आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपके ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड करने का समय आ गया है? क्या आप अब विंडोज (Windows) की जगह लिनक्स (Linux) आज़माना चाहते हैं? हो सकता है कि आप इन दोनों के बीच डूअल बूट (dual boot) करना चाहते हों । अपने कंप्यूटर पर किसी भी नए ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल करने के लिए इस गाइड का पालन करें ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

यह निर्धारित करना कि आपको कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करना चाहिए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपने फैसला कर लिया है कि आप एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो आपको पहले यह पता लगाने की आवश्यकता होगी कि आप किस ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करना चाहते हैं । हर ऑपरेटिंग सिस्टम सिस्टम की अलग आवश्यकताएं होती हैं, इसलिए यदि आपका कंप्यूटर पुराना है, तो सुनिश्चित करें कि उसमें एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम ठीक से काम कर सकता है ।
    • अधिकांश विंडोज की इंस्टॉलेशन को कम से कम 1GB रैम (RAM) की, और कम से कम 15-20 GB के हार्ड डिस्क स्थान की आवश्यकता होती है । सुनिश्चित करें कि आपके कंप्यूटर पर ये दोनों उपलब्ध हैं । यदि ऐसा नहीं है, तो आपको विंडोज XP के जैसे किसी पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल करने की आवश्यकता हो सकती है ।
    • आम तौर पर लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के जितने स्थान और कंप्यूटिंग शक्ति की आवश्यकता नहीं होती है। ये आवश्यकताएं आपके द्वारा चयनित संस्करण (उबंटू, फेडोरा, मिंट, आदि) पर निर्भर करती हैं ।
  2. चुनाव करें कि क्या आप उसे खरीदना चाहते हैं या डाउनलोड करना चाहते हैं: विंडोज लाइसेंस को खरीदने की जरूरत होती है । प्रत्येक लाइसेंस इंस्टॉलेशन के लिए एक कुंजी (key) के साथ आते हैं । अधिकांश लिनक्स के संस्करण को मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है और उन्हें कई बार इंस्टॉल करा जा सकता है, हालांकि कुछ एन्टरप्राइज़ (enterprise) संस्करणों को खरीदने की जरूरत होती है (रेड हैट, सूज़, आदि) ।
  3. सुनिश्चित करें कि आप जिस ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल करना चाहते हैं, वह उस प्रोग्राम को सपोर्ट करता है जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं । यदि आप काम के लिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office) का उपयोग करते हैं, तो आप एक लिनक्स मशीन पर उसे इंस्टॉल नहीं कर सकेंगे । उसकी तरह के कई और प्रोग्राम उपलब्ध हैं, लेकिन उनकी कार्यक्षमता सीमित हो सकती है ।
    • अधिकांश विडियो गेम जो विंडोज पर काम करती हैं, वे लिनक्स पर काम नहीं करेंगी । लिनक्स द्वारा सपोर्ट की गई गेमों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन यदि आप काफ़ी गेम खेलते हैं, तो याद रखें कि ऐसी कई गेम्स हैं जिन्हें आप लिनक्स पर स्थानांतरित नहीं कर पाएंगे ।
  4. यदि आपने एक दुकान से विंडोज की एक प्रति (copy) खरीदी है, तो आपको इंस्टॉलेशन डिस्क के साथ एक उत्पाद कोड (product code) मिलना चाहिए । यदि आपके पास डिस्क नहीं है, लेकिन एक मान्य कोड है, तो आप डिस्क की एक प्रति को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं । यदि आप लिनक्स इंस्टॉल कर रहे हैं, तो आप डेवलपर की वेबसाइट से संस्करण की एक आईएसओ (ISO) डाउनलोड कर सकते हैं ।
    • एक आईएसओ फाइल एक डिस्क की इमेज होती है जिसे या तो एक डिस्क में बर्न करने की जरूरत होती है या फिर एक बूट-योग्य (bootable) यूएसबी में कॉपी करने की जरूरत होती है ।
  5. यदि आप एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल कर रहे हैं, तो संभावना है कि आप इस प्रक्रिया में अपनी हार्ड ड्राइव को वाइप (wipe) करेंगे । इसका मतलब है कि यदि आपने पहले एक बैकअप नहीं किया है, तो आपके कंप्यूटर पर सभी फ़ाइलों को डिलीट कर दिया जाएगा । हमेशा सुनिश्चित करें कि इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले, आपने सभी महत्वपूर्ण फाइलों को एक बैकअप स्थान पर कॉपी कर दिया है । एक बाहरी हार्ड ड्राइव (external hard drive) का प्रयोग करें या डीवीडी पर डेटा को बर्न कर दें ।
    • यदि आप एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम को अपने मौजूदा ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इंस्टॉल कर रहे हैं, तो संभावना है कि आपको किसी भी डेटा को डिलीट करने की जरूरत नहीं होगी । हालांकि फिर भी अपनी महत्वपूर्ण फाइलों को बैकअप करना एक अच्छा विचार है ।
    • आप प्रोग्रामों को बैकअप नहीं कर सकते हैं; आपको अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल करने के बाद उन्हें फिर से इंस्टॉल करने की आवश्यकता होगी ।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप लिनक्स को विंडोज के साथ इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो आपको लिनक्स से पहले विंडोज इंस्टॉल करने की जरूरत होगी । ऐसा इसलिए है कि विंडोज का एक बहुत ही सख्त बूट लोडर (boot loader) होता है जिसे लिनक्स इंस्टॉल करने से पहले सही स्थान पर होने की जरूरत होती है, अन्यथा विंडोज लोड नहीं हो पाएगी ।
  2. अपने इंस्टॉलेशन डिस्क को ऑप्टिकल ड्राइव में डालें, और अपना कंप्यूटर रिबूट करें । आम तौर पर कंप्यूटर पहले एक हार्ड ड्राइव से बूट करता है, इसलिए आपको डिस्क ड्राइव से बूट करने के लिए अपने बायोस (BIOS) में कुछ सेटिंग्स को समायोजित करने की आवश्यकता होगी । आप बूट प्रक्रिया के दौरान नामित सेटअप कुंजी को दबाकर बायोस में प्रवेश कर सकते हैं । कुंजी को उसी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा जिसपर आपके निर्माता का चिन्ह होगा ।
    • आम सेटअप कुंजियों में F2, F10, F12, और Del/Delete शामिल हैं ।
    • जब आप सेटअप मेनू में हों, तब बूट (Boot) अनुभाग पर जाएं । अपनी डीवीडी/सीडी (DVD/CD) ड्राइव को पहले बूट डिवाइस (first boot device) के रूप में सेट करें । यदि आप सिस्टम को एक यूएसबी ड्राइव से इंस्टॉल कर रहे हैं, तो सुनिश्चित कर लें कि वह ड्राइव पहले कंप्यूटर में लगी हुई हो और फिर आप पहले बूट डिवाइस के रूप में उसका चयन करें ।
    • एक बार सही ड्राइव का चयन करने के बाद, आपके द्वारा किए गए परिवर्तनों को सेव करें और सेटअप से बाहर आएं । आपका कंप्यूटर रिबूट किया जाएगा ।
  3. इंस्टॉल करने से पहले अपने लिनक्स संस्करण को आज़माएं: अधिकांश लिनक्स संस्करण एक प्रति के साथ आते हैं जिन्हें इंस्टॉलेशन डिस्क से सीधे लोड किया जा सकता है । ऐसा करने से आप अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल किए बिना उसे परख सकते हैं । जब आप उसे इंस्टॉल करने के लिए तैयार हों, तब डेस्कटॉप पर इंस्टॉलेशन प्रोग्राम पर क्लिक करें ।
    • ऐसा लिनक्स वितरण के साथ ही संभव है । आप विंडोज को इंस्टॉल करने से पहले उसका परीक्षण नहीं कर सकते हैं ।
  4. आगे बढ़ने से पहले सेटअप प्रोग्राम को आपके कंप्यूटर पर कुछ फ़ाइलें कॉपी करने की आवश्यकता होगी, और सेटअप पर इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस ऑपरेटिंग सिस्टम को चुनते हैं । यह आपके कंप्यूटर के हार्डवेयर की गति पर निर्भर करता है, और इसमें कई मिनट लग सकते हैं ।
    • संभावना है कि आपको भाषा और कीबोर्ड लेआउट की तरह कुछ बुनियादी विकल्प चुनने की आवश्यकता होगी ।
  5. यदि आप विंडोज 8 इंस्टॉल कर रहे हैं, तो आपको इंस्टॉलेशन शुरू करने से पहले अपना उत्पाद कोड दर्ज करने की आवश्यकता होगी । विंडोज को पुराने संस्करण, इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद आपको उत्पाद कोड दर्ज करने के लिए कहेंगे । रेड हैट (Red Hat) के जैसे खरीदे गए संस्करणों के लिए, लिनक्स उपयोगकर्ताओं को एक उत्पाद कोड की जरूरत नहीं होगी ।
  6. विंडोज आपको अपग्रेड करने का या एक कस्टम इंस्टॉलेशन करने का विकल्प देगा । भले ही आप विंडोज के पुराने संस्करण को अपग्रेड कर रहे हों, पर यह अनुशंसित है कि आप कस्टम (Custom) चुनें और विंडोज को फिर से इंस्टॉल करें । ऐसा करने से पुरानी और नई सेटिंग के संयोजन से पैदा होने वाली समस्याएं न्यूनतम रहेंगी ।
    • यदि आप लिनक्स इंस्टॉल कर रहे हैं तो आपको उसे अपने मौजूदा ऑपरेटिंग सिस्टम (विंडोज) के साथ इंस्टॉल करने का, या फिर डिस्क को मिटाकर केवल लिनक्स को इंस्टॉल करने का विकल्प दिया जाएगा । ऐसा विकल्प चुनें जो आपकी आवश्यकताओं के योग्य हो । यदि आप लिनक्स को विंडोज के साथ इंस्टॉल करने का विकल्प चुनते हैं, तो आपको वह हार्ड डिस्क स्थान चुनने का विकल्प दिया जाएगा जो आप लिनक्स के लिए नामित करना चाहते हैं ।
  7. यदि आप विंडोज इंस्टॉल कर रहे हैं, तो आपको यह चयन करना होगा कि आप उसे किस हार्ड ड्राइव पार्टिशन पर इंस्टॉल करना चाहते हैं । पार्टिशन को डिलीट करने से उसपर मौजूद सभी डेटा हट जाएगा और वह उपलब्ध स्थान अस्वीकृत (Unallocated) खंड में वापस चला जाएगा । अस्वीकृत (Unallocated) स्थान का चयन करें और एक नया पार्टिशन बनाएं ।
    • यदि आप लिनक्स इंस्टॉल कर रहे हैं, तो पार्टिशन को Ext4 फॉर्मैट के प्रयोग से फॉर्मैट किया जाना चाहिए ।
  8. इंस्टॉलेशन शुरू होने से पहले, आपका लिनक्स इंस्टॉलर आपसे आपके समय क्षेत्र के लिए पूछेगा, और आपको एक यूज़रनेम और पासवर्ड बनाने की आवश्यकता होगी । आप अपने लिनक्स संस्करण में लॉग इन करने के लिए और साथ ही सिस्टम में परिवर्तन करने के लिए इसका उपयोग करेंगे ।
    • विंडोज के उपयोगकर्ताओं को इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद निजी जानकारी दर्ज करनी होगी ।
  9. इस प्रक्रिया को खत्म होने में एक घंटे तक का समय लग सकता है, पर यह आपके कंप्यूटर की गति पर निर्भर करता है । अधिकांश इंस्टॉलेशन की प्रक्रियाओं को इसके बाद नियन्त्रित करने की जरूरत नहीं होती है । इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया के दौरान आपका कंप्यूटर कई बार रिबूट हो सकता है ।
  10. विंडोज इंस्टॉलेशन खत्म होने के बाद, आपको एक यूज़रनेम बनाने की आवश्यकता होगी । आप एक पासवर्ड भी रख सकते हैं, हालांकि यह आवश्यक नहीं है । अपनी लॉग इन जानकारी को बनाने के बाद, आपको अपना उत्पाद कोड दर्ज करने के लिए कहा जाएगा ।
    • विंडोज 8 में, आपको पहले रंगों (colors) को अनुकूलित करने के लिए कहा जाएगा । उसके बाद, या तो आप एक माइक्रोसॉफ़्ट खाते से लॉग इन कर सकते हैं, या फिर एक विंडोज यूज़रनेम का उपयोग कर सकते हैं ।
  11. इंस्टॉलेशन के पूरा होने के बाद, आपको अपने नए डेस्कटॉप पर ले जाया जाएगा । फिर आप यहां से अपने ड्राइवरों को इंस्टॉल कर सकते हैं और आप सुनिश्चित कर पाएंगे कि आपके ड्राइवर इंस्टॉल किए गए हैं और वे नवीनतम संस्करण के हैं । यदि आप इंटरनेट से कनेक्ट करना चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप एक एंटीवायरस (antivirus) प्रोग्राम को इंस्टॉल कर लें ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

विशिष्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विंडोज 7 वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट का सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम है । विशेष निर्देशों के लिए इस गाइड का पालन करें ।
  2. विंडोज 8 माइक्रोसॉफ्ट का नया ऑपरेटिंग सिस्टम है । इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया पर एक विस्तृत गाइड के लिए यहां क्लिक करें ।
  3. लिनक्स के सभी उपलब्ध संस्करणों में से, उबंटू सबसे लोकप्रिय संस्करण है । उबंटू को इंस्टॉल करने के लिए विस्तृत निर्देशों के लिए यहां क्लिक करें ।
  4. यदि आप अपनी मैक ओएस एक्स की प्रति को अपडेट करना चाहते हैं, तो यह गाइड देखें ।
  5. लिनक्स मिंट एक लिनक्स का संस्करण है जो काफ़ी लोकप्रिय होता जा रहा है । इसे इंस्टॉल करने पर निर्देशों के लिए इस गाइड का पालन करें ।
  6. फेडोरा लिनक्स का एक पुराना संस्करण है जिसका स्थिरता का एक लंबा इतिहास रहा है । यह गाइड आपको दिखाएगी कि इसे कैसे इंस्टॉल करना है ।
  7. एक इंटेल (Intel) या एएमडी (AMD) कंप्यूटर पर मैक ओएस एक्स इंस्टॉल करें (Hackintosh): यदि आपके पास थोड़ा धैर्य और अपने पीसी पर मैक ओएस एक्स इंस्टॉल करने की इच्छा है, तो यह गाइड देखें ।

सलाह

  • जब आप डेटा को बैकअप करते हैं, तो उसे कॉपी (copy) न करें, बल्कि उसे मूव (move) करें और फिर डिस्क को डीफ्रैग्मन्ट (defragment) करें, यह सेटअप में तेजी लाने का एक अच्छा तरीका है । ऐसा नए ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल करने से पिछले वाले दिन पर करें, क्योंकि फिर इंस्टॉलेशन के दौरान डिस्क बहुत तेजी से फॉर्मेट हो पाएगी । यदि आपके पास एक IDE डिस्क है जिसमें 40 गीगाबाइट (gigabyte) से अधिक स्थान है या एक Serial ATA (SATA) डिस्क है जिसमें 500 गीगाबाइट से अधिक स्थान है, तो ऐसा करना ठीक रहेगा ।
  • कुछ ऑपरेटिंग सिस्टमों में, विशेष रूप से लिनक्स में, विशेषज्ञ (expert) सेटअप और सामान्य (normal) सेटअप होते हैं । यदि आपको डिस्क पार्टिशन के बारे में पता नहीं है, तो स्वचालित (automatic) सेटअप का उपयोग करें । यह आपके लिए डिस्क की पार्टिशन कर देगा ।

चेतावनी

  • यदि आप अपग्रेड नहीं कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप ऐसा करने से पहले सभी चीज़ों को बैकअप कर लें । हालांकि, अपग्रेड करने से पहले भी बैकअप करना एक अच्छा विचार है ।
  • विंडोज लिनक्स पार्टिशन को रीड (read) नहीं कर पाएगा ।
  • यदि आप विंडोज से लिनक्स में परिवर्तन कर रहे हैं, और आपको यह पता न हो कि आप लिनक्स के साथ क्या कर रहे हैं, तो शायद एक पूर्ण इंस्टॉल (full install) सही नहीं है । यदि आपके कंप्यूटर को एक यूएसबी डिवाइस के ज़रिए बूट किया जा सकता है, तो लिनक्स को एक फ्लैश ड्राइव पर इंस्टॉल करें । अन्यथा, इसका इस्तेमाल करने के लिए एक सीडी से बूट करें ।
  • यदि आप विंडोज इंस्टॉल कर रहे हैं और आप इंटरनेट का प्रयोग करना चाहते हैं, तो ऐसा करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपने कंप्यूटर पर एक एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर लिया है ।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक कंप्यूटर
  • ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एक डिस्क
  • कुछ बुनियादी ज्ञान

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १३,०८२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?