आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आप दूर से अपने कंप्यूटर को किसी और कंप्यूटर के जरिये एक्सेस और कंट्रोल करना चाहते हैं, तो ऐंसा मुमकिन है, उसके लिए बस आपको दोनों कंप्यूटर पर रिमोट डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना होगा। इसके दोनों कंप्यूटर पर इंस्टॉल होने के बाद आप किसी एक कंप्यूटर को "होस्ट (host)" कंप्यूटर बना पाएँगे, जिसे किसी भी दूसरे कंप्यूटर के द्वारा कहीं से भी कंट्रोल किया जा सकेगा, बस ऐंसा तब तक ही मुमकिन है, जब तक दोनों कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़े हों और चालू हों , साथ ही जरूरी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो। टीम व्यूअर (Team Viewer) और क्रोम रिमोट डेस्कटॉप (Chrome Remote Desktop) जैसे प्रोग्राम को किसी भी कंप्यूटर पर इंस्टॉल किया जा सकता है और इन्हें किसी भी कंप्यूटर या आइओएस और एंड्राइड डिवाइस के द्वारा एक्सेस भी किया जा सकता है, यहाँ पर विंडोज रिमोट डेस्कटॉप को, विंडोज होस्ट कंप्यूटर के तौर पर सेट किया जा सकता है और इसे अन्य विंडोज और मैक कंप्यूटर के द्वारा एक्सेस किया जा सकता है। यह विकीहाउ लेख आपको इससे जुड़ी और जानकरी प्रदान करेगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

टीमव्यूअर (TeamViewer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस कंप्यूटर को एक्सेस करना चाहते हैं, उस पर टीमव्यूअर की साईट पर जाएँ: अपने ब्राउज़र में https://www.teamviewer.com/en/download/ पर जाएँ। अब टीमव्यूअर आपके कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम को पहचानेगा।
    • यदि टीमव्यूअर गलती से किसी और ऑपरेटिंग सिस्टम की पहचान करता है, तो ऐंसी स्थिति में पेज के बीच में मौजूद विकल्पों की लाइन से अपने कंप्यूटर के ओएस को चुन लें।
  2. यह पेज में ऊपर ही कहीं मौजूद हरे रंग की एक बटन होगी। ऐंसा करते ही टीमव्यूअर को आपके कंप्यूटर पर सेटअप फाइल डाउनलोड करना शुरू करने का आदेश मिलेगा।
    • आपके ब्राउज़र की सेटिंग के अनुसार, आपको फाइल को सेव करना होगा या फिर फाइल के डाउनलोड होने के पहले इसके लिए डाउनलोड लोकेशन बताना होगा।
  3. विंडोज पर, इस सेटअप फाइल का नाम "TeamViewer_Setup" होगा, जबकि मैक यूजर्स को "TeamViewer.dmg" फाइल पर डबल क्लिक करना होगा।
  4. इसके लिए ऐंसा करें:
  5. टीमव्यूअर विंडो के बांये तरफ आपको "Allow Remote Control" शीर्षक के नीचे "Your ID" भाग नजर आएगा। होस्ट कंप्यूटर एक्सेस करने के लिए आपको इस आईडी की जरूरत पड़ेगी।
  6. इसके लिए ऐंसा करें:
    • आपके मौजूदा पासवर्ड पर कर्सर लेकर जाएँ।
    • पासवर्ड के बांये तरफ मौजूद गोलाकार एरो पर क्लिक करें।
    • ड्रॉप-डाउन मेन्यू से Set personal password पर क्लिक करें।
    • "Password" और "Confirm password" फील्ड में अपना मनचाहा पासवर्ड दर्ज करें।
    • OK पर क्लिक करें।
  7. दूसरे कंप्यूटर पर टीमव्यूअर डाउनलोड और इंस्टॉल करें, फिर इसे खोलें: यह वही कंप्यूटर होगा, जिसका इस्तेमाल आप होस्ट कंप्यूटर को एक्सेस करने में करने वाले हैं।
    • आप अपने आईफोन या एंड्राइड फोन में भी टीमव्यूअर इंस्टॉल कर सकते हैं।
  8. यह फील्ड टीमव्यूअर विंडो के दांये तरफ, "Control Remote Computer" शीर्षक के बिल्कुल नीचे मौजूद होगी।
  9. यदि इस पर चैक नहीं है, तो इस विकल्प के बांये तरफ मौजूद सर्कल पर क्लिक करें।
  10. क्लिक करें: यह टीमव्यूअर विंडो में नीचे ही कहीं होगा।
  11. यह वही पासवर्ड है, जिसे आपने होस्ट कंप्यूटर में "Allow Remote Control" भाग के नीचे सेट किया था।
  12. पर क्लिक करें: यह टीमव्यूअर ऑथेंटिकेशन विंडो में नीचे होगा।
  13. अब अपने इस कनेक्ट हुए कंप्यूटर की स्क्रीन को देखें: कुछ ही समय के बाद आप देखेंगे कि आपके दूसरे कंप्यूटर की टीमव्यूअर विंडो की स्क्रीन में आपके पहले कंप्यूटर की स्क्रीन नजर आएगी।
    • एक बार आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर होस्ट कंप्यूटर की स्क्रीन दिखाई देने के बाद, आप उस कंप्यूटर को ठीक उसी तरह ऑपरेट कर सकते हैं, जैसे वो आपके सामने हो।
    • इसे डिस्कनेक्ट करने के लिए आपको टीमव्यूअर विंडो में सबसे ऊपर X पर क्लिक करना होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

क्रोम रिमोट डेस्कटॉप (Chrome Remote Desktop)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह लाल, नीले, हरे और पीले रंग का गोला आकार का एप होगा। होस्ट कंप्यूटर पर ऐंसा करें।
    • यदि आपके कंप्यूटर में क्रोम इंस्टॉल नहीं है, तो आपको पहले उसे इंस्टॉल करना होगा।
  2. Chrome Remote Desktop पेज पर जाएँ: यह आपको क्रोम स्टोर में क्रोम रिमोट डेस्कटॉप पेज पर ले जाएगा।
  3. पर क्लिक करें: नीले रंग की यह बटन आपके क्रोम रिमोट डेस्कटॉप विंडो के ऊपरी-दांये तरफ होगी।
  4. यह आपके क्रोम ब्राउज़र पर क्रोम रिमोट डेस्कटॉप एप इंस्टॉल कर देगा और प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक नयी टैब में क्रोम एप्स पेज खुल जाएँगे।
  5. पर क्लिक करें: यह दोनों कंप्यूटर में से किसी एक पर गूगल क्रोम आइकॉन के साथ वाली एक फोटो होगी।
    • यदि क्रोम एप पेज नहीं खुल रहा, तो क्रोम एड्रेस बार में chrome://apps लिखें और Enter . दबाएँ।
  6. आपके ब्राउज़र की सेटिंग के अनुसार यह स्टेप अलग भी हो सकता है, लेकिन आपको इस्तेमाल करने के लिए एक गूगल अकाउंट चुनना होगा और फिर ALLOW पर क्लिक करना होगा।
  7. पर क्लिक करें: My Computers शीर्षक के नीचे मौजूद Get started बटन पर क्लिक करें।
  8. पर क्लिक करें: यह विंडो के निचले-दांये कोने में मौजूद होगा।
  9. यह पॉप-अप विंडो में नीचे ही कहीं नीले रंग की एक बटन होगी। ऐंसा करते ही आपके कंप्यूटर में एक सेटअप फाइल (विंडोज) या डीएमजी फाइल (DMG file (मैक)) डाउनलोड हो जाएगी।
    • आपके कंप्यूटर सेटिंग के अनुसार आपको पहले डाउनलोड लोकेशन चुनना होगी और फिर उसके बाद Save पर क्लिक करना होगा।
  10. इसके लिए ऐंसा करें:
  11. क्रोम एप्स पेज पर वापस जाएँ और एप को दोबारा खोलने के लिए Chrome Remote Desktop क्लिक करें।
  12. ऐंसा "PIN" और "Re-type PIN" फील्ड्स में करें।
  13. क्लिक करें: ऐंसा करने से होस्ट कंप्यूटर पर रिमोट कनेक्शन एनेबल हो जाएगा, मतलब कि यह कंप्यूटर अब दूसरे कंप्यूटर से एक्सेस होने को तैयार है।
  14. गूगल रिमोट डेस्कटॉप को दूसरे कंप्यूटर पर डाउनलोड और इंस्टॉल कर खोलें: यह वही कंप्यूटर होगा जिसे आप होस्ट कंप्यूटर से जोड़ना चाहते हैं। ध्यान रखें कि आप होस्ट कंप्यूटर और दूसरे, दोनों कंप्यूटर में एक ही गूगल अकाउंट से लॉगिन किये हैं।
    • उदाहरण के लिए: आपका होस्ट कंप्यूटर घर पर रखा आपका होम डेस्कटॉप हो सकता है और दूसरा कंप्यूटर आपका लैपटॉप, जिसे आप अपने साथ काम पर लेकर जाते हैं।
  15. यह "My Computers" शीर्षक के ठीक नीचे होगा।
  16. छः अंकों का पिन दर्ज करें और फिर Connect पर क्लिक करें: यह वही पिन है, जिसे आपने अपने होस्ट कंप्यूटर पर सेट किया है।
  17. आपके होस्ट कंप्यूटर की स्क्रीन, आपके गूगल क्रोम ब्राउज़र पर दिखाई देगी।
    • हालाँकि आप होस्ट कंप्यूटर पर जो भी करेंगे, उसकी गति आपको कुछ कम महसूस होगी, ऐंसा इसलिए क्योंकि कमांड पहले इंटरनेट के जरिये आपके होस्ट कंप्यूटर पर जाती है, फिर आपको कुछ समय बाद उसकी प्रतिक्रिया प्राप्त होती है।mmands need to be sent through the internet in order to reach it.
    • कनेक्शन को बंद करने के लिए ऊपरी मेन्यू में मौजूद Disconnect बटन पर क्लिक करें।
    • कमांड को होस्ट कंप्यूटर तक पहुँचाने के लिए Send Keys बटन, जैसे कि Ctrl + Alt + Del और Print Screen का इस्तेमाल करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

विंडोज रिमोट डेस्कटॉप (Windows Remote Desktop)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के निचले-बांये कोने में मौजूद विंडोज लोगो पर क्लिक करें या फिर Win बटन दबाएँ।
  2. क्लिक करें: यह कंप्यूटर की तरह दिखने वाला आइकॉन सेटिंग पेज पर ऊपर कहीं होगा।
  3. यह विंडो के बांये तरफ मौजूद विकल्पों के भाग में नजर आएगा।
    • आपको कर्सर को इस भाग पर से लेकर जाना है।
  4. यह पेज में ऊपर, "PC name" शीर्षक के बिल्कुल सामने होगा। दूसरे कंप्यूटर को इससे जोड़ने के लिए आपको इस नाम की जरूरत होगी।
  5. क्लिक करें: यह पेज के ऊपरी-दांये कोने में "Related settings" शीर्षक के नीचे मौजूद होगा।
    • यदि आपने विंडोज 10 के क्रिएटर वर्जन पर अपडेट नहीं किया है, तो यह विकल्प पेज में एकदम नीचे भी दिख सकता है।
  6. क्लिक करें: यह सिस्टम विंडो के ऊपरी-बांये तरफ मौजूद होगा।
  7. टैब क्लिक करें: यह विकल्प System Properties विंडो के ऊपरी-बांये तरफ होगा।
  8. यह पेज के बीच में मौजूद "Remote Assistance" शीर्षक के नीचे होगा।
    • यदि बॉक्स पहले से ही चैक है, तो आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है।
  9. क्लिक करें और फिर सिस्टम विंडो से बाहर निकलें: यह आपकी सेटिंग्स को सेव कर देगा।
  10. ये टैब सेटिंग विंडो के बांयी तरफ मौजूद विकल्पों के कॉलम में सबसे ऊपर होगा।
  11. दोनों ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें और फिर दोनों पर Never को चुनें: ऐंसा करके आप, जब आप होस्ट कंप्यूटर से दूर से जुड़े हों, तब इस कंप्यूटर को स्लीप मोड पर जाने और शटडाउन होने से रोक लेंगे।
  12. ऐंसा करने के लिए:
  13. रिमोट डेस्कटॉप विंडो में सबसे ऊपर मौजूद "Computer:" फील्ड में ऐंसा करें।
    • मैक पर, पहले एप विंडो के ऊपरी-बांये कोने में + New पर क्लिक करें, फिर "PC Name" फील्ड में कंप्यूटर का नाम दर्ज करें।
    • आप चाहें तो कंप्यूटर नेम फील्ड में होस्ट कंप्यूटर का आईपी एड्रेस भी लिख सकते हैं। [१]
  14. क्लिक करें: यह रिमोट डेस्कटॉप विंडो में नीचे होगी। जब कनेक्शन बनता है, तब होस्ट कंप्यूटर का डिस्प्ले आपके कंप्यूटर की किसी विंडो में दिखेगा।
    • मैक पर, My Desktops ड्रॉप-डाउन लिस्ट में आपके द्वारा अभी-अभी बनाये गए कनेक्शन नेम पर डबल क्लिक करें।

सलाह

  • गूगल रिमोट डेस्कटॉप एक्स्टेन्शन को चलाने के लिए आपको गूगल क्रोम की जरूरत होगी।
  • यदि आपका कंप्यूटर स्लीप या हाइबरनेट मोड पर चला जाता है, तो आप दूर से इससे नहीं जुड़ पाएँगे, इसलिए हो सके तो होस्ट कंप्यूटर में "Sleep" या "Hibernate" समयसीमा को बंद रखें।
  • यदि रिमोट डेस्कटॉप का इस्तेमाल करने के लिए आपके विंडोज कंप्यूटर पर कोई पासवर्ड सेट नहीं है, तो सुरक्षा की दृष्टि से आपको रिमोट डेस्कटॉप इस्तेमाल करने से पहले इसे तैयार कर लेना चाहिए।

चेतावनी

  • आप जिस कंप्यूटर को दूर से एक्सेस करना चाह रहे हैं, उसका चालू रहना अनिवार्य है, नहीं तो दूसरा कंप्यूटर इस पर एक्सेस नहीं कर सकेगा।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,६२७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?