आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपकी स्क्रीन का रेजोल्यूशन पिक्सल की संख्या है जिसे आपका मॉनिटर डिस्प्ले करता है। यह संख्या आमतौर पर चौड़ाई x ऊंचाई (जैसे कि, 1920px x 1080px) में दिखाई जाती है। आमतौर पर ज्यादा पिक्सल का मतलब बेहतर टेक्स्ट और इमेजेस होता है। करेंट डिजिटल फ्लैट स्क्रीन में पिक्सल डेंसिटी पहले से कहीं बेहतर होती है। अपने डिस्प्ले को सही रेजोल्यूशन पर सेट करने से आप अपने कंप्यूटर को आंखों के लिए बहुत बढ़िया बना सकते हैं।

आपके स्टार्ट करने से पहले

  1. यहां कुछ शब्द हैं जो आपके द्वारा अपने स्क्रीन के रेजोल्यूशन को चेंज करने पर आपकी मदद करेंगे:
    • पिक्सल (pixel) - एक पिक्सल आपके मॉनिटर पर एक छोटी सी लाइट होती है जो डिस्प्ले की जाने वाली चीज के अनुसार कलर चेंज करती है। आपके मॉनिटर पर सभी पिक्सल एक साथ काम करके इमेज को डिस्प्ले करते हैं जिसे आप देखते हैं।
    • रेजोल्यूशन (Resolution) - यह आपके डिस्प्ले का "size" है जिसे पिक्सल में नापा जाता है। उदाहरण के लिए, "1366 x 768" रेजोल्यूशन का मतलब है कि डिस्प्ले 1366 पिक्सल होरिजेंटली और 768 पिक्सल वर्टिकली दिखा रहा है। हाई रेजोल्यूशन पर, स्क्रीन पर चीजें छोटी और साफ दिखाई देंगी।
    • असली (रेकमेंड किया गया) रेजोल्यूशन - यह आपके मॉनिटर के पिक्सल का फिजिकल नंबर होता है, और अधिकतम रेजोल्यूशन होता है जिसे डिस्प्ले किया जा सकता है। इस रिजोल्यूशन को सिलेक्ट करने पर सबसे साफ इमेज दिखेगी।
    • आस्पेक्ट रेशीओ (Aspect ratio) - चूँकि वाइडस्क्रीन मॉनिटर्स बहुत ज़्यादा कॉमन हैं इसलिए आजकल यह इतनी बड़ी समस्या बिल्कुल नहीं है। आस्पेक्ट रेशीओ (aspect ratio) मॉनिटर की चौड़ाई और ऊँचाई के बीच का रेशीओ है। पुराने CRT मॉनिटर्स और शुरुआती फ्लैट पैनल्स 4:3 के होते थे। लगभग सभी मॉडर्न मॉनिटर्स 16:9 के होते हैं। 16:10 "cinematic" मॉनिटर्स भी पॉपुलर हो रहे हैं।
  2. अपने मॉनिटर के असली रेजोल्यूशन को जानने से आपको सबसे साफ इमेज जल्दी पाने में मदद मिलेगी। विंडोज 7, 8, और अधिकांश OS X वर्जन्स में, रिकमेंड किया गया रेजोल्यूशन लेबल किया जाएगा। मॉनिटर्स के कुछ कॉमन रिजोल्यूशंस नीचे दिए गए हैं:
    • डेस्कटॉप वाइडस्क्रीन मॉनिटर्स आमतौर पर 1920 x 1080 होते हैं, हालाँकि 1600 x 900 और 2560 x 1440 भी कॉमन होते हैं। पुराने 4:3 फ़्लैट पैनल्स 1024 x 768 के हो सकते हैं।
    • लैपटॉप मॉनिटर्स आमतौर पर 1366 x 768 होते हैं, हालाँकि 1280 x 800, 1600 x 900, और 1920 x 1080 भी कॉमन होते हैं।
    • मैकबुक प्रो 13" (2014 और बाद के) का रेजोल्यूशन 2560 x 1600 होता है। 15" MacBook Pro रेटिना का डिस्प्ले 2880 x 1800 होता है।
    • कुछ नए लैपटॉप्स में हाई एंड डिस्प्ले होते हैं जो 2560 x 1440, 3200 x 1800, या यहां तक कि 3840 x 2160 ("4K") भी होते हैं।
    • हाई-एंड डेस्कटॉप मॉनिटर्स हाई रेजोल्यूशन जैसे कि 3840 x 2160 ("4K") या 5120 x 2880 ("5K") में आते हैं, और डेल (Dell) ने अभी $5000 में 7680 x 4320 ("8K") वाला मॉनिटर रिलीज किया है।
    • अधिकांश हाई-रेजोल्यूशन डिस्प्ले स्केलिंग जैसी चीज़ को शामिल करते हैं, जो UI एलीमेंट्स को डिस्प्ले के फ़ुल रिज़ॉल्यूशन को यूज करने पर छोटा नहीं होने देता है। यह मैन्युफ़ैक्चरर को छोटी डिवाइस में हाई-रेजोल्यूशन पैनल्स बनाने देता है।
विधि 1
विधि 1 का 2:

विंडोज (Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह आपके डिस्प्ले कंट्रोल्स को एक्सेस करने का सबसे आसान तरीका है। [१]
  2. यह आप की डिस्प्ले सेटिंग्स को ओपन कर देगा।
    • विंडोज विस्टा (Windows Vista): पर्सनलाइजेशन मेनू में "Display Settings" ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • विंडोज XP (Windows XP): "Properties" सिलेक्ट करने के बाद "Settings" टैब पर क्लिक करें।
  3. अपने ऐक्टिव डिस्प्ले को सिलेक्ट करें (यदि ज़रूरी हो): उस डिस्प्ले को सेलेक्ट करें जिसके लिए आप रिजोल्यूशन चेक करना चाहते हैं। अपनी हर स्क्रीन पर Identify बटन पर क्लिक करें ताकि आप सही स्क्रीन को सिलेक्ट कर सकें।
    • यदि आपके पास केवल एक डिस्प्ले है तो आप इस स्टेप को स्किप कर सकते हैं।
  4. आपका करेंट रेजोल्यूशन "Resolution" ड्रॉप-डाउन मेनू या स्लाइडर में दिखाया जाएगा।
  5. चेक करें कि क्या करेंट रेजोल्यूशन "Recommended" बताता है: रिकमेंड किया गया रेजोल्यूशन आपके मॉनिटर का असली रेजोल्यूशन होता है। इसको सिलेक्ट करने पर सबसे साफ (clearest) इमेज दिखेगी।
    • विंडोज विस्टा (Windows Vista) और XP "Recommended" रेजोल्यूशन डिस्प्ले नहीं करते हैं। आपको अपने मॉनिटर के असली रेजोल्यूशन को पता करने के लिए अपने मॉनिटर के मैनुअल को देखने की जरूरत पड़ेगी।
  6. स्लाइडर का यूज करके अपने रेजोल्यूशन को चेंज करें: विंडोज 7 और 8 में "Resolution" ड्रॉप-डाउन मेनू पर क्लिक करने पर स्लाइडर डिस्प्ले होगा। अपने मॉनिटर के डिस्पले रेजोल्यूशन को चेंज करने के लिए स्लाइडर को ड्रैग करें। रिकमेंड किए गए रेजोल्यूशन के अलावा रेजोल्यूशन से धुँधली, खिंची हुई, खराब इमेज दिखाई देगी।
    • कम रेजोल्यूशन सिलेक्ट करने पर आपकी स्क्रीन पर ऑब्जेक्ट का साइज बढ़ जाएगा।
    • यदि आपको अपने मॉनिटर का असली रेजोल्यूशन पता नहीं है, तो सबसे साफ इमेज के लिए अधिकतम रेजोल्यूशन सेट करें।
  7. आपकी स्क्रीन झिलमिला और बंद हो सकती है, और फिर नया रेजोल्यूशन डिस्प्ले हो जाएगा। आपको चेंजेस को रखने या अपनी पुरानी सेटिंग्स को रेवर्ट करने के लिए पूँछा जाएगा। यदि आप 15 सेकंड में एक ऑप्शन नहीं चुनते हैं, तो इमेज ऑटोमेटिकली रेवर्ट हो जाएगी।
    • यदि आप अपने चेंजेस को रखना चाहते हैं, तो Keep changes पर क्लिक करें।
    • यदि अपनी सेटिंग्स बदलने के बाद आपको एक इमेज नहीं दिखती है, तो इसे रेवर्ट होने के लिए थोड़ा इंतज़ार करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

मैक (Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एप्पल मेनू पर क्लिक करें और "System Preferences" सिलेक्ट करें: डिफ़ॉल्ट रूप से, OS X आपके मॉनिटर का असली रेजोल्यूशन चुनकर, आपको सबसे साफ इमेज दिखाता है। यदि कोई प्रोग्राम किसी निश्चित रिज़ॉल्यूशन की माँग करता है या आपको अपनी स्क्रीन पर ऑब्जेक्ट्स के साइज को एडजस्ट करने की जरूरत है, तो आप इसे बदल सकते हैं।
  2. "Displays" ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर "Display" टैब पर क्लिक करें: यदि आपके पास मल्टीपल मॉनिटर्स हैं तो आप उस डिस्प्ले को सिलेक्ट कर सकते हैं जिसे आप एडजस्ट करना चाहते हैं।
  3. अपने रेजोल्यूशन को चेंज करने के लिए "Scaled" ऑप्शन को सिलेक्ट करें: डिफॉल्ट रूप से, "Best for display" ऑप्शन सिलेक्ट हो जाएगा। यह आपके मॉनिटर के असली रेजोल्यूशन को सेट कर देगा। यदि आप एक अलग ऑप्शन चुनना चाहते हैं तो "Scaled" सिलेक्ट करें।
  4. रेजोल्यूशन को सिलेक्ट करें जिसे आप यूज करना चाहते हैं: "low resolution" लेबल किए गए ऑप्शन्स से धुँधली इमेज दिखेगी। "stretched" लेबल किए गए ऑप्शन से ऑब्जेक्ट्स आपकी स्क्रीन पर नोर्मल की तुलना में चौड़े या खिंचे हुए दिखते हैं। [२]
    • आप अपने मॉनिटर के असली रिजोल्यूशन से ज़्यादा रिजोल्यूशन सिलेक्ट कर सकते हैं। इससे ऑब्जेक्ट्स और भी छोटे हो जाएँगे, लेकिन आपके कंप्यूटर की स्पीड पर बड़ा असर हो सकता है।
    • जब आप एक रिजोल्यूशन सिलेक्ट करते हैं, तो चेंज तुरंत काम करने लगेंगे।
  5. यदि आपकी पिक्चर चेंज करने के बाद नहीं दिखती है तो इंतजार करें: यदि एक नया रेजोल्यूशन सिलेक्ट करने के बाद आपको एक इमेज नहीं दिखती है, तो इसके रिवर्ट होने के लिए 15 सेकंड का इंतजार करें। यदि यह अभी भी रिवर्ट नहीं होता है, तो Esc दबाएँ।

संबंधित लेखों

वायरलेस कीबोर्ड को पीसी से कनेक्ट करें
फंक्शन की (Function Key) डिसेबल करें
कीबोर्ड के फँसे हुए बटन को ठीक करें
स्टिकी कीबोर्ड के बटन को ठीक करें (Fix Sticky Keyboard Keys)
एक माइक्रोफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें
LCD मॉनिटर्स को रिपेयर करें
ब्लूटूथ डोंगल यूज करें
स्क्रीन पर क्लिक करने के लिए माउस के बदले कीबोर्ड का इस्तेमाल करें (Use a Keyboard to Click Instead of a Mouse)
पॉवर सप्लाई इंस्टॉल करें (Install a power supply)
अपनी एसएसडी (SSD) की हेल्थ चेक करें
कम्प्यूटर को एक सीडी (CD) से बूट करें
एक पेनड्राइव को फॉर्मेट करें यदि विंडोज इसे नहीं कर पाती है
ग्राफिक्स कार्ड को अपडेट करें
इन्स्टालेशन डिस्क के बिना प्रिन्टर इन्स्टाल करें (Install a Printer Without the Installation Disk)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५२३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?