आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आप अपनी भाषा से अलग भाषा में टाइप कर रहे हों या आप, अपनी भाषा में, अक्षरों पर एक्सेण्ट्स (accents) डाल रहे हों, आपको यह पता होने से कि एक्सेण्ट्स कहाँ से मिलेंगे, आपकी टाइपिंग की प्रक्रिया काफी तेज हो जाती है। इसपर निर्भर करते हुए कि आप कौन सा प्रोग्राम इस्तेमाल कर रहे हैं, एक्सेण्ट्स डालने के कई तरीके हो सकते हैं, और यह लेख उनमे से कुछ सामान्य प्रयासों के बारे में बात करता है।

नोट: यह लेख मानता है कि आप एक अँग्रेजी (English) बोलने वालों के लिए बने कीबोर्ड का प्रयोग कर रहे हैं। जाहिर है कि दूसरी भाषा में बने कीबोर्ड, आम तौर पर, जरूरी एक्सेण्ट्स के साथ आते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

पीसी पर एक्सेण्ट्स टाइप करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. शॉर्टकट की (key) अधिकतर नए पीसी, जो माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड (Word) चलाते हैं, पर काम करती हैं। [१] वह एक्सेण्ट्स बनाने के लिए ASCII कोड की तुलना में तेज, और याद करने में आसान होते हैं।
  2. ग्रेव (grave) एक्सेण्ट्स जोड़ने के लिए, Control + ` प्रेस करें, फिर वह अक्षर, जिसपर आप एक्सेण्ट जोड़ना चाहते हैं, को प्रेस करें: [२] Control की (key) को नीचे दबाये रखें, फिर कीपैड पर ऊपरी बाएँ कोने पर एक्सेण्ट की (key) पर टैप करें। कीज़ (keys) को छोड़ें। फिर उस अक्षर को चुनें जिसपर आप एक्सेण्ट डालना चाहते हैं।
    • एक्सेण्ट की (key) आम तौर पर उसी की (key) पर होती है, जिसपर ~ होता है। यह एपोस्ट्रोफी की (key) नहीं होती है।
  3. एक्यूट (acute) एक्सेण्ट के लिए, Control + ' प्रेस करें, फिर वह अक्षर, जिसपर आपको एक्सेण्ट डालना है, को प्रेस करें: [३] Control को नीचे दबाएँ, फिर एपोस्ट्रोफी की (key) पर टैप करें। आप एपोस्ट्रोफी को एंटर की (key) के बगल में पा सकते हैं। कीज़ (keys) को छोड़ें। फिर एक्सेण्ट के लिए वांछित अक्षर को चुनें।
  4. सरकमफ़्लेक्स (circumflex) एक्सेण्ट के लिए, Control, फिर Shift, फिर 6, फिर वह अक्षर जिसपर एक्सेण्ट डालना है, को प्रेस करें: कीज़ (keys) को छोड़ें और वांछित अक्षर को सिलैक्ट करें। 6 की (key) का प्रयोग उसके ऊपर पाये जाने वाले ^ कैरक्टर (character) के लिए किया जाता है।
  5. टिल्डे (tilde) एक्सेण्ट के लिए, Shift + Control + ~ प्रेस करें, फिर उस अक्षर को, जिसपर टिल्डे एक्सेण्ट डालना है, को प्रेस करें: आप पाएंगे कि टिल्डे की की (key) वही है जिसे ग्रेव एक्सेण्ट बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। सुनिश्चित करें कि आप Shift की (key) दबाते हैं अन्यथा आप इसके बजाय ग्रेव एक्सेण्ट को पाएंगे। कीज़ (keys) को छोड़ें, फिर वांछित अक्षर को चुनें।
  6. प्रेस करें, फिर वह अक्षर, जिसपर उमलौट एक्सेण्ट डालना है, प्रेस करें : [४] कोलन की (colon key) को एपोस्ट्रोफी की (key) के बगल में पाया जा सकता है। सेमी-कोलन के बजाय कोलन को सिलैक्ट करने के लिए, आपको Shift की (key) को दबाये रखना चाहिए। कीज़ (keys) को छोड़ें। अब अक्षर को चुनें।
  7. अपरकेस एक्सेण्ट्ड अक्षरों के लिए उसी तरीके से एक्सेण्ट डालें: यद्यपि, इस बार, शिफ्ट की (key) को Control + (पसंद-choice) के बाद सीधे टाइप करें, फिर अक्षर टाइप करें।वह अपने आप कैपिटल में हो जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 5:

Windows Alt Key कोड्स को सीखना (ASCII कोड)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. [५] इन कोड्स के प्रयोग के लिए, आपके कीबोर्ड में, कीबोर्ड के दाहिनी तरफ, एक अलग न्यूमरिक (numeric) कीबोर्ड होना चाहिए। - [६] ASCII कोड्स माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस पर काम करेंगे। वह सभी विंडोज के प्रोग्राम में काम नहीं कर सकते हैं, इसलिए आपको प्रोग्रामों को अलग अलग चेक करना पड़ेगा कि वह अनुकूल (compatible) हैं।
  2. [७] हालांकि याद करने के लिए कई न्यूमेरिक कोड हैं, एक चीज़ जिसे आपको सभी कोड्स के लिए याद रखना है, वह है कि पहले ALT की (key) को दबाये रखना है। की (key) को दबाये रखें जब आप न्यूमेरिक कोड टाइप कर रहे हों।
  3. कोरेस्पोंडिंग (corresponding) एक्सेण्ट कोड को न्यूमेरिक कीपैड पर टाइप करें।
    1. ग्रेव एक्सेण्ट्स के लिए, होल्ड की (key) को दबाते हुए, निम्न कोड टाइप करें:
    • à = 0224; À = 0192
    • è = 0232; È = 0200
    • ì = 0236; Ì = 0204
    • ò = 0242; Ò = 0210
    • ù = 0249; Ù = 0217
    1. एक्यूट एक्सेण्ट्स के लिए, निम्न कोड टाइप करें:
    • á = 0225; Á = 0193
    • é = 0233; É = 0201
    • í = 0237; Í = 0205
    • ó = 0243; Ó = 0211
    • ú = 0250; Ú = 0218
    • ý = 0253; Ý = 0221
    1. सरकमफ़्लेक्स एक्सेण्ट्स के लिए, निम्न कोड टाइप करें: #*â = 0226; Â = 0194
    • ê = 0234; Ê = 0202
    • î = 0238; Î = 0206
    • ô = 0244; Ô = 0212
    • û = 0251; Û = 0219
    1. टिल्डे एक्सेण्ट्स के लिए, निम्न कोड टाइप करें:
    • ã = 0227; Ã = 0195
    • ñ = 0241; Ñ = 0209
    • õ = 0245; Õ = 0213
    1. उमलौट एक्सेण्ट्स के लिए, निम्न कोड टाइप करें:
    • ä = 0228; Ä = 0196
    • ë = 0235; Ë = 0203
    • ï = 0239; Ï = 0207
    • ö = 0246; Ö = 0214
    • ü = 0252; Ü = 0220
    • ÿ = 0255; Ÿ = 0159
  4. एक्सेण्ट, संबन्धित अक्षर के ऊपर, दिखाई पड़ेगा, जैसा दिखाया गया है। एक्सेण्ट को याद रखने के लिए थोड़ा अभ्यास की जरूरत होगी क्योंकि बहुत सारे कोड्स को याद करना पड़ेगा। आप अपने कंप्यूटर के बगल में रखने के लिए, एक चीट शीट (cheat sheet) बना सकते हैं जिसे आप, एक्सेण्ट्स के इस्तेमाल के समय, जल्दी से देख सकते हैं। अगर आप एक्सेण्ट्स का प्रयोग बार बार करते हैं, तो आपको अपनी टाइपिंग जरूरतों के अनुसार, कीबोर्ड को रिकन्फ़िगर (reconfigure) करना चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 5:

मैक पर एक्सेण्ट्स बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मैक पर टाइप करते समय, एक्सेण्ट्स बनाने के लिए, शॉर्टकट कीज़ (keys) का प्रयोग करें: यह तरीका Pages पर आपके डॉक्युमेंट्स पर काम करेगा और साथ में वेब पर भी। Option की (key) को पहले हमेशा दबाये रखना होगा, फिर, एक्सेण्ट का प्रकार और अक्षर तय करने के लिए, आप दो अन्य कीज़ (keys) के कॉम्बिनेशन को टाइप करेंगे। [८]
  2. ग्रेव एक्सेण्ट बनाने के लिए, Option + ` प्रेस करें, फिर अक्षर प्रेस करें: Option की (key) को दबाये रखें, फिर ` (एक्सेण्ट) की (key) को प्रेस करें। कीज़ (keys) को छोड़ें। आपको एक पीले रंग का, हाइलाइट किया हुआ, एक्सेण्ट अपने पेज पर दिखेगा। फिर उस अक्षर को प्रेस करें जिसे आप एक्सेण्ट करना चाहते हैं। एक्सेण्ट किसी भी वोवेल (vowel) पर बनाया जा सकता है।
  3. एक्यूट एक्सेण्ट्स के लिए, Option + E प्रेस करें, फिर एक अक्षर: Option की (key) को दबाएँ और दबाये रखें, फिर E की (key) पर टैप करें। कीज़ (keys) को छोड़ें। एक बार जब आपको पीले रंग से हाइलाइट्ड एक्यूट एक्सेण्ट दिखाई पद जाए, तब आप अक्षर को सिलैक्ट कर सकते हैं। यह एक्सेण्ट किसी भी वोवेल (vowel) के ऊपर लगाया जा सकता है।
  4. सरकमफ़्लेक्स एक्सेण्ट के लिए, Option + I प्रेस करें, फिर एक्सेण्ट बनाने वाला अक्षर: पहले Option की (key) को दबाते हुए, फिर I की (key) को प्रेस करें। कीज़ को छोड़ें। फिर वांछित अक्षर सिलैक्ट करें। इन एक्सेण्ट्स को किसी भी वोवेल (vowel) के ऊपर लगाया जा सकता है।
  5. Option + N प्रेस करें, फिर टिल्डे एक्सेण्ट टाइप करने के लिए अक्षर: Option की (key) को दबाये रखें, फिर N की (key) को प्रेस करें। कीज़ (keys) को छोड़ें। फिर अपने वांछित अक्षर को टाइप करें। यह एक्सेण्ट केवल A, N, और O अक्षरों के ऊपर लगाया जा सकता है।
  6. Option + U प्रेस करें, फिर उमलौट एक्सेण्ट बनाने वाले अक्षर को प्रेस करें: Hold down the Option की (key) को दबाते हुए, U की (key) पर टैप करें। कीज़ (keys) को छोड़ें। अब आप वांछित अक्षर सिलैक्ट कर सकते हैं।
  7. अपरकेस एक्सेण्ट्ड अक्षरों के लिए, शिफ्ट (Shift) की (key) को प्रेस करें: आपको अक्षरों को कैपिटलाइस (capitalize) करने के लिए, पहले शिफ्ट की (key) को दबाये रखना होगा। आम तौर पर, जब यह एक वाक्य की शुरुआत करती है, तो स्वयं ही कैपिटलाइस हो जाती है।
विधि 4
विधि 4 का 5:

एक्सेण्ट्स को कॉपी और पेस्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप हमेशा यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि आप, अक्षर के ऊपर, सही एक्सेण्ट लगा रहे हैं, क्योंकि कई बार एक वैकल्पिक एक्सेण्ट कुछ शब्दों को एकदम भिन्न मतलब दे सकता है। अधिकतर यूरोपियन भाषाओं में, कुछ साधारण एक्सेण्ट्स ये हैं:
    • ग्रेव एक्सेण्ट्स – à, è, ì, ò, ù
    • एक्यूट एक्सेण्ट्स – á, é, í, ó, ú, ý
    • सरकमफ़्लेक्स एक्सेण्ट्स – â, ê, î, ô, û
    • टिल्डे एक्सेण्ट्स – ñ, õ, ã
    • उमलौट एक्सेण्ट्स – ä, ë, ï, ö, ü, ÿ
  2. आप टेक्स्ट किसी मौजूदा टेक्स्ट फ़ाइल से, आपके कंप्यूटर के कैरक्टर मैप (character map) या व्यूवर यूटिलिटि (viewer utility), या ऑनलाइन सर्च करके, ले सकते हैं। अगर आप कोई ऐसा शब्द खोजते हैं जो आपके सर्च इंजिन पर हमेशा एक्सेण्ट का प्रयोग करता है, तो आप जल्दी से पूरे शब्द का सैंपल कॉपी कर सकेंगे।
  3. टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए, अपने कंप्यूटर पर राइट-क्लिक करें। अगर आप मैक का प्रयोग कर रहे हैं, तो कॉपी करने के लिए, Command + C को टैप करें।
  4. अपने टेक्स्ट में व्यक्तिगत एक्सेण्ट्स पेस्ट करें: अगर आप मैक का प्रयोग कर रहे हैं, और यदि आप एक्सेण्ट या एक्सेण्ट वाले शब्द को बाकी टेक्स्ट से मैच करना चाहते हैं, तो राइट-क्लिक करके आप "paste and match style" विकल्प को सिलैक्ट कर सकते हैं। अगर आप एक पीसी का प्रयोग कर रहे हैं, तो पेस्ट करने के बाद, शब्द को, एकबार पेस्ट करने के बाद, बस उसे हाइलाइट करें, और फॉन्ट को बदलें जिससे वह आपके बाकी डॉकयुमेंट से मैच कर जाए। अगर आप एक्सेण्ट बहुत कम प्रयोग करते हैं, या कोई शीघ्र समाधान चाहते हैं, तो यह एक्सेण्ट बनाने का सबसे प्रभावशाली और जल्दी का तरीका हो सकता है।
विधि 5
विधि 5 का 5:

अपने कीबोर्ड को रिकन्फ़िगर (reconfigure) करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के नीचले-बाएँ कोने में मेन मेन्यू पर क्लिक करें, और फिर कंट्रोल पैनल सिलैक्ट करें।
    • "Date, Time, Language, and Regional Options” पर क्लिक करें।
    • "Regional and Language Options” पर क्लिक करें।
    • ऊपर की तरफ, "Languages" टैब को सिलैक्ट करें।
    • नीचे की तरफ, "Details" पर क्लिक करें।
    • "Add" पर क्लिक करें और अपनी वांछित भाषा (language) चुनें।
    • "Languages" टैब पर वापस जाएँ और "switch languages" विकल्प को, एकसाथ "left alt-shift" दबाकर, चुनें। इस प्रकार, आप स्पेनिश और रेगुलर कीबोर्ड के बीच में, जब भी चाहें, बदलाव (switch) कर सकते हैं।
  2. अगर आप विंडोज 8 या 10 में अपने कीबोर्ड का कान्फ़िगरेशन (configuration) बदलना चाहते हैं, तो कंट्रोल पैनल पर जाएँ: आप Win की (key) को दबाते हुए, R को टैप कर के, मेन्यू को पा सकते हैं। [९]
    • छोटे आइकॉन वाले व्यू पर जाएँ। यह आपको सीधे languages मेन्यू पर लेजा कर, कुछ क्लिक बचाएगा।
    • Icon labelled Language पर क्लिक करें।
    • Options सिलैक्ट करें।
    • क्लिक करके एक इनपुट तरीका (method) जोड़ें। यह आपको अपने वांछित कीबोर्ड कान्फ़िगरेशन को सिलैक्ट करने देगा।
  3. अगर आप मैक कंप्यूटर पर कीबोर्ड कान्फ़िगरेशन बदलना चाहते हैं, तो “System Preferences” खोलें: आप system preferences को, Launchpad या Applications folder के जरिये, एक्सैस कर सकते हैं।
    • “International" पर क्लिक करें।
    • "Input Menu" टैब को सिलैक्ट करें।
    • नीचे स्क्रॉल करके अपनी वांछित भाषा (language) सिलैक्ट करें।
    • भाषाओं के बीच बदलने के लिए जरूरी कीस्ट्रोक्स (keystrokes) को नोट करें या "Show input menu in menu bar" को सिलैक्ट करें, जिससे आप यह चुन पाएँ कि आप कौन सा कीबोर्ड इस्तेमाल करना चाहते हैं।


टिप्स

  • कीज़ (keys) के हिस्सों में समाहित, एक्सेण्ट वाले अक्षरों के साथ, कीबोर्ड मिलते हैं। यह उपयोगी इनवेस्टमेंट हो सकता हैं, अगर आपको अक्षरों पर लगातार एक्सेण्ट डालना पड़ता है।
  • आईफोन या आईपैड पर, उस अक्षर को दबा कर रखें, जिसपर आप एक्सेण्ट डालना चाहते हैं, और एक्सेण्ट्ड वर्जन्स की एक लाइन, आपके चुनने के लिए, दिखनी चाहिए। [१०]
  • कुछ सॉफ्टवेयर प्रोग्राम, कुछ की (keys) को, एक्सेण्ट्ड अक्षरों में बदल देती हैं, या एक वर्चुअल कीबोर्ड देती हैं, जिसमे आप, वांछित अक्षर के लिए, केवल पॉइंट कर क्लिक कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१४७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?