आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अक्सर आप के द्वारा उपयोग किया जा रहा ब्राउज़र आपके कई वेबसाइट पर जाने की सक्षमता को प्रभावित करता है। इस की अनुकूलता को जाँचने के लिए, आप को इंटरनेट एक्सप्लोरर के वर्ज़न को जाँचने की ज़रूरत होगी। इंटरनेट एक्सप्लोरर के नये वर्ज़न में परंपरागत मेनू बार (ऐसे ही कुछ और छोटी-छोटी चीज़ें, जैसे कि, ऊपरी दाँए कोने में स्थित सर्च बार) नहीं होते, तो आप को एक नए गियर मेनू का उपयोग करना होगा। पुराने वर्ज़न में Help मेनू से उस के वर्ज़न की जानकारी का पता लगाया जा सकता है। इसे जानने के लिए नीचे दिए गए पहले चरण से शुरुआत करें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

कोई मेनू बार नहीं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. परंपरागत विंडोज़ से इंटरनेट एक्सप्लोरर के नए वर्ज़न को हटा दिया गया है, और इस के अलावा ये इंटरनेट एक्सप्लोरर पर ऊपरी दाँए कोने में स्थित गियर आइकान से नियंत्रित किए जाते हैं।
    • यदि आप के पास गियर आइकान भी नहीं है और मेनू बार भी नहीं है, तो बुकमार्क्स बार पर खाली जगह पर राइट क्लिक करें और फिर मेनू से "Menu Bar" को चुनें। और फिर अगले भाग में दिए गए निर्देशों का पालन करें।
  2. पर क्लिक करें: यह मेनू के निचले भाग में स्थित होती है। एक नई विंडो सामने आएगी।
  3. लोगो (logo) जैसे कि Internet Explorer 11 आप के द्वारा उपयोग किए जा रहे वर्ज़न नंबर को दर्शाएगी। 'Internet Explorer लोगो के नीचे आप के असल वर्ज़न की सूची दिखेगी। [१]
    • Windows XP का सबसे आधुनिक उपलब्ध वर्ज़न IE8 है।
    • Windows vista का सबसे आधुनिक उपलब्ध वर्ज़न IE9 है।
    • Windows 7 aur 8 का सबसे आधुनिक उपलब्ध वर्ज़न IE11 है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

मेनू बार

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इंटरनेट एक्सप्लोरर के पुराने वर्ज़न पर परंपरागत मेनू सिस्टम का उपयोग होता है, और आप Help मेनू पर क्लिक कर के वर्ज़न की जानकारी का पता लगा सकते हैं।
  2. पर क्लिक करें: यह मेनू के निचले भाग में स्थित होती है। एक नई विंडो सामने आएगी।
  3. लोगो (logo) जैसे कि Internet Explorer 8 आप के द्वारा उपयोग किए जा रहे वर्ज़न नंबर को दर्शाएगी। 'Internet Explorer लोगो के नीचे आप के असल वर्ज़न की सूची दिखेगी।
    • Windows XP का सबसे आधुनिक उपलब्ध वर्ज़न IE8 है।
    • Windows vista का सबसे आधुनिक उपलब्ध वर्ज़न IE9 है।
    • Windows 7 aur 8 का सबसे आधुनिक उपलब्ध वर्ज़न IE11 है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०९५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?