आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

सोसाइटी, कल्चर, सिविलाइज़ेशन, कम्युनिटी या देश के समूहों से लेकर कई तरह के मीडिया प्लेटफ़ॉर्म तक जानकारी हासिल होना ही जनरल नॉलेज या सामान्य ज्ञान कहलाता है | नॉलेज का मतलब किसी विशेष टॉपिक पर कोई ख़ास जानकारी हासिल करना नहीं होता बल्कि यह मानव जीवन के हर पहलू के बारे में मिलने वाला ज्ञान होता है जिसमे वर्तमान के मुद्दे, फैशन, फैमिली, हेल्थ और आर्ट्स और साइंस जैसे सभी विषय शामिल होते हैं | लेकिन जनरल नॉलेज पाने के लिए समय और प्रयास दोनों ही लगते हैं क्योंकि कई तरह की मानवीय विशेषताएं और स्किल जैसे बुद्धिमत्ता, समस्या का हल निकालने का कौशल, कॉन्फिडेंस और खुली मानसिकता का आंकलन आपके द्वारा प्राप्त किये गये सामान्य ज्ञान के द्वारा ही किया जाता है | इसके अलावा, जनरल नॉलेज से पर्सनल ग्रोथ, अच्छी नागरिकता और एक स्ट्रोंग सोसाइटी बनाने में भी मदद मदद मिलती है |

विधि 1
विधि 1 का 4:

पढ़ें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पढ़ाई ही किसी भी तरह के जनरल नॉलेज को पाने का आधार होता है | कौन सी किताब पढ़े और कौन सी नहीं, इसके लिए किसी ख़ास चीज़ की जरूरत नहीं होती क्योंकि जनरल नॉलेज पाने के लिए कई तरह के टॉपिक्स की विस्तृत जानकारी होनी चाहिए | रीडिंग की सबसे जरुरी क्वालिटी यह है कि रोज़ ही रीडिंग की जाए और इसे अपने दिन के रूटीन का एक हिस्सा बनाया जाए |
    • लोकल पब्लिक लाइब्रेरी में मेम्बरशिप लें | अधिकतर यह मेम्बरशिप फ्री में या बहुत सस्ते में मिल जाती है और आसान वापसी की तारीख के साथ हजारों बुक्स पढने का जरिया बन जाती है |
    • किसी यार्ड या गेराज सेल में जाएँ | आप सस्ती किताबों को टॉपिक्स की रेंज के अनुसार इकट्ठा कर सकते हैं जिससे आपको बेवजह पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे |
    • कई तरह की वेबसाइट से किफायती दामों में आर्टिकल और बुक्स डाउनलोड करने के लिए e-reader खरीदें | इससे आपको तुरंत संतुष्टि और ज्यादा से ज्यादा ज्ञान मिल जायेगा |
    एक्सपर्ट टिप

    Bryce Warwick, JD

    अकेडमिक ट्यूटर
    ब्रायस वारविक हाल ही में सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में बेस्ड एक ऑर्गनाइजेशन वारविक स्ट्रैटेजीज के अध्यक्ष हैं, जो GMAT, LSAT और GRE के लिए प्रीमियम, पर्सनली निजी ट्यूशन ऑफर करते हैं। ब्रायस ने जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल से JD किया है।
    Bryce Warwick, JD
    अकेडमिक ट्यूटर

    सबसे पहले खुद का आंकलन करके किसी सब्जेक्ट पर अपने सामान्य ज्ञान को बढायें । अगर आप मैथ्स में बेहतर जनरल नॉलेज पाना चाहते हैं तो मैथ फाउंडेशन बुक पढ़ें । खुद को आंकलन करें कि आप पहले ही क्या जानते हैं और क्या नहीं और इसके बाद यहाँ से आगे बढ़ना शुरू करें।

  2. न्यूज़पेपर लोकल, रीजनल, नेशनल और पूरी दुनिया की ख़बरों के बेहतरीन सोर्स होते हैं | कुछ न्यूज़पेपर दूसरों से बेहतर होते हैं लेकिन इनसे किफायती तौर पर पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, फैशन, फ़ूड और दूसरे क्षेत्रों की विभिन्नता पर अपडेटेड इनफार्मेशन मिल जाती है |
    • अपनी सुबह के रूटीन में एक आदत न्यूज़पेपर पढने की भी बनायें | आपके दरवाज़े पर आपके जागने से भी पहले न्यूज़पेपर आ जाता है इसलिए अपने ज्ञान को बढाने के लिए इस कीमती रिसोर्स का इस्तेमाल करें |
    • अधिकतर न्यूज़पेपर पब्लिशर बहुत ही कम कीमत पर ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं | अगर आप इनफार्मेशन डिजिटली पाना चाहते हैं तो आप उपलब्ध कई न्यूज़पेपर में से किसी एक की बटन पर क्लिक करके पा सकते हैं |
    • अगर आप किसी ऐसी कंपनी के साथ काम करते हैं जो आमतौर पर टाइम्स ऑफ़ इंडिया, हिन्दुस्तान टाइम्स, इंडिया टुडे या अमर उजाला आदि जैसे न्यूज़पेपर सब्सक्राइब करते हैं तो मुफ्त में मिलने वाले इस मौके का लाभ उठायें और काम करते हुए भी अपना ज्ञान बढायें |
  3. किसी बुकस्टोर पर जाएँ और वहां रखी अंतहीन मैगज़ीन की पंक्तियों में से अपने काम की जानकारी हासिल करें | मैगज़ीन सभी जगह मिल जाती हैं और उनमे हर टॉपिक कवर किया जाता है | भले ही आप पब्लिशर्स क्लीयरिंग हाउस जैसे मैगज़ीन सर्विस को सब्सक्राइब न करें, फिर भी यहाँ कई दूसरे ऑप्शन्स मौजूद होते हैं |
    • घरेलू सामान खरीदते समय लोकल ग्रोसरी स्टोर से कोई मैगज़ीन लें | कोई भी सुपरमार्किट में मैगज़ीन रैक के सामने तीस मिनट तक खड़े रहने पर आप्पति जाहिर नही करेगा |
    • अगर आप डॉक्टर, डेंटिस्ट या ऑटोमोबाइल अपॉइंटमेंट पर गये हों तो उनके वेटिंग रूम में रखी सभी पॉपुलर मैगज़ीन को पढ़कर उनका का लाभ उठायें | आमतौर पर उनमे अपनी बारी आने का इंतज़ार करने के दौरान पढने के लिए टाइम, न्यूज़वीक और कुछ मोनारंजक मैगज़ीन होती हैं |
  4. जर्नल्स ( journal) ऐसे एकेडमिक रिसर्च प्रदान करते हैं जो मैगज़ीन के आर्टिकल से ज्यादा लम्बे होते हैं और इनमे व्यापक उदाहरणों का इस्तेमाल किया जाता है | किसी जर्नल में एक विशेष क्षेत्र के बारे में बहुत ही विशेस जानकारी होती है | बुक्स, न्यूज़पेपर और मैगज़ीन की तुलना में जर्नल पाना थोडा ज्यादा मुश्किल होता है और ज्यादा महंगा भी | लेकिन ये ज्यादा विस्तृत और प्रमाणित जानकारी देते हैं |
    • अगर आप जर्नल के एकेडमिक नेचर को पसंद करते हैं तो फिर ऐसी सोसाइटी ज्वाइन करें जिसमे आपको हिस्ट्री, बायोलॉजी या सोशियोलॉजी में रूचि हो | ये सोसाइटीज जर्नल्स इकट्ठे करती हैं और उस मेम्बर को भेज देती हैं जो उसी क्षेत्र के ज्ञान में रूचि रखता है |
    • यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में जाएँ, जहाँ आपको लगभग हर एकेडमिक टॉपिक पर अलग-अलग हजारों जर्नल टाइटल्स मिल सकते हैं |
विधि 2
विधि 2 का 4:

सुनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने दोस्तों, सहकर्मियों और प्रोफेशनल्स से मिलें: आप जितने ज्यादा लोगों के कांटेक्ट में आयेंगे उतनी ही ज्यादा बुद्धिमत्तापूर्ण और सूचनापरक जानकारियां मिलने की संभावना बढेगी जिससे आपको अतिरक्त ज्ञान मिलेगा | चूँकि लोगों को रोचक विषयों पर औपचारिक बातचीत करे की बजाय सूचनापरक जानकारी हासिल करने में मजा आता है जिससे हम इस ज्ञान को बेहतर रूप से संभालकर रख सकते हैं | [१]
    • बुद्धिमान, शिक्षित और अनुभवी लोगों के साथ दोस्ती बढ़ाएं | ये दोस्ती ऐसे कई तरह के टॉपिक्स पर बातचीत को बढ़ावा देंगी जिससे आप नए आइडियाज, नजरिया और समझ को विकसित कर सकेंगे |
    • सप्ताह में एक बार उनसे कॉफ़ी या चाय पर मिलें और आपने जो भी नया सीखा हो उसके बारे में डिस्कस करें या वर्तमान के मुद्दों पर बात करें |
  2. हालाँकि ऑडियोबुक्स आमतौर पर पढने का विकल्प नहीं हैं लेकिन ये काम या एक्सरसाइज जैसी दूसरी टास्क करते समय सुनने वालों को ज्ञान का खजाना दे सकते हैं | ऑडियोबुक्स शब्दावली को बढाने में मदद करेंगे जो इनफार्मेशन प्रोसेस करने और समझ के उच्चतम लेवल को हासिल करने के हुनर का एक अलग तरीका है | [२]
    • ऑडियोबुक्स में अधिकतर ऑथर के द्वारा कमेंटरी की जाती है जो किसी सीन के पीछे किताब को बनाने के आइडियाज या कारणों का अतिरिक्त नजरिया देते हैं | यह इनफार्मेशन न केवल किताब के कंटेंट पर आपके जनरल नॉलेज को बढ़ाती है बल्कि लिखने की प्रक्रिया और लेखक की सोच को समझाती है |
    • आप उस जगह के मेजबान से ऑडियोबुक्स खरीद सकते हैं, किराये पर या उधार ले सकते हैं | हर कहीं जाते समय ऑडियोबुक्स सुनने की बजाय रोजमर्रा की बातचीत या एक्सरसाइज में समय-समय पर विकल्प के रूप में अच्छी ऑडियोबुक्स सुनें |
  3. सेमिनार या कांफ्रेंस आयोजित करने वाले प्रोफेशनल्स को सुनने से आपको दिए गये टॉपिक के बारे में जनरल नॉलेज मिलेगा | यह महत्वपूर्ण होता है क्योंकि प्रिज़ेंटर उन मेथड, एप्रोच और एक्सपीरियंस के बारे में प्रोफेशनली बोलते हैं, जिनका सामना एनालिसिस को बनाते समय उन्हें करना पड़ा और जिसे पूरा करने में उन्हें कई साल लगे और फिर उसका रिजल्ट मिला | [३]
    • हालाँकि आप किसी ख़ास प्रोफेशनल को सुनने के लिए सेमीनार या कांफ्रेंस अटेंड करते हैं लेकिन ध्यान रखें कि सुनने के साथ जरुरी चीज़ें नोट भी करते जाएँ | सुनने से आपको इनफार्मेशन को ग्रहण करने में मदद मिलती है लेकिन लिखने से आप इसे लम्बे समय तक याद रख सकते हैं |
    • प्रेजेंटेशन के मुख्य आइडियाज सुनें: सारी डिटेल्स रोचक होती हैं लेकिन जनरल नॉलेज के लिए बड़ी कॉन्सेप्ट्स और प्रेजेंट किये जा रहे आइडियाज को समझना बहुत ज्यादा जरुरी होता है |
  4. अपने एक्सपीरियंस और दोस्ती ऐसे लोगों के साथ साझा करने की कोशिश करें जिनकी रुचियाँ आपके समान हों | दूसरों के साथ बुक्स, वर्तमान मुद्दे, इतिहास या राजनीति डिस्कस करने से आपका जनरल नॉलेज प्रदर्शित होगा और नयी जानकारियां भी हासिल होंगी | [४]
    • आप इन क्लब्स और आर्गेनाइजेशन कई जगहों पर खोज सकते हैं, जैसे; ऑनलाइन, न्यूज़पेपर के क्लासिफाइड सेक्शन में या दोस्त और फैमिली मेम्बर के द्वारा |
    • नए क्लब और आर्गेनाइजेशन ज्वाइन करने से आपके मिलने वालों और जान-पहचान के सर्किल का दायरा बढेगा जिससे आपसे अलग सोच वाले लोगों से भी सीखने का मौका मिलेगा |
    • लोग उन्हीं चीज़ों के बारे में लिखना और पढना पसंद करते हैं जिसे वे एन्जॉय करते हैं | उदाहरण के लिए, एक बुक क्लब ज्वाइन करने से आप ऐसी चीज़ें करने में संलंग होंगे जो आप आमतौर पर नहीं करते | जैसे, ऐसी किताब पढना जिसमे आपको कोई रूचि न हो |
विधि 3
विधि 3 का 4:

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आजकल, टेलीविज़न जनरल नॉलेज बढाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले सोर्सेस में से एक बन गया है | हालाँकि, टेलीविज़न देखने पर कई प्रश्नचिन्ह लगाए जाते हैं लेकिन इसमें आज भी इनफार्मेशन के बढ़िया रिसोर्सेज के रूप में कई सूचनापरक और मनोरंजनात्मक प्रोग्राम्स उपलब्ध हैं | [५]
    • CNN, पब्लिक ब्राडकास्टिंग (PBS), गेम शो (Jeopardy), और एजुकेशनल प्रोग्रामिंग वाली डॉक्यूमेंट्री (National Geographic), सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म और इंस्ट्रक्शनल प्रोग्रामिंग (Food Network) जैसे न्यूज़ प्रोग्राम्स देखकर टेलीविज़न देखते हुए अलग-अलग ज्ञान हासिल करते रहें जिससे आपका जनरल नॉलेज बढ़ता जाए |
    • टेलीविज़न देखना एक सबसे बड़ी निष्क्रिय एक्सरसाइज है जिसके लिए बहुत ज्यादा सोचना नहीं पड़ता | इसिलीये, टेलीविज़न के सामने बैठने की समय सीमा की लिमिट तय करें |
  2. Google, Yahoo, और Bing जैसे सर्च इंजन से आप किसी भी सवाल का जबाव कुछ ही सेकंड में खोज सकते हैं | वतर्मान की न्यूज़, ट्रेंड्स और आपकी रुचियों वाले टॉपिक्स खोजने के लिए इन इन्टरनेट साइट्स का इस्तेमाल रूटीनली करते रहें | [६]
    • इनमे से कई सर्च इंजन पर इनफार्मेशन के लिए वन-स्टॉप शॉप्स होती हैं | इनसे आप न केवल एकदम ताज़ा जानकारी के साथ वर्तमान के मुद्दों को सर्च कर सकते हैं बल्कि मनोरंजन, फैशन, स्पोर्ट्स और इन्टरनेट पर पॉपुलर ट्रेंड्स के बारे में भी खोजबीन कर सकते हैं |
  3. इनफार्मेशन आने के बाद अपडेट होने वाले कई न्यूज़ आउटलेट्स रेगुलर रूप से एक स्पेशल नोटिफिकेशन देते हैं जिसे आप सब्सक्राइब कर सकते हैं | इससे आपकी रूचि के अंतर्गत आने वाली केटेगरी की न्यूज़ कभी भी दिखाई दे सकती है और आपके सेल फ़ोन जैसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर अलर्ट नोटिफाई करता रहेगा जिससे आप करंट इनफार्मेशन से अपडेट बने रहेंगे | [७]
    • कुछ सबसे ज्यादा पॉपुलर न्यूज़ अलर्ट साइट्स हैं; Google और Fox News, और इसके अलावा BBC and AP News |
  4. अपने नॉलेज को चैलेंज करने वाले गेम्स या प्रोग्राम ऑनलाइन खेलें: ऐसे गेम्स या प्रोग्राम चुनें जिनसे नयी जानकारी, रूल्स या स्ट्रेटेजीज सीखी जा सकती हों | ऐसी कई ऑनलाइन साइट्स हैं जिन पर क्रॉसवर्ड पजल्स, ट्रिविया और दूसरे गेम्स होते हैं जो आपके जनरल नॉलेज का टेस्ट ले सकते हैं |
    • ऐसी कई वेबसीतेस हाँ जो जनरल नॉलेज, करंट इवेंट्स और हिस्ट्री पर क्विज आयोजित करती हैं | इनमे से किसी क्विज में शामिल होने की कोशिश करें जिससे डेली बेसिस पर अपने जनरल नॉलेज को टेस्ट कर सकें |
  5. आजकल इनफार्मेशन के मुक्त बहाव के साथ आप थोड़े पैसों में या बिना पैसों के ऑनलाइन सम्पूर्ण यूनिवर्सिटी क्लास ज्वाइन कर सकते हैं | कई टॉप मोस्ट यूनिवर्सिटीज जैसे MIT, Harvard, और Stanford फिलोसोफी से लेकर पॉलिटिक्स तक सभी महत्वपूर्ण कोर्सेज MOOC (Massive Open Online Course) platforms के जरिये पढ़ाती हैं | [८]
    • लगभग दस मिलियन से भी ज्यादा लोग आज के दौर में ऑनलाइन MOOC क्लासेज लेते हैं | इसे ज्वाइन करके, आप दुनियाभर के लोगों से कम्यूनिकेट कर पाएंगे |
    • MOOC कोर्सेज आपको कई अलग-अलग स्पेशलाइजेशन में अपडेटेड इनफार्मेशन देंगे और नए इंटरेस्ट खोजने की संभावनाएं बढ़ा देंगें |
    • MOOC आपको दुनियाभर के हर कोने के अलग-अलग प्रोफेसर और प्रोफेशनल्स के ग्रुप्स से सीखने का मौका देते हैं |
विधि 4
विधि 4 का 4:

यूनिवर्सिटी जाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जनरल एजुकेशन प्रोग्राम ज्वाइन करने का निर्णय लें: लगभग सभी यूनिवर्सिटीज उस एरिया के एक्सपर्टीज के बाहर क्लासेज या जनरल एजुकेशन प्रोग्राम ऑफर करती हैं जिनमे टॉपिक्स की काफी बड़ी रेंज और एप्रोच कवर की जाती हैं | जनरल एजुकेशन कोर्सेज में पढाये जाने वाले मटेरियल में अंतःविषयक जानकारी पर फोकस किया जाता है जिससे आपको ज्ञान प्रपात हो सके और आप इसे रियल लाइफ सिचुएशन में लागू कर सकें |
    • अगर आप यूनिवर्सिटी अटेंड करने का निर्णय लेते हैं तो ध्यान रखें कि अपने सामान्य ज्ञान को और बढाने के लिए अलग-अलग कई सारे सब्जेक्ट्स की क्लासेज अटेंड करें |
    • कई तरह की क्लास लेने से जॉब इंटरव्यूज में, सहकर्मियों के साथ होने वाली मीटिंग में और अपनी कम्युनिटी के सहयोग करने में काफी इम्पैक्ट दिखाई देता है |
  2. कॉलेज कैंपस आपकी रूचि वाले विषयों के एक या कई क्लब ज्वाइन करने का मौका देते हैं | खुद को अलग-अलग बैकग्राउंड, जातियों और रुचियों वाले लोगों के बीच रखने से ज्यादा से ज्यादा नॉलेज मिल पायेगा | [९]
    • अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियां (extracurricular activities) आपके दिमाग और शरीर दोनों को रिफ्रेश कर देते हैं जिससे नए नॉलेज को ग्रहण करने की क्षमता बढ़ जाती है |
    • सर्विस प्रोजेक्ट, वेंट प्लानिंग या न्यूज़लैटर लिखने जैसी चीज़ों को खोजकर अपने सामान्य ज्ञान को और विस्तार देने के दूसरे तरीके सर्च करें | ये एक्टिविटीज आपको सम्बंधित जानकारी पर अप-टू-डेट बनाये रखने में मदद करेंगी |
  3. फैकल्टी को पता होता है कि लोगों को कैसे सिखाया जा सकता है या कम से कम उन्हें इतना तो पता होता ही है कि कम जानकारी से ज्यादा ज्ञान कैसे दिया जा सकता है | मीटिंग के दौरान फैकल्टी में लेक्चर, असाइनमेंट्स या कोई और चीज़ के बारे में डिस्कस करते हुए स्टूडेंट दिखाई देना बहुत आम बात है | खुद को भी उन्हीं में से एक स्टूडेंट बनायें जो ऑफिस टाइमिंग में फैकल्टी के चक्कर लगाते रहते हैं | ऐसा करने से आपने जितना सोचा भी न होगा, उससे कहीं ज्यादा सीख जायेंगे | [१०]
    • अपने सिलेबस को चेक करें: ये आपको उस जगह पर मिल सकता है जहाँ प्रोफेसर ने इसे सेमेस्टर की जानकारी देने के लिए अपने ऑफिस टाइमिंग में पोस्ट किया हो | या, आमतौर पर आप इस शिड्यूल को उनके दरवाज़े या असिस्टेंट ऑफिस के डिपार्टमेंट में खोज सकते हैं |
    • अगर आप उनसे दिए गये समय में न मिल पायें तो किसी दूसरे समय में अपने प्रोफ़ेसर को कॉल या ईमेल करके अपॉइंटमेंट लें |

TED Talks देखें

1. TED or TEDx talks ऐसी स्पीच होती हैं जिनमे किसी टॉपिक की गहराई तक जाते हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उस सब्जेक्ट पर अपने ज्ञान को फैला सकें |

2.इनके वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर लगभग 100 मिलियन से भी ज्यादा फॉर्म्स में इन्हें चुना जा सकता है |

3. आप ted.com/talks पर सर्च कर सकते हैं, यहाँ कुछ वीडियोस 3 मिनट से भी कम समय के मिल जायेंगे |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,३९३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?