आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि विंडोज़ या मैक कम्प्यूटर पर अपनी सॉलिड-स्टेट ड्राइव (SSD) की हेल्थ कैसे चेक करना है। विंडोज़ पर, आप अपनी एसएसडी (SSD) की हेल्थ को थर्ड-पार्टी ऐप्लिकेशन का यूज़ करके, और मैक पर आप बिल्ट-इन डिस्क यूटिलिटी का यूज़ करके चेक कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

विंडोज़ (Windows) पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वेब ब्राउज़र में https://crystalmark.info पर जाएँ: अपने पसंदीदा ब्राउज़र को यूज़ करके, उस ऐप को रखने वाली क्रिस्टलमार्क (CrystalMark) वेबसाइट पर जाएँ जिसे हम एसएसडी की हेल्थ चैक करने में यूज़ करेंगे।
  2. पर क्लिक करें: यह "Quick Download" में पहला ऑप्शन है। यह आपको उस डाउनलोड पेज पर ले जाएगा जहाँ डाउनलोड ऑटोमेटिक रूप से स्टार्ट हो जाएगा। अगर डाउनलोड ऑटोमेटिक रूप से स्टार्ट नहीं होता है, तो पेज के बीच में "CrystalDiskInfo7_5_2.exe" वाले नीले लिंक पर क्लिक करें।
  3. इंस्टॉलेशन विजार्ड को स्टार्ट करने के लिए आपके द्वारा अभी डाउनलोड की गयी इंस्टॉलेशन फाइल पर डबल क्लिक करें। इसका पूरा फ़ाइलनेम "CrystalDiskInfo7_5_2.exe" है।
    • आपकी डाउनलोड की गयी फ़ाइल्स आमतौर पर डिफ़ॉल्ट रूप से "Downloads" फ़ोल्डर में मिल सकती हैं।
    • अगर पूछा जाए तो इंस्टॉलेशन फाइल को आपके कंप्यूटर पर चेंज करने देने के लिए YES पर क्लिक करें।
  4. अगर आप चाहते हैं, तो लाइसेन्स अग्रीमेंट को पढ़ें, और फिर "I accept the agreement" के बग़ल में रेडियो बटन पर क्लिक करें। आगे बढ़ने के लिए तैयार होने पर "Next" पर क्लिक करें।
  5. पर क्लिक करें: इससे क्रिस्टलडिस्कइंफो टेक्स्ट फ़ील्ड में दी गई डिफ़ॉल्ट लोकेशन पर इंस्टॉल हो जाएगी। अगर आप इंस्टॉल लोकेशन को बदलना चाहते हैं, तो Browse पर क्लिक करें और एक दूसरी लोकेशन को सलेक्ट करें।
  6. पर क्लिक करें: यह स्टार्ट मेनू में एक फ़ोल्डर बना देगा। आप स्टार्ट मेनू में फ़ोल्डर के डिफ़ॉल्ट नाम को टेक्स्ट फ़ील्ड में बदल सकते हैं।
    • अगर आप स्टार्ट मेनू में एक नया फोल्डर जोड़ना नहीं चाहते हैं तो आप "Don't create a Start Menu folder" चेक बॉक्स को भी क्लिक कर सकते हैं।
  7. "Create desktop shortcut" को चेक या अनचेक करें और Next पर क्लिक करें: इससे आपके डेस्कटॉप पर एक शॉर्टकट बन जाएगा। अगर आप डेक्सटॉप पर शॉर्टकट नहीं चाहते हैं, तो बॉक्स को अनचेक करें और "Next" पर क्लिक करें।
  8. पर क्लिक करें: इससे इंस्टॉलेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगी। इंस्टॉलेशन में 1 मिनट से कम समय लगना चाहिए।
  9. अगर आपने क्रिस्टलडिस्कइंफो के इंस्टॉलेशन को अभी पूरा किया है, तो सुनिश्चित करें कि "Launch CrystalDiskInfo" चेकबॉक्स को चेक किया है और फिर ऐप को लॉंच करने के लिए Finish पर क्लिक करें। वरना, आप अपने डेस्कटॉप पर ऐप्लिकेशन शॉर्टकट पर या उस फ़ोल्डर में डबल-क्लिक कर सकते हैं जहाँ आपने इसे इंस्टॉल किया है।
  10. आपके कंप्यूटर पर इंस्टॉल की गई सभी डिस्क ड्राइव्स की लिस्ट ऐप के टॉप पर दिखती है। आप उस एसएसडी पर क्लिक करें जिसकी हेल्थ चेक करना चाहते हैं और "Health Status" में रेटिंग देखना चाहते हैं। एक अच्छी रेटिंग में हेल्थ पर्सेंटिज के बाद "Good" लिखा दिखेगा, जहाँ सबसे अच्छी रेटिंग 100% भी हो सकती है।
    • अगर हेल्थ स्टेटस "Caution" बताता है, तो आपकी एसएसडी में करप्टेड सेक्टर हो सकते हैं जो यह दिखाता है कि आपकी ड्राइव पुरानी है और खराब हो सकती है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

मैक (Mac) पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह आपके मैक के डॉक के निचले-बाएँ तरफ नीला और सफेद स्माइली फ़ेस वाला आइकन है। इससे एक नई फ़ाइंडर विंडो ओपन हो जाएगी, जिससे आप अपने मैक को एक्सप्लोर कर पाएँगे।
  2. पर क्लिक करें: यह फाइंडर विंडो के बाएँ तरफ वाले कॉलम में है।
  3. फ़ोल्डर पर डबल-क्लिक करें: यह पेज की बॉटम में स्क्रूड्राइवर और रेंच की इमेज वाला नीला फ़ोल्डर है।
  4. पर डबल-क्लिक करें: यह एक हार्ड डिस्क के साथ स्टेथोस्कोप के आइकन वाली ऐप है। इसमें आपके मेक पर इंस्टॉल की गई डिस्क ड्राइव की जानकारी डिस्प्ले होती है।
  5. साइडबार के बाएँ तरफ़ आपके द्वारा इंस्टॉल की गई सभी ड्राइव की लिस्ट दिखाई देगी। एक ड्राइव को सिलेक्ट करने के लिए इस पर क्लिक करें।
  6. पर क्लिक करें: यह टैब स्क्रीन के टॉप पर है जिसमें एक स्टेथोस्कोप का आइकन होता है। एक पॉप-अप डिस्प्ले होकर पूछेगा अगर आप ड्राइव पर फ़र्स्ट-एड चलाना चाहेंगे।
  7. पर क्लिक करें: यह पॉप-अप विंडो के निचले-दाएँ कोने में है।
  8. पर क्लिक करें: अगर आप अपनी बूट डिस्क पर फ़र्स्ट एड (First Aid) चला रहे हैं, बूट वॉल्यूम अस्थायी रूप से फ़्रोजन हो जाएगा और इस ऑपरेशन के पूरा होने तक दूसरी ऐप्स काम नहीं करेंगी।
  9. पर क्लिक करें: इससे डिस्क ड्राइव में पायी गई किसी भी प्रॉब्लम की रिपोर्ट दिखायी देगी। लाल मैसेज बताता है कि डिस्क में प्रोब्लम पायी गई। अगर आपकी एसएसडी को रिपेयर करने की ज़रूरत है तो अंतिम मैसेज आपको बताएगा।
  10. पर क्लिक करें: यह नीला बटन फ़र्स्ट एड समरी विंडो के निचले-दाएँ कोने में है। यह डिस्क यूटिलिटी ऐप में फ़र्स्ट एड पॉप-अप विंडो को बंद कर देता है।


संबंधित लेखों

वायरलेस कीबोर्ड को पीसी से कनेक्ट करें
फंक्शन की (Function Key) डिसेबल करें
कीबोर्ड के फँसे हुए बटन को ठीक करें
स्टिकी कीबोर्ड के बटन को ठीक करें (Fix Sticky Keyboard Keys)
एक माइक्रोफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें
LCD मॉनिटर्स को रिपेयर करें
अपनी स्क्रीन का रिजोल्यूशन चेक करें (Check Your Screen Resolution)
ब्लूटूथ डोंगल यूज करें
स्क्रीन पर क्लिक करने के लिए माउस के बदले कीबोर्ड का इस्तेमाल करें (Use a Keyboard to Click Instead of a Mouse)
पॉवर सप्लाई इंस्टॉल करें (Install a power supply)
कम्प्यूटर को एक सीडी (CD) से बूट करें
एक पेनड्राइव को फॉर्मेट करें यदि विंडोज इसे नहीं कर पाती है
ग्राफिक्स कार्ड को अपडेट करें
इन्स्टालेशन डिस्क के बिना प्रिन्टर इन्स्टाल करें (Install a Printer Without the Installation Disk)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७३० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?