आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक बैगी (चौड़ी) टी-शर्ट को बदलने का सबसे आसान तरीका है हेम को अपनी कमर पर गाँठ (knot) में बांधकर। इसमे सबसे अच्छी बात है कि गाँठ बाँधने और गाँठ कि जगह बदलने के कई अलग-अलग तरीके हैं। यदि आप के पास बैगी बटन-अप शर्ट हैं, तो आप इसे अलग-अलग गारमेंट्स के रूप के लिए, आप अलग-अलग तरीकों से बाँध सकते हैं, जिसमें हॉल्टर टॉप से लेकर ड्रेस से लेकर स्कर्ट तक शामिल हैं! एक बार जब आप जान जाते हैं कि क्या करना है, तो स्टाइल की संभावनाएं अनगिनत हैं!

विधि 1
विधि 1 का 2:

टी-शर्ट्स को बांधना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. शर्ट जितनी लंबी होगी, ढीली होगी, उतना ही कपड़ा आपको उपलब्ध होगा काम करने के लिए। इससे गाँठ को बांधना आसान हो जाएगा।
  2. अपनी इंडेक्स उंगली (index finger) और अंगूठे को साथ लाएँ जिससे O का आकार बने। शर्ट के हेम को O के बीच से निकालें जब तक कि वह कमर के पास चुस्त फिट न बैठ जाये। कपड़े को अंगूठे से पकडें, फिर टेल (tail) को इंडेक्स और बीच की उँगलियों के चारों ओर लपेटे जिससे एक लूप बन जाये। टेल को लूप के अंदर से खींचे, और फिर गाँठ को कसने के लिए घसीटें। [१]
    • टेल वाले सिरे को छुपाने के लिए गाँठ के नीचे खोंस दें (tuck), यदि चाहें तो।
  3. अगर आप कम बड़ी गाँठ चाहते हैं तो बनी ईयर नॉट (bunny ear knot) बनाएँ: अपनी शर्ट के दो हिस्से, हेम के निकट, इकठ्ठा करें, प्रत्येक मुट्ठी में एक। बाएँ सिरे को दाहिने सिरे पर क्रॉस करें, फिर गैप के अंदर से ऊपर खींचे—वैसे ही जैसे जूते बांधते हैं। दोनों सिरों को खींच कर गाँठ को टाइट करें। [२]
  4. रफ़्ल्ड़ (ruffled) लुक के लिए एक रबर बैंड या हैयर टाइ का प्रयोग करें: अपनी इंडेक्स और बीच वाली उँगलियों से एक O-शेप बनाएँ। अपना हाथ शर्ट के नीचे लाएँ, और कुछ कपड़ा O के अंदर से खींचे जब तक की वह चुस्त फिट नहीं हो जाता। कपड़े के चारों ओर अपनी उँगलियों को कसिए, फिर उसके ऊपर एक रबर बैंड या हैयर टाइ लपेटिए, अपनी मुट्ठी के ठीक नीचे। जब आप पूरा कर लें तो कपड़े को छोड़िए। [३]
    • कपड़े की गाँठ आपकी शर्ट के अंदर की तरफ होनी चाहिए। इससे कपड़ा गाँठ वाले हिस्से से ripple-out (चुन्नटदार निकालना) हो सकेगा।
    • आप शर्ट को जितना कसेंगे, आपको हेम के ऊपर उतना ही जाना होगा। आप टेल को दिखते देते रहना नहीं चाहेंगे!
  5. गाँठ के आगे होने की जगह उसको पीछे रखना ट्राई कीजिये। आप बदलाव के लिए गाँठ को बगल में भी रख सकते हैं। हेम की ऊंचाई उठाकर और ज्यादा टाइट गाँठ बांधकर, आप अपनी मिडरिफ (midriff) भी थोड़ा बहुत दिखा सकते हैं। [४]
विधि 2
विधि 2 का 2:

बटन-अप शर्ट्स को बांधना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक छोटी-बांह वाली शर्ट को नॉर्मल तरीके से पहने, लेकिन निचले हिस्से को एक गाँठ के रूप में बाँधें: एक छोटी-बांह की बटन-अप शर्ट को पहननिए, लेकिन अभी बटन मत लगाये। अपनी शर्ट के नीचे के दोनों किनारे लें, और उन्हें अपनी कमर के चारों तरफ एक डबल-नॉट में बाँधें—सुनिश्चित करें की वह जितना चुस्त हो सकती है उतनी हो। शर्ट के उसके ऊपर के बटन लगाएँ। विकल्प के रूप में, आप ऊपर की 1 या 2 बटन खुला छोड़ सकते है, अपनी थोड़ी क्लीवेज (cleavage) दिखाने के लिए। [५]
  2. एक लंबी-बांह की शर्ट को, ट्यूब टॉप बनाते हुए, अपने धड़ के चारों ओर लपेटें: एक लंबी-बांह बटन-अप शर्ट को अपनी पीठ से, अपनी आर्मपिट्स (armpits) के ठीक नीचे, पहनें। ऊपर की तरफ से आगे बटन लगाएँ जब तक वह चुस्त न लगे। बाहों को आगे लपेटें, और अपनी छाती के ठीक नीचे उसे एक बो (bow) के रूप में बाँधें। आप कॉलर को पीठ पर निकला रहने दे सकते हैं या उसे अंदर छुपा दें। [६]
    • लुक्स (looks) को पूरा करने के लिए, एक शर्ट को ऊंची-कमर (high-waisted) वाली स्कर्ट या एक ऊंची-कमर वाले पैंट के जोड़े के रूप में खोंसे (tuck)।
  3. हाल्टर (halter) में बदलने के लिए, शर्ट की बाहों को अपनी गर्दन के पीछे बाँधिए: एक लंबी-बांह वाली बटन-अप शर्ट को अपने सीने के चारों ओर, आर्मपिट्स के नीचे से, लपेटें। शर्ट के बटन लगाएँ जब तक की वह चुस्त न हो जाये। दोनों बाहों को अपने कंधों के आगे और गार्डन के पीछे, खीचिए। उन्हे एक मजबूत गाँठ में बाँधिए। आप कॉलर को बाहर निकला रहना दे सकते हैं, या उसे शर्ट के अंदर, दिखाई पड़ने से दूर, खोंस सकते हैं। [७]
    • उसे एक स्तर ऊपर ले जाएँ और गाँठ को अपने बाएँ या दाहिने कंधे के ऊपर अन्यथा स्थापित करें। बाँहों को, अच्छा दिखने के लिए, हाल्फ-बो (half-bow) में बाँधें।
    • एक सरल हाल्फ-बो तब होती है जब आप बायीं बांह को दाहिनी बांह के चारो ओर, एक लूप बनाने के लिए, लपेटते हैं, फिर बायीं बांह को कुछ दूर उस लूप के अंदर से खींचते हैं।
  4. एक लंबी, ओवर-साइज़्ड़ (over-sized) शर्ट को अन्यथा एक प्यारी (cute) ड्रेस बनाने के लिए उपयोग करें: एक ओवर-साइज़्ड़ बटन-अप शर्ट को ऐसे लपेटे जिससे उसकी बांहे आपके सीने के चारों ओर हों, आपकी आर्मपिट्स के ठीक नीचे। शर्ट के बटन लगाएँ जब तक वह चुस्त न बैठ जाये, फिर उसे घूमा दें जिससे की बटन पीछे चले जाएँ और कॉलर आगे आ जाए। बाँहों को अपने सामने की ओर खींचे, अपनी बस्ट (bust) के ठीक नीचे/पेट के ऊपर, और उन्हे डबल-नॉट (double-knot) में बाँधें। [८]
    • कॉलर को बाहर निकला रहने दीजिये। यह बढ़िया डिज़ाइन बनाएगा!
    • आप साधारण बटन-अप शर्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन, क्योंकि वह बहुत शॉर्ट (short) होती है, इसलिए अंत में आप एक मिनी ड्रेस पाएंगे।
  5. एक लंबी-बांह की शर्ट को, स्कर्ट बनाने के लिए, अपनी कमर के चारों ओर लपेटें और बटन लगाएँ: एक लंबी-बांह बटन-अप शर्ट को अपनी कमर के चारों ओर लपेटें, फिर बटन लगाएँ। बाँहों को कमर के चारों ओर लपेटें और फिर एक हल्फ-बो गाँठ (half-bow knot) लगाएँ। जब आप पूरा कर लें तो कॉलर को शर्ट के अंदर खोंसे। [९]
  6. शर्ट के बटन न लगाएँ जिससे आप एक बढ़िया फ़ैशन स्टेटमेंट छोड़ पाएँ: एक लंबी-बांह बटन-अप शर्ट को अपनी कमर के पीछे रखें, अपनी हिप्स से लगाकर। बाँहों को अपनी कमर के चारों ओर लपेटें, और फिर सामने की ओर डबल-नॉट (double-knot) बाँधें। यह सुनिश्चित करें कि आप जिस शर्ट का इस्तेमाल करते हैं वह आपकी ड्रेस के साथ बढ़िया लगती है। [१०]
    • बटन को खुला छोड़ दें। इससे शर्ट को ज्यादा प्रशंसापूर्ण (flattering) रूप मिलेगा।
    • अगर मौसम ठंडा हो जाता है, तो आप शर्ट को खोल कर पहन सकते हैं!

टिप्स

  • अगर आपके शरीर की बनावट पतली (petite) है, तो पुरुषों की बटन-अप शर्ट्स बहुत अच्छी लगेंगी। वे ज्यादा बड़ी, बैगियर (baggier), होती हैं और आपको कार्य करने के लिए अधिक कपड़ा देती हैं।
  • आप अपनी टी-शर्ट को जितना भी चाहें ऊपर या नीचे बांध सकते हैं।
  • शर्ट जितनी बैगियर (चौड़ी) होगी, उतना ही ये तरीके आसान होंगे। यह फिटेड टी-शर्ट्स और बटन-अप शर्ट्स पर बेहतर नहीं काम करेंगी।

चेतावनी

  • शर्ट्स पर गाँठ (knots) को एक दिन से ज्यादा न रहने दें, अन्यथा शर्ट फैल (stretch) सकती है।
  • धोने से पहले, अपनी टी-शर्ट की गाँठ (knot) खोल दें, अन्यथा आप उनको खराब करने और फैलने का रिस्क लेते हैं।
  • पेंट और स्टेन्सिल्स का प्रयोग करके अपनी टी-शर्ट को मौड़ीफ़ाई (modify) करें, एक अनूठा रूप देने के लिए।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४७० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?