PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकीहाउ लेख आपको आपके फेसबुक कंटेंट (Facebook content) पर लाइक्स की संख्या को बढ़ाने में मदद करेगा।

विधि 1
विधि 1 का 2:

पर्सनल पोस्ट्स पर (On Personal Posts)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    अपनी पोस्ट करने की आदतों का अवलोकन करें: अगर आपके पोस्ट्स पर कुछ बहुत थोड़े से लाइक्स ही मिलते हैं, तो ऐसे में आपके द्वारा पोस्ट करने में की जाने वाली गलतियों को पहचानकर, आपको आगे के पोस्ट पर सही ध्यान दे सकेंगे। ये कुछ आम समस्यायें हैं:
    • जल्दी-जल्दी (दिन में कई बार) पोस्ट करना या फिर बहुत कम (दिन में एक बार से भी कम करना)
    • ऐसे समय पर पोस्ट करना, जब आपके फ्रेंड्स बिज़ी (या सोते) हों
    • लम्बे-लम्बे टेक्स्ट, भारी कंटेंट पोस्ट करना
    • अस्पष्ट, बहुत ज्यादा विशेष या दुनियाभर का कंटेंट पोस्ट करना
    • वीडियो या इमेजेस ना पोस्ट कर पाना
    • आपकी ऑडियंस से फीडबैक की माँग या अन्य किसी तरह से जोड़े रखने के तरीके के इस्तेमाल में नाकामयाब होना
  2. बार-बार, बहुत ज्यादा पोस्ट करने से, आपके पोस्ट्स, अन्य लोगों के टाइमलाइन पर बहुत ज्यादा नजर आने लगेंगे और जिसकी वजह से आपके पोस्ट्स के देखे जाने की संभावना कम हो जाती है। आप अगर मजेदार और रोचक पोस्ट्स, फोटो, वीडियो शेयर किया करते हैं और आपकी पहचान भी इन्हीं तरह के पोस्ट करने वाले इंसान की तरह बना सकते हैं, तो फिर लोग जब भी उनकी टाइमलाइन पर आपका नाम देखेंगे, तो रुककर आपके पोस्ट्स पर गौर जरुर करेंगे। आपके पोस्ट्स पर ध्यान देने वाले लोग जितने ज्यादा होंगे, आपके पोस्ट्स को लाइक मिलने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा होगी। [१]
    • दिन में दो से ज्यादा पोस्ट करने पर लोग आपके पोस्ट्स को देख-देखकर परेशान होने लगेंगे, हो सकता है कि आपके पोस्ट्स को अनफॉलो कर दें, ब्लॉक कर दें या फिर आपको अनफ्रेंड ही कर डालें।
  3. आप भी देखेंगे कि ह्यूमर से भरपूर पोस्ट्स पर, किसी जटिल पोस्ट्स के मुकाबले ज्यादा लाइक्स मिलते हैं। आपके पोस्ट्स के कंटेंट को हफ्ते में एक या दो बार मजेदार और ह्यूमर से भरे हुए पोस्ट से बदलकर देखिये—खासकर आप अगर एक फोटो पोस्ट करते हैं—तो आपको ज्यादा संख्या में लाइक्स मिलेंगे।
    • कुछ रिस्की और सेंसिटिव मुद्दों (जैसे कि धार्मिक या राजनीतिक) पर ह्यूमर दिखाने से बचें, क्योंकि इस तरह के मुद्दे, लोगों के ध्यान को खींचने के बजाय उल्टा दूर ले जाते हैं।
    • आप अगर कुछ मजेदार नहीं सोच पा रहे हैं, तो फिर किसी और के ह्यूमर का इस्तेमाल करें: इंटरनेट पर मौजूद मनोरंजक चुटकुले खोजें और इसे आपके वाल (wall) पर पोस्ट कर दें, या फिर किसी मीम के किसी एक खास वर्जन को शेयर करें। वैसे तो ये पूरी तरह से आपका विचार नहीं होगा, लेकिन चाहे जो भी हो, इसका सारा श्रेय तो आपको मिल ही जाएगा।
  4. टेक्स्ट वाले पोस्ट के मुकाबले, दिखाई देने वाले पोस्ट्स ज्यादा लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं, तो फिर आपके हर पोस्ट में फोटो को जरुर एड करें। अब अगर ये फोटो आपके पोस्ट से संबंधित होगी, तो फिर आप ऐसा करके कुछ पॉजिटिव प्रतिक्रियाएँ पाएँगे।
    • वीडियो को पोस्ट करते वक्त, इसके साथ में कुछ ऐसा टेक्स्ट भी पोस्ट करें (जैसे कि, "मैं अपना हँसना बंद नहीं कर सका/सकी " या फिर "मदद चाहिए!") जिससे लोगों को इसमें रोमांच होने की जानकारी मिले।
    • इस बात का ध्यान रखिये कि किसी और के फोटो या वीडियो को अपलोड करना, आपके अपने कंटेंट को पोस्ट करने जितना ज्यादा रोमांचक नहीं होगा, हालाँकि फोटो या वीडियो की शेयरिंग में भी आप आपके कमेंट्स एड कर सकते हैं।
  5. ज्यादातर लोग कुछ 100 शब्दों से ज्यादा को कंटेंट को नहीं पढ़ पाते हैं। खासतौर पर, ह्यूमर इस्तेमाल करते वक्त या फिर किसी इमेज पोस्ट को कैप्शन करते वक्त, आपके द्वारा 300 से ज्यादा शब्दों को ना लिखें।
    • आप अगर लोगों के साथ किसी बड़े पोस्ट को शेयर करना चाहते हैं, तो फिर पोस्ट को ब्लॉग की तरह लिखकर पोस्ट करने और फिर इसे फेसबुक से जोड़ने की कोशिश करें।
    • आप जब आपकी पहचान एक मनोरंजक इंसान की तरह बना लेंगे, आपके इस तरह के लम्बे पोस्ट्स को हफ्ते में एक या दो बार एड करें—बस एक बात को ध्यान में रखिये कि आप इन पोस्ट्स में, आपके छोटे पोस्ट्स के मुकाबले कम ही लोगों को आकर्षित होते हुए पाएँगे।
  6. 6
    इंटरैक्टिव सवाल पूछिये: अधिक लाइक्स पाने का एक और बढ़िया तरीका ये है, कि आप कुछ दिलचस्प सवाल पूछकर और अन्य लोगों की राय को पाने के लिए अनुरोध करके, आप अपने फ़ेसबुक फ्रेंड्स के साथ इंटरैक्टिव रहें। आपको इन सवालों को काफी हल्का और अनौपचारिक ही रखें- क्योंकि ज्यादा टेक्निकल सवाल, लोगों के ध्यान को आपके पोस्ट पर लाइक करने की बजाय, उस सवाल की तरफ कर देता है।
    • कुछ अच्छे सवालों का एक उदाहरण ऐसा हो सकता है "आपने पहली बार कब, छलांग लगायी थी?" इसके साथ ही इससे जुड़े हुए आपके किसी मजेदार किस्से को भी लिखें।
  7. दूसरे लोगों के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देकर, आप भी उन्हें आप के पोस्ट देखने के लिए प्रेरित कर सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप वो भी आपके पोस्ट्स को लाइक करेंगे। हालाँकि ये एकदम फुल प्रूफ तो नहीं है, लेकिन फिर भी अन्य लोगों के कंटेंट पर लाइक या कमेंट करके आप भी आपके पोस्ट्स पर लाइक्स को बढ़ा सकते हैं।
    • ये उस समय और भी जरूरी हो जाता है, जब आप फेसबुक पर किसी नये फ्रेंड को एड करते हैं। उनके कंटेंट को शुरुआत से ही लाइक करके, आप भी उन्हें आपके कंटेंट को लाइक करने के लिए प्रेरित करेगा।
  8. 8
    ध्यान पाने की लालसा वाले कंटेंट पोस्ट करना नजरअंदाज करें: आपके द्वारा, ध्यान खींचने वाले या फिर जाहिर तौर पर संवेदना पाने के लिए किसी कटेंट को तैयार करना, लाइक्स पाने की जगह, लोगों को इनसे दूर कर देगा। फिर से, ज्यादातर लोग फेसबुक का इस्तेमाल कुछ मजेदार ह्यूमर से भरे कंटेंट को देखने के लिए किया करते हैं, ना कि उनकी लाइफ से जुड़ी हुई समस्याओं के लिए।
    • अपनी निजी परेशानियों से जूझना सच में इतना आसान नहीं होता, लेकिन याद रखिये कि उन्हें फेसबुक पर पोस्ट करके भी आपको कुछ नहीं मिलने वाला। आपकी पर्सनल लाइफ को आपके फेसबुक कंटेंट से दूर ही रखें।
    • बिल्कुल ऐसा ही चैन ईमेल-स्टाइल (chain email-style) फेसबुक पोस्ट्स याब्फिर ऐसे पोस्ट, जो लाइक्स की माँग करें (जैसे कि, "प्यार को जिंदा रखने के लिए लाइक करें") के लिए भी लागू होता है—हालाँकि, इस तरह के पोस्ट्स पर कुछ लाइक्स तो मिलते हैं, लेकिन फिर भी ये आपके ज्यादातर फ्रेंड्स को परेशान ही करते हैं।
  9. आपकी अपनी फेसबुक आदतों पर ध्यान दें और देखें कौन, कब ऑनलाइन रहता है। इस तरह से आप आपके स्टेट्स को पोस्ट करने लायक, दिन के सही समय को पा सकेंगे, ताकि आपके पोस्ट्स पर ज्यादा से ज्यादा लाइक्स मिल सके।
    • आमतौर पर देखा जाए, तो लोग ज्यादातर उनके फेसबुक को दिन में सबसे पहले सुबह के समय देखा करते हैं और फिर शाम को, स्कूल-कॉलेज या काम के बाद; इसलिए आपको भी आपके पोस्ट्स को दिन के किसी ऐसे समय ही पोस्ट करना चाहिए, जब ज्यादातर लोग एक्टिव हों।
    • आप अगर किसी ऐसे समय पर पोस्ट करते हैं, जब ज्यादा लोग एक्टिव ना हो, जैसे कि रात को बहुत देर से या फिर वीकडे में दोपहर के समय, तो फिर आपको आपके पोस्ट्स पर मिलने वाले लाइक्स में निराशा ही मिलेगी।
    • आपको लोगों के द्वरा फेसबुक को ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए उकसाने वाले अन्य बाहरी कारकों पर भी ध्यान देना होगा। कुछ बातें, जैसे कि राष्ट्रीय (या अन्तराष्ट्रीय) इवेंट्स, छुट्टी और कुछ दुर्घटनाएँ, भी फेसबुक पर आने वाले लोगों की संख्या में कमी कर सकते हैं।
  10. 10
    आपके पोस्ट्स को पब्लिक (public) रखें: आपके पोस्ट्स को देखने वाले लोगों की डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स को "Friends" से "Public" कर के, आप इस बात की पुष्टि कर लेंगे कि आपके पोस्ट और इस पर आने वाले सभी लाइक, कमेंट्स और शेयर को फेसबुक इस्तेमाल करने वाला हर एक यूजर देख सके। अब अगर आप आपके इस पोस्ट को किसी ऐसे फ्रेंड के साथ में शेयर करते हैं, जो उसके पोस्ट्स को अपने फ्रेंड्स के साथ में शेयर किया करते हैं, तो इस तरह से आपके पोस्ट को ऐसे और भी लोग देख पाएँगे, जिनसे आप कभी मिले ही नहीं।
    • आपके पोस्ट्स को पब्लिक (public) तैयार करके, आप इन्हें ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचा सकेंगे, लेकिन इससे आपकी प्रोफाइल की सुरक्षा जरुर कम हो जाएगी। आप अगर आपके पोस्ट्स को पब्लिक शेयर करने का निर्णय लेते हैं, तो ध्यान रखिये कि आप आपकी पर्सनल इनफार्मेशन को पोस्ट ना करें।
    • आप चाहें तो और भी ज्यादा फ्रेंड्स एड कर सकते हैं या फिर आपकी सेटिंग्स को जब चाहें तब "Friends of Friends" सेट कर सकते हैं, लेकिन आपके पोस्ट को "Public" की तरह सेट करने की वजह से आपके इस पोस्ट को हर कोई देख सकेगा।
    • आप अगर आपके पोस्ट्स को पब्लिक बनाकर, उस पर हैशटैग इस्तेमाल करते हैं, तो फिर लोग जब भी आपके द्वारा इस्तेमाल किये हुए हैशटैग को ढूंढेंगे, तब वो आपके पोस्ट को देख सकेंगे।
  11. 11
    कुछ हफ्तों के बाद में आपके परिणामों का अवलोकन करें: आपके द्वारा इन समस्याओं का हल करने के बाद, अगर आप आपके पोस्ट्स पर ज्यादा लाइक्स पा लेते हैं, तो आपको इस बात का विश्वास जरुर हो जाएगा, कि आपके द्वारा किये गये बदलाव कुछ काम कर रहे हैं! अगर आपको इं पर किसी भी तरह का बदलाव नजर नहीं आता है, तो फिर आपके पोस्टिंग टाइम, आपके पोस्ट की लम्बाई और आपके पोस्ट में अन्य कुछ बदलाव करके देखें।
    • आपके द्वारा किये जाने वाले बदलावों को सही तरीके से काम करने में कुछ समय लग सकता है, तो इसलिए जरा धैर्य रखिये।
विधि 2
विधि 2 का 2:

बिजनेस पेज पर (On Business Pages)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    आपके द्वारा प्रचार किये जाने वाले कंटेंट को सीमित रखें: आमतौर पर, फेसबुक विश्लेषक 80 परसेंटे गैर-प्रचार योग्य और 20 परसेंट प्रचार योग्य कंटेंट पोस्ट करने की सलाह देते हैं। इसलिए आपके द्वारा तैयार किये जाने वाले हर 10 पोस्ट्स में, 8 को आपके कस्टमर के मनोरंजन के लिए और 2 को आपके प्रोडक्ट (सर्विस) के प्रचार के लिए तैयार करना चाहिए। [२]
  2. यदि आप अपने नए पेज को शुरु करने की कोशिश कर रहे हैं, तो सबसे पहले आपको आपके सारे मौजूदा फ्रेंड्स को पेज को लाइक करने के लिए बुलाना चाहिए। एक एडमिन के तौर पर, फ़ेसबुक पर आपको पेज से सीधे ऐसा करने का विकल्प मिलेगा।
    • आप जब आपके फ्रेंड्स को आपके इस नये पेज को लाइक करने के लिए बुलाते हैं, तब ध्यान रखकर, आपके पेज पर एक कमेंट के साथ लोगों से अपने व्यापार का समर्थन करने के लिए और अपना पेज लाइक करने के लिए पूछें—आप अगर लोगों से विनम्रतापूर्वक पूछेंगे, तो लोग अधिक सकारात्मक प्रतिक्रिया देंगे।
    • आप अगर चाहें तो, आपके पेज पर और भी लाइक पाने के लिए उनके साथ ही, उन्हें उनके अपने दोस्तों को आमंत्रित करने के लिए भी प्रोत्साहित कर सकते हैं—भले ही सिर्फ़ दो लोग ही ऐसा करें, ये आपके पेज की पब्लिसिटी को काफ़ी बढ़ा सकता है ।
  3. आपके इन नए और मौजूदा प्रशंसकों को प्रोत्साहित करने के लिए, आपके इस पेज पर, दिन में कुछ बार कुछ रोचक और मजेदार कंटेंट पोस्ट किया करें। आपके पेज पर कुछ ऐसे कंटेंट को पोस्ट करने की कोशिश करें, जिसे आपके फ्रेंड्स भी उनके वाल पर पोस्ट करना चाहें, जैसे कि फोटो, वीडियो या अन्य कोई संबंधित लेख।
    • याद रखें - यदि सिर्फ़ एक प्रशंसक जिसके करीब दो सौ दोस्त हों आपकी पोस्ट अपनी वॉल पर शेयर करे, तो यह आपक पेज की पब्लिसिटी को काफ़ी बढ़ा सकता है।
    • बहुत सारे सवाल पूछने का प्रयास करें और लोगों की अपनी पोस्ट पर कमेंट पाएँ, फिर सुनिश्चित करें कि आप हर एक प्रशंसक के सवाल का खुद ही जवाब दें। ये लोगों को कमेंट करते रहने के लिए प्रोत्साहित करेगा और आपके ब्रांड में विश्वास और निष्ठा को प्रेरित करेगा।
    • आप फ़ेसबुक उपयोगकर्ताओं को अपने फ़ैन पेज पर फोटो अपलोड करने की अनुमति भी दे सकते हैं। लोगों को ऐसी चीज़ें पसंद हैं, जिनके साथ वे व्यस्त हो सकते हैं।
  4. लोगों को आपके पेज को लाइक करने के लिए कोई एक कारण दें, जैसे कि विशेष ईनाम, कूपन, या और कुछ क्रिएटिव। इस प्रस्ताव को विशेष रूप से अपने पेज के फ़ैन्स के लिए बनाएँ, ताकि लोगों को पुरस्कार पाने के लिए उसे लाइक करना पड़े। यह बहुत कारगर हो सकता है और यदि कारण अच्छा है, तो लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करेंगे।
    • उदाहरण के लिए, यदि आप एक ऑनलाइन कपड़ों की दुकान चलाते हैं, तो आप कुछ ऐसे प्रचार कर सकते हैं, जिसके द्वारा आपके पेज के फ़ैन्स को एक विशेष छूट कोड मिलेगा, जिससे उन्हें अगली खरीद पर 10% की छूट मिलेगी।
  5. फ़ेसबुक ग्रुप्स का इस पर एक बड़ा प्रभाव पड़ सकता है और साथ ही अन्य कई फ़ेसबुक यूजर्स के साथ आपके पेज को शेयर कर सकते हैं। इन ग्रुप्स के पास में इनके फॉलोवर्स को ई-मेल के जरिये अलर्ट भेजने की अनुमति होती है, जबकि फ़ैन पेज में फ़ेसबुक के माध्यम से केवल एक नोटिफिकेशन ही भेज सकते हैं।
    • इसके बदले में, उस ग्रुप के एडमिन को अच्छे और दिलचस्प कंटेंट को उपलब्ध कराने और उनके ग्रुप को अपने पेज पर पब्लिश करने की पेशकश करने का प्रलोभन दें। एक फ़ेसबुक ग्रुप कभी भी अपने फॉलोवर्स को स्पैम नहीं भेजना चाहेगा, इसलिए पहले पक्का कर लें कि आपका पेज संबंधित है और संबंध पारस्परिक रूप से लाभप्रद हो जाएगा।
    • प्रमोशनल कोड और कूपन के जैसे प्रलोभन भी एक ग्रुप के फॉलोवर्स को आपके फ़ेसबुक पेज को लाइक करने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद करेंगे।
  6. एक "सिर्फ आपके फैन्स (fans only)" के लिए प्रतियोगिता आयोजित करें: ये एक ऐसी प्रतियोगिता होगी, जिसमें सिर्फ वही लोग शामिल हो पाएँगे, जो आपके पेज को लाइक करते हैं। इसका ईनाम आपके जैसे कि आपके ही किसी एक प्रोडक्ट की हर एक सुविधा। इसका ईनाम जितना बड़ा होगा, लोगों के इसमें शामिल होकर, प्रतियोगिता में भाग लेने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा होगी। फिर हो सकता है कि वो अपने फ्रेंड्स के साथ भी इस प्रतियोगिता के बारे में बात करें और साथ ही ये ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपका पेज लाइक करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
    • अगर आप चाहें तो लोगों को इस प्रतियोगिता में एंटर करने के कुछ मजेदार और रोचक तरीके अपनाकर भी आपकी इस पर प्रतियोगिता को और भी रोचक बना सकते हैं।
    • जैसे, आप अपने फ़ेसबुक पेज पर लोगों को उनकी स्टोरीज को पोस्ट करने के लिए भी कह सकते हैं, जिनमें से सबसे अच्छी कहानी जीतेगी।
  7. अपने फ़ेसबुक पेज पर जॉब ओपेनिंग्स के बारे में भी पोस्ट करें: अगर आपकी कंपनी या बिजनेस में किसी पोजीशन के लिए नौकरी मौजूद हो, तो इस नौकरी के एक छोटे विवरण और साथ ही उस नौकरी पर अप्लाई करने के तरीके के बारे में भी पोस्ट करें। ये और भी लोगों को अन्य नौकरी की तलाश करने वालों के साथ पोस्ट को शेयर करने के लिए प्रोत्साहित करेगा और साथ ही इसकी वजह से ज्यादा लोग बार-बार आपके पेज पर आएँगे।
  8. कभी कभी वास्तविक जीवन में लोगों को फ़ेसबुक पर अपने व्यवसाय के बारे में बताना भी पेज की लाइक्स की संख्या बढ़ाने क लिए काफ़ी होता है। आप अगर चाहें तो आपके बिजनेस कार्ड में आपके फेसबुक लाइक्स को पोस्ट कर सकते हैं या फिर आपके ईमेल सिग्नेचर में, इसकी एक लिंक को शामिल कर सकते हैं।
    • आपके बिजनेस को आपके कस्टमर्स के लिए, आप से कांटेक्ट करने के एक जरिये की तरह पेश करना भी एक अच्छा विचार है।
    • अगर आपके पास में आपके बिजनेस या सर्विस के लिए एक वेबसाइट है, तो फिर इस वेबसाइट को आपके फेसबुक पेज पर लिंक करके, आप इसे आपकी वेबसाइट तक पहुँचने वाले लोगों के बीच में चर्चित बना देंगे और आपको आपके पेज पर ज्यादा से ज्यादा लाइक्स मिल सकते हैं।
  9. कुछ भुगतान के साथ, फेसबुक खुद ही इसे अपने यूजर्स के बीच में प्रचलित करेगा, जिससे ये उन लोगों के बीच भी चर्चित होगा, जिन्हें आप कभी मिल ही नहीं सकते थे। [३]

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५७,१५४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?