आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपने ये किसी भी वजह से फैसला ले लिया है-की आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं- तो आपको ये जानकर गुस्सा आया होगा की ऐसा इंस्टाग्राम की ऍप से करने का कोई आसान तरीका नहीं है | एक बात ये अच्छी है, की आप हेल्प सेंटर विकल्प से इंस्टाग्राम ऍप से अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं, और ऐसा करने के बाद अपने आईफोन पर इंस्टाग्राम को डिलीट करना ऍप हटाने जितना ही आसान है | ये ध्यान रखें की अकाउंट डिलीट करने के बाद आप अपने इंस्टाग्राम का डाटा फिर से वापस नहीं पा सकेंगे |

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपना अकाउंट डिलीट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने इंस्टाग्राम ऍप को टैप कर इंस्टाग्राम को खोलें: आप अपने सेटिंग मेनू के "Help Center" विकल्प में जाकर इंस्टाग्राम को डिलीट कर सकते हैं |
  2. आप इसके लिए स्क्रीन के बॉटम राइट कॉर्नर में आदमी जैसे बने आइकॉन को टैप कर सकते हैं |
  3. ये आपकी स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर में होगा |
  4. ये सेटिंग्स मेनू में नीचे स्थित सेटिंग्स विकल्पों के "Support" श्रेणी में होगा | [१]
  5. ये फ़ोन स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में होगा |
  6. ये आपको अकाउंट को डिलीट करने से जुड़े हेल्प पेज पर ले जायेगा जहाँ सारी जानकारी मौजूद होगी |
  7. टैप करें: आपको इस पेज पर मौजूद सारी जानकारी पढ़ने की ज़रुरत नहीं है, क्योंकि इंस्टाग्राम आपको पहले अंक के चरण में ही वास्तविक "delete account" फंक्शन का लिंक दे देता है |
  8. ये पहले चरण के बगल में "To permanently delete your account:" हैडिंग के ठीक नीचे होना चाहिए |
    • आप कम समय के लिए इसका हल निकालने के लिए "Temporarily disable your account" लिंक को भी टैप कर सकते हैं | अकाउंट को डिसेबल करने से अकाउंट सर्च रिजल्ट्स से चला जायेगा, लेकिन आप उसे वापस से बाद में कभी भी इनेबल कर सकते हैं |
  9. ये उस अकाउंट की पुष्टि करता है जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं |
    • "Delete Your Account" पेज पर जाने के लिए "Login" को टैप करें |
  10. ये "Why are you deleting your account?" टेक्स्ट के नीचे होगा, और इसे टैप करके वो आपसे अकाउंट डिलीट करने की वजह चुनने के लिए कहेगा |
  11. इसके बाद अकाउंट डिलीशन विकल्प का बाकि हिस्सा पेश हो जायेगा |
  12. ये पेज में नीचे To continue...enter your password" टेक्स्ट के भी नीचे होगा |
  13. ऐसा करने से इंस्टाग्राम अकाउंट और उसके साथ जुड़ा सारा कंटेंट भी इरेज़ हो जायेगा!
विधि 2
विधि 2 का 2:

इंस्टाग्राम ऐप को डिलीट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इससे आप इंस्टाग्राम ऍप से बाहर आ जायेंगे |
  2. आपके फ़ोन में मौजूद ऍप्स की संख्या पर निर्भर, आपको अपने होम स्क्रीन के राइट में कई बार स्वाइप करना पड़ सकता है |
  3. ये ऍप को डिलीशन के लिए तैयार करेगा, वो हिलने लगेगी और आइकॉन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में एक "X" दिखने लगेगा |
  4. ये इस बात को ज़ाहिर करेगा की आप अपने आईफोन से इंस्टाग्राम को डिलीट करना चाहते हैं |
  5. ऐसा करने से इंस्टाग्राम ऍप और उसका सारा डाटा डिलीट हो जायेगा!

सलाह

  • अगर आपको अपने फ़ोन पर इंस्टाग्राम नहीं चाहे, तो अकाउंट सेव कर के सिर्फ ऍप को डिलीट कर दें, क्योंकि एक बार डिलीट होने के बाद आप अपने अकाउंट का कोई भी हिस्सा फिर से वापस नहीं पा पाएंगे |

चेतावनी

  • एक बार आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया, आपके फोटोज, वीडियोज़, कमैंट्स और फॉलोवर्स हमेशा के लिए हट जायेंगे |
  • एक बार आपने इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया आप उन्हें फिर से एक्टिवेट नहीं कर पाएंगे |

संबंधित लेखों

किसी गाने को आईफोन की रिंगटोन बनाएँ
सीरी का उपयोग करें
आईफोन को साइलेंट मोड पर रखें (Put an iPhone on Silent)
iOS को अपग्रेड करें
आईफोन में इमोजी अपडेट करें।
डिसेबल आईफोन को इनेबल करें (Disable iPhone ko enable karen)
आईफोन पर टेक्स्ट मैसेजेस ब्लॉक करें (Block Text Messages on an iPhone)
आईफोन से टेक्स्ट मैसेज डिलीट करें
आईफोन या आईपैड पर आईक्लाउड ऐक्टिवेशन लॉक (iCloud activation lock) हटाएँ
आईफोन से आईफोन पर काँटेक्ट ट्रांसफर करें
एप्पल वॉलेट एप पर मेम्बरशिप कार्ड्स को जोड़ें (Apple Wallet Me Membership Cards Kaise Add Karen)
आईफोन से लंबी वीडियो सेंड करें (Send a Long Video from iPhone)
आईफोन में मेल से लॉग आउट करें (Log Out of Mail on an iPhone)
आईफोन पर डेट और टाइम बदलें (Change Date and Time on the iPhone)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५८८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?