आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपकी भौंह या ऑयब्रो का आकार आपके फेसिअल फीचर्स को खूबसूरत कर आपकी सुंदरता को बड़ाती हैं, आपके शेप को बैलेंस करती हैं, और आपकी आँखों को फ्रेमिंग देती है। अगर आपकी मोटी, घनी ऑयब्रो है, तो आपको उनको टवीज़ (tweeze) करने की आवश्यकता हो सकती है; और अगर आपकी पतली, छोटी ऑयब्रो है तो आपको उन्हें पेंसिल के साथ भरने के लिए आवश्यकता हो सकती है। यहाँ आप पायेंगे किसी भी चेहरे को सुन्दर बनाने वाली ऑय ब्रो आप कैसे पा सकते हैं। (eyebrow shapes, eyebrow banane ka tarika)

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपना आइडियल शेप डिसाइड करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. निर्धारण करें कि आपकी अंदरूनी ऑयब्रो कहाँ खत्म हो: एक ऑयब्रो पेंसिल या एक स्केल को अपने चेहरे के सामने लम्बाकार में पकडें।
    • इस तरह लगाएँ कि अपकी नाक की सबसे बाहरी कोने और अपकी आंखओं के अंदरूनी को भाग को छुआएं। यह रेखा निर्धारण करेगी कि आपकी ऑयब्रो कहाँ से शुरू होने चाहिए।
    • उस जगह पर ऑयब्रो पेंसिल से चिन्ह लगाएँ। इसी तरह दूसरी आँख पर करें।
  2. निर्धारित करें की आपकी मेहराब कहाँ पर चढ़नी चाहिए। सीधे कोने को इस तरह बिठाएँ ताकि वह आपकी नाक की सबसे बाहरी किनारे और अपने आईरिस पर आसानी से बैठ जाए
    • बहुत जरूरी है की आप सीधा देखें। आपका चेहरा और आँखें शीसे के बिलकुल सामने देखें।
    • जहाँ पर भी रेखा आपकी ऑयब्रो से मिलती हो वहीँ से आपकी मेहराब, ऑयब्रो के शीर्ष सीमा पर शुरू होनी चाहिए।
    • उस जगह पर ऑयब्रो पेंसिल से चिन्ह लगाएँ।
    • इसी तरह दूसरी आँख पर करें।
  3. निधारित करें कि आपकी भारी ऑयब्रो कहाँ पर खत्म हो। चाहिए। सीधे कोने को इस तरह बिठाएँ ताकि वह आपकी नाक की सबसे बाहरी किनारे और अपने आँखों पर आसानी से बैठ जाए.
    • यह आपको बताता है की ऑयब्रो कहाँ खत्म होने चाहिए। उस जगह पर ऑयब्रो पेंसिल से चिन्ह लगाएँ।
    • इसी तरह दूसरी आँख पर करें।
  4. Watermark wikiHow to अपनी ऑयब्रो को शेप करें (Eyebrows Ko Shape Kaise Kare)
    आपके ऑयब्रो के निचले कोने में एक रेखा खींचें। यह आपकी ऑयब्रो की मोटाई को निर्धारित करेगी
    • अपनी ऑयब्रो की प्राकृतिक वक्रता का अनुसरण करें।
  5. Watermark wikiHow to अपनी ऑयब्रो को शेप करें (Eyebrows Ko Shape Kaise Kare)
    रेखा के नीचे और चिन्ह के बहारी छुट-पुट बालों को निकालें
    • आपकी ऑयब्रो की मोटाई 1/4 - /1/2 इंच(0.5 - 1 cm) होनी चाहिए। [१]
    • ऑयब्रो के ऊपरी भाग में से कम से कम बाल खींचे। आप अपने ऑयब्रो की प्राकृतिक मेहराब बनाए रखें। केवल छुट-पुट बालों को निकालें।
    • अगर आपको खींचना नहीं है तो बिना खींचे आकार दें।
    • अगर आपकी ऑयब्रो नाजुक है तो बाल खींचे से पहले उस जगह को सुन्न करने के लिए बर्फ का इस्तेमाल करें।
  6. अपने चेहरे के विकार पर गोर करें। कुछ तरह के ऑयब्रो विशिष्ट चेहरे के आकार पर ज्यादा अच्छे लगते हैं
    • गोल चेहरे के आकर को कम करने के लिए, ऑयब्रो के भारी तिहाई को कान के ऊपरी ओर निर्देश करें।
    • अगर चेहरा चौकोर है तो उसे कान के बीच में निर्देश करें। यह चेहरे को संतुलित बनता है।
    • अगर चेहरा लम्बा हो तो ऑयब्रो को सीधा रखते हुए कान के ऊपर निर्देशीत करें।
    • अण्डाकार चेहरा संतुलित होता है, लेकिन इस सद्भाव को बढ़ाने के लिए, भारी तिहाई को कान पालि में निर्देशीत करें [२]
विधि 2
विधि 2 का 2:

हर रोज़ रखरखाव

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to अपनी ऑयब्रो को शेप करें (Eyebrows Ko Shape Kaise Kare)
    अपनी ऑयब्रो को ट्रिम करें। आप बालों को अपना आदर्श आकार दे सकते हैं, लेकिन अभी बहुत लंबें है। अपने चेहरे को साफ़ रखने के लिए ऑयब्रो ट्रिमर का इस्तेमाल करें
    • एक ऑयब्रो ब्रश के उपयोग से ऑयब्रो को ऊपर की ओर ब्रश करें।
    • जो बाल आपको प्राकृतिक बालों से बढ़ गए हैं, उन्हें काट लें।
  2. Watermark wikiHow to अपनी ऑयब्रो को शेप करें (Eyebrows Ko Shape Kaise Kare)
    अगर आपकी ऑयब्रो बहुत हलकी (या गहरी) हैं, उन्हें एक ऑयब्रो पेंसिल से भर दें।
    • अगर आपकी ऑयब्रो सांवली हैं, ऐसी पेंसिल चुने जो आपके बालों के रंग से दो शेड गहरी हो। (अगर आपके बाल गहरे हैं, दो शेड हल्का चुने)
    • अपनी तानी हुई त्वचा को पकडे और अपने ऑयब्रो के ऊपरी कोने के साथ हलके से खींचे। और फिर निचली कोने के साथ खींचे।
    • मुलायम स्ट्रोक्स के साथ, दोनों कोनो के बीच में भरें। [३]
    • मिश्रण करना याद रखें।
    • अगर आपके पास ऑयब्रो पेंसिल नहीं हैं, ऑयशैडो का इस्तेमाल करें।
  3. Watermark wikiHow to अपनी ऑयब्रो को शेप करें (Eyebrows Ko Shape Kaise Kare)
    सेट करने के लिए, साफ़ जैल का इस्तेमाल करें। बालों को प्राकृतिक तरीके से सवाँरे और बालों को सेट करने के लिए जैल लगाएं।
    • साफ़ मस्कारे को एक ऑयब्रो जैल के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • यह समुद्जिंग से भी बचता हैं. (अगर भरा है तो)
  4. Watermark wikiHow to अपनी ऑयब्रो को शेप करें (Eyebrows Ko Shape Kaise Kare)
    एक नित्य को बनाएं। अच्छी आदते आपके नित्य को दिन ब दिन छोटा बनाएंगे।
    • एक निर्दिष्ट आकर पर बने रहने से, छुट-पुटों को देखना आसान हो जाता हैं।
    • अविरोधकता से ऑयब्रो और कोनों के बीच में से निकालते रहें। यह बाल तेज़ी से बढ़ते हैं और आपके ऑयब्रो के प्राकृतिक आकर से दूर कर देते हैं।

सलाह

  • हमेशा याद रखें: जितने कम बाल निकलोगे, उतना अच्छा। छोटा होने पर आप उसे फिर से नहीं निकाल सकेंगे। ध्यान रखें की उनकी लंबाई और चौड़ाई एक सामान हो अन्यथा एक ज्यादा छप जाएगा और दूसरा ज्यादा सीमांकित और गहरा हो जाएगा।
  • पहली बार अपनी ऑयब्रो को चिमटी से आकर देने के बजाय, उन्हें किसी अनुभवी व्यक्ति से करवाए। अनुभवी व्यक्तियो को पता होता है वे क्या कर रहे हैं और कौनसा ऑयब्रो आकर आपके चहरे पर ज्यादा अच्छा लगेगा। एक बार अनुभवी व्यक्ति से करवाने के बाद, दोबारा जाने कि जरूरत नहीं होगी। बस छुट-पुट बालों को कभी कबार निकलते रहे और ऑयब्रो के आकर को बनाए रखें।
  • जब आपकी ऑयब्रो का अंतिम कोना,ऑयब्रो के शुरूआती कोने से ऊपर हो जाता हैं, तो यह एक तीव्र और क्रोधित रूप देता हैं।
  • अपनी ऑयब्रो को नाक की बाहरी कोने के साथ खीचने के बजाय, अपनी आँखों के अंदरूनी कोने के साथ खींचे, क्यूंकि अगर आपकी नथुनी चौड़ी हैं, तो लगभग आपके ऑयब्रो नहीं होगी।
  • अपनी ऑयब्रो को एक अल्ट्रा-डिफाइंड रूप देने के लिए, कंसीलर का इस्तेमाल करें।
  • अगर आपकी आँखें बादामी आकर कि हैं जो बाहरी कोने पर मुड़ती हैं, तो प्राकृतिक रुप से आपकी ऑयब्रो अंदर से ज्यादा बाहर से ऊँची होगी। अगर आप भर रहे हैं या आकर बना रहे हैं, तो बाहरी भाग को अंदर से ज्यादा ऊंचा रखना सही रहेगा - ना सिर्फ अपने प्राकृतिक रुप में रहने पर इस प्रकार की आँखों पर महत्व देना के लिए भी; अगर आप बाहरी छोर को कम करते हैं ऑयब्रो के अंदरूनी (शुरुवाती) से मिलाने के लिए, या मूर्खतापूर्ण दिख सकता हैं।
  • आप कोई भी आकर चुने, ध्यान रखें की दोनों ऑयब्रो सुडौल हो - क्षैतिज और लम्बाकार में।
  • एक हस्त आईने का इस्तेमाल कर अपनी ऑयब्रो को पृष्ठ से देखें। अगर आपने उन्हें भरा हैं या चिमटी से नोचा हैं, सुनिश्चित करें कि आपकी नाक की रेखा पर आपकी ऑयब्रो के अंदरूनी भाग में एक "हुक" का रूप ना हो। यह ऐसे दर्शाएगा कि आपने अपनी ऑयब्रो के अंदरूनी शुरुवात को काम करके एक स्पष्ट गलती की हैं। हर कोई आपको सीधे से नहीं देखता हैं। अगर आपको भरने कि जरूरत हैं, अपना मनचाहा आकर बनाकर आईने में बार बार देखते रहे और पूर्वाभ्यास करें।
  • हमेशा अपनी ऑयब्रो के छोर को एक गहरे शैड से और अपने ऑयब्रो के आगे वाले भाग को हलके शैड से भरें, पूर्ण रूप से इसका मिश्रण करें।
  • अगर आपकी ऑयब्रो जगह खास तौर पर नाजुक हैं, चिमटी से खींचने से पहले, एक - दो दर्द निवारक गोली खाए और अपनी ऑयब्रो जगह को सुन करने के लिए, चिमटी से खींचने से पहले और बादमें कुछ ठंडी चीज़ रखें।
  • 2007 के एक जर्मन लेख में यह पता चला कि, 30 साल के निचे की उम्र वाले लोगों को निचले, बारीकी मेहराब ज्यादा प्रशंसापूर्ण पाते हैं, और 50 साल से ऊपर उम्र के लोगों को, ऊंची ऑयब्रो एक गहरी मेहराब के साथ पसंद करते हैं। [४]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १२,११० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?