आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

फेस पेंट (Face paint) एक ऐसी मजेदार, सेफ एक्टिविटी है, जिसे हर बच्चा पसंद करता है। अगर आपके बच्चे का बर्थडे आने वाला है या फिर आप कम्यूनिटी कार्निवाल की तैयारी में हैं, फेस पेंट आपको काफी सारे बच्चों को एक-साथ एंटरटेन करने का एक क्विक, किफ़ायती और ईज़ी तरीका दे देते हैं। इन सबसे से भी अच्छी बात ये है कि आपको फेस पेंट खरीदने के लिए स्टोर तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी — आप बस कुछ घरेलू चीजों की मदद से ही इसे तैयार कर सकते हैं!

सामग्री

ये पतले होते हैं, जो ज़्यादातर मौकों के लिए सूटेबल होते हैं। इस रेसिपी से एक कलर बनता है। [१]

  • 1 चम्मच माइल्ड बेबी लोशन
  • 2 चम्मच कॉर्न (मेज) स्टार्च/फ्लोर
  • 1 चम्मच पानी
  • फूड कलरिंग

गाढ़े; जो क्लाउन ग्रीस पेंट के जैसे बनते हैं। इस रेसिपी से एक कलर बनता है। [२]

  • 2 चम्मच शॉर्टनिंग (फेट)
  • 5 चम्मच कॉर्न (मेज) स्टार्च/फ्लोर
  • 1 छोटा चम्मच आटा
  • 1/8 छोटा चम्मच वेसलीन
  • फूड कलरिंग
विधि 1
विधि 1 का 3:

बेसिक कॉर्नस्टार्च और लोशन पेंट बनाना (Making Basic Cornstarch-and-Lotion Paint)

आर्टिकल डाउनलोड करें

नोट: भले ही इन रेसिपी में ऐसे माइल्ड (सौम्य) इंग्रेडिएंट्स यूज हो रहे हैं, जो ज़्यादातर बच्चों के लिए सेफ हैं, लेकिन फिर भी अपने पेंट के लिए इन्हें यूज करने के पहले अच्छा होगा कि आप एक बार सुनिश्चित कर लें कि किसी को भी इनसे एलर्जी नहीं है।

  1. फेस पेंट को दो पार्ट्स: बेस और कलर से तैयार किया जाता है। सबसे पहले, हम एक न्यूट्रल बेस बनाएँगे, जिसे हम अपनी पसंद के किसी भी कलर में एड करेंगे। स्मूद होने तक इसे चलाएं।
    • नोट करें, कि कुछ जगहों पर कॉर्नस्टार्च को "कॉर्नफ्लोर" की तरह भी जाना जाता है — लेकिन इसमें इंग्रेडिएंट एक ही से रहते है।
    • आइडियली, आपको हमेशा एक व्हाइट लोशन यूज करना चाहिए, ताकि ये आपके फेस पेंट के कलर को प्रभावित न कर पाए। अगर आपके पास में लोशन नहीं है, तो आप किसी भी माइल्ड स्किन क्रीम, जैसे कि कोल्ड क्रीम, शिया बटर बगैरह का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to अपना खुद का फेस पेंट बनाएँ (Make Your Own Face Paint)
    अगर इच्छा हो, तो बेस टेक्सचर को चेंज करने के लिए इनमें से किसी भी इंग्रेडिएंट को ज्यादा मात्रा में एड करें: ऊपर दी हुई रेसिपी को ज़्यादातर मामलों में अपने आप में ही ठीक काम करना चाहिए। हालांकि, अगर आपको रिजल्ट्स पसंद नहीं आए, तो आप मिक्स्चर को थोड़ा और गाढ़ा बनाने के लिए उसमें थोड़ा और कॉर्नस्टार्च एड कर सकते हैं और उसे थोड़ा पतला बनाने के लिए उसमें थोड़ा और लोशन या पानी मिला सकते हैं — ये फैसला पूरी तरह से आप पर है!
  3. Watermark wikiHow to अपना खुद का फेस पेंट बनाएँ (Make Your Own Face Paint)
    जैसे ही आपका बेस आपकी पसंद के अनुसार मिक्स हो जाए, फिर उसे उसके अपने एक छोटे कंटेनर में ट्रांसफर करने के लिए एक साफ चम्मच का इस्तेमाल करें। आइडियली, इस तरह के कंटेनर की आपको ज्यादा मात्रा को अपने साथ में रखना होगा — क्योंकि जब आप कलर बनाते जाएंगे, तो आप अपनी सुविधा के लिए उन्हें उनके अपने एक नए दूसरे कंटेनर में रख सकते हैं।
    • अपने फेस पेंट को स्टोर करने का एक किफ़ायती और क्रिएटिव तरीका ये है कि आप एक एग कार्टन का इस्तेमाल करें। जरा से बेस को हर एक कम्पार्टमेंट में अलग-अलग रखें, कलर को मिक्स करते समय उन्हें गिरने से बचाए रखने के लिए आधा भर के रखें।
    • इसके लिए एक और अच्छी चॉइस ये है कि आप बचे हुए बेबी फूड कंटेनर का इस्तेमाल करें — इनका साइज भी फेस पेंट को रखने के हिसाब से काफी रहता है।
  4. Watermark wikiHow to अपना खुद का फेस पेंट बनाएँ (Make Your Own Face Paint)
    नेचुरल बेस में अपने पसंद की फूड कलरिंग की कुछ बूंदें एड कर दें। कलर के स्मूद और एक-समान होने तक उसे अच्छी तरह से कम्बाइन करें। आपको शायद पहले आपको जितनी की जरूरत लग रही है, उससे थोड़ा सा ज्यादा फूड कलरिंग एड करने की जरूरत पड़ेगी — एक बात का ध्यान रखें, इस पेंट को जब आप लगाएंगे, तब इसे काफी पतला लगाया जाएगा।
    • समझ नहीं आ रहा है कि आप जो कलर बनाना चाहते हैं, उसे कैसे बनाएँ? एक कलर-मिक्सिंग गाइड चेक करें, जो किसी भी इस तरह की पेंटिंग और डिजाइन साइट्स पर कॉमनली उपलब्ध होती हैं। [३] आप चाहें तो विकिहाउ की कलर-मिक्सिंग गाइड भी पढ़ सकते हैं।
    • अगर आप आपके बच्चे के फेस पेंट में कमर्शियल फूड कलरिंग का इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे हैं, तो घबराएँ नहीं! नेचुरल इंग्रेडिएंट्स की ऐसी कई वेराइटी उपलब्ध हैं, जिन्हें आपके फेस पेंट में एड करने के लिए यूज किया जा सकता है — ज्यादा इन्फोर्मेशन पाने के लिए नीचे दिए सेक्शन को देखें।
  5. इस पॉइंट पर, आप हर बार अलग-अलग कलर का इस्तेमाल करके, कलर्स का एक पूरा रेनबो बनाने के लिए ऊपर दिए स्टेप्स को ही रिपीट कर सकते हैं। कलर को मिक्स होने से रोकने के लिए हर एक कलर को उसके अपने कंटेनर में रखना न भूलें।
    • फेस पेंट अप्लाई करने के लिए, एक कॉटन स्वेब, एक क्यू-टिप या एक जेंटल ब्रश यूज करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

क्लाउन स्टाइल पेंट बनाना (Making Clown-Style Paint)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to अपना खुद का फेस पेंट बनाएँ (Make Your Own Face Paint)
    ऊपर दी हुई रेसिपी के मुक़ाबले, ये फेस पेंट काफी गाढ़ा होता है। इसका मतलब कि अगर हम कलर एड करने के लिए आखिरी तक इंतज़ार करेंगे, तो पेंट में इसे अच्छी तरह से पूरे में मिला पाना मुश्किल बन सकता है। बल्कि, इस बार, हम पहले "गीले" इंग्रेडिएंट्स को एड करेंगे। मिक्स्चर के स्मूद, कंसिस्टेंट कलर बनने तक इसे मिक्स करें।
  2. Watermark wikiHow to अपना खुद का फेस पेंट बनाएँ (Make Your Own Face Paint)
    फिर, एक बार में थोड़ा-थोड़ा करके अपने पाउडर वाले इंग्रेडिएंट को एड करें। कलर के एक-समान रूप से मिलने की पुष्टि करने के लिए आगे बढ़ने के साथ मिलाते भी जाएँ। जब काम पूरा हो जाए, अगर आप उस कलर को बहुत फेंट पाते हैं, थोड़ा और एड करने से न घबराएँ और लगातार चलाते रहें।
    • अपनी शॉर्टनिंग और पाउडर इंग्रेडिएंट्स को मिक्स करने के बाद, टेक्सचर को चंकी या शायद चॉकी होना चाहिए। ये अच्छा होता है — ठीक ग्रीसपेंट की तरह, ये रेसिपी संभालने के हिसाब से सॉलिड होती है।
    • नोट करें कि इस रेसिपी में छोटे चम्मच आटे की जरूरत होती है — न कि बड़े चम्मच की।
  3. Watermark wikiHow to अपना खुद का फेस पेंट बनाएँ (Make Your Own Face Paint)
    जब ये रेसिपी पूरी हो जाए, तब आप इसे ठीक ऊपर जैसे लिक्विड फेस पेंट की तरह ही स्टोर कर सकते हैं। एक बार फिर से, एग कार्टन और बेबी फूड कंटेनर हर एक कलर को एक-दूसरे से अलग रखने में अच्छी तरह से काम करते हैं।
    • तैयार हुए फेस पेंट को एक पुराने मेकअप एप्लीकेटर, एक क्यू-टिप या एक लाइट, क्लीन स्पंज से लगाएँ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

ऑल-नेचुरल कलर्स और डाइ का इस्तेमाल करना (Using All-Natural Colors and Dyes)

आर्टिकल डाउनलोड करें

ये कार्ट उन कॉमन इंग्रेडिएंट्स को दर्शाती है, जिन्हें कमर्शियल फूड कलरिंग की जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। बशर्ते अगर आपके बच्चे को इनसे एलर्जी नहीं है, तो ये सभी स्किन पर लगाए जाने के हिसाब से लिए सेफ होते हैं।

आपका पसंद का कलर इंग्रेडिएंट्स नोट्स
नेचुरल फूड कलरिंग सब्टिट्यूट
पीला
हल्दी इस सूखे पाउडर को संभालने के लिए आपको इसमें थोड़ी एक्सट्रा नमी एड करना होगी।
रेड
क्रेनबेरी जूस
पिंक
पीसी और छानी हुई रेस्प्बेरी मेश की हुई रेस्प्बेरी को एक बारीक छलनी या कीप में से दबाकर बीज निकालें।
ग्रीन
स्पिरुलिना, पालक
लाइट ग्रीन
अवोकाडो
पर्पल
ब्लैकबेरी बीजों को निकालने के लिए रेस्प्बेरी को छानने के तरीके का इस्तेमाल करें।
ब्राउन
कोको पाउडर, चॉकलेट
ब्लैक
स्क्वीड इंक

सलाह

  • जल्दी में, आप नॉन-टॉक्सिक वॉटरकलर पेंसिल का इस्तेमाल करके फेस पेंट बनाकर देख सकते हैं। कलर पेंसिल को गुनगुने पानी में डुबोएँ और फेस पर लगाएँ। [४]

चेतावनी

  • भले ही ये रेसिपी नॉन-टॉक्सिक हैं, फिर भी आपको इन्हें केयरफुली लगाना चाहिए — ये अगर आँखों में चले जाएँ, तो भी इनसे आँखों में चुभन हो सकती है।
  • जैसा कि ऊपर बताया गया है, फेस पेंट को यूज करने के पहले किसी भी बच्चे को इनमें मौजूद किसी भी इंग्रेडिएंट से कोई एलर्जी नहीं होने की पुष्टि करना हमेशा सही होता है।

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

अपना खुद का फेस पेंट बनाने के लिए, पहले पेंट बेस के लिए एक कटोरी में बराबर भागों में कॉर्नस्टार्च और फेस लोशन मिलाएं। फिर, कटोरे में 1/2 चम्मच या ढाई एमएल वेजीटेबल ऑयल डालें। एक चम्मच मिश्रण को निकाल कर किसी कप या कटोरे में डालें। आप जितने भी रंग बनाना चाहते हैं उन सब के लिए एक अलग कप या कटोरी भरें। इसके बाद, प्रत्येक कप में मटर के आकार की फ़ूड कलरिंग या धोने योग्य पेंट की एक बूंद डालें। आखिर में, रंग को तब तक पेंट बेस में मिलाएं जब तक कि रंग एक समान न हो जाए। अपने होममेड फेस पेंट को लगाने के लिए ब्रश, स्पंज या साफ कपड़े का उपयोग करें और जब आप इसे हटाने के लिए तैयार हों, तब अपने चेहरे को साबुन और गर्म पानी से धो लें! सभी प्राकृतिक सामग्री के उपयोग के बारे में अधिक जानने के लिए, पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५८० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?