आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पहले से चिरी हुई जींस महंगी होती हैं। परंतु एक अच्छी खबर है! अपनी जींस चीरना आसान है। सही सामान, उचित कदम और धैर्य के साथ आप अपनी जींस जल्दी और आसानी से चीर सकते हैं।

  1. यूं तो आप कोई भी जींस चीर कर वही नतीजे प्राप्त कर सकते हैं, परंतु आवश्यक नहीं है की आप अपनी ही जींस चीरें, आप पुराना सामान बेचने वाली दुकानों से एक आरामदेह पुरानी जींस खरीद सकते हैं।
    • हालांकि थोड़ी पहनी हुई जींस आपको बेहतर परिणाम दे सकती हैं मगर इस कारण से, इस अभियान हेतु, आप नई जींस खरीदने से न रुकें।
    • हल्की एवं मध्यम जींस चीरने के बाद सर्वोत्तम दिखती हैं, क्योंकि उनका रंग उन्हें एक परेशान रूप दे देता है। गाढ़े रंग की जींस चीरने के लिहाज से बहुत ताज़ी रंगी हुई दिखेगी और वास्तविक नहीं लगेगी।
  2. अपनी जींस चीरने के लिए आपको केवल एक जींस की पतलून एवं कुछ तेज़ धार वाली चीज़ चाहिए। आप जैसी शैली पसंद करेंगे उसी के अनुसार आपको यथायोग्य तेज़ धार वाला औज़ार प्रयोग करना है:
    • यदि आपको छेद करने हों तो जींस चीरने के लिए कैंची, उस्तरा अथवा तेज़ चाकू का प्रयोग करें। एक्स-ऐक्टो चाकू अथवा बौक्स कटर भी ठीक काम करेंगे।
    • घिसा हुआ दिखाने के लिए , रेगमाल, कद्दूकस, लोहे के झांवें, अथवा पत्थर के झांवें का प्रयोग करें।
  3. Watermark wikiHow to अपनी जींस स्वयं चीरें (Rip Your Own Jeans)
    अपनी जींस को मेज़ पर सपाट फैलाएँ, तथा एक पेंसिल से जहां काटना है वहाँ चिन्हित करें। ठीक लंबाई पर निशान लगाने के लिए रूलर का प्रयोग करें। अंतिम आकार, लंबाई तथा छेदों की चौड़ाई का ध्यान रखें।
    • सामान्यतः, अधिकांश लोग जींस को केवल घुटनों के पास ही चीरते हैं, हालांकि आप पतलून के पायेंचों मैं कहीं भी चीर सकते हैं।
    • प्रयास कर घुटनों से थोड़ा ऊपर लक्ष्य रखें ताकि आपके चलने से छेद बहुत बड़ा न हो जाए। हर बार जब आपका घुटना मुड़ेगा तो छेद में फंस कर उसे और चीर देगा।
    • बहुत ऊपर मत चीरिएगा, अन्यथा आपका अंतर्वस्त्र दिखने लगेगा।
  4. Watermark wikiHow to अपनी जींस स्वयं चीरें (Rip Your Own Jeans)
    शिकन दूर करने के लिए एक लकड़ी का गुटका पतलून के पांयचे में डालें ताकि आप अगला और पिछला दोनों एक साथ न बदल डालें। [१]
    • वैसे, आप एक काटने वाले तख्ते का, एक पुरानी पुस्तक या पत्रिकाओं के गट्ठर का भी प्रयोग कर सकते हैं, अथवा ऐसी किसी भी चीज़ का जिसके काटने की आप परवाह ना करते हों। यदि आप तेज़ चाकू का प्रयोग कर रहे हों, तो बस रसोई की मेज़ पर न करें।
  5. Watermark wikiHow to अपनी जींस स्वयं चीरें (Rip Your Own Jeans)
    जींस को काटने से पहले, जिस स्थान पर आप फाड़ना चाहते हैं, उस स्थान को रेगमाल अथवा लोहे के झांवें से घिसना और कमजोर करना शुरू करें। इससे रेशे को कमजोर हो जाते हैं तथा जींस फाड़ना आसान हो जाता है।
    • अलग अलग प्रकार के औजारों का प्रयोग करें। यदि आपके पास सबकुछ है तो बारी बारी से रेगमाल, लोहे के झांवें और पत्थर के झांवें का प्रयोग करें। जींस के घनत्व (मोटाई) के अनुसार, प्रारम्भ में, इसमें कुछ समय लग सकता है।
    • यदि आप चाहें तो बस जींस को काट लें। आपको उसे पहले कमजोर करने की आवश्यकता तब तक नहीं है जब तक आप उसे घिसा हुआ नहीं दिखाना चाहते हैं।
  6. Watermark wikiHow to अपनी जींस स्वयं चीरें (Rip Your Own Jeans)
    यदि आप जींस में घिसे हुए स्थल और रेशेदार पैच चाहते हैं तो जिस स्थान को आपने रेगमाल से कमजोर किया है वहाँ कैंची या चाकू से खींचें। इससे रेशे ढीले हो जाएँगे और पहने जाने पर वहाँ से कुछ त्वचा दिखने लगेगी। इसको बढ़ावा देने के लिए जींस में से निकले हुये सफ़ेद धागों को खींचें।
  7. Watermark wikiHow to अपनी जींस स्वयं चीरें (Rip Your Own Jeans)
    अपनी कैंची लें और घिसे हुये स्थान के अंदर थोड़ा सा काटें। जितना छोटे से छोटा संभव हो उतना। आप बड़ा तो उसे कभी भी कर सकते हैं, मगर बहुत बड़ा हो जाने से आप जींस के बरबाद हो जाने या न पहने योग्य रह जाने का खतरा उठायेंगे। अपना लक्ष्य यह रखें कि छेद आधे इंच से अधिक बड़ा न हो।
    • कटाव आड़ा हो, न कि लंबाई में। यह अधिक प्राकृतिक दिखता है।
  8. Watermark wikiHow to अपनी जींस स्वयं चीरें (Rip Your Own Jeans)
    जींस को और अधिक चीरने के लिए हाथों का प्रयोग करें: चीरने से रेशे टूटेंगे और छेद वास्तविक लगेगा। रेशों को थोड़ा बाहर को खींचें, जैसे कि वे प्रकृतिक फटने से होते हैं।
    • छेद को बहुत अधिक काटने से बचें अन्यथा उससे कपड़े का किनारा बहुत साफ एवं अप्राकृतिक दिखेगा।
    • अन्यथा आप केवल एक छोटा सा छेद काटें और जैसे जैसे आप जींस पहनें उसे बढ्ने दें। इस प्रकार वह और प्राकृतिक दिखेगा।
  9. Watermark wikiHow to अपनी जींस स्वयं चीरें (Rip Your Own Jeans)
    छेदों को बड़ा होने से बचाने के लिए, छेदों की परिधि पर सिलाई की जा सकती है। चीरे के चारों ओर, हाथ या सिलाई मशीन से, सफ़ेद अथवा नीले धागे से सिलाई करें।
    • यदि आप जींस को समय के साथ चलने देना चाहते हैं तो इस चरण को छोड़ सकते हैं। [२]
      यदि आप जींस सिलने के संबंध में और अधिक सीखना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़िये।

सलाह

  • चीरने के बाद तुरंत धोने से रेशे और ढीले हो जाते हैं तथा अधिक घिसाई दिखाई पड़ती है।
  • सिलाई के पास चीरने से बचें क्योंकि उससे रेशे उलझ जाते हैं।
  • अधिक घिसा हुआ दिखाने के लिए आप ब्लीच के छींटें मार सकते हैं।
  • बिलकुल ठीक चीरे के लिए एक सिलाई वाली सुई से एक एक धागे को कपड़े में से निकालें।
  • यदि आप लड़के हैं तो बहुत ऊपर चीरा लगाने से बचें अन्यथा आपके बौक्सर्स दिखने लगेंगे। लड़कियों, आप भी ऐसा ही करें ताकि आपकी पैंटी अथवा ठौंग्स के निकट की त्वचा न दिखे।
  • पतलून के पाएंचे में लकड़ी के गुटके के स्थान पर ईंट के प्रयोग से यह प्रक्रिया जल्दी हो सकती है।

चेतावनी

  • जब आप जींस पहने हों तब उसको चीरने अथवा घिसने का प्रयास कभी न करें।
  • प्रारम्भ में ही चीरे को बहुत बड़ा न करें। कपड़े की धुलाई से छेद का आकार और घिसाई बढ़ जाएगी।
  • तेज़ धार औजारों के साथ सावधानी बरतें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,३२७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?