर आप अकेले हैं, तो आप ज़ोर से पढ़ने की कोशिश भी कर सकते हैं -- यह आपके पढ़ के समझने के साथ-साथ आपके उच्चारण पर भी काम करेगा अथवा उन्हें सुधारने में मदद करेगा |
  4. पढ़ने और पढ़कर समझने के अलावा, आपको कुछ समय अपनी लिखित अंग्रेजी पर भी काम करना चाहिए |
    • भाषा सीखने का यह एक सबसे कठिन पहलु हो सकता है, लेकिन फिर भी यह महत्वपूर्ण है।अंग्रेजी में लेखन से आपकी वाक्य संरचना, व्याकरण और वर्तनी में सुधार लाने में मदद मिलेगी ।
    • एक अंग्रेजी डायरी रखने की कोशिश करें, जिसमें आप हर दिन कुछ वाक्य लिखें । इसे अत्यधिक व्यक्तिगत होने की जरूरत नहीं है -- आप मौसम के बारे में, आपने रात के खाने में क्या खाया या आपकी दिन की योजनाएं क्या हैं, उसके बारे में लिख सकतें हैं ।
    • अगर आप इसके साथ सहज महसूस करते हैं, तो आपने जो लिखा है उसे एक देशी वक्ता को दिखाएँ और किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए जाँच करवाएं । यह एक ही प्रकार की गलती को दोबारा करने से बचने में मदद करेगा।
  5. एक बार आपके लिखित भाषा कौशल में सुधार आ जाये, तो आप एक अंग्रेजी बोलने वाला पत्र मित्र बनाने के बारे में विचार कर सकते हैं|
    • एक अंग्रेजी बोलने वाला पत्र-मित्र आपके अंग्रेजी लिखने के अभ्यास को पत्र या ईमेल मिलने के उत्साह से जोड़ता है |
    • आपका पत्र-मित्र आप की तरह कोई अंग्रेजी सीखने वाला हो सकता है या वे जन्म से ही अंग्रेजी वक्ता हो सकते है, जो अपनी विदेशी भाषा कौशल का अभ्यास आपको आपकी मातृभाषा में पत्र लिखकर करना चाहते हों |
    • एक अंग्रेजी भाषी देश (जैसे उदाहरण के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड या दक्षिण अफ्रीका) में एक पत्र-मित्र होने से दुनिया के उस भाग की संस्कृती और वहां पर जीवन कैसा है इसके बारे में अधिक जानने प्राप्त करने का अवसर मिलेगा |
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी नई भाषा के लिए प्रतिबद्धता

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी भी नई भाषा को सीखने के लिए, यह महत्वपूर्ण है की उसके प्रति प्रेरित रहें और भाषा को पूर्णतः सीखने के अपने लक्ष्य पर अटल रहें |
    • अपने आप को यह याद दिलाकर अपने भाषा सीखने के लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध रहें की आप कितनी बुरी तरह से इसे हासिल करना चाहते हैं । उन सब अद्भुत अनुभव और अवसरों के बारे में सोचिये जो आप को एक बार अंग्रेजी भाषा में महारथ हासिल करने पर उपलब्ध हो जाएंगे |
    • आप दुनिया भर में अंग्रेजी बोलने वालों के साथ बातचीत कर पाएंगे और नए और रोमांचक संबंधों को विकसित कर पाएंगे, आप अंग्रेजी बोलने वाली संस्कृति के साथ इस तरह संलग्न करने में सक्षम हो जाएंगे जैसे पहले कभी नही हो पाये हों और अपनी नई भाषा कौशल के एक परिणाम के रूप में आप संभवतः अपने कैरियर को आगे ले जाएंगे |
  2. अगर आप जल्दी भाषा में महारत प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको हर दिन अभ्यास करने की जरूरत है |
    • एक नई भाषा सीखना पुनरावृत्ति पर आधारित है, इसलिए यदि आप अध्ययन सत्र के बीच बहुत लंबा इंतजार करते हैं, तो आप पहले से सीखा सब कुछ भूल जाएंगे, और आपको सब फिर से शुरू करना होगा जिससे आपका बहुमूल्य समय बर्बाद हो सकता है ।
    • हालांकि, आपको इतना अध्ययन भी नही करना चाहिए कि आप अंग्रेजी के बीमार हो जाएँ--प्रत्येक दिन एक अलग कार्य पूरा करके अंग्रेजी सिखने को दिलचस्प बनाये रखने की कोशिश करें --जैसे की पढ़ने का एक दिन, सुनके समझनके का एक दिन, लेखन अभ्यास का एक दिन,व्याकरण के अध्ययनों का एक दिन, आदि |
    • हालांकि, आपको अंग्रेजी "बोलने" के अभ्यास के अवसर को कभी पारित नहीं करना चाहिए क्योंकि अंग्रेजी बोलने में महारत हासिल करने का ये नंबर एक सबसे महत्वपूर्ण तरीका है |
  3. अंग्रेजी में सोचने के लिए अपने आप को प्रशिक्षण दें: हिंदी से अंग्रेजी बनाने में बहुत अच्छा के बजाये महारत हासिल करने का एक रास्ता यह है के वास्तव में अपने मस्तिष्क को अंग्रेजी भाषा में सोचने का प्रशिक्षण दें |
    • लगातार अपने दिमाग में अपनी मातृभाषा को अंग्रेजी और अंग्रेजी को अपनी मातृभाषा में बदलना, समय और ऊर्जा की खपत करता है । हर भाषा कि अपनी बारीकियां और विशेषतायें होती हैं, जो कुछ उदाहरणों को एक भाषा से दूसरी बाषा में, सही ढंग से बदलने में असंभव बना देती हैं |
    • नतीजतन, आपकी बोलने और लिखने वाली अंग्रेजी और अधिक स्वाभाविक रूप से और तेज़ गति वाली हो जाएगी अगर आप अपने मस्तिष्क को सिर्फ अंग्रेजी में सोचने के लिए प्रशिक्षित कर सके । इसे एक स्विच की तरह सोचें --जब अंग्रेजी में संवाद करने का समय आये, आपको जरुरत है अंग्रेजी वाला मस्तिष्क को "ओन" करने की और आपने मातृभाषा वाले मस्तिष्क को "ऑफ" करने की|
  4. एक दूसरी भाषा में किसी व्यक्ति की महारत देखने का सबसे बड़ा परीक्षण यह है कि उसे एक कमरे में कुछ अंग्रेजी बोलने वालों के साथ डाल दें और देखें कि वह कुछ समझता है और बातचीत में योगदान करता है या नहीं |
    • अपनी भाषा में महारत प्राप्त करने का सबसे अच्छा तरीका है की कुछ अंग्रेजी बोलने वाले मित्र बनाये और उनके साथ सामाजिक जगहों पर जैसे कैफे या बार में समय बितायें |
    • इस तरह,आप अपने साथियों के साथ बातचीत करना चाहते हैं तो मजबूरन आपको अंग्रेजी बोलनी होगी, लेकिन यह काम या अध्ययन की तरह महसूस नहीं होगा क्यूंकि आपको बहुत ज्यादा मज़ा आ रहा होगा !
  5. एक नई भाषा के सीखने में सबसे बड़ी बाधा है गलतियां करने से डरना |
    • इस डर से कोई उद्देश्य पूरा नही होता -- यह महज एक बाधा है जो आपको अपनी भाषा में महारथ हासिल करने से रोकता है |
    • यह याद रखें की नयी भाषा सीखते समय "हर कोई" गलतियां करता है -- यह एक सच है | अगर आप गलती से कुछ कठोर या गलत कह दें , तो निश्चित रूप से आपको अजीब या शर्मनाक क्षणों की अनुभूति होगी, पर ये भाषा सीखने के मज़े का एक हिस्सा है |
    • यह भी याद रखें की अंग्रेजी बोलना सीखते समय आपका लक्ष्य पूर्णता नही है, बल्कि प्रगति है | गलतियां करना सीखने की प्रक्रिया का हिस्सा है, वे आपको बेहतर बनने के लिए मदद करती हैं, इसलिए उन्हें अपनाएं !

सलाह

  • ध्वन्यात्मक वर्णमाला जानें (उच्चारण प्रतीक) यह आपको सही ढंग से उच्चारण करने में मदद करेगा, सही उच्चारण के साथ बात करना इसलिए ज़रूरी है ताकि आप अंग्रेजी भाषित देशों के कुछ लोगों को दोस्त बना सकें | यह गैर-देशी अंग्रेजी बोलने वालों के लिए एक बड़ा सौदा है।
  • अपने सुनने और वर्तनी कौशल में सुधार लाने के लिए श्रुतलेख एक शानदार तरीका है| एक दोस्त से किसी पुस्तक या समाचार पत्र से कुछ अनुच्छेद पढ़वाएं | आपको जो लगता है की आप सुन रहे हैं वह लिखें | आपने जो लिखा है उसकी तुलना वास्तविक पाठ के साथ करें |
  • अंग्रेजी बोलने वाले देशों की संस्कृतियों के बारे में जानें।
  • एक ऐसा देशी व्यक्ति ढूंढें जो न केवल अंग्रेजी अच्छे से जानता हो बल्कि आपको सीखा भी सके | दृश्य, श्रवण और बोली जाने वाली विधियों का इस्तेमाल करते हुए व्याकरण और शब्दावली सीखें | इसमें नियमित बदलाब करें और इसे दिलचस्प रखें |
  • सभी क्रिया काल और मूड को अंग्रेजी में सीखें | एक त्वरित इंटरनेट खोज आपको सीधा वहीँ ले जाएगी | सही विषय-क्रिया समझौते जानना भी महत्वपूर्ण है | यदि आप अनुचित तरीके से क्रियाओं को संयुग्म करते हैं तो वह ढ़ीला सुनेगा, जैसा की देशी वक्ता शायद ही करते हों | दूसरे हाथ में, यदि आप उन्हें सही ढंग से संयुग्म करें, तो आप अंग्रेजी के देशी वक्ताओं को प्रभावित कर देंगे |
  • यदि आपकी निगाहें अमेरिका पर केंद्रित हैं तो अपने क्षेत्र में साक्षरता कार्यक्रमों के लिए देखें -- वे अक्सर मुफ्त होते हैं, एक व्यापार सीखें और अंग्रेजी बोलने वाले मित्रों को प्राप्त करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दें | अमेरिकियों को "मैं यह कर सकता हूँ!" रवैये वाले लोग पसंद होते हैं | ब्रिटेन में एक उपयोगी कौशल और थोड़ी विनयशीलता अधिक महत्वपूर्ण हैं |
  • अपने स्थानीय सामुदायिक कॉलेज में एक ईएसएल (एक दूसरी भाषा के रूप में अंग्रेजी) क्लास लें |
  • अंग्रेजी या द्विभाषी समाचार पत्र पढ़ें |

चेतावनी

  • कई पुराने ब्रिटिश सीटकोम्स मजबूत उच्चारण (और कभी कभी अस्पष्ट ) और बोलियों का इस्तेमाल करते हैं|

रेफरेन्स

  1. http://effortlessenglishclub.com/how-to-learn-english-very-fast
  2. http://www.antimoon.com/how/howtolearn.htm
  3. http://www.ecenglish.com/How-to-learn-english
  4. http://www.englishclub.com/learn-english/learn-english-how.htm
  5. http://www.teacherjoe.us/Learn.html Suggestions and exercises to help students become fluent in English
  6. http://news.bbc.co.uk/ For the BBC news site.
  7. http://www.bbc.co.uk/radio4/ For the BBC Radio 4 site, offering 'listen live' and 'listen again' options (down the right hand side).
  8. http://www.bbc.co.uk/worldservice/ For the BBC World (Radio) Service site (there's no point visiting it if you don't view it in English).
  9. http://www.loecsen.com/travel/0-en-67-2-2-free-lessons-english.html Useful expressions.

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३४,९८४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?