आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगरबत्ती को काफी सारे कल्चर में धार्मिक समारोह में या आरोमाथेरेपी में यूज किया जाता है। अगरबत्ती स्टिक्स बनाने की प्रोसेस आसान होती है और इन्हें बनाना सीखना उन लोगों के लिए तो और भी फायदेमंद होता है, जिन्हें अपनी खुद की सेंट बनाना पसंद है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

जल्दी से अगरबत्ती बनाना (एशेन्सियल ऑयल)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. खाली या बिना सेंट वाली अगरबत्ती स्टिक्स का एक पैक खरीदें: इन्हें आप ऑनलाइन या फिर कुछ स्पेशिलिटी शॉप से खरीद सकते हैं। इन्हें या तो ब्लैंक या अनसेंटेड मार्क किया गया होगा और ये काफी सस्ती भी होंगी -- पूरे पैक की कीमत करीब Rs.200 से 300 के बीच।
    • बाहर की तरफ मौजूद मोटी, गमी-जैसी कोटिंग सेंट को एब्जोर्ब करने के लिए होती है। केवल रेगुलर पुराने बैम्बू स्टिक का यूज करने की कोशिश न करें! [१]
  2. अगर चाहें, तो मिक्स और मैच करके अपने फेवरिट एशेन्सियल ऑयल की तलाश करें: एशेन्सियल ऑयल को अक्सर काफी सारे बड़े सुपरमार्केट के हैल्थ सेक्शन में बेचा जाता है, ये स्ट्रॉंगली कन्संट्रेटेड सेंट होती हैं, जो अगरबत्ती स्टिक्स में सोख सकती हैं। आप चाहें तो एक स्ट्रॉंग फ्लेवर के लिए एक ही का इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर कुछ को मिक्स और मिक्स करके भी ट्राई कर सकते हैं। कुछ कॉमन सेंट में, ये शामिल हैं:
    • वुड सेंट (Wood Scents): सेंडलवुड, पाइन, सीडर, जूनिपर, पिनियन पाइन (pinion pine)
    • हर्बल सेंट (Herbal Scents): सागे (Sage), थाइम (thyme), लेमनग्रास, रोजमेरी, स्टार ऐनीज़
    • फ्लोरल सेंट (Floral Scents): लेवेंडर, आइरिस, रोज, सेफ़रोन, हिबिस्कस
    • दूसरे: ऑरेंज फ्लॉवर, दालचीनी, कैलेमस रूट (calamus root), फ्रेंकिनेस (frankincense), वनीला लोहबान (myrrh) [२]
  3. एक छोटे, उथले डिश में, आप जितनी स्टिक्स बना रहे हैं, उन सभी के लिए एशेन्सियल ऑयल की 20 बूंदें मिक्स करें: अगर आप एक बार में केवल एक ही बनाना चाहते हैं, तो केवल 20 बूंदें काम आएंगी, नहीं तो आपको एक बार में ज्यादा से ज्यादा 4 से 5 बैच के साथ में आगे बढ़ना चाहिए। अगर आप एक बार में 5 स्टिक्स तैयार करना चाहते हैं, तो आपको एशेन्सियल ऑयल की 100 बूंदें या लगभग 4 ml एड करने की जरूरत होगी। [३]
    • अगर आप सेंट मिक्स कर रहे हैं, तो जब तक कि आपको आपकी पसंद का कोंबिनेशन नहीं मिल जाता, तब तक एक बार में केवल कुछ ही बूंदें मिलाएँ। ऐसे केवल कुछ ही कोंबिनेशन हैं, जो "बेकार" महकेंगे, लेकिन फिर भी आपको एक्सपरिमेंट करके अपने लिए सबसे अच्छी सेंट की तलाश कर लेना चाहिए।
  4. अपनी स्टिक्स को एक उथली डिश में रखें और कोट करने करने के लिए घुमाएँ: अगर स्टिक्स फिट नहीं आती, तो आपके एशेन्सियल ऑयल को एल्यूमिनियम फॉइल की एक हल्की सी V शेप में मुड़ी हुई शीट पर डालें, ताकि उसमें से कुछ भी लीक न होने की पुष्टि हो जाए। सुनिश्चित करें स्टिक की सारी साइड्स एशेन्सियल ऑयल में सोख जा रही हैं। [४]
  5. स्टिक्स को ऑयल में तब तक घुमाएँ और आराम से दबाएँ, जब तक कि वो पूरी एब्जोर्ब नहीं हो जाती: इसमें ज्यादा टाइम नहीं लगेगा, लेकिन आपको उनके कोट होने की पुष्टि के लिए उन्हें थोड़ा हिलाने की जरूरत पड़ेगी। अगर आपका ऑयल पैन से गायब हो गया है, तो अब आप आगे बढ़ सकते हैं।
  6. अपनी स्टिक्स अगरबत्ती को उसके सिरे को ऊपर करके एक मग में रातभर के लिए सूखने रखें: स्टिक्स को जलाने के लिए रेडी होने के लायक सूखने में तकरीबन 12 से 15 घंटे का टाइम लगेगा। हालांकि, स्टिक्स के सूखने पर भी वो भीनी खुशबू छोड़ेंगी, जिसका मतलब कि अगर आप उन्हें नहीं भी जलाते हैं, तब भी वो अपना "काम" करती रहेंगी!
  7. वैकल्पिक रूप से, अपनी सेंट को डि-प्रोपलीन ग्लाइकोल (Di-propylene Glycol) या DPG के साथ में अपनी सेंट मिक्स करें और उन्हें एक्सट्रा स्ट्रेंथ के लिए रातभर के लिए टेस्ट ट्यूब्स में सोख सकते हैं: ये केमिकल सुनने में तो अजीब लग सकता है, लेकिन इसे बड़ी आसानी से ऑनलाइन ठीक उसी स्टोर में खरीदा जा सकता है, जहां पर ब्लैंक स्टिक्स बेची गई थी। अभी भी हर स्टिक के लिए 20 बूंदें यूज करके, उन्हें एक लंबी, पतली ट्यूब, जो कम से कम 3/4' तक स्टिक को "अंडरवॉटर" रख सके, में DPG के साथ मिक्स करें। [५] स्टिक्स को मिक्स्चर में डालें और उन्हें 24 घंटे के लिए उसी में रहने दें, फिर यूज करने के पहले 24 घंटे के लिए सुखाएँ। [६]
    • एक "रेफरेंस ऑयल बेस" को DPG की जगह पर यूज किया जा सकता है, क्योंकि ये दोनों ही आपकी फ्रेगरेंस को पतला और स्प्रेड करता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

हाथ से रोल करके अगरबत्ती की स्टिक्स बनाना (Hand Rolling Incense Sticks)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हर सेंट की 1 से 2 चम्मच मात्रा लेकर तय करें कि आप आपकी अगरबत्ती पर कौन सी सेंट मिक्स करना चाहते हैं: शुरुआत करने के लिए, केवल 2 से 3 अलग-अलग सेंट यूज करके देखें, फिर जब आप और कम्फ़र्टेबल हो जाएँ, तब और एड करते जाएँ। भले अगरबत्ती बनाना मुश्किल नहीं है, लेकिन क्योंकि अलग-अलग सेंट के लिए ज्यादा या कम पानी और मैको (makko, आपका कम्बस्टिबल बाइंडिंग एजेंट) की जरूरत होती है, इसलिए इस काम में कई बार आपको एक्सपरिमेंट करने की जरूरत पड़ेगी। आप इन सेंट्स को पूरा या पाउडर के रूप में खरीद सकते हैं, लेकिन इस बात को समझें कि इन प्री-पाउडर सेंट के साथ काम करना कहीं ज्यादा आसान होता है:
    • हर्ब्स और मसाले: कैसिया (Cassia), जूनिपर लीव्स (juniper leaves), लेमनग्रास, लेवेंडर, सागे, थाइम, रोजमेरी, ऑरेंज पाउडर, पचौली
    • रेजिन और पेड़ की गोंद: बोल्सम (Balsam), असेसिया (acacia), अम्बेर (amber), कोपेल (copal), हिबिस्कस, लोहबान, बरगंडी पिच (burgundy pitch)
    • सूखे वुड्स (Dried Woods): जूनिपर, पाइन, पिन्यन (pinyon), सीडर, सेंडलवुड, अगारवुड (agarwood) [७]
  2. आप कितने सेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसका ट्रेक रखें, अगर आप बार-बार अगरबत्ती बनाने का प्लान कर रहे हैं, तो इसे नोट करते जाएँ: आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली पानी और बाइंडिंग एजेंट की मात्रा आपके द्वारा यूज किए जाने वाले पाउडर्ड इंग्रेडिएंट्स के ऊपर डिपेंड करेगी, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप अभी से सभी चीजों का ट्रेक रखना शुरू कर दें। आमतौर पर, हर एक इंग्रेडिएंट के लिए 1 से 2 चम्मच काफी होता है, लेकिन अगर जरूरत पड़े, तो आप इसे हमेशा चेंज भी कर सकते हैं। [८]
    • अगरबत्ती की रेसिपी को आमतौर पर ठीक एक मिक्स्ड ड्रिंक की तरह "पार्ट्स या हिस्सों" में डिस्क्राइब किया जाता है। इसलिए, अगर रेसिपी के लिए "2 भाग सेंडलवुड, 1 भाग रोजमेरी" की जरूरत है, तो आप 2 चम्मच सेंडलवुड, 1 चम्मच रोजमेरी, 2 कप सेंडलवुड, 1 कप रोजमेरी बगैरह यूज कर सकते हैं।
  3. ओखल और मूसल का इस्तेमाल करके, आपकी चुनी हुई सेंट को एक-साथ मिलाएँ और पीसें: अगर आप प्री-पाउडर्ड की बजाय फ्रेश इंग्रेडिएंट्स यूज कर रहे हैं तो फिर आपको हर एक चीज को आप से जितना हो सके उतना एक बारीक पाउडर में बदलना होगा। हर्ब ग्राइंडर्स भी मदद कर सकते हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक कॉफी ग्राइंडर्स यूज करने से बचें -- इनसे निकलने वाली हीट आपके इंग्रेडिएंट्स से कुछ सेंट कम्पाउण्ड को रिलीज कर सकते हैं। जब ग्राइंड करें, तब इस बात का ध्यान रखें: [९]
    • लकड़ी को पहले ग्राइंड कर लें, क्योंकि ये सबसे ज्यादा हार्ड होती है और साथ ही इसे बारीक करना भी सबसे ज्यादा मुश्किल होता है। अगर आपको ऐसा करने में मुश्किल हो रही है, तो फिर आप "इलेक्ट्रिक ग्राइंडर नहीं यूज करने" के नियम को तोड़ सकते हैं, क्योंकि लकड़ी इतनी रोबस्ट होती है कि ये हीट में ज्यादा सेंट नहीं रिलीज करती है।
    • ग्राइंड करने के पहले 30 मिनट के लिए गम या रेजिन फ्रीज़ करें। जब रेजिन फ़्रोजन होती है, तब ये हार्ड हो जाती है और इसे टुकड़ों में तोड़ना काफी आसान हो जाता है। [१०]
  4. सेंट को ब्लेन्ड होने में मदद के लिए पाउडर को कुछ घंटे के लिए रखा रहने दें: जैसे ही सभी इंग्रेडिएंट्स कम्बाइन हो जाते हैं, सभी चीजों को मिलाएँ और एक आखिरी बार फिर से मिलाएँ। फिर उसे रखा रहने दें। भले जी ये करना जरूरी नहीं है, इससे आपकी अगरबत्ती को एक ज्यादा एकजुट, ईवन अच्छी महक मिलेगी।
  5. अपने सूखे इंग्रेडिएंट्स का पर्सेंटेज निकालकर तय करें कि आपको कितने मैको की जरूरत पड़ने वाली है: मैको, एक कम्बस्टिबल, गमी सब्सटेन्स होता है, जिसे अच्छी तरह से जलने के लिए टोटल मिक्स्चर के एक खास पर्सेंटेज की जरूरत पड़ती है। लेकिन, यही वो जगह है, जहां पर आपको कई बार मिक्स करने और फेल होने वाले तरीके को अपनाना होगा, क्योंकि मैको को अच्छी तरह से जलाने के लिए सेंट की अलग-अलग मात्रा की जरूरत पड़ती है:
    • अगर आप केवल हर्ब्स और स्पाइस ही यूज कर रहे हैं, तो आपको केवल 10-25% मैको की ही जरूरत पड़ेगी।
    • अगर आप रेजिन यूज करते हैं, तो आपको और भी ज्यादा मैको की जरूरत पड़ेगी -- ये मात्रा 40-80% के बीच में कुछ भी हो सकती है, जो इस बात पर डिपेंड करेगा कि आपने रेजिन के कितने पार्ट को एड किया था। सभी रेजिन मिक्स को 80% होना चाहिए।
  6. आपको कितनी मात्रा का यूज करना चाहिए, ये जानने के लिए स्पाइस के अमाउंट को आपके चाहे हुए मैको पर्सेंटेज के साथ में मल्टीप्लाय करें: तो, अगर आपने 10 चम्मच पाउडर का इस्तेमाल किया है, उसमें बहुत जरा सी रेजिन रखी है, तो आपको 4 चम्मच मैको ( ) की जरूरत पड़ेगी। इस आसान कैलकुलेशन को आप पाउडर और मैको की किसी भी मात्रा के साथ में कर सकते हैं।
    • आप जब चाहें तब और मैको भी एड कर सकते हैं, लेकिन इसे वापस निकालना आसान नहीं होता है। अगर आप श्योर नहीं हैं, तो पहले बहुत कम मात्रा के साथ में शुरुआत करें। [११]
  7. अपने मिक्स्चर की करीब 10% मात्रा लें और उसे एक साइड सेट कर दें। ये उस टाइम आपके अगरबत्ती को फिर से गाढ़ा करने में काम आएगा, जब आप अगले स्टेप में गलती से बहुत ज्यादा पानी एड कर देंगे, जो आपकी बैच को बर्बाद होने से बचाने में मदद करेगा।
  8. पाईपेट या दूसरे ड्रॉपर का यूज करके, आराम से आपके अगरबत्ती में गरम डिस्टिल्ड वॉटर एड करें और उसे एक पेस्ट में मिक्स करें: जैसे कि मैको पानी को सोख लेता है और क्ले बना लेता है, इसलिए आपको एक प्ले-डो के जैसा टेक्सचर पाना है। इसे अपने शेप को रोके रखना चाहिए, लेकिन साथ में थोड़ा एडजस्ट करने लायक भी रहना चाहिए। 3 से 5 बूंदें पानी की मिलाएँ, उसे मिक्स करें और फिर जब तक कि ये एक गीला, लेकिन स्लाइम जैसा नहीं, फॉर्म में नहीं आ जाता, तब तक और एड करते रहें। जब आपको परफेक्ट टेक्सचर मिल जाए, तब ये मिक्स्चर स्क़्वीज होगा और अभी भी जरा भी सूखे दिखने वाले क्रेक्स के बिना अपने फॉर्म को बनाए रखेगा।
    • अगर आप बहुत ज्यादा पानी एड कर देते हैं, तो आप बाउल से जितना डाल सकें उतना उसमें डालें और अपने बचे हुए पाउडर का यूज इसे थोड़ा सुखाने में करें। [१२]
  9. डो को कुछ मिनट के लिए अपने हाथों के बीच में गूँदें: गूँदने के लिए केवल आपको लगातार प्रैशर डालने की जरूरत होगी। अपने हाथों का इस्तेमाल करके "डो" को काउंटर पर दबाएँ, इस डिस्क को हल्का सा फ्लेट करें। फिर डिस्क को उल्टा पलटें, डो से एक और मोटा बॉल बना लें और उसे एक बार फिर से दबाएँ। आप जिस एरिया को मिक्स कर रहे हैं, उसे बीच-बीच में हर बार डो को रोटेट करके कुछ मिनट तक ऐसा ही करते रहें। [१३]
    • प्रोफेशनल अगरबत्ती के लिए, डो को गूंधने के बाद रातभर के लिए एक गीले टॉवल के नीचे रखा रहने दें। अगली सुबह थोड़ा और पानी स्प्रे करें, एक बार फिर से गूँदें, फिर आगे बढ़ें। [१४]
  10. डो के 1 से 2 इंच के एक टुकड़े को लें और उसे एक लंबे, स्किनी रेक्टेंगल में रोल करें: अपनी हथेली का इस्तेमाल करके टुकड़े को आपकी अगरबत्ती स्टिक के करीब 3/4 साइज तक एक लंबी रस्सी में बदलें, जैसे कि आप एक क्ले स्नेक बना रहे हैं। फिर, अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करके डो के "स्नेक" को फ्लेट कर लें। काम पूरा हो जाने के बाद, इसे अब पतला हो जाना चाहिए, केवल कुछ ही मिलीमीटर मोटा होना चाहिए।
    • अगर आप अगरबत्ती स्टिक्स यूज नहीं कर रहे हैं, तो आप आपकी रोल की हुई अगरबत्ती को "स्नेक्स" की तरह ही भी छोड़ सकते हैं। एक चाकू का यूज करके, स्टिक को एक-साथ होल्ड करके रखे बिना किनारों को काटें और उन्हें ऐसे ही सूख जाने दें।
  11. बिना कोट किए अगरबत्ती स्टिक को डो पर रखें, फिर सभी चीजों को ऊपर रोल करें, ताकि डो आखिरी की 3/4 स्टिक को कोट करें: आपको पूरी ब्लैंक बैम्बू स्टिक्स की जरूरत पड़ेगी, जिसे आप बहुत सस्ते दाम पर ऑनलाइन खरीद सकते हैं॥ फिर आप अगरबत्ती के आटे को स्टिक के आसपास रोल करने के लिए, बैम्बू स्टिक के बाहरी भाग को पूरा कोट करके, अपनी उँगलियों को इस्तेमाल कर सकते हैं। [१५]
    • इसे एक स्टैंडर्ड पेंसिल के मुक़ाबले थोड़ा कम मोटा होना चाहिए।
  12. स्टिक को सूखने के लिए दिन में एक या दो बार रोटेट करते हुए, वेक्स पेपर से लाइन किए छोटे बोर्ड पर रखें: चीजों को स्पीड देने के लिए, पूरे बोर्ड को एक पेपर बैग में रखें और उसे बांधकर बंद करें। पूरी अगरबत्ती को एक-समान रूप से सुखाने की पुष्टि के लिए उन्हें रोटेट करने की पुष्टि करें।
  13. 4 से 5 दिन के बाद, जब डो अपना शेप होल्ड कर ले और टच करने पर सूखा लगे, तब आप उसे जलाने के लिए तैयार हैं: जैसे ही आपकी अगरबत्ती झुकना बंद कर दे और अब जरा भी दबने लायक न रह जाए, फिर आप उसे यूज करने को तैयार हैं! अगर आप ज्यादा ह्यूमिड एनवायरनमेंट में रहते हैं, तो इसमें करीब 5 दिन तक का टाइम लगेगा। हालांकि, सूखे मौसम में इसमें केवल 1 से 2 दिन का ही टाइम लगेगा।
    • आपने जितने ज्यादा मैको और पानी का इस्तेमाल किया होगा, इसे सूखने में उतना ही ज्यादा टाइम लग जाएगा। [१६]
विधि 3
विधि 3 का 3:

प्रूवन अगरबत्ती की रेसिपी को टेस्ट करना (Testing Proven Incense Recipes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हर एक के बर्न होने के तरीके को नोट करते हुए, आपके एक्सपरिमेंट का ट्रेक रखें: जब आप आपकी खुद की अगरबत्ती बना रहे हैं, तो मैको और पानी के रेशो को सही होने में थोड़ा टाइम लग जाएगा। जब आप आपकी इन रेसिपी को या अपनी खुद की रेसिपी को टेस्ट करें, तब हर एक रेशो को लिखकर सुनिश्चित करें कि आप आपके हर लेसन को सही तरीके से सीख रहे हैं:
    • अगर आपको अगरबत्ती को जलाने में मुश्किल हो रही है, तो अगली बार आपको और मैको यूज करने की जरूरत पड़ेगी।
    • अगर आपको केवल मैको की ही महक आ रही है या स्टिक ज्यादा तेजी से जल जाती है, तो अगली बार कम मैको का इस्तेमाल करें। [१७]
  2. "क्लासिक" अगरबत्ती की महक के लिए कुछ सेंडलवुड-हैवी रेसिपी यूज करें: सेंडलवुड सबसे कॉमन और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला एक सेंट है। इन दिए हुए रेशो के साथ आपको क्लासिक महक वाली जलती हुई अगरबत्ती बनाने में मदद मिलेगी:
    • 2 भाग सेंडलवुड, 1 भाग फ्रेंकिनेस या लोबान, 1 भाग गोंद, 1 पार्ट लेमनग्रास
    • 2 पार्ट सेंडलवुड, 1 पार्ट कैसिया, 1 पार्ट लौंग
    • 2 पार्ट सेंडलवुड, 1 भाग गलांगल (galangal, या एक प्रकार अदरक), 1 भाग लोहबान, आधा भाग दालचीनी, आधा भाग बोर्नेओल (borneol)
  3. इस रेसिपी को भी आसानी से अपनाया जा सकता है। एक स्पाइस्ड टेस्ट के लिए इसे थोड़ी लौंग या दालचीनी के साथ में या फिर रस्टिक अगरबत्ती के लिए सीडर जैसी वुड सेंट के साथ में ट्राई करें:
    • 1 भाग पालो सेंटो वुड (1 part palo santo wood), 1 भाग टोलू बाल्सम (part tolu balsam), 1 भाग स्टोरेक्स बार्क (part storax bark), 1/4 भाग वनीला बीन (पाउडर्ड) [१८]
  4. ये रेसिपी सीडर की जगह पर भी पाइन के साथ में अच्छी रहेगी और पुराने टाइप के अगरबत्ती बनाने के लिए लोहबान को भी एड किया जा सकता है:
    • 2 भाग सीडर, 1 भाग वेटवर (vetiver), 1 भाग लेवेंडर फ्लॉवर, आधा भाग बेंजोइन, मुट्ठीभर के सूखे गुलाब की पंखुड़ियाँ
  5. इस रेसिपी को कुछ दालचीनी चिप्स या लौंग के साथ भी अपनाया जा सकता है और ये वनीला के साथ भी अच्छी तरह से मिक्स होती है। भले ही इसमें फ्रेश पाइन और पत्तियों की जरूरत होती है, पाउडर और सूखी पत्तियाँ भी अच्छी तरह से काम करती है, हालांकि ये शायद उतनी स्ट्रॉंग नहीं होगी:
    • 1 भाग पाइन नीडल्स, आधा भाग हेमलॉक नीडल (hemlock needles), 1/2 भाग सेसफ्रास पाउडर (sassafras powder), 1/2 भाग सीडर लीफ (Thuja occidentalis), 1/4 भाग लौंग
  6. हर्बल, फ्लोरल और स्ट्रॉंग नोट्स मिलकर एक ऐसी अच्छी सेंट तैयार करते हैं, जिसे शायद ही कोई रोक सके। 60% बार ये हर बार काम करती है।
    • 1 भाग लेवेंडर फूल का पाउडर, 1 भाग रोजेरी पत्तियाँ, आधा भाग गुलाब की पंखुड़ियाँ, 4 भाग सेंडलवुड पाउडर [१९]

सलाह

  • अगरबत्ती के सूखने के दौरान की स्टिक्स को डाइरैक्ट धूप और गर्माहट से अलग रखें।
  • इंग्रेडिएंट्स को मिक्स करते समय और उन्हें अगरबत्ती की स्टिक्स पर फॉर्म करते समय अपने हाथों को प्रोटेक्ट करने के लिए रबर ग्लव्स पहनें।
  • जब तक कि आपको आपकी पसंद का एक मिक्स्चर नहीं मिल जाता, तब तक अलग-अलग हर्ब, वुड और रेजिन कोंबिनेशन के साथ एक्सपरिमेंट करें। साथ में, मिक्सिंग प्रोसेस को समझने और इंग्रेडिएंट्स को इस्तेमाल करना सीखने के लिए दूसरी मेथड्स भी ट्राई करें।
  • जैसे सेंडलवुड वर्सेज़ फ्रेंकिनेस में से आप जिस भी सेंट का यूज करने का चुनते हैं, उसके आधार पर, आपको मिक्स्चर में केवल 10% मैको की ही जरूरत पड़ेगी।
  • अगर कोई अगरबत्ती से आपको आपकी पसंद की सेंट न मिले, तो उन्हें तोड़ दें और एक बार फिर से प्रोसेस करें।

चेतावनी

  • अगरबत्ती को कभी भी बेक या माइक्रोवेव करके सुखाने की कोशिश न करें, क्योंकि इसकी वजह से आग लगने का रिस्क रहता है।
  • अगरबत्ती को जलते हुए अकेले न छोड़ें। अगरबत्ती को हमेशा आ अच्छी हवा वाले एरिया में पालतू जानवरों और बच्चों से दूर ही जलाएँ।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • हर्ब्स, वुड्स और रेजिन
  • ओखल और मूसल
  • मैको
  • बैम्बू स्टिक्स
  • ग्लव्स

संबंधित लेखों

एक कंडोम का प्रयोग करें
सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
काम वासना पर विजय पायें
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,७२१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?