आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

नेल पॉलिश को पूरी तरह से सूखने में करीब 20-60 मिनट्स का वक़्त लगता है। अगर आप इस प्रोसेस में तेज़ी लाना चाहती हैं, तो फिर आप एक तेजी से सूखने वाले पॉलिश को एक पतली लेयर में पेंट कर सकती हैं और एक ड्रायिंग स्प्रे यूज करके देख सकते हैं। इसके साथ ही, आप एक ब्लो ड्रायर, कुकिंग स्प्रे या आइस वॉटर ट्राई कर सकती हैं। इनमें से किसी एक ऑप्शन के साथ, आप बड़ी आसानी से अपने नेल्स पर पेंट लगाने की अपनी मेहनत को बर्बाद होने से बचा लेंगी!

विधि 1
विधि 1 का 2:

तेजी से सुखाने वाली टेक्निक्स यूज करना (Using Quick-Drying Techniques)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to अपना नेल पॉलिश जल्दी सुखाएं
    अपने नेल पॉलिश को एक हल्की, पतली लेयर्स में अप्लाई करें, ताकि हर एक लेयर सूख सके: अपने एप्लीकेटर ब्रश से जरा सा पॉलिश निकालें और 2-3 पतली हल्की लेयर्स अप्लाई करें। हर एक कोट के बीच में करीब 1-3 मिनट्स तक पॉलिश को सूखने दें। नेल पॉलिश को अगर कई सारी हैवी लेयर्स में अप्लाई किया जाए, तो ये पूरी तरह से नहीं सूखेगा। [१]
    • पॉलिश को पूरी तरह से अप्लाई करने में ज्यादा वक़्त लग सकता है, लेकिन सूखने का टाइम इससे बहुत कम होगा।
    • हर एक नेल को एक के बाद एक पेंट करें, फिर इन्हें सेम ऑर्डर में फिर से रिपीट करें। अगर आप हर एक नेल को पेंट करने में टाइम ले रही हैं, तो फर्स्ट वाला नेल, लास्ट वाले नेल को पेंट करने के फौरन बाद, इसके सेकंड कोट के लिए रेडी हो जाएगा।
  2. Watermark wikiHow to अपना नेल पॉलिश जल्दी सुखाएं
    एक आसान ऑप्शन के लिए, एक ब्लो ड्रायर से करीब 2-3 मिनट्स के लिए ठंडी हवा ब्लो करें: अपना हेयर ड्रायर प्लग इन करें और कोल्ड एयर सेटिंग सिलेक्ट करें। फिर, करीब 2-3 मिनट्स के लिए अपनी फिंगरटिप्स पर कूल एयर चलाएँ। ठंडी हवा तेज़ी से आपके नेल्स को सुखा देगी। [२]
    • इसे हर एक नेल्स को तेज़ी से सुखाने के लिए अपने दोनों हाँथों के ऊपर करें।
    • स्टार्ट करने से पहले, ड्रायर के लो सेटिंग पर होने की जांच कर लें। जब आप अपने नेल्स को सुखा रही हों, तब नेल पॉलिश को डैमेज होने से रोकने के लिए, हेयर ड्रायर को अपने नेल्स से करीब 12 inches (30 cm) ऊपर रखें।
    • अगर आप एक वार्म हीट सेटिंग यूज कर रही हैं या फिर वो ड्रायर बहुत ज्यादा करीब है, तो आपके नेल पॉलिश में बबल बनना या दरार आना शुरू हो जाएगी।
  3. Watermark wikiHow to अपना नेल पॉलिश जल्दी सुखाएं
    अपनी फिंगर्स को करीब 1-2 मिनट्स के लिए ठंडे आइस वाले पानी में भिगोएँ: अपने नेल्स को 60 सेकंड्स के लिए एयर ड्राय होने दें, फिर एक छोटा सा बाउल लें और उसे ठंडे पानी से आधा भर लें। फिर, 2-5 क्यूब्स रख लें। अपनी फिंगरटिप्स को 1-2 मिनट्स के लिए आइस वॉटर में रखें, फिर उन्हें बाउल से बाहर निकाल लें। आमतौर पर, कोल्ड नेल पॉलिश को हार्ड कर देती है, इसलिए एक आइस बाथ लेना, अपने नेल पॉलिश को जमाने का अच्छा तरीका होता है। [३]
    • इस टेक्निक को यूज करते वक़्त सावधान रहें, क्योंकि अगर आप अपने नेल्स को बहुत जल्दी पानी में डाल लेंगी, तो ये आपके नेल पॉलिश को बर्बाद भी कर सकता है। पॉलिश को लगभग सूख जाना चाहिए।
    • वैसे तो ये नेल पॉलिश को सूखने में मदद करता है, ये आपके हाँथों को बहुत ठंडा भी कर देगा!
  4. Watermark wikiHow to अपना नेल पॉलिश जल्दी सुखाएं
    अपने गीले नेल्स को करीब 3-5 मिनट्स के लिए एयर डस्टर से स्प्रे करें: एयर डस्टर कोल्ड, कम्प्रेस्ड एयर होती है, जो बहुत तेज़ी से आती है। केन को अपने हाँथों से करीब 1–2 ft (0.30–0.61 m) दूर रखें, ताकि ये बहुत ज्यादा ठंडे होने से बचे रहें। अपनी फिंगरटिप्स पर एक क्विक 3-5 सेकंड स्प्रे के साथ, आपके नेल्स लगभग सूख जाएंगे। चूंकि हवा बहुत ठंडी है, इसलिए ये सूखने वाले नेल पॉलिश पर अच्छी तरह से काम करता है। स्प्रेयर को अपने नेल्स के सामने रखने की पुष्टि कर लें। [४]
    • अपने नेल्स को स्प्रे करने से पहले, उनके ज़्यादातर सूख जाने की पुष्टि कर लें, क्योंकि एयर डस्टर आपके नेल पॉलिश को बर्बाद कर सकता है। आप गलती से अपने नेल पॉलिश के सर्फ़ेस को बर्बाद कर सकती हैं।
    • आप ज़्यादातर ऑफिस सप्लाई स्टोर्स पर से एयर डस्टर खरीद सकती हैं।
  5. Watermark wikiHow to अपना नेल पॉलिश जल्दी सुखाएं
    एक बहुत तेज ऑप्शन के लिए, अपनी फिंगरटिप्स पर एक रेगुलर कुकिंग स्प्रे अप्लाई करें: इसे यूज करने के लिए, बॉटल को अपनी फिंगरटिप्स से करीब 1 2 –1 ft (0.15–0.30 m) दूरी पर रखें और हर एक नेल के ऊपर एक हल्की, बराबर लेयर स्प्रे करें। ये आपको जरा अजीब सा लग सकता है, लेकिन कुकिंग स्प्रे आपके नेल्स को तेजी से सुखाने में मदद करता है। हालांकि, बटर फ्लेवर स्प्रे यूज मत करें। [५]
    • ऑइल से स्प्रे करने से पहले, अपने आखिरी नेल पर नेल पॉलिश लगाने के बाद करीब 1-2 मिनट्स तक इंतज़ार करें। नहीं तो, आप आपके नेल पॉलिश को बर्बाद कर लेंगी।
    • स्प्रे में मौजूद ऑइल आपके क्यूटिकल्स को मॉइस्चराइज़ करने में भी मदद करता है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

तेजी से सूखने वाले नेल प्रोडक्ट्स अप्लाई करना (Applying Quick-Drying Nail Products)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसी कई सारी ब्रांड्स हैं, जो तेजी से सूखने वाले नेल पॉलिश को बनाया करती हैं। अगर आपने इसे अपने नेल्स को पेंट करने के लिए इनका यूज करते हैं, ये सूखने की प्रोसेस में तेजी लाएगा। [६]
    • उदाहरण के लिए, “rapid speed,” “express dry,” या “quick dry,” के जैसे एडवरटाइज़ किए जाने वाले प्रोडक्ट्स की तलाश करें।
  2. Watermark wikiHow to अपना नेल पॉलिश जल्दी सुखाएं
    अपने नेल्स को सूखने में मदद पाने के लिए, एक ग्लॉसी, तेजी से सूखने वाला टॉप कोट अप्लाई करें: आपकी लास्ट लेयर के सूखने के बाद, आपके क्यूटिकल से लेकर आपके नेल की टिप तक एक सॉलिड, लाइट लेयर टॉप कोट पेंट कर लें। क्विक-ड्रायिंग की तरह एडवरटाइज़ किए हुए टॉप कोट का इस्तेमाल करें। [७]
    • ये आपके नेल पॉलिश के कलर को उखड़ने से भी रोकेगा।
  3. Watermark wikiHow to अपना नेल पॉलिश जल्दी सुखाएं
    टाइम बचाने के लिए ड्रायिंग ड्रॉप्स या सेटिंग स्प्रे यूज करके देखें: टॉप कोट लगा लेने के बाद, करीब 1-3 मिनट्स तक इंतज़ार करें और फिर हर एक नेल के ऊपर एक ड्रायिंग ड्रॉप डाल दें या फिर अपनी फिंगरटिप्स के ऊपर सेटिंग प्रोडक्ट स्प्रे कर लें। और 1-3 मिनट्स तक इंतज़ार करें और फिर अपने हाँथों को ठंडे पानी से धो लें। आप सूखने के वक़्त को कम करने के लिए इसे यूज कर सकते हैं। [८]
    • बहुत से ब्यूटी सप्लाई स्टोर्स और मेडिकल स्टोर्स में नेल ड्रायिंग प्रोडक्ट्स बेचे जाते हैं, जिनमें स्प्रे और ड्रॉप्स भी शामिल हैं।

सलाह

  • आपके नेल्स कितने सूख गए हैं, ये चेक करने के लिए, किसी 1 नेल के आउटर कॉर्नर को अपनी उंगली के टॉप से दबाएँ। अगर आपको पॉलिश पर कोई भी इंप्रेशन नजर आता है, तो ये अभी भी गीला है।
  • नया, फ्रेश नेल पॉलिश, पुराने पॉलिश के मुक़ाबले ज्यादा तेज़ी से सूखता है।
  • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, एडिशनल ऑप्शन यूज करने से पहले, अपने नेल्स को करीब 1 मिनट के लिए सूखने दें। ये आपके पॉलिश को आपके नेल्स पर सेट होने में मदद करता है।
  • स्टार्ट करने से पहले, पता करें, कि आपको अपने नेल्स को कितनी देर के लिए सुखाना है और आप किस मेथड का इस्तेमाल करना चाहती हैं। अगर आप अपने नेल्स के गीले होने पर इसे पता करने की कोशिश करेंगी, तो आपका नेल पॉलिश स्मज (धब्बे वाला) हो जाएगा।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १३,७१५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?