आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपको लगता है कि इस रोमांस वाली चीज़ में आप सफल नहीं हो पा रहे हैं? क्या आपकी गर्लफ़्रेंड ने हाल फिलहाल में सचमुच फ़िजिकल रिलेशनशिप से मुंह फेर लिया है? हो सकता है कि अपनी रिलेशनशिप में अभी आप उस स्टेज तक नहीं पहुंचे हों, मगर आपको यह भी पता नहीं हो कि शुरू कैसे किया जाये। चाहे आप किसी भी परिस्थिति में हों, मगर कुछ चीज़ें ऐसी हैं जिनको करके आप अपनी सफलता की संभावना बढ़ा सकते हैं। सीन (scene) को सेट कर के और थोड़ा पुराने ज़माने के प्यार जताने के तरीकों का इस्तेमाल करके, आप अपनी गर्लफ़्रेंड को सेड्यूस कर सकते हैं, और अपनी सेक्सुअल रिलेशनशिप को सुधार सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

उसका ध्यान अपनी ओर खींचना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप यह नहीं चाहेंगे कि आपकी गर्लफ्रेंड इस दिन को भी मामूली दिनों की तरह ही समझे। आप उसको दिखाना चाहते हैं कि आप नॉर्मल व्यवहार करने के पैटर्न को तोड़ रहे हैं। इससे आप और अधिक सफल रोमांस के लिए सेट अप हो जाएंगे। इम्प्रेशन जमाना शुरू करने के लिए सबसे अच्छा तरीका यह हो सकता है कि आप, अपने आप को बिलकुल अलग तरह से, उसके सामने पेश करें। उसके सामने सेक्सी बन कर जाइए और आप अनजाने में ही उस पर इम्प्रेशन जमाना शुरू कर देंगे। [१]
    • बढ़िया तरह से कपड़े पहनिए: स्वेटपैंट या जीन्स और टीशर्ट को तो भूल ही जाइए: आप आज की रात उसे दिखाना चाहते हैं कि आज की रात कुछ अलग होगी। एक बढ़िया पैंट और शानदार कमीज़ पहनिए। यह ध्यान रखिएगा कि वे मैच करें (डार्क पर्पल टॉप के साथ काली पैंट या नेवी ब्लू टॉप के साथ ब्राउन पैंट पहनी जा सकती है)। किसी की मदद ले कर यह भी सुनिश्चित कर लीजिये कि आपके बाल भी अच्छी हालत में हों। अगर यह वास्तव में एक खास डेट नाइट है, तब तो आप सलोन (salon) में जा कर उनको स्टाइल भी करवाना चाह सकते हैं। आपकी गर्लफ्रेंड को लगेगा कि आप सीधे किसी मैगज़ीन से निकल कर चले आ रहे हैं। [२]
    • आपमें से अद्भुत ख़ुशबू आनी चाहिए: लड़कियां महक के प्रति बहुत सेंसिटिव होती हैं। आपकी ख़ुशबू आपकी सफलता की गारंटी नहीं होगी, मगर आपकी बदबू, आपकी असफलता की लगभग निस्संदेह गारंटी हो सकती है। ख़ुद में से बढ़िया ख़ुशबू के लिए, हल्का बॉडी स्प्रे या खुशबूदार ड्योडोरेंट इस्तेमाल करिए।
  2. आप उसके आसपास रहने पर जैसे व्यवहार करते हों, उससे हट कर कुछ करिए। यह, बदले हुये कपड़ों के रंग ढंग की तरह ही दिखाता है कि आज की रात चीज़ें कुछ फ़र्क होने वाली है। इससे उसका ध्यान आपकी ओर खिंच सकता है, और रोमांस के लिए स्टेज सेट हो सकता है।
    • अगर आप आम तौर पर बहुत सोच समझ कर बातें करते हैं और बहुत ध्यान रखते हुये उससे इंटरेक्ट करते हैं, तब वह सोच विचार एक किनारे कर दीजिये। बहुत ही शांत और समझदार दिखने की जगह, अपनी हल्की फुलकी साइड को, जो अभी तक छुपी थी, सामने आने दीजिये।
    • दूसरा उदाहरण हो सकता है, जबकि आप उसके सामने बहुत शरमीले रहते हों। आज की रात, आप सभी बातों का चार्ज ले लीजिये। वो आपमें दिलचस्पी लेने लगेगी।
  3. स्पर्श का महिलाओं के लिए (और पुरुषों के लिए भी), रोमांस में बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है। अगर आप बहुत जल्दी ही वास्तविक सेक्स के एक्ट में जाने लगेंगे, तब हो सकता है कि आपकी गर्लफ्रेंड की दिलचस्पी खत्म हो जाये और उसे लगने लगे कि यह तो अति हो गई है। स्पर्श का इस्तेमाल, स्टेज सेट करने के लिए, कुछ वास्तविक सेक्सुअल टेंशन बनाने के लिए और उसे रोमांस के आइडिया के लिए तैयार करने को करिए। [३]

    उसके गले के पिछले हिस्से को छूइए, उसके कंधों को धीमे-धीमे मसलिए, उसके बालों से खेलिए, उसकी कॉलर बोन को सहलाइए; इन सभी कामों से वो इस समय जिस तरह भी सोच रही होगी, उसमें बदलाव आयेगा।

  4. आपको लड़कियों के बारे में यह समझ लेना होगा कि उनकी सेक्स ड्राइव लड़कों से अलग तरीके की होती है। लड़कियों की सेक्स ड्राइव उस समय सबसे कम हो जाती है जब वो तनाव में होती हैं, दुखी होती हैं, थकी होती हैं, या किसी तरह से बीमार महसूस कर रही होती हैं। या उसका वो अजीब वाला बुरा मूड चल रहा हो, तब उसे सही मूड में लाना शायद संभव नहीं हो पाएगा और कोशिश करने से और कुछ तो नहीं, मगर वो और अधिक अपसेट अवश्य हो जाएगी। [४]

    टाइमिंग तब भी महत्वपूर्ण हो सकती है जबकि यह उसका सेक्स के लिए या आपके साथ सेक्स के लिए पहली बार हो। अगर किसी रिलेशनशिप में, वो यह स्टेप लेने को तैयार नहीं है, तब आपको ज़बरदस्ती नहीं करनी चाहिए। उसके साथ इस विषय पर डिस्कस करिए, उसे बताइये कि आप क्या चाहते हैं और देखिये कि वो कैसा महसूस कर रही है। बस यह सुनिश्चित करिए कि वो समझती है कि आपके अंदर अभी भी उसके लिए फ़ीलिंग्स हैं, चाहे वो अभी उसके लिए तैयार हो या नहीं।

विधि 2
विधि 2 का 3:

उसे मूड में लाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लड़कियां उसके साथ करीबी फ़िजिकल रिलेशनशिप करने में अनकम्फ़र्टेबल महसूस करती हैं जिसके बारे में उनको लगता हो कि वो उनकी परवाह नहीं करता है। अपनी गर्लफ्रेंड को यह दिखाने का, कि आप आपने कमिटमेंट में सीरियस हैं, एक अच्छा तरीका यह है कि आप उसके लिए सचमुच में कुछ प्रोफाउंडली बढ़िया करें। आप बेशक साधारण फूलों और चॉक्लेट से शुरुआत कर सकते हैं, मगर अगर आपके पास कुछ ऐसा करने का मौका हो, जिसका उसकी ज़िंदगी पर कुछ अधिक प्रभाव पड़ता हो, तब उस मौके को छोड़िए मत।
    • उदाहरण के लिए, मान लीजिये कि उसकी कार खराब है और इसलिए उसे काम पर या स्कूल को जाने में कठिनाई हो रही है। अपने किसी ऐसे दोस्त को कॉल करिए, जो कार मरम्मत का काम करता हो और देखिये कि आप किस तरह से उसकी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते है। आपकी दोस्त अगर वापस कार चला पाएगी तब उसके स्ट्रेस में बहुत कमी आएगी।
    • बेशक, इसका यह मतलब नहीं है कि केवल इसलिए कि आपने कुछ अच्छा किया है, वो आपके साथ सेक्स करने के लिए ऑब्लीगेटेड है और आप इसका इस्तेमाल किसी शारीरिक सिचुएशन में डालने के दबाव डालने के लिए मत करिए। इसकी जगह, इसका इस्तेमाल आपको यह दिखाने के लिए करना चाहिए कि आप एक अच्छे पार्टनर हैं, जो उसकी खुशी के लिए डिवोटेड और ईमानदारी से इन्वेस्टेड है।
  2. रोमांटिक जेश्चर का मतलब है उसके लिए ऐसा कुछ अच्छा करना जिससे आप अपने रोमांटिक इंटरेस्ट को डिक्लेयर कर सकें। [५] यह बहुत ही महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इससे यह दिखाई पड़ेगा कि आप उसे दोस्त से अधिक कुछ समझते हैं। अगर आप जल्दी-जल्दी और बार-बार रोमांटिक नहीं हो जाएँगे तब लड़कियों को यह चिंता होने लगती है कि आप उन्हें सेक्सी तथा आकर्षक नहीं समझ रहे हैं, इसकी वजह से वे शारीरिक संबंध बनाने हिचक जायेंगी। एक रोमांटिक जेश्चर दिखाइए और वे मुलायम हो जाएंगी।

    एक विचार तो यह है कि भूमिका बदल दी जाये और एक बार उसके लिए आप कुछ बनाइये। हो सकता है कि उसने आपको अपने हाथों से बनाया हुआ कोई स्कार्फ़ या वैसा ही कुछ दिया हो। अब उसकी बारी है। एक बढ़िया ऑप्शन है कि उसको ओरिगामी का इस्तेमाल करके कुछ बना कर दिया जाये। यह देखने में बहुत इंप्रेसिव लगता है, और अगर आप थोड़े धीरज से काम लेंगे तब यह उतना मुश्किल भी नहीं है।

  3. रोमांस के लिए सीन को सेट करने का दूसरा तरीका है कि उसको कॉम्प्लिमेंट दिया जाये। मगर अच्छी तरह से कॉम्प्लिमेंट दे पाना सबके लिए स्वाभाविक रूप से संभव नहीं हो पाता है। कभी-कभी हम ऐसी चीज़ें कह बैठते हैं जो कि हमें लगता है कि बढ़िया हैं और हमारी मंशा भी सही होती है, मगर हमारे चाहे बिना भी वे होती इन्सल्टिंग हैं। आप किस तरह कॉम्प्लिमेंट देते हैं उस पर ध्यान दीजिये और कोशिश करिए कि अच्छी तरह से कॉम्प्लिमेंट किया जाये। [६]
    • उदाहरण के लिए, आप चाहेंगे कि "आज तुम बहुत अच्छी लग रही हो" जैसे कॉम्प्लिमेंट न दें, क्योंकि इसका मतलब यह होता है कि आम तौर पर वो अच्छी नहीं लगती है। एक दूसरा कॉम्प्लिमेंट जिसे आप अवॉइड करना चाहेंगे वो है कि "इस ड्रेस में तुम कितनी दुबली लगती हो" क्योंकि इसका मतलब यह है कि वो आम तौर पर मोटी लगती है।
    • हालांकि बेहतर तो यही होगा कि आप लड़की के हिसाब से कॉम्प्लिमेंट दें, मगर एक बढ़िया सामान्य कॉम्प्लिमेंट हो सकता है "मुझे लगता है कि मैं हमेशा तुमसे बात करता रह सकता हूँ" या "मुझे लगता है कि तुम्हारे आसपास रहने पर मैं ख़ुद ही बना रह सकता हूँ"।
  4. गंदे कपड़ों और गंदे बर्तनों के बीच कौन सेड्यूस होना चाहेगा? रोमांस भी तब और कठिन हो जाता है जबकि आप अपने दिन के अनरोमांटिक भाग, जैसे कि स्कूल या काम पर दिन भर की स्ट्रेस के बाद, सीधे उसके लिए कूद पड़ते हैं। अपनी लड़की को गियर बदलने में सहायता करिए, ताकि वो अधिक रोमांटिक माइंडसेट पर पहुँच सके, जिससे कि वो सेड्यूस होने के लिए तैयार हो जाये।

    आप रोमांटिक माहौल बना कर रोमांटिक मूड सेट कर सकते हैं। सफ़ाई करिए, कुछ धूप बत्ती वगैरह जलाइए, और कुछ फूल तथा मोमबत्तियाँ सेट करिए। यह कोई बड़ा काम नहीं है, मगर इससे आपकी गर्लफ्रेंड वास्तव में इम्प्रेस हो सकती है।

विधि 3
विधि 3 का 3:

माहौल गरम करिए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कुछ स्टडीज़ में पाया गया है कि लड़कियां जब बहुत ठंडी होती हैं तब उन्हें शारीरिक आनंद पाने में अधिक कठिनाई होती है अगर आप सचमुच में अपनी सफलता के लिए अपनी मदद करना चाहते हैं, तब अपने कमरे का तापमान जितना आम तौर पर रखते हैं, उससे कुछ अधिक सेट करके देखिये।
  2. उसे कोई बढ़िया मेसेज दे कर सीरियसली सेड्यूस करने के प्रोसेस की शुरुआत करिए। अगर आपको नहीं मालूम है कि कैसे करें, तब चिंता मत करिए: हम मदद के लिए हैं : धीरे-धीरे करिए और एकदम से कुछ मिनटों में उसे मत छोड़ दीजिये। आप चाहते हैं कि उसे वैसे ही अच्छा और रिलैक्स्ड लगे, जैसे कि मक्खन का एक बड़ा ढेर होता है।
    • मसाज के लिए लैवेंडर या सामान्य बेबी ऑइल (या ऑइल बेस्ड लोशन) की एक बोतल का इस्तेमाल करिए। इससे उसकी त्वचा में जलन होने से बचेगी और आप उसकी त्वचा पर अधिक सूदिंग तथा सेक्सी तरीके से अपने हाथ ग्लाइड करा सकेंगे।
    • प्रो सलाह: उसको तेल की मालिश करने से पहले तेल को गरम पानी के बाउल में रख कर थोड़ा गुनगुना कर लीजिये।
  3. आपको शायद किस करना आता होगा। अगर नहीं आता है तब आपको वास्तव में उसे सेड्यूस करने से पहले वापस बेसिक पर जाने की ज़रूरत पड़ेगी। हालांकि, अगर आपको लगता है कि आप प्रो हैं तब शायद आप अपने गेम को स्टेप अप करने के बारे में सोच सकते हैं।
    • उसके पेट पर या रिब केज के बगल में किस करके एक्सपेरिमेंट करिए। यह बहुत सेंसिटिव क्षेत्र होता है।
    • आप एक ऐसा गेम खेल सकते हैं जहां आप उसके प्रत्येक फ़्रेकल (freckle) को किस करें, उन्हें गिनते जाएँ और आगे बढ़ते हुये और अधिक उत्तेजक जगहों की ओर बढ़ जाएँ।
    • दूसरा बढ़िया स्पॉट होता है उसके मुंह के कोने, जो कि बहुत ही सेंसिटिव होते हैं और उसे दीवाना कर देंगे। वो भी आपके मुंह पर किस करना चाहेगी मगर उसे मत करने दीजिये, उसकी जगह बाकी सभी जगहों पर तब तक किस करते जब तक वो आपसे अपने होठों पर किस करने के लिए गिड़गिड़ाने न लगे।
  4. लड़कों को लगता है कि उन्हें लड़कियों से कभी भी गंदी बातें नहीं करनी चाहिए या ऐसा करना उनको अपमानित करने जैसा होगा। मगर, इसके लिए भी समय और जगह होती है, और कुछ लड़कियां तो इससे बहुत अधिक उत्तेजित भी हो सकती हैं। जब आप एक बार किसी सेक्सी सिचुएशन में पहुँच जाएँ, तब उसे ठीक-ठीक यह बताने की कोशिश करिए कि आप उसके साथ क्या करना चाहते हैं। [७] उसे बताइये कि आप उसे कैसा महसूस कराना चाहते हैं। ये बातें उससे धीमी, हस्की आवाज़ में कहिए। यह बात उसके कानों में फुसफुसाइए। इसके कारण वो रुक नहीं पाएगी क्योंकि यह जानना उसके लिए फ़्लैटरिंग (flattering) होगा कि आप अभी उसको कितना अधिक चाहते हैं।
    • ऐसा कुछ कहिए, "अभी तुम बेहद हॉट हो। मैं तुम्हें इतना चिढ़ाना चाहता हूँ कि तुम गिड़गिड़ाने लगो कि मैं तुमको..."
  5. जब आप उस एक्टिविटी के लिए स्टेज को सेट कर लें, जो आप करना चाहते हैं, तब आपको उसके शरीर को स्टिमुलेट करना होगा ताकि उस प्रकार के इंटरेक्शन के लिए तैयार हो जाए। अगर आप फ़िजिकल होने में बहुत जल्दी कर देंगे तब वो बहुत जल्दी ठंडी पड़ जाएगी। वास्तविक सेक्स के काम से पहले उसके इराजेनस, या सेक्सुयली सेंसिटिव ज़ोन्स को थोड़े समय के लिए स्टिमुलेट करिए।
    • उसके गले के पीछे, उसके ब्रेस्ट्स पर, जांघों में अंदर की ओर, कानों में और बट्ट पर स्टिमुलेट करने से उसे मूड में लाने में सहायता मिलेगी। शरीर का कोई भाग चुन लीजिये और फिर कोई एक्शन चुनिये: किस करना, चाटना, चूसना, मालिश करना, दबाना… गरम/ठंडा जैसे कि आइस क्यूब से स्टिमुलेट करना। अनंत कॉम्बिनेशन हो सकते हैं।
    • अगर स्टेज सचमुच में सेट हो गया है, तब आप बेशक, अधिक सेंसिटिव क्षेत्रों को स्टिमुलेट कर सकते हैं। अगर वो इसके लिए तैयार हों, और आपने उसकी सहमति पा ली है, तब आप अपनी उंगली से उसकी क्लाइटोरिस पर भी रब कर सकते हैं।
  6. अगर अभी तक आपकी रिलेशनशिप बहुत सामान्य और सादी रही है, तब किंक के थोड़े से हिंट को इण्ट्रोड्यूस करने से आपकी गर्लफ्रेंड की दिलचस्पी फिर से फ़िजिकल रिलेशनशिप में लौट सकती है। जबकि सेक्स बहुत मामूली और रोज़ाना की बात लगने लगे, तब सभी लोगों की दिलचस्पी उसमें कम हो जाती है; यह बहुत सामान्य बात है। सेक्स को फिर से नया और एक्साइटिंग महसूस करा कर आप उसको सेड्यूस करके सीधे अपनी बाँहों में ला सकते हैं।
    • उदाहरण के लिए, उसकी आँखों पर पट्टी बांध कर स्लो-स्ट्रिप गेम खेलिए, जिसमें आप धीरे-धीरे उसके शरीर के नीचे और नीचे के हिस्से पर किस करें, और फिर वापस ऊपर की ओर बढ़ें। सेसेशंस का मिश्रण अद्भुत लगेगा और वो किसी भी चीज़ के लिए तैयार हो जाएगी।
  7. लड़कियों को वार्म-अप होने में लड़कों से अधिक समय लगता है, इसलिए आप चाहेंगे कि खेल से पहले की अपनी सभी एक्टिविटीज़ में धीमे चलें। आप जितने धीमे या अधिक सेन्सुयस होंगे, उतनी आसानी से वो आपके कपड़े उतार फेंकना चाहेगी। यहाँ पर एक धीमा किस, वहाँ पर गले पर एक धीमे से चाटना, और वो आपसे और भी कुछ करने के लिए गिड़गिड़ाने लगेगी।
    • आपके हाथों को फ़ौरन ही उसकी पैंट के अंदर या कमीज़ के नीचे नहीं पहुँच जाना चाहिए। उसके कपड़े तक उतारने से पहले आपको कम से कम 20 मिनट का समय उसके पहले वाली एक्टिविटीज़ में लगाने चाहिए।
    • यहाँ तक कि अगर आप सब कुछ धीरे-धीरे करेंगे, तब वह एक्ट तक अधिकांश समय बेहतर ही होगा।

सलाह

  • अगर समय ठीक न हो, जैसे कि कोई झगड़ा हो रहा हो, तब तो सेडक्शन काम नहीं ही करेगा।
  • यह ध्यान रहे कि आपमें से हमेशा अच्छी महक आती रहे।

चेतावनी

  • अगर वह क्रोधित होगी या मूड में नहीं होगी, तब यह काम नहीं करेगा।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २५,३७८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?