आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपका कंप्यूटर स्टार्ट होने के बाद थोड़ा कम स्पीड देने लगा है? हो सकता है कि यह उस तरह का परफॉर्मेंस नहीं दे रहा है जैसे यह लेटैस्ट सॉफ्टवेयर के साथ करता था या नहीं करता था? अपने RAM (रैंडम एक्सेस मेमोरी) को अपग्रेड करना, आपके कंप्यूटर के परफॉर्मेंस को जल्दी सुधारने के सबसे सरल और सस्ते तरीकों में से एक है। रैम को असल में किसी भी कंप्यूटर पर अपग्रेड किया जा सकता है, और केवल एक स्क्रूड्राईवर और कुछ मिनट लगते हैं। इसे करने के तरीके को समझने के लिए इस गाइड को पढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

डेस्कटॉप रैम इन्स्टाल करना (Installing Desktop RAM)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके डेस्कटॉप कंप्यूटर के लिए किस प्रकार की RAM की जरूरत है, पता करें: रैम अलग-अलग प्रकार के मॉडल और स्पीड में आता है। आपके कम्प्युटर के मदर बोर्ड पर डिपेंड करता है, कि आप किस टाइप का रैम पा सकते हैं। अपने मदरबोर्ड या कंप्यूटर के डॉक्युमेंटेशन को चेक करें, या रैम स्पेसिफिकेशन के लिए मैनुफेक्चर की वेबसाइट को चेक करें, जो आपके हार्डवेयर के अनुकूल हैं।
    • RAM DDR (डबल डेटा रेट), DDR2, DDR3 और DDR4 के रूप में उपलब्ध है। अधिकतर नए कंप्यूटर DDR3 या 4 का यूज करते हैं। आपको इस टाइप का रैम मिलना चाहिए, जो आपके मदरबोर्ड से मैच करता हो।
    • RAM की पहचान दो अलग-अलग स्पीड नंबर्स: PC/PC2/PC3 नंबर और MHz स्पीड से होती है। सुनिश्चित करें कि दोनों आपके मदरबोर्ड के स्पेसिफिकेशन से मैच करते हैं।
      • PC नंबर (उदाहरण PC3 12800) अधिकतम बैंडविड्थ (उदाहरण 12800 = 12.8 GB अधिकतम बैंडविड्थ) को रेफर करता है।
      • रैम की स्पीड को DDR स्पेसिफिकेशन (उदाहरण DDR3 1600 = 1600 मेगाहर्ट्ज) के बाद के नंबर द्वारा दिखाया गया है।
  2. आपके मदरबोर्ड में रैम स्टिक के नंबर की लिमिट होती है, जो आप इन्स्टाल कर सकते हैं। कुछ मदरबोर्ड केवल दो रैम को सपोर्ट करते हैं, जबकि दूसरे चार, छह या इससे भी अधिक रैम को सपोर्ट करते हैं।
    • अधिकतर मदरबोर्ड में मेमोरी की मात्रा की लिमिट होती है, जो स्लॉट के नंबर पर ध्यान दिए बिना उनका सपोर्ट करते हैं।
    • iMacs नोटबुक मेमोरी का यूज करते हैं, इसलिए इसे इन्स्टाल करने के तरीके के इन्सट्रक्शन के लिए अगले सेक्शन का रेफर लें।
  3. आप अलग-अलग टाइप के मैनुफेक्चर से और अलग-अलग टाइप की कीमतों के लिए रैम पा सकते हैं। मैनुफेक्चर क्वालिटी में अलग-अलग होते हैं, और ज़्यादातर रैम आप तक पहुँचने के बाद ही खराब हो जाती हैं। इनमें से कुछ सबसे विश्वसनीय कंपनी में शामिल हैं:
    • Corsair
    • Kingston
    • Crucial
    • G. Skill
    • OCZ
    • Patriot
    • Mushkin
    • A-Data
  4. एक बार जब आप एक मैनुफेक्चर पर फैसला कर लेते हैं, तो आप अपना RAM चुन सकते हैं। डेस्कटॉप रैम खरीदते समय, SDRAM खरीदना सुनिश्चित करें। मैचिंग जोड़े में रैम सबसे अच्छी तरह से इन्स्टाल है, इसलिए आपको अपनी पसंद की रैम की मात्रा पाने के लिए दो या चार स्टिक खरीदने की जरूरत हो सकती है।
    • उदाहरण के लिए, 8 GB या रैम पाने के लिए आप दो 4 GB स्टिक्स या चार 2 GB स्टिक्स इन्स्टाल कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आपको जो भी पाते है, वह आपके मदरबोर्ड में फिट हो सकता है। यदि आप 4 GB चाहते हैं, तो पेयर में रैम इन्स्टाल करने की कोशिश करें, फिर 2 GB और 2 GB इन्स्टाल करें। कभी भी उन्हें अलग-अलग पेयर में इन्स्टाल न करें, जैसे कि एक 2 GB है और दूसरा 1 GB है आदि, यह आपके रैम परफॉर्मेंस को कम कर सकता है।
    • आपके द्वारा इन्स्टाल सभी रैम में मैचिंग स्पीड और बैंडविड्थ होना चाहिए। यदि वे मैच नहीं करते हैं, तो आपके सिस्टम के परफॉर्मेंस को कम करते हुए सबसे धीमे स्टिक के नीचे देखा जाएगा।
    • डबल चेक करें कि आपका मदरबोर्ड, खरीदने के लिए कमिट करने से पहले क्या सपोर्ट करता है।
  5. कंप्यूटर और कंप्यूटर से जुड़े किसी भी पेरीफेरल्स, जैसे मॉनिटर, कीबोर्ड और माऊस को अनप्लग करें।
  6. अपने कंप्यूटर टॉवर को उसके साइड पर रखें, ताकि आप मदरबोर्ड तक पहुंच सकें, जब साइड पैनल को हटा दिया जाए। पैनल को हटाने के लिए आपको फिलिप्स-हेड स्क्रूड्राईवर की जरूरत हो सकती है, या आप इसे हाथ से अनस्क्रू कर सकते हैं।
  7. सुनिश्चित करें कि आपके शरीर पर स्टेटिक बिल्ड-अप नहीं है। स्टेटिक कंप्यूटर के भागों को नुकसान पहुंचा सकता है, और ह्यूमन के लिए असहनीय हो सकता है। स्टार्ट करने से पहले अपने आप को ग्राउंड करें, या एक एंटीस्टेटिक रिस्ट स्ट्रेप का यूज करें।
    • आप अपने कम्प्युटर केस में मेटल पार्ट को टच करके अपने आप को ग्राउंड कर सकते हैं, जबकि यह वाल से अनप्लग होता है। केवल बंद किए जाने से कोई स्टैंडबाय वोल्टेज रिमूव नहीं होता है, इसलिए सुनिश्चित करें कि यह अनप्लग्ड है।
    • कंप्यूटर के इंटीरियर पर काम करते समय कालीन पर खड़े न हों।
  8. अधिकतर मदरबोर्ड में 2 या 4 रैम स्लॉट होते हैं। रैम सॉकेट आमतौर पर सीपीयू के पास लोकेटेड होते हैं, हालांकि मैनुफेक्चर या मॉडल के आधार पर उनका लोकेशन अलग हो सकता है। यदि आपके सॉकेट्स को खोजने में मुश्किल हो रही है, तो अपने मदरबोर्ड के लेआउट डाइग्राम के लिए अपने डॉक्यूमेंट्स में देखें।
  9. यदि आप पुरानी रैम की जगह ले रहे हैं, तो इसे सॉकेट के हर तरफ क्लैंप रिलीज करके रिमूव कर दें। रैम सॉकेट से रिलीज किया जाएगा, और आप इसे बिना किसी कोशिश के सीधे मदरबोर्ड से उठा पाएंगे।
  10. अपनी नई रैम को उसकी प्रोटेक्टिव पैकेजिंग से बाहर निकालें: रैम को शील्ड पैकेजिंग से सावधानीपूर्वक हटाएँ दें। बोर्ड पर नीचे या सर्किटरी को टच करने से बचने के लिए इसे साइड से पकड़ें।
  11. RAM के स्टिक में नॉच को लगाएँ। स्टिक को स्लॉट में सेट करें और फिर स्टिक पर बराबर प्रैशर अप्लाई करें, जब तक कि साइड क्लैम्प्स क्लिक न करें और रैम को लॉक न करें। आपको सही मात्रा में प्रैशर अप्लाई करना पड़ सकता है, लेकिन इसमें कभी भी फोर्स न करें।
    • सुनिश्चित करें कि मैचिंग वाले पेयर उनके मैचिंग वाले सॉकेट में इन्सर्ट किए गए हैं। अधिकतर बोर्ड पर या कलर से लेबल किए जाते हैं, हालांकि आपको अपने मदरबोर्ड लेआउट डाइग्राम को रेफर करने की जरूरत हो सकती है। सुनिश्चित करें कि वे उसी तरह का सामना कर रहे हैं।
    • रैम की हर स्टिक के लिए प्रोसैस को रिपीट करें, जिसे आप इन्स्टाल करना चाहते हैं।
  12. कंप्रेस एयर की एक बॉटल का यूज करके धूल को रिमूव करें: जब आपके पास कंप्यूटर खुला है, तो यह सामान्य ओवरहीटिंग और परफॉर्मेंस इश्यू के लिए एक क्विक सोल्यूशंस हो सकता है। कंप्रेस एयर के डिब्बे, किसी भी ऑफिस सप्लाइ स्टोर पर उपलब्ध हैं। कंप्यूटर पर हवा को बहुत करीब से ब्लो न करें।
  13. एक बार जब आप अपना RAM स्टिक इन्सर्ट करना खत्म कर लेते हैं, तो आप पैनल को वापस रख सकते हैं और इसे वापस स्क्रू कर सकते हैं। पैनल बंद होने के दौरान अपने कंप्यूटर को रन करने से बचें, क्योंकि यह वास्तव में आपके फेंस की कूलिंग पॉवर को कम करेगा।अपने पेरिफेरल्स (बाहरी डिवाइसेस) को और मॉनिटर को फिर से लगाएँ।
  14. आपका कंप्यूटर सामान्य रूप से स्टार्ट होना चाहिए। यदि आपका कंप्यूटर स्टार्टअप के दौरान सेल्फ-टेस्ट डिस्प्ले करता है, तो आप वेरिफाई कर सकते हैं कि रैम सही तरीके से इन्स्टाल किया गया है। यदि नहीं, तो आप यह वेरिफाई कर सकते हैं कि विंडोज (windows) स्टार्ट होते ही रैम इंस्टॉल हो गया है।
  15. System Properties खोलने के लिए Windows की + Pause/Break को दबाएं। आप स्टार्ट मेनू पर भी क्लिक कर सकते हैं, कंप्यूटर/माय कंप्यूटर पर राइट क्लिक करें और प्रोपर्टी पर क्लिक करें। आपकी RAM सिस्टम सेक्शन में या विंडो के नीचे लिस्टेड होगी।
    • ऑपरेटिंग सिस्टम मेमोरी को अलग तरह से केल्कुलेट करता है और कुछ कंप्यूटर एक निश्चित मात्रा में रैम को स्पेसिफिक फंकशन (जैसे, वीडियो) को डेडिकेट करते हैं, जो उपलब्ध मात्रा को कम करते हैं। उदाहरण के लिए, आपने 1 गीगाबाइट रैम खरीदा होगा। ऑपरेटिंग सिस्टम केवल 0.99 गीगाबाइट डिस्प्ले कर सकता है।
  16. यदि आप अभी भी सुनिश्चित नहीं हैं कि आपकी मेमोरी सही तरीके से इंस्टॉल की गई है, या यह ठीक से काम नहीं कर रही है, तो आप मेमोरी स्टिक्स को चेक करने के लिए फ्री में Memtest प्रोग्राम रन कर सकते हैं। टेस्ट को रन करने में थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन किसी भी एरर की खोज करेंगे और डिस्प्ले करेंगे कि कितना इन्स्टाल हो गया है। [१]
विधि 2
विधि 2 का 2:

नोटबुक रैम इन्स्टाल करना (Installing Notebook RAM)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पता करें कि आपके लैपटॉप कंप्यूटर के लिए किस प्रकार की रैम की जरूरत है: रैम अलग-अलग प्रकार के मॉडल और स्पीड में आता है। रैम का प्रकार, आप अपने कंप्यूटर पर डिपेंड कर सकते हैं। अपने लैपटॉप के डॉक्युमेंटेशन को चेक करें, या मैनुफेक्चर की वेबसाइट को रैम स्पेसिफिकेशन के लिए चेक करें, जो आपके हार्डवेयर के साथ कंपिटेबल हैं।
  2. अपने लैपटॉप पर किसी भी पैनल को खोलने से पहले, सुनिश्चित करें कि आप अपने कम्पोनेंट को नुकसान होने से रोकने के लिए सही तरीके से ग्राउंडेड हैं। आप अपने कंप्यूटर को दीवार से अनप्लग करके उसके केस में मेटल के भाग को टच करके खुद को ग्राउंड कर सकते हैं। आसान तरीके से बंद करने से यह किसी भी स्टैंडबाइ वोल्टेज को रिमूव नहीं करता है।
  3. अपनी नोटबुक को (यदि प्लग किया गया है, तो) अनप्लग करें: लैपटॉप के पीछे से उसकी बैटरी निकालें और फिर कैपेसिटर में किसी भी बचे हुए पॉवर को डिस्चार्ज करने के लिए पॉवर बटन दबाएं।
  4. कंप्यूटर के नीचे के पैनल को रिमूव करके, आपकी नोटबुक की रैम तक एक्सैस किया जा सकता है। आमतौर पर कुछ अलग-अलग पैनल होते हैं, इसलिए मेमोरी आइकॉन वाले किसी एक को ढूँढे, या अपना मैनुअल चेक करें। पैनल को रिमूव करने के लिए आपको बहुत छोटे फिलिप्स-हेड स्क्रूड्राईवर की जरूरत होगी।
    • अधिकतर नोटबुक्स में केवल दो सॉकेट होते हैं, जबकि कुछ में केवल एक होता है। हायर-एंड नोटबुक में अधिक स्लॉट हो सकते हैं।
  5. तय करें कि क्या आपके रैम को पेयर में इन्स्टाल करने की जरूरत है: अधिकांश लैपटॉप RAM, या SODIMM, इन्स्टाल होने पर मैचिंग पेयर की जरूरत नहीं होती है। जब इसकी जरूरत होती है, तो यह इसलिए है क्योंकि पेयर एक ही मेमोरी बैंक पर हैं, जिसे साफ तौर पर या तो लैपटॉप पर या आपके डॉक्युमेंटेशन में लेबल किया जाना चाहिए।
  6. यदि आप पुरानी रैम को रिप्लेस कर रहे हैं, तो सॉकेट के साइड में किसी भी क्लैंप को जारी करके इसे रिमूव कर दें। आप उनके नीचे दबाकर क्लैंप जारी कर सकते हैं। RAM थोड़े से एंगल पर पॉप अप होगी। SODIMM को 45° के एंगल पर उठाएं और फिर इसे सॉकेट से बाहर निकालें।
  7. केवल कांटैक्ट या सर्किट को स्टिक पर टच करने से बचने के लिए साइड्स से स्टिक को पकड़ना सुनिश्चित करें।
  8. SODIMM को इन्स्टाल करते समय चिप्स का साइड कोई मायने नहीं रखता है, अगर कुछ मायने रखता है, तो वो ये कि सारे नॉच को लाइन अप किए रहना चाहिए। SODIMM को 45° के एंगल पर स्लॉट में स्लाइड करें।
    • यदि आपके पास कई फ्री स्लॉट हैं, तो पहले सबसे कम नंबर में रैम इन्स्टाल करें।
  9. एक बार स्टिक को 45° के एंगल पर इन्स्टाल करने के बाद, आप इसे लैपटॉप के बेस में प्रैस कर सकते हैं, जब तक कि क्लैम्प लॉक नहीं हो जाते। अब RAM इन्स्टाल हो गई है।
  10. लैपटॉप को पलटें, इसे प्लग इन करें और चालू करें। आपका कंप्यूटर सामान्य रूप से बूट होना चाहिए। आपकी रैम का पता लगाने के लिए आपको BIOS में एंटर करने की जरूरत हो सकती है, या जब आप अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में एंटर करते हैं, तो यह ऑटोमेटिकली पता लगाया जा सकता है।
    • यदि आप महसूस करते हैं कि रैम ठीक से नहीं चल रहा है या खराब हो सकता है, तो आप Memtestेस्ट रन कर सकते हैं।
  11. एक बार जब आपने पुष्टि कर दी कि आपकी नई रैम ठीक से इन्स्टाल हो गई है, तो आप लैपटॉप को बंद कर सकते हैं। नीचे की तरफ उस पैनल को रीइन्स्टाल करें, जो SODIMM स्टिक्स को प्रोटेक्ट करता है।

सलाह

  • Crucial मेमोरी वेबसाइट http://www.crucial.com/ यूज करने के लिए एक अच्छी वेबसाइट है क्योंकि उनके पास एक मेमोरी एडवाइजर टूल है, जो आपको बताता है कि आपका कंप्यूटर कितना और किस टाइप का रैम लेता है। आप यहां से मेमोरी भी खरीद सकते हैं।
  • यदि आपको एक सेकंड में एक बीप के अलावा कुछ भी सुनाई देता है, तो बीप कोड्स के एक्सप्लेनेशन के लिए अपने मदरबोर्ड के डॉक्यूमेंट्स को चेक करें। बीप कोड एक वार्निंग सिस्टम है, जब एक या एक से अधिक कम्पोनेंट POST (पॉवर ऑन सेल्फ टेस्ट) में फ़ेल होते हैं, और आमतौर पर खराबी या बिना मिलते जुलते हार्डवेयर के कारण होता है।
  • यदि आप कंप्यूटर को चालू करते समय बीप पा रहे हैं, तो आपने या तो एक गलत मेमोरी टाइप इन्स्टाल किया है, या आपने मेमोरी मॉड्यूल को गलत तरीके से इन्स्टाल किया है। यदि यह एक कंप्यूटर है, जिसे आपने किसी स्टोर से खरीदा है, तो आपको बीप कोड का मतलब क्या है, यह जानने के लिए आपको स्टोर या कंप्यूटर के मैनुफेक्चर से कांटैक्ट करना चाहिए।
  • अगर कंप्यूटर आपको खरीदे गए से कम RAM मेमोरी दिखाता है, तो चिंता न करें। यह मेजरमेंट या मेमोरी एलोकेशन में डिफ़्रेंस है। यदि रैम मेमोरी का साइज़ आपके द्वारा खरीदे और इंस्टॉल किए गए से काफी हद तक अलग है, तो एक चिप ठीक से कनेक्ट नहीं हो सकती है या खराब हो सकती है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा मेमोरी जरूरतें:
    • विंडोज विस्टा और बाद में: 32-बिट और 2 GB के लिए 1 GB; 32-बिट के लिए 2 GB और 64-बिट के लिए 4 GB को रिकमंड किया गया है।
    • विंडोज एक्सपी: 64 MB न्यूनतम, 128 MB रिकमंडेड।
    • मैक ओएस एक्स 10.6 और बाद में: 2 GB की जरूरत है।
    • उबंटू: 512 MB रिकमंडेड।

चेतावनी

  • रैम मॉड्यूल को पीछे की तरफ इन्सर्ट न करें: कंप्यूटर को पीछे की ओर रैम मॉड्यूल के साथ चालू करने के बाद, रैम स्लॉट और नुकसान होने वाले रैम मॉड्यूल डैमेज हो जाते हैं। बहुत कम मामलों में, यह मदरबोर्ड को नुकसान पहुंचा सकता है।
  • यदि आप कंप्यूटर खोलने में आरामदायक महसूस नहीं करते हैं, तो कंप्यूटर को एक प्रॉफेशनल के पास ले जाएं। चूंकि आपने रैम मॉड्यूल खुद खरीदा है, इसलिए इसे किसी और को इन्स्टाल करवाने से अधिक खर्च नही आना चाहिए।
  • रैम को टच करने से पहले किसी भी संभावित स्टेटिक बिल्डअप को डिस्चार्ज करना सुनिश्चित करें; यह ESD (इलेक्ट्रो-स्टैटिक डिस्चार्ज) के लिए बहुत अधिक सेंसेटिव है। अपने कंप्यूटर को टच करने से पहले मेटल को टच करके ऐसा करें।
  • रैम मॉड्यूल पर मेटल के पार्ट्स को टच न करें। इससे रैम मॉड्यूल को नुकसान हो सकता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,७३८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?