आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी आइब्रो का कलर बदलना, सच में आपके लुक को काफी प्रभावित कर सकता है--अलग कलर की ब्रो आपको एक बोल्ड, मिस्टीरियस (गहराई वाला) लुक दे सकती हैं; ज्यादा डार्क ब्रो भरी-भरी और मोटी लग सकती हैं, और आपके बालों के कलर से मेल खाती हुई ब्रो आपको एक नेचुरल और बैलेंस्ड लुक दे सकती हैं। अपनी ब्रो को डाइ करना काफी आसान प्रोसेस है, अपनी आँखों के आसपास और आँखों के बहुत करीब जैसी सेंसिटिव जगह पर डाइ इस्तेमाल करना, काफी खतरनाक हो सकता है। सारे इन्सट्रक्शन्स को सावधानी के साथ फॉलो करने की पुष्टि कर लें और मन में जब भी कोई शक आए, किसी प्रोफेशनल के पास चले जाएँ!

विधि 1
विधि 1 का 3:

सही डाइ चुनना (Choosing the Right Dye)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके स्कैल्प के ऊपर इस्तेमाल की जाने वाली डाइ, आपकी आँखों के आसपास की त्वचा के लिए बहुत हानिकारक हो सकती है। आप आपकी नाजुक त्वचा को बर्बाद भी कर सकती हैं या आपकी ब्रो झुलस कर गिर भी सकती हैं। हेयर डाइ अगर आपकी आँखों में चली जाए, तो ये आपकी आँखों के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक हो सकती हैं। [१]
    • इसकी बजाय, दाढ़ी (beard) की डाइ, [२] सेमी-परमानेंट हेयर डाइ या फिर डेमी-परमानेंट (demi-permanent) आइब्रो डाइ की तलाश करें। [३]
    • दाढ़ी वाली डाइ अक्सर न्यूट्रल टोन्स की बड़ी वेराइटी में आती है और इसे आपकी आइब्रो के बालों के जैसे, फाइन हेयर्स को डाइ करने के लिए डिजाइन किया जाता है। [४]
  2. डेफ़िनेशन एड करने और अपनी ब्रो को भरा-भरा दिखाने के लिए, एक शेड डार्क चुनें: बालों को डार्क करने से आपकी ब्रो का शेप बेहतर बन सकता है और ये आपकी ब्रो को मोटा और भरा हुआ बना सकता है--ये कम या बहुत हल्की आइब्रो वाले किसी भी इंसान के लिए सही होता है। [५] अगर आप आपके लुक में एक ड्रामा एड करना चाहती हैं, तो आपको अपनी ब्रो को 2 शेड्स डार्क डाइ करके देखना चाहिए।
    • कोशिश यही करें, कि अपने नेचुरल शेड से बहुत ज्यादा भी डार्क शेड मत चुनें--आपकी ब्रो बहुत ज्यादा पेंट की हुई सी और नकली लग सकती हैं और बालों के बढ़ने के बाद आपकी नेचुरल रूट्स स्पष्ट नजर आएँगी। [६]
    • कुछ ब्यूटी एक्सपर्ट्स आपकी आइब्रो के कलर को, आपके बालों में मौजूद सबसे डार्क बाल से मैच करने की सलाह देते हैं। [७]
  3. अगर आपने डार्क से ब्लोंड हेयर कराए हैं, तो फिर अपनी बरोज को 1 या 2 शेड्स हल्की रखें: [८] अगर आपने अपने बालों के कलर में बहुत बड़ा बदलाव किया है, तो आपकी ब्रो शायद थोड़ी सी ज्यादा मजबूत नजर आ सकती हैं। अगर आपकी ब्रो ब्लैक हैं, तो उन्हें ब्राउन डाइ करके देखें। फिर से, अपने नेचुरल शेड से बहुत ज्यादा अलग मत चुनें, ताकि रूट्स के बढ़ने पर ये एकदम अलग सी न नजर आएँ।
    • अगर आपने आपके बालों को रेड कलर किया है, तो आप आपके बालों के कलर का साथ निभाने के लिए, आप अपनी आइब्रो में भी ऐसे ही कलर को एड कर सकती हैं। उदाहरण के लिए, डार्क ब्राउन से महोगनी (mahogany) कलर पर जाएँ।
    • एक बात का ख्याल रखें, कि अलग कलर की ब्रो अभी-इस वक़्त ट्रेंड में हैं, इसलिए आपको आपकी बोल्ड, डार्क आइब्रो को बनाए रखना चाहिए।
    एक्सपर्ट टिप

    "एक फेशियल ब्लीच या ब्रो लाइटनिंग क्रीम' इस्तेमाल करें। या, फिर थोड़ा सा उभार पाने के लिए नींबू और शहद का मिक्स्चर इस्तेमाल करें।"

    Laura Martin

    लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट
    लौरा मार्टिन जॉर्जिया में एक लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट है। वह 2007 से हेयर स्टाइलिस्ट और 2013 से कॉस्मेटोलॉजी टीचर हैं।
    Laura Martin
    लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपनी आइब्रो को डाइ करने के लिए तैयार करना (Preparing to Dye Your Eyebrows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कोई भी डाइ—यहाँ तक कि आइब्रो डाइ के नाम से मार्केट में मौजूद प्रॉडक्ट्स—आपकी आइब्रो या आइलैशेस पर इस्तेमाल करने के लिए FDA अप्रूव्ड नहीं होते हैं। आपको किसी तरह का एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है या फिर आपकी आँखों के आसपास की सेंसिटिव स्किन भी डैमेज हो सकती है। ये डाइ अगर आँखों में चली जाए, तो इससे इरिटेशन या जलन हो सकती है, इससे अंधापन या ब्लाईंडनेस भी हो सकती है। [९]
    • अगर आप आपकी आइब्रो को डाइ करने का फैसला ले लेती हैं, तो उसे आपकी आँखों में नहीं जाने के प्रति सावधानी रखें। डाइ को कम मात्रा में लगाएँ, ताकि उसके एप्लीकेटर पर से टपकने के और आपकी आँखों में जाने की संभावना कम हो जाएगी।
    • अगर आपकी आँखों में डाइ चली जाए, तो अपनी आँखों को साफ करने के लिए, अपने साथ में स्टेराइल आइ इरिगेशन सोल्युशन की 2 बॉटल रख लें। अपनी आँख में एक पूरी बॉटल डालें और अगर जलन होना जारी रहे, तो दूसरी बॉटल भी डाल लें। [१०]
    • डाइ को अपनी त्वचा पर (अपनी गर्दन के पीछे या फिर आपकी अपर आर्म के अंदर भी ठीक रहेगा) स्पॉट टेस्ट करने की पुष्टि कर लें। अगर ट्रीटमेंट के 2 दिन बाद तक आपकी त्वचा रिएक्ट नहीं करती है, तो फिर आप रिएक्शन की चिंता किए बिना आपकी ब्रो को डाइ कर सकें। [११]
  2. Watermark wikiHow to अपनी आइब्रो डाइ करें (Dye Your Eyebrows)
    आइब्रो डाइ को साफ हिस्से पर लगाया जाना चाहिए। ऑइल और गंदगी निकालने के लिए अपनी आइब्रो को आराम से स्क्रब करें। अगर आपकी त्वचा या आइब्रो ऑइली है, तो फिर डाइ अच्छी तरह से काम नहीं करेगी।
    • अपने बालों की या तो पोनीटेल बनाकर या फिर हैडबैंड या बॉबी पिन्स इस्तेमाल करके, अपने बालों को अपने चेहरे से पीछे बाँध लें।
    • लगे हुए किसी भी मेकअप को भी निकाल लें, ताकि आप स्पष्ट रूप से कलर में बदलाव को देख सकें। [१२]
  3. Watermark wikiHow to अपनी आइब्रो डाइ करें (Dye Your Eyebrows)
    अपनी ब्रो पर पेट्रोलियम जेली की भरपूर मात्रा लगा लें: पेट्रोलियम जेली को या फिर अपनी आइब्रो के आसपास की त्वचा पर थिक कंडीशनर फैलाने के लिए एक कॉटन स्वेब का इस्तेमाल करें (लेकिन इसके अपनी आइब्रो पर' नहीं जाने की पुष्टि कर लें)। ये डाइ के आपकी ब्रो के आसपास की त्वचा पर नहीं लगने की पुष्टि के लिए, एक बेरियर की तरह काम करेगी और डाइ को आपकी आँखों से निकलने में मदद करेगी। ये स्किन की इरिटेशन भी कम कर सकती है। [१३]
  4. Watermark wikiHow to अपनी आइब्रो डाइ करें (Dye Your Eyebrows)
    आइब्रो डाइ को पैकेज पर दी हुई डाइरैक्शन के हिसाब से तैयार करें: मिक्स करने के इन्सट्रक्शन आपके द्वारा खरीदे हुए प्रॉडक्ट के हिसाब से अलग हो सकते हैं, लेकिन सबसे एक ही रिजल्ट मिलता है। मिक्स की हुई डाइ में दाढ़ी या आइब्रो के ऊपर इस्तेमाल करने के लिए गाढ़े पेस्ट की तरह होनी चाहिए। अगर डाइ ज्यादा पतली या बहने वाली होगी, इसका मतलब वो सही तरह से नहीं मिली है। पेस्ट जैसी कंसिस्टेंसी डाइ को आपकी आँखों तक बहाए बिना, आपकी आइब्रो पर ही जमाए रखती है। [१४]
    • अगर डाइ में एक-साथ मिलाने लायक 2 ट्यूब्स हैं, तो दोनों के केवल मटर की दाने के बराबर मात्रा का ही इस्तेमाल करने की पुष्टि कर लें। आपको इसकी ज्यादा मात्रा की जरूरत नहीं होगी और आप बची हुई डाइ को बाद में टच अप के लिए बचाकर रख सकते हैं। [१५]
    • डाइ सोल्युशन को इस्तेमाल करने के ठीक पहले बनाएँ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी आइब्रोज़ को डाइ करना (Dyeing Your Eyebrows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to अपनी आइब्रो डाइ करें (Dye Your Eyebrows)
    अपनी ब्रो पर एक मोटी परत फैलाते हुए आइब्रो डाइ लगाएँ: आइब्रो डाइ किट्स एप्लीकेटर के साथ आती हैं, लेकिन आप एक कॉटन स्वेब या क्लीन स्पूली वाण्ड भी इस्तेमाल कर सकती हैं। डाइ को अपनी आइब्रो के अंदर के आधे हिस्से (आपकी नाक के करीब) से लगाना शुरू करें और फिर धीरे-धीरे पतले वाले छोर की तरफ जाते जाएँ। [१६]
    • पुष्टि कर लें, कि आप आपकी आइब्रो के रूट्स पर भी डाइ लगा रही हैं और पूरी आइब्रो को एक-समान रूप से ढँक लें। [१७]
    • एक आइब्रो को पूरी तरह से ढंकें, फिर दूसरी आइब्रो पर काम करें। डाइ को सिर्फ अपनी आइब्रो पर ही लगाने की पुष्टि कर लें!
    • इसे अपनी त्वचा पर न ले जाने की पूरी कोशिश करें, क्योंकि ये त्वचा पर अस्थायी रूप से दाग छोड़ देती है। अगर ये आपकी त्वचा पर गिर जाती है, तो फिर डाइ पर फौरन लोशन या पेट्रोलियम जेली रगड़ लें और उसे पेपर टॉवल से साफ कर लें
  2. करीब 3-5 मिनट के लिए इंतज़ार करें, डाइ को एक पॉइंटेड कॉटन स्वेब से साफ करें: ब्रांड्स आमतौर पर डाइ को 10-15 मिनट तक रखने की सलाह देती हैं, लेकिन कम समय के लिए डाइ करने से आपको फाइनल कलर में ज्यादा कंट्रोल मिल जाएगा। अगर आपकी ब्रो मोटी, डार्क हैं, तो फिर 5 मिनट की बढ़त के साथ जुड़ी रहें। पतली ब्रोज़ के लिए, 3 मिनट्स के इंक्रीमेंट के साथ ही जुड़ी रहें।
    • आपके बालों के अलावा, आपकी त्वचा पर लगी हुई क्रीम या फिर उन एरिया पर, जहां ये आपकी त्वचा को डाइ करते दिख रही है, को साफ करने के लिए गुनगुने पानी में डूबे कॉटन स्वेब का इस्तेमाल करें। अगर गुनगुने पानी से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, तो आप उसे साफ करने के लिए जरा से फेशियल टॉनिक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। [१८]
  3. Watermark wikiHow to अपनी आइब्रो डाइ करें (Dye Your Eyebrows)
    एक सूखे कॉटन पैड से डाइ को अपनी आइब्रोज़ पर लगाएँ: डाइ आँखों में जाने से रोकने के लिए, अपनी आँखें बंद कर लें। अपनी ब्रोज को स्मूद कर लें और कलर पर नजर डालें। अगर डाइ नहीं लग रही है, तो फिर इस प्रोसेस को और 3-5 मिनट्स के लिए और दोहराएँ।
    • डाइ को 2-3 बार से ज्यादा बार मत इस्तेमाल करें, क्योंकि आप आपकी त्वचा को ड्राय या डैमेज कर बैठेंगी। अगर आप ज्यादा डार्क कलर पाना चाहती हैं, तो अपनी ब्रो को फिर से डाइ करने से पहले 48 घंटे का इंतज़ार करें।
    • जब आपको आपकी पसंद का शेड मिल जाए, एक ड्राय कॉटन पैड से डाइ को निकाल दें। फिर डाइ प्रोसेस को पूरा करने के लिए, डाइ स्टेन रिमूवर में भीगे हुए कॉटन पैड को अपनी आइब्रो पर ले जाएँ।
    • अपनी ब्रो को गुनगुने पानी से धो लें।
  4. Watermark wikiHow to अपनी आइब्रो डाइ करें (Dye Your Eyebrows)
    आईने के सामने बैठकर आइब्रो में किसी जगह के छूट जाने की जाँच करें: आपको एक मैग्निफाईंग मिरर इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि आप अपनी ब्रो को आसानी से देख सकें। आप से छूटी किसी भी जगह को स्पॉट ट्रीट करने के लिए, डाइ में डूबे कॉटन स्वेब का इस्तेमाल करें। [१९]
  5. Watermark wikiHow to अपनी आइब्रो डाइ करें (Dye Your Eyebrows)
    अपनी आइब्रो को अपने मनचाहे आकार में ट्वीज या वेक्स करें: अपनी आइब्रो को डाइ करने से पहले, अपनी आइब्रो को ट्वीज करना जरूरी होता है, क्योंकि इसकी वजह से इरिटेशन और इन्फेक्शन भी हो सकता है।
  6. Watermark wikiHow to अपनी आइब्रो डाइ करें (Dye Your Eyebrows)
    अगर आइब्रो का कलर आपकी सोच के हिसाब से मेल नहीं खाए, तो घबराएँ नहीं: आइब्रो डाइ आमतौर पर एक ही हफ्ते के अंदर हल्का होने लगता है, इसलिए कलर उतना इंटेन्स नहीं होगा। [२०] अगर आप एक हफ्ते तक इंतज़ार नहीं कर सकती हैं, तो एक साफ टूथब्रश या स्पूली से अपनी आइब्रो पर क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू की एक बूंद लगा लें। इसे 60 सेकंड के लिए रहने दें, फिर अपनी ब्रोज को धो लें। [२१] क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू आपकी आइब्रो से ऑइल और थोड़ी सी डाइ को निकाल देगा।
    • अगर आपको आपकी आइब्रो की त्वचा के नीचे डाइ नजर आती है, तो एक कॉटन पैड पर ऑइल- या सिलिकॉन बेस्ड मेकअप रिमूवर ले लें और उसे आराम से अपनी ब्रो पर लगाएँ। अगर आपकी त्वचा पर डाइ है, तो उसे कॉटन पैड पर नजर आना चाहिए और ब्रोज को सूखने के बाद 1 शेड कम हो जाना चाहिए। [२२]
    • आप 1:1 एक अनुपात में बेकिंग सोडा और नॉर्मल शैम्पू इस्तेमाल करके एक पेस्ट बना सकती हैं। इसे एक साफ ब्रश से अपनी ब्रो पर लगा लें और उसे कुछ मिनट के लिए वहीं रहने दें। इसमें कुछ बार कोशिश की जरूरत पड़ेगी, लेकिन ये आपकी ब्रो के कलर को हल्का कर देगा। [२३]

सलाह

  • आइब्रो डाइ के 2 पैकेज खरीद लें। 1 से स्किन टेस्ट परफ़ोर्म करें। डाइरैक्शन के मुताबिक बैच मिला लें और इसकी जरा सी मात्रा को अपनी इनर आर्म या अपनी गर्दन के पीछे लगा लें। अगर किसी भी एरिया में सेंसिटिविटी या इरिटेशन नजर आती है, तो इसका मतलब आप डाइ में मौजूद इंग्रेडिएंट्स के लिए एलर्जिक या सेंसिटिव हैं और आपको उसे अपनी आइब्रो पर नहीं लगाना चाहिए।

चेतावनी

  • यू.एस. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, ब्लाईंडनेस के खतरे के चलते, हेयर डाइ को आइब्रो डाइ करने के लिए इस्तेमाल करने से माना करती है। खासतौर पर आइब्रो को डाइ करने के लिए बने प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करना ज्यादा सुरक्षित होता है।
  • आइब्रो डाइ को पैकेज पर रिकमेंड किए हुए इन्सट्रक्शन से ज्यादा देर के लिए मत छोड़ें। ये इरिटेशन बढ़ने के या हेयर लॉस के खतरे को बढ़ा सकता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,६३१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?